1720+ Missing Someone Shayari In Hindi | Yaad Shayari in Hindi

Missing Someone Shayari In Hindi , Yaad Shayari in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: August 11, 2023 Post Updated at: August 21, 2023

Missing Someone Shayari In Hindi : इज़ाज़त हो तो लिफाफे में रखकरकुछ वक़्त भेज दूं सुना है कुछ लोगों को फुर्सत नहीं हैअपनों को याद करने की सोचा था कि मिटाकर सारी निशानियाँ,चैन से सो जायेंगे,बंद आँखो ने अक्स देखा तेरा,तो बेचैन दिल ने पुकारा तुझको। मिसिंग यू

दर्द की शाम है, आँखों में नमी है, हर सांस कह रही है, फिर तेरी कमी है.

की थी शुरुवात एक छोटे से मजाक से, मजाक दर्द बन जायेगा मालूम न था, समझते थे जिसे हम अपना यार वो एक दिन प्यार बन जायेगा मालूम न था

कन्धों पर ज़िम्मेदारियाँ नहीं बस बस्ते थे, तभी स्कूल के दिनों में हम जी खोल कर हसते थे।

तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी; वरना हमको कहां तुम से शिकायत होगी; ये तो बेवफ़ा लोगों की दुनिया है; तुम अगर भूल भी जाओ जो रिवायत होगी!

जो दे🧐 गया दर्द 💔ज़िन्दगी भर 💫का,वही 🤔तेरे लिए 👍ख़ास क्यों है 💫💫

वजह तो समझते हैं हमतेरी हमसे बात न करने कीपर हर मजबूरी कोदिल यह कहता है किकाश हम भी तुम्हारी कोईमजबूरी बन गए होते!!Missing You !!

जब भी आपसे मिलने की तक़दीर नज़र आई; मुझे पाँव में बँधी ज़ंजीर नज़र आई तेरी याद में निकल पड़े मेरे आँसू; हर आँसू में तेरी तस्वीर नज़र आई।

“अब चला हु घर से ये सोचकर कि इस साहिल का कोई किनारा नही, ढुंढुगा उसे ईस नजर से ना पा सका तो अब कोई नजारा नही”

इंतज़ार ख़त्म होगा, जब सफर की शुरुआत होगी !!

याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,शिकवा न करिए हमसे मिलने का,आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।

जिस घड़ी तेरी यादों का समय होता है; फिर हमें आराम कहाँ होता है; हौंसला मुझ में नहीं तुझको भुला देने का; काम सदियों का है, लम्हों में कहाँ होता है।

तरस गये आपको देखने के लिएदिल फिर भी आपके लिए दुआ करता हैहम से तो अच्छा आपके घर का आईना हैआपको देख तो लिया करता हैमिस यू

हकीक़त कहो तो उनको ख्वाब लगता है,शिकायत करो तो उनको मजाक लगता हैकितने सिद्दत से उन्हें याद करते है हम,और एक वो है, जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है

दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना, खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना, जल्दी लौट के आओ अब यही चाह है, वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना |

नज़र को नज़र की खबर ना लगे, कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे, आपको देखा है बस उस नज़र से,

खूबसूरत सुबह का कुछ तो असर आए, कि हम याद करें और उनको हिचकी आए।

मरने वाले तो एक दिनबिना बताए मर जाते हैं,रोज तो वह मरते हैंजो खुद से ज्यादा,किसी और को चाहते हैं।

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा, रातें कटती है लेके नाम तेरा, मुदत से बैठा हु ये आस पाले, कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा.

क्या अधिक है, बहुत सारी कविता जुदाई और उसके साथ आने वाले दुःख के बारे में है। नतीजतन, shayari में आप को एक संदेश भेजने के लिए विकल्पों की अधिकता है।

पलको पर रूका है समन्दर खुमार का,कितना अजब नशा है तेरे इंतजार का..

जहन में हर शाम यादें तुम्हारी आ बैठती हैं ऐसे …किसी दीवार पर दोपहर की धूप चढ़ी हो जैसे

वो कहते हैं कि…भूल जाना इतना मुश्किल नहीं है!!..लेकिन जिसके पास यादों के भंडार भरे पड़े हो..वह भूल कैसे सकता है??

तुम देखना यह इंतज़ार एक दिन रंग लायेगा ज़रूर !!एक रोज़ आँगन में मौसम-ए-बहार आएगी ज़रूर !!

” आप हमसे दूर क्या हुए , आपकी यादें तो हमारे करीब आने लगी ! Miss You❣️

थोड़ी-सा फुरसत का पल दिया करो,सुबह आँख खुलते ही याद आने लगती हो.

सोच कर उसके बारे में