Mohabbat Shayari In Hindi : मोहब्बत आजमाना हो तो बस इतना ही काफी है, जरा सा रुठ कर देखो कौन मनाने आता है ! यह मोहब्बत है जनाब जितना दर्द देती है, सुकून भी उतना ही देती है !
इज़हार से नहीं इंतज़ार से पता चलता है मोहब्बत कितनी गहरी है। Izahar se nahi intzaar se pata chalta hai mohabbat kitni gahri hai.
“काश मेरा घर तेरे घर के करीब होता, बात करना ना सही देखना तो नसीब होता।”
“मुक़म्मल ना सही अधूरा ही रहने दो ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं।”
समझा ना कोई दिल की बात को,दर्द दुनिया ने बिना सोचे ही दे दिया,जो सह गए हर दर्द को हम चुपके से,तो हमको ही पत्थर दिल कह दिया।
यह मोहब्बत है जनाब…जितना दर्द देती है…सुकून भी उतना ही देती है…
क्यूँ तू मुझे अपना सा लगे, जुदा होकर भी तू मेरा साया सा लगे, कैसे बताऊं अब भी मोहब्बत है तुझसे, तुझे खोकर भी तुझे पाया सा लगे।
किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे,आपको आंसुओ का तोहफा नहीं देंगे,आप दिल से रोये हमें याद करके,ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे।
प्यार के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
“हम इस तरह तुम पर मर मिटेंगे, तुम जहा भी देखोगे केवल हम ही दिखेंगे।”
“हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का।”
हमारी दोस्ती में अब कुछ तोबदल गया है…आप?मैं ?या फिर यह सुहाना वक्त?
मुझें छोड़कर वो खुश हैं तो शिकायत कैसी !अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं तो मोहब्बत कैसी !!
मजा चख लेने दो उसे गेरो की मोहबत का भी,इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो ओरो का क्या होगा।
आँखों में रहने वालों को याद नहीं करते,दिल में रहने वालों की बात नहीं करते,हमारी तो रूह में बस गए हो आप,तभी तो आपसे मिलने की फ़रियाद नहीं करते।
“एक तो तेरी आवाज़ याद आएगी, तेरी कही हुई हर बात याद आएगी, दिन ढल जायेगा रात याद आएगी, हर लम्हा पहली मुलाक़ात याद आएगी।”
किसी के पैगाम को ज़रा प्यार से पढ़ा कीजिए,किसी की चाहत का एहसास किया कीजिए,कोई दिल से याद करता है आपको,कम से कम हिचकियाँ तो लिया कीजिए।
तुझे बाँहों में भरने को दिल चाहता है,तुझे टूटकर चाहने को दिल चाहता है,काश दूर हो जाये ये फासले दरमियान हमारे,की तुझे जी भर कर देखने को दिल चाहता है।
इस कदर हद से ज़्यादा प्यार किया है मैंने,इंतज़ार की हद तक इंतज़ार किया है मैंने,कहने को कुछ भी कहें ये जहां वाले,पर सिर्फ तुझ पर ही ऐतबार किया है मैंने।
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए,ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं|
कमाल की मोहब्बत थी उसको हम सेअचानक ही शुरू हुई और बिन बतायें ही ख़त्म
जिंदगी में मोहब्बत एक ऐसा पड़ाव है,जिसमें इंसान खुद को भूल जाता है।
मोहब्बतमोहब्बत मतलब…सांस तुम लो औरदिल मेरा धड़के
इश्क़ की बेताबियां होशियार हों,अहल-ए-दिल पर ज़ब्त का इल्ज़ाम है.!
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,कह ना पाना हमारी मजबूरी है,आप क्यों नहीं समझती इस जज्बात को,क्या खामोशियों को जुबान देना जरुरी है।
तुझे कुछ इस तरह सजाएंगे,चाँद नहीं अपनी कायनात बनाएंगे,तोड़ना-टूटना, ये दिल की अदा है,तुझे तो हम अपनी रूह मे समाएंगे।
इतनी फ़िक्र तो मेरी नहीं करता है ये दिल जितनी फ़िक्र तेरी करने लगा है। itni fikar to meri nahi karta hai ye dil jitni fikar teri karne laga ha.
नाम ऐ मोहब्बत से खुशबु ऐ वफ़ा आती है,मेरे दिल से तेरी धड़कन की सदा आती है,जब भी करते हो याद हमें दिल से,यूँ लगता है जैसे जन्नत से हवा आती है।
दुनिया चाहे हमें मिलने का मौका दे या ना दे, अगर हमारी मोहब्बत सच्ची है तो, कुदरत भी हमारी मोहब्बत के सामने झुक जाएगी.
मोहब्बत कैसी भी हो कसम सेसजदा करना सिखा देती है
रब से आपकी ख़ुशी मांगते हैं,दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,सोचते हैं आपसे क्या मांगे,चलो आप से उमर भर की मोहब्बत मांगते हैं।
जितनी मोहब्बत मेरे बस में थी मैंने तुमसे की,मगर फिर भी मैं हार गया यार..!
बादलों से ज्यादा हमारे आंखें बरसती है,बारिश से ज्यादा तेरी मोहब्बत बरसती है।
लोग हर बार यही पूछते हैंतुमने उसमें क्या देखा !मैं हर बार यही कहता हूँ ,बेवजह होती है मोहब्बत !!
मुहब्बत में सच्चा यार न मिलादिल से चाहे हमें वो प्यार न मिलालूटा दिया उस लिए सब कुछ मैनेमुसीबत में मुझे मददग़ार न मिला।
मोहब्बत की मंजिल आसान नहीं है !इससे ऊंचा कोई आसमान नहीं है !भटकते हैं वह जो बेवफाई करते हैं !दिल में जिनके प्यार का अरमान नहीं है !!
