Mohabbat Shayari In Hindi : मोहब्बत आजमाना हो तो बस इतना ही काफी है, जरा सा रुठ कर देखो कौन मनाने आता है ! यह मोहब्बत है जनाब जितना दर्द देती है, सुकून भी उतना ही देती है !
खामोश मोहब्बत की एहसास है वो,मेरे ख्वाहिश मेरे जज्बात हैं वो,अक्सर ये ख्याल आता है दिल में,मेरी पहली खोज और आखरी तलाश है वो।
जाने कब उतरेगा कर्ज उसकी मोहब्बत का,हर रोज अपने आँसुओं से इश्क की किश्ते भरता हूँ।
सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे,देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे,पर जब जब सामने आया उनका चेहरा,सोचा एस बार देखले,अगली बार भूल जाएँगे।
इतना आसान नहीं है शहर मोह्हबत का !यहां खुद भी भटकते हैं रास्ता बताने वाले !!
आप क्यों नहीं समझते नहीं रहा जाता आपके बिन अपना ख्याल रखा करो जान। Aap kyu nahi samjhte nahi rha jata apke bin apna khayal rkha karo jaan.
उस चांद को बहुत गुरूर है,कि उसके पास नूर है।अब मैं उसे कैसे समझाऊं,मेरे पास कोहिनूर है।
“ज़िंदगी है नादान इसलिए चुप हूँ दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ कह दू ज़माने से दास्तान अपनी उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ।”
उतर चुके हैं इस कदर, अब कोई भाता कहाँ है,तेरी मोहब्बत और मेरा दर्द, कोई समझ पाता कहाँ है।
जब से तुम्हारी मोहब्बत मिली है मुझे,दुनिया की हर चीज़ में तुम्हारी ही तलाश है मुझे।
फूल से पहले खुसबू को तो देखो,करने से पहले काम को तो देखो,किसिके रूप में दीवाना ना बनो,सूरत से पहले उसके दिल को तो देखो।
भागती हुई इस जिंदगी में,तुम एक ठहरा हुआ पल् सी लगती हो।गैरों से भरी इस अजनबी सी दुनिया मेंतुम ही एक अपना साया सा लगती हो।
दुःख में ख़ुशी की वजह बनती है मोहब्बतदर्द में यादों की वजह बनती है मोहब्बतजब कुछ भी अच्छा ना लगे हमें दुनिया मेंतब हमारे जीने की वजह बनती है मोहब्बत
मोहब्बत हम दोनों की नासमझ पायेगी ये दुनिया !क्योंकि वो आँखों से देखेगीऔर हम रूह से प्यार करते है !!
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने,फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए।
उस एक चेहरे ने हमें तन्हा कर दिया वरना,हम तो अपने आप में ही एक महफ़िलहुआ करते थे।
सजदे दिल के तराने बहुत हैं,ज़िंदगी जीने के बहाने बहुत हैं,आप सदा मुस्कुराते रहना,आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत हैं।
न जाने कोन कोन से विटामिन है तुझमेंजब तक तेरा दीदार न करलुबैचनी सी रहती है मुझमे।
मोहब्बत का मतलब इंतज़ार नहीं होता,हर किसी को देखना प्यार नहीं होता,यूँ तो मिलता है रोज़ मोहब्बत ऐ पैगाम,प्यार है ज़िंदगी तो हर बार नहीं होता।
तुम्हारे साथ मेरी मोहब्बत ने जीवन का अर्थ पाया है,तुमसे मोहब्बत करना तो मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गया है।
तुम्हारा तो पाता नहीं पर मेरा दिल बोहोत तरसता है तुमसे बात करने के लिए। tumhara to pata nahi par mera dil bohot tarasta ha tumse baat karne ke liye..
“इश्क़ अधूरा रह जाए तो , खुद पर नाज़ करना कहते है सच्ची मोहब्बत मुकम्मल नहीं होती।”
मोहब्बत में…तुम यह ना पूछो कि… “कैसे हो?”बस यूं समझ लो कितुम्हारे बगैर हम ऐसे वैसे हैं।
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता, एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता !
