624+ Mohabbat Shayari In Hindi | मोहब्बत शायरी

Mohabbat Shayari In Hindi , मोहब्बत शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 10, 2023 Post Updated at: October 20, 2023

Mohabbat Shayari In Hindi : मोहब्बत आजमाना हो तो बस इतना ही काफी है, जरा सा रुठ कर देखो कौन मनाने आता है ! यह मोहब्बत है जनाब जितना दर्द देती है, सुकून भी उतना ही देती है !

हम भी कितने साडा से फ़कीर हैं न,देख लेने को मुलाक़ात समझते हैं.Hum Bhi Kitne Saada Se Fakeer Hain Na,Dekh Lene Ko Mulaqat Samajhte Hain.

मेरे आँशु अगर बहते है तो बहने देमेरे हिस्से की खुशियां तू रहने दे।

अब तो शायद ही मुझसे मोहब्बत करे कोई,मेरी आँखों में अब तुम साफ नजर आने लगे हो।

जब तुम मेरे सामने आते हो,दिल धड़कता है बेहद तेज़ होकर।मेरी नजरों में बसते हो तुम ख्वाबों की तरह,पर मेरी मोहब्बत तुम्हारे लिए एक अलग नजर होकर।

इंतज़ार कर रहे हैं पगली तेरा,के एक दिन तुम मेरी बाँहों में आकर,मेरे दिल पर हाथ रखकर कहोंगेपगले हमको भी तुमसे प्यार हैं।

मोहब्बत मे कभी कोई जबरदस्ती नही होती, जब तुम्हारा जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना !

कोई ताबीज़ ऐसा दो कि मै चालाक हो जाऊं,तेरी मोहब्बत की चाहत में मै बेखौफ्फ़ हो जाऊं।

दुनिया में मोहब्बत कर तो सभी लेते हैं…लेकिन उसे निभा पाना सबके बस की बात नहीं है।

“तुझसे ही हर सुबह हो मेरी, तुझसे ही हर शाम, कुछ ऐसा रिश्ता बन गया तुझसे, की हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम।”

मुझे तुम से मोहब्बत हो गई हैये दुनिया खूबसूरत हो गई हैखुदा से रोज तुम्हें मांगता हूंमेरी चाहत मेरी इबादत हो गई है।

उतर जाते है दिल मे कुछ लोग इस कदरउनको निकालो तो जान निकल जाती है

मोहब्बत की भी एक अजीब सी दास्तां है, रोग भी मोहब्बत है और इलाज भी मोहब्बत !

आपसे हो ना बात तो हम फ़िकर करते हैं,हर वक़्त खुदा से आपका ज़िकर करते हैं,आपका प्यार हमारा नसीब है सनम,इस बात का रब से शुक्रिया करते हैं।

आप हमसे बहुत दूर हो यह तो हम जानते हैं,पर आपसे ज्यादा हमारे करीब कोई नहींयह बात हमेशा याद रखना..!

अगर तुम्हे पा लेना ही मोहब्बत थी,तो शायद मैंने मोहब्बत की ही नहीं थी,तुम्हे इसलिए तो जाने दिया बेवफा सनम,क्योंकि मुझे तो सिर्फ तुम्हारी ख़ुशी चाहिए थी।

हर एक साँस पे तेरा ख्याल रहता है,मेरी हर बात में तेरा सवाल रहता है,तुम एक बार मेरे दिल की राहों से गुजर कर देखो।तुम्हारे बिन मेरा क्या हाल रहता है।

मेरी आँखों में ना देखो नींद चुरा लेंगे,ना दिल के करीब आओ वरना मोहब्बत सीखा देंगे,गहरा है आपसे रिश्ता इतना,ख्वाब में भी आये तो अपना बना लेंगे।

अगर जिंदगी में हम भले हीहमेशा साथ ना रह पाए…लेकिन कभी मुझे अकेला ना छोड़ना…

“तेरे ख्याल से ही एक रौनक आ जाती है दिल में तुम रूबरू आओगे तो जाने क्या आलम होगा।”

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,दूर से जब इतना याद करते है आपको,क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे!