कैसे कहूं की अपना बना लो मुझे,बाँहों में अपनी समा लो मुझे,आज हिम्मत करके कहता हूँ की,मैं तुम्हारा हूँ अब तुम ही संभालो मुझे।
तुम अपने “हिफाजत” जरा ज्यादा किया करोक्योंकि “सांसे” तो तुम्हारी है,लेकिन तुम “जान” मेरी हो।
किया है प्यार आप से,चाहे दुनिया रूठ जाए हमसे,चलती है हमारी सांसे तुमसे,रुक जायेगी धड़कन दूर ना जाना हमसे।
अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहतातुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता,यह तो करिश्मा है मोहब्बत का,वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता।
मोहब्बत में हम जिंदगी में कितने कदम साथ चल पाएंगेयह तो नहीं पता… लेकिन इतना तय है कि मैं मेरीआखरी सांस तक सिर्फ तुम्हें ही चाहूंगा।
जब किसी और के हो गऐ होतो मेरे सपनों में भी मत आओ !जिसके पास गऐ हो ये दूआ हैमेरी बस दिलसे उसीके हो जाओ !!
“तेरी मदहोश नजरें बहकाती हैं मेरे कदम मगर बदनाम हैं कि देखकर चलते नहीं हम।”
“वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं।”
शब्दों में क्या बयां करेंहम दिल के जज्बातों को…हमारे दिल में तो सिर्फतुम ही तुम हो औरतुम्हारे दिल की खुदा जाने!!!
जिस दिन तुम्हारा साथ कोई ना दे ना तो तुम मुझे याद कर लेना,उस दिन पूरी दुनिया देखेगी कि तुमसे मोहब्बत किसने की थी!
“तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
“रब ना करें इश्क की, कमी किसी को सताए, प्यार करो उसी से जो तुम्हें, दिल की हर बात बताए।”
“भटक जाते हैं लोग अक्सर इश्क़ की गलियों में, इस सफर का कोई इक नक्शा तो होना चाहिए।”
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
यूँ तो तमन्ना दिल में ना थी लेकिन,ना जाने तुझे देखकर क्यों आशिक बन बैठे।
हसीन पलों को याद कर रहे थे,सितारों से आपकी बात कर रहे थें,दिल को बड़ा सुकून मिला ये जानकार की,आप भी मुझे याद कर रहे थे।
“मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना… भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना।”
मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा तूने,तेरे ही मंदिर में,तेरी ही मस्जिद में,तेरे ही बंदे,तेरे ही सामने रोते हैं,तुझे नहीं, किसी और को पाने के लिए।
मैने सिर्फ तुम से बेइन्तिहा मोहब्बत कि है !ना तुम को पाने के बारे मै सोचा है ना खोने के बारे मै !!
जब हमने उनसे पूछा सपना क्या होता है,तो उन्होंने कहा बंद आँखों में जो अपना होता है,खुली आँखों में वही सपना होता है।
दिल छिपा रखी है मुहब्बतें काले धन की तरह !खुलासा नही करते कहीं हंगामा न हो जाए !!
जान बसी है आप में,मोहब्बत तो बहुत छोटी सी चीज है.!
तेरी याद में कितनी रातें गुजारी,कितने आंसू बहाए और कितने सपने टूटे।हमने तो दिल तेरा हमेशा नुस्खा माना,पर देखते ही देखते खुद का दिल टूटा।
“इश्क का तो पता नहीं पर जो तुमसे है वो किसी और से नहीं।”
बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में,बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में,कभी तुम यह दिल तोड़कर मत जाना,हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में।
बड़े सालो से इंतज़ार है,की वो आये और कह दे,कि मुझे तुमसे प्यार है।
वादों से बंधी जंजीर थी जो तोड दी मैँने,अब से जल्दी सोया करेंगे हम ,क्योंकि उनसे मोहब्बत करना छोड दी मैँने।
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है,दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,हमे हर कदम पर आपकी ही ज़रूरत है।
“हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे, आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे, बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो, हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।”
कोशिश के बावजूद ये इल्ज़ाम रह गया !हर काम में हमेशा कोई काम रह गया !!
तुमसे मोहब्बत होने के बादइतनी शिद्दत से तुम्हें चाहा है…कि किसी और के सामनेहमने देखा तक नहीं है।
“दिवाना हर शख़्स को बना देता है इश्क़, सैर जन्नत की करा देता है इश्क, मरीज हो अगर दिल के तो कर लो इस्क, क्योंकि धड़कना दिलों को सिखा देता है इश्क।”
जब से देखा है तेरी आँखों में झांककर,कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता,तेरी मोहब्बत में ऐसे हुए है दीवाने,तुम्हें कोई और देखे तो अच्छा नहीं लगता।
बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना मेरी आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम। Behad khyal rkha karo tum apna meri Aam si zindagi me bahut khas ho tum.
सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे ख़्वाबों नेमेरी नींदों से या तो दोनों आते हैं,या कोई नहीं आता।
“महफिलों में भी वो और तन्हाइयों में भी वो रहा करती है , क्या इश्क़ की हर घडी में ऐसे ही मोहब्बत रहा करती है।”
इज़हार से नहीं इंतेज़्ज़र से पता चलता है मोहब्बत कितनी गहरी है। ijhar se nahi intzzar se pata chalta hai mohabbat kitni gehri hai