कहां मिलेगा तुम्हे मेरे जैसा शख्स,जो दूर रहकर भी तुम्हारी इतनी परवाह करता है..!
सजदे दिल के तराने बहुत हैं,ज़िंदगी जीने के बहाने बहुत हैं,आप सदा मुस्कुराते रहना,आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत हैं।
न जाने इतनी मोहब्बत कहाँ से आ गयीउस अजनबी के लिए की मेरा दिल भी उसकीखातिर अक्सरमुझसे रूठ जाया करता हे।
बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी हैं फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है। Bina tere meri har khushi adhuri hai fir soch mere liye tu kitni zaruri hai.
“शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो।”
चोर-नगर में क़ातिल सारे सीना ताने फिरते हैं हम ऐसे सादा-लौहों पर आए हैं इल्ज़ाम बहुत..!
जिंदगी में मोहब्बत एक ऐसीअच्छी घटना है, जो हो जाए तोवह तुम्हें निखार देती है।
रोज तेरा इंतजार होता है,रोज ये दिल बेकरार होता है,काश तुम समझ सकते की,चुप रहने वालो को भी,किसी से प्यार होता है..!
“एक हसरत थी, कि कभी वो भी हमें मनायें। पर ये कमबख्त दिल कभी, उनसे रूठा ही नहीं।”
प्यार मै कोइ तो दील तोड देता हैदोस्ती मेँ कोइ तो भरोसा तोड देता हैजीन्दगी जीना तो कोइ गुलाब से सीखेजो खुद टुट कर दो दीलो को जोड देता हैँ।
अगर हमने तुम्हे न देखा होता तो सायदये राज़ ही रह जाताकी मोह्हबत कैसी होती है।
मेरी यादों में तुम हो,या मुझ में ही तुम हो,मेरे खयालों में तुम हो,या मेरा ख़याल ही तुम हो।
दिल वो दरिया है जिसे मौसम भी करता है तबाह किस तरह इल्ज़ाम धर दें हम किसी तैराक पर .!
मोहब्बत के गीत जुबां पर आने लगे,अब उनके ख्वाब दिन रात सताने लगें।
“तेरी यादों से हम इश्क़ लगा बैठे हैं खुद को इश्क़ का रोगी बना बैठे हैं मांगा था दुआओं मे बस तेरा साथ मगर जमाने को दुश्मन बना बैठे हैं।”
“आग दिल में लगी जब वो खफा हुए, महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए, करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो, पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफ़ा हुए।”
मैं खुद हैरान हूँ तुमसे इतनी मोहब्बत क्यों है, मुझे जब भी प्यार शब्द आता है, चेहरा तुम्हारा ही याद आता है.
ज़िंदगी भर हम तुम्हे आवाज़ देंगे,प्यार क्या है, हम तुम्हे बता देंगे,तोड़ दो बंदिशे जमाने की,एक दुनिया नयी हम बसा देंगे।
मोहब्बत की नहीं जाती जनाब…बस हो जाती है…आंखों का कुसूर होता हैऔर सजा दिल को मिल जाती है।
सच्ची मोहब्बत की एक ही निशानी है चाहे कितना भी लड़ लें झगड़ लें, फिर भी एक दूसरे के बगैर रह ना पाए !
तू नाराज न रहा कर तुझे वास्ता है खुदा का,एक तेरा ही चेहरा खुश देखकर तो हम अपना गम भुलाते है।
मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा, किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे जो मौत तक वफा करे.
ज़रूर किसी ने दिल से पुकारा होगा,एक बार तो चाँद ने भी आपको निहारा होगा,मायुश हो गया होगा, आसमां के तारे भी उस दिन,जब ज़मीन पर आपको खुदा ने उतारा होगा।
जब नफ़रत करते करते थक जाओतो एक मौका प्यार को भी दे देना।
तेरी मोहब्बत की रौशनी से अंधेरा मिटा दिया,तेरी प्यार की लहरों से सारा जहां भर दिया।
अपनी मुस्कुराहट को जरा काबू में रखिये,दिल-ए-नादान कही इस पे शहीद ना हो जाये..!!
