Mom Shayari In Hindi : सीधा साधा भोला भाला में ही सबसे अच्छा हूँ,कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ में आज भी तेरा छोटा बच्चा हूँ। भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है।
जिंदगी के हर दर्द कीऔर हर सुकून कीबस एक ही दवा हैऔर वह है माँ।
इस जीवन में सबसेबड़ा मां का ही प्यार है,वही मंदिर वही पूजाऔर वही सारा संसार है..!
तुझ में ही पूरा जीवन समाया है तेरे उपकार है हम पर कुछ इस कदर की तूने माँ का दर्जा पाया है।
सामने से ना सही, यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ.
मैं क्यों न लिखूं मेरी माँ पर जिसने मुझें लिखा हैं,मैंने इस दुनिया में सबसे पहले माँ बोलना ही सीखा हैं।
आपकी माँ आपको जिंदगी देती है,और आपकी सासू माँ आपको अपनी जिंदगी दे देती है।
फिसल रही थी जब उंगलियांतब तूने हाथ थामा माँजान कर भी कुछ लोग अनजान रहाना जानते हुए भी तुम्हें सब कुछ जाना माँ
ऐ खुदा तूने गुल को गुलशन में जगा दीपानी को समुद्र में जगा दीतू उसे जन्नत में जगा देनाजिसने मुझे नौ महीने अपने पेट मे जगा दी
नींद भी भला इन आँखों में कहाँ आती है,एक अर्से से मैंने अपनी माँ को नहीं देखा।
रब से करू दुआ बार-बार हर जन्म मिले मुझे माँ का प्यार खुदा कबूल करे मेरी मन्नत फिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत।
एक माँ एक ऐसी शख्सियत होती है जो हर किसी की भूमिका निभा सकती है, लेकिन एक माँ ही माँ की भूमिका निभा सकती है।
सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना👩👧❤👩👧
एक दुनिया हैं जो समझाने से भी नहीं समझती,एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी।
PHOTOS: ये हैं पिथौरागढ़ की टॉप 5 जगह, बरसात के बाद करें यहां का ट्रिप, मूड हो जाएगा एकदम फ्रेश
“खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी…जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..”
जब भी देखा मेरे किरदार पे धब्बा कोई,देर तक बैठ के तन्हाई में रोया कोई।मेरी माँ
मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है, मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।
उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होता,दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता.
कहते हैं कि माँ की दुआआसमान की ऊंचाइयों तक ले जाती हैऔर बद दुआ पाताल में पहुंचा देती है
हालातों के आगे जब साथ न जुबां होती है, पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द वो साफ “माँ” होती है |
ज़ख्म जब बच्चे को लगता है तो माँ रोती है, ऐसी निस्बत किसी और रिश्ते में कहाँ होती है।
कैसे भुला दू मैं अपने पहले प्यार को कैसे तोड़ दू उस की ऐतबार को, सारा जीवन उस की चरणों मे अर्पण कर दू छोड़ दू माँ की खातिर इस संसार को ।।
माँ ममता की मूरत होती है माँ सुख कि सूरत होती है माँ सबसे खूबसूरत होती है माँ की हमेशा जरुरत होती है
मेरी माँ कितनी प्यारी है, वह कोमल और दयालु है और उसका उपयोग करके काम करती है, मेरी माँ आकर्षक है,
वो तो बस दुनियाँ के रिवाजो की बात है, वरना संसार मे माँ के अलावा सच्चा प्यार कौन करता है।
इस बात से अभी तक कई इंसान अनजान है,मां सिर्फ मां नहीं एक वरदान है।
👩👧👦 तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिनमाँ के होंटों पे तबस्सुम को सजाने वाले | 🤱
घुटनों 🤱से रेंगते रेंगते🤩 जब पैरो पर😇 खड़ा हो गया,😀माँ 🤱तेरी ममता 😍की छाँव में जाने 😁खूब बड़ा हो गया🤩🤩
इश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिएउन्होंने माँ को बनाया
जब दवा काम नहीं आती है !!तब माँ की दुआ काम आती है !! Maa Par Shayari
मत👎 गुस्सा करना 😞कभी माँ पे यारो 🤔वो माँ 🤰की दुआ ही है 👍जो तुम्हे हर मुसीबत🤗 से बचाती है💯💯💯
कभी चाउमीन, कभी मैगी, कभी पीजा खाया लेकिन,जब मां के हाथ की रोटी खायी तब ही पेट भर पाया।
आँख देख कर जो हालातसमझ जायेबिन कहें जो जज्बात समझ जायेवो और कोई नही सिर्फ माँ हो सकती हैंजो खामोशी मैं भीदिल का हाल समझ जाये
एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई…मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है।
का लिखा देखुँ , बस अपनी माँ की, मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हुँ की “मेरी तकदीर” बुलँद है। Happy Mother’s Day
मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है, जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।
जिंदगी में कितने ही बड़े आदमी बन जाओलेकिन माँ के लिए तो तुम छोटे बच्चे ही रहोगे
जिसने तुम्हें जन्म दियातुम्हारे अनजान चेहरे को पहचान दीतुम्हारे होठो पे मुस्कान दीउसे छोड़कर तुम पत्थर में भगवान ढूंढते हो
मां कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है !!दिल की और जुबां की दोनों भाषा समझती है !!
तुम क्या उसकी बराबरी करोगे वो तुफानो में भी रोटिया सेक देती है,और वो माँ है जनाब डरती नहीं है मुस्किलो को तो चूल्हे में झोक देती है
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा झुक कर करू तेरा सजदा तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए ना कर कभी मुझे माँ से जुदा.
मृत्यु के तो कई रास्ते हैं,लेकिन जन्म के लिए तोसिर्फ एक “माँ” ही है।
स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ,जिंदगी का सफ़र मुझे बड़ा मुश्किल लगता है।
मांग😇 लू यह दुआ 🙏की फिर यही🌎 जहाँ मिले,😊फिर🤰 वही गोद मिले💖 फिर वही माँ मिले🤱🤱🤱
अपनी माँ को कभी न देखूँ तो चैन नहीं आता है,दिल न जाने क्यूँ माँ का नाम लेते ही बहल जाता है।
कुछ इस तरह वो मेरे गुनाहों को धो देती है, माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।
माँ की दुआ जीवन को जन्नत बना देगी.खुद रो कर भी हमें हँसा देगी।
मिलने 🤗को तो हजारों 😇लोग मिल जाते है🙏,लेकिन🤔 हजारों😞 गतियाँ माफ़ 🙏करने वाले 🙏माँ-बाप😇 दोबारा नहीं मिलते💯💯💯
मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता, अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता.
मां की दुआ को क्या नाम दूं,उसका हाथ हो सर पर तो मुकद्दर जाग उठता है।
माता-पिता वो हस्ती हैंजिसके पसीने की एक बूँद काकर्ज भी औलाद नहींचुका सकती
इस दुनिया में जितने रिश्ते , सारे झूठे बेहरूप,,एक माँ का रिश्ता सबसे अच्छा ,माँ है रब का रूप।
मां से छोटा कोई शब्द हो तो बताओमां से बड़ा कोई अर्थ हो तो बताओ👩👧❤👩👧
मिलने🤗 को तो हजारो 🤔मिल जाते है लेकिन 😊हजारो गलतिया👎 माफ़ करने वाली 🤰माँ दुबारा नहीं मिलती💯💯💯
मैं तेरे सारे नखरो को उठाने के लिए तैयार हूंतू वादा कर मेरी माँ से मोहब्बत करेगी
उदास😞 ज़िन्दगी में भी 👍भर जाए रंग🤗जब 🤰मां की 🙏दुआएं होती है 😌संग💯💯💯
काम से घर लौट कर आया तो सपने को क्या लाए !!बस एक मां ने पूछा बेटा कुछ खाया कि नहीं !!
दर – ब -दर तलाश कर खुद को में बापस घर कोआ गयी दिखी ना जब मुझे पूरी दुनिया में जन्नत तबमाँ से मिलकर वो भी नज़र आ गयी।
पैसो से सब कुछ मिलता है पर,माँ जैसा प्यार कही नही मिलता।
माँ की एक दुआ जिंदगी बना देगी,खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,कभी भूल के भी ना माँ को रुलाना,एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।
लोग चले है जन्नत को पाने अरे उन बेख़बरों को बता दो की माँ घर पर ही है। Log chale hai jannat ko pane are un bekhabron ko bata do ki maa ghar par hi hai.
खाली पड़ा था मकान मेरा,जब माँ घर आयी तो घर बना।
अब😌 भी चलती है 🤔जब आंधी कभी😌 गम की,😢माँ की 🤱ममता मुझे बाहों 🤗में छूपा लेती है🤰😍😍
जिंदगी के सफर मैं गर्दिशों की धुप मैंजब कोई छाया नहीं मिलता हैतब तुम बहुत याद आती हो माँ
किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा, कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को, अपने पास रखा। Happy Mother’s Day
मांग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले, फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले.
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता, शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता।
अनपढ़ मां नहीं होती,वो तो गिनना जानती है।हर उस दिन को,जो मेरे बिना गुजारती है।
स्सिधा 🤗 सादा😞 भोला-भाला मैं🙏 ही सब से😊 सच्चा हूँ👍कितना😊 भी हो जाऊ 👍बड़ा माँ , मैं अब🤔भी तेरा 😊 बच्चा हूँ💖💖
ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गयामाँ ने आँखे खोल दी घर में उजाला हो गया
मेरे लिए वो दुनिया की सबसे ख़ास हस्ती है,उसके क़दमों में तो मेरी सारी कायनात बस्ती है।
माँ जीवन का सार है, इसमे बसा संसार है, माँ ही जीवन की ज्ञाता है, यही हमारा विद्याता है।