क्या तारीफ़ करूँ आपकी बात की,हर लफ्ज़ में जैसे खुसबू हो गुलाब की,रब ने दिया है इतना प्यारा सनम,हर दिन तमन्ना रहती है मुलाक़ात की।

उन्होंने वक़्त समझकर गुज़ार दिया हमकोऔर हम उनको ज़िन्दगी समझकर आज भी जी रहे हैं।

यह मोहब्बत है जनाब जितना दर्द देती है, सुकून भी उतना ही देती है !

मुझे ख़ुशी इस वजह से नहीं की तुम खुश हो,ख़ुशी तो इस बात की है की ये दुआएं मेरी है।

कुछ इस तरह हमारी मोहब्बत रंग लाएगी…कि तुम्हारे सामने लाखों चेहरे होंगे…लेकिन फिर भी याद तो सिर्फतुम्हें हमारी ही आएगी!!!

जिस मोहब्बत में दो दिल…एक दूसरे का सम्मान करना जानते हो…एक दूसरे को इज्जत देना जानते हो……उन्हीं का प्यार सच्चा होता है।

आपको याद करना अच्छा लगता है,बस आपके खो जाने से डर लगता है,कभी आँखों से गुम ना हो जाओ आप,अब तो रात को सोने से भी डर लगता है।

गुस्सा करने के बाद भी Care करना यही तो होता है सच्चा प्यार। Gussa karne ke bad bhi Care karna yahi to hota hai sacche pyar.

“मेरे सीने में एक दिल है उस दिल की धड़कन हो तुम।”

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,अगर बयां कर दिया तो, तू नहींये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी।

“अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।”

किताब-ए-दिल में भी रखा तो ताज़गी ना गई,तेरे ख्याल का जलवा गुलाब जैसा है।

चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से, ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से.

मोहब्बत का इन्तेहाँ आसान नहीं,प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं,मुद्दतें बीत जाती हैं किसी के इंतज़ार में,ये सिर्फ पल-दो-पल का काम नहीं।

इश्क़ छुपता नहीं छुपाने से,तेरा आशिक़ हूँ मैं ज़माने से,रोकना मुझको पास आने से,जान जाती है तेरे जाने से।

किसी के खातिर मोहब्बत की इन्तेहाँ करदो,पर इतना भी नहीं की उसको खुदा कर दो,मत चाहो किसी को टूटकर इतना भी,अपनी ही वफाओं से उसको बेवफा कर दो।

“कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी..!! लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है।”

मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा, किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे जो मौत तक वफा करे !

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी है,सांसो में छुपी ये हयात तेरी है,दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,धड़कनों की धड़कती हर आवाज़ तेरी है।

मन तो बहुत करता है कि तुम्हें प्रपोज कर दूं……लेकिन डर लगता है कहीं तुमने ना कह दिया तो???

दुनिया में मोहब्बत कर तो सभी लेते हैं, लेकिन उसे निभा पाना सबके बस की बात नहीं हैं !

यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की, तुम्हें देखा तो लगा एक बार और देख लू.

इल्ज़ाम एक ये भी उठा लेना चाहिए,इस शहर-ए-बे-अमाँ को बचा लेना चाहिए.!

मोहब्बत और भी बढ़ जाती है जुदा होने से !तुम सिर्फ मेरे हो इस बात का ख्याल रखना !!

“मेरे इश्क़ से मिली है तेरे हुस्न को ये शौहरत तेरा ज़िक्र ही कहाँ था मेरी दीवानगी से पहले।”

करीब से आपको देखा तो अपना पाया,जब आपको प्यार से आजमाया तो अपना पाया,आपको क्या नाम दूँ समझ नहीं आता,दोस्त, प्यार या मेरी ज़िंदगी का साया।

जरा हमारे पास आकर तुमबात तो कर के देखो। आगे क्या होगाइसकी चिंता छोड़ करसब शुरुआत तो करके देखो।