मोहब्बत हो जाए तो इतना ख्याल रखना,दिल में जगह देने के सिवा कुछ न मांगना।क्यूँकि मोहब्बत जीने का नाम होती है,मरने का नहीं, तो जिंदगी बर्बाद नहीं होती।
“आज कुछ लिखने की फ़िराक में हूँ, आज सुबह ही मुझे इश्क़ हुआ है।”
आप क्यों नहीं समझते नहीं रहा जाता आपके बिन अपना ख्याल रखा करो जान। Aap kyu nahi samjhte nahi rha jata apke bin apna khayal rkha karo jaan..
मोहब्बत करने की बात होतो किसी से भी कर लेंगे !मगर जो मोहब्बत होने कीबात है वो तो बस तुमसे है !!
तेरे महकते बदन की खुशबू से,मुझे खुमार सा होने लगता है,तेरी चाहत की दीवानगी देखूं तो,मुझे खुद पर भी यकीन नहीं होता है।
मोहब्बत का तो पता नहीं पर, जो तुमसे है वो किसी और से नहीं !
प्यार करना सिखा है नफरतो काकोई जगह नही,बस तु ही तु है इस दिल मे,दूसरा कोई और नही।
कलम थी हाथ में लिखना सिखाया आपने,ताकत थी हाथ में हौसला दिलाया आपने,मंज़िल थी सामने रास्ता दिखाया आपने,हम तो सिर्फ दोस्त थें, आशिक़ बनाया आपने।
मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी, दूरी आपकी मेरी चाहत की सजा बन गयी, कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए, आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी.
“छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह, कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे, मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह, कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।”
गुरुर तो नहीं करते पर इतना यकीन जरुर है !अगर याद नहीं करोगे तो भुला भी नहीं पाओगे !!
मोहब्बत की हद से गुज़र जाने के बाद भी,हर पल उसकी याद में खोया हुआ हूँ मैं।
बेपनाह मोहब्बत करते हैं हम तुमसे…अगर तुम चले गए हमारी जान चली जाएगी।
जवानी को ज़िंदगी की निखार कहते हैं,पतझड़ को चमन का मजधार कहते हैं,अजीब चलन है दुनिया का यारों,एक धोका है जिसे हम सब “प्यार” कहते हैं।
तेरी याद दिल से जाती नहीं,सुबह मेरी रातों में आती नहीं,क्यों मोहब्बत का हश्र होता है ऐसा,जिसको चाहा जान से ज्यादा,वो ज़िंदगी में आता ही नहीं।
“बार-बार वो हमपे इलज़ाम लगाते है। कि वो कितना ही सम्भाले अपना दिल हम हर दफा चुरा ले जाते है।”
मोहब्बत की राह में हमने कुछ नहीं पाया,जब हमने आपको चाहा, तब हमने सब कुछ हार दिया।
अब तो शायद ही मुझ से मोहब्बत करे कोइ !मेरी आंखो मे तुम साफ नजर आते हो !!
मेरा होकर भी जो मेरा नहीं था,ऐसे शख्स को मैंने बे-इन्तेहाँ चाहा है..!
इतना आसान नहीं है मेरे ग़म को समझ पाना,हम टूटे हुए भी पूरे नज़र आते हैं।
तुम्हें मेरी मोहब्बत की इन्तहा मिली,जब तुम्हें मैंने अपना समझा।फिर बेवजह क्यों ये तन्हाई मिली,जब तुम्हें मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा बनाया।
सांवला रंग तेरा बेहतरीन लगता है,नज़र को ये तेरा नज़ारा हसीन लगता है,आते हो जब बाँहों में सिमट कर,तो सारा आलम रंगीन लगता है।
बजह पूछी जो गिरगिट से उसकी उदासी की मैंने !तो बोला शर्त हार गया हूँ तेरे महबूब से रँग बदलने में मैं !!