तेरे प्यार की रुकसत जुदाई में भी,तेरी मोहब्बत की गहराई में भी,मैं हर दौर में तेरे साथ रहूंगा।

मोहब्बत में अक्सर ऐसा हो जाता है…कि हर तरफ बस तू ही तू नजर आता है…जहां भी उठे यह नजर तू ही तू नजर आता है।

इश्क़ वही है जो एक तरफ़ा हो,इज़हार ऐ इश्क़ तो ख्वाहिश बन जाती है,है अगर इश्क़ तो आँखों में देखो,जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है।

तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,तेरी हर मुस्कान से मिली मुझे ख़ुशी है,मुस्कुराते रहना इसी तरह हमेशा,क्यों कि तेरी इस मुस्कान में मेरी जान बसी है।

तुम रूठ जाओ मुझसे, ऐसा कभी न करना,मैं एक नजर को तरसू, ऐसा कभी न करना।

खुदा करे कि एक ऐसा दिन आए,हम तुम्हारी बाहों में खो जाएँ,सिर्फ हम हो और तुम हो,और समय वही सो जाए।

बहुत रोका लेकिनरोक ही नहीं पाया,मुहब्बत बढ़ती हीगयी मेरे गुनाहों की तरह।

तुमसे मोहब्बत करने से ये ज़िन्दगी रोशनी सी खोलती है,तुमसे दूर रहने से ये ज़िन्दगी अँधेरी सी हो जाती है।

मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं,चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए !!

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,अधूरी हो सकती है मगर ख़तम नहीं !!

“इश्क ने कब इजाजत ली है आशिकों से, वो होता है और हो कर ही रहता है।”

बस रिश्ता ही तो टूटा है हमारे बीच,मोहब्बत तो आज भी हमे उनसे ही है।

“तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है, दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है, तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम, मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।”

“जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर, दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।”

करने तबाह मोहब्बत के बहाने ले गया,एक परिंदा आकर मेरी उड़ाने ले गया,कल गली से उनकी गुज़रे तो लगा,कोई आकर मोहब्बत के ज़माने ले गया।

अब आ गए हो आप तो आता नहीं कुछ याद,वरना कुछ हमको आप से कहना ज़रूर था।

एक आपको पाने की खातिर सनम,आप देखना हम क्या क्या कर जाएँगे,बस आप याद रखना अपना वादा,हम तोह सारे जहाँ से लड़ जायेंगे।

प्यार करने वालों की किस्मत बुरी होती हैहर मिलन जुदाई से होती हैरिस्तो को कभी परख कर देखनादोस्ती हर रिश्ते से बड़ी होती है।

तुम सिर्फ मेरे हो मेरे ही रहना वरना सारे दांत तोड़ कर हाथ में दे दूंगी। tum sirf mere ho mere hi rehna warna sare daant tod kar hath me de dungi.

दिल का हाल तुमसे पूछता है,अब क्या करें ये दिल तुम्हारे बिना।तुम्हारी मोहब्बत ने हमें अधूरा छोड़ा है,जिंदगी की इस भीड़ में हम तुम्हें याद करते हैं।

मोहब्बत कभी ख़तम नहीं होती सिर्फ बढ़ती है या सुकून बन कर या दर्द बनकर। mohabbat kabhi khatam nahi hoti sirf badti hai ya sukoon ban kar ya dard bankar.

मोहब्बत तो उसकी ही थी,जो दूर चला गया हमसे।अब तो दिल में सिर्फ़ एक सपना है,उससे फिर मिलने का हमें कोई तरीका नहीं।

देखा फिर तो रात याद आ गयी,गुड़ नाईट कहेने की बात याद आ गयी,हम बैठे थे सितारों कि पनाह में,जब चाँद को देखा तो आप कि याद आ गयी।

“ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत, सब फ़रेब के आईने हैं, हाथों में तेरा हाथ होने से ही, मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।”

कैसे ये कह दूं की तुमसे मोहब्बत नहीं!मुँह से निकला झूठ.आँखों से पकड़ा जायेगा!!

Recent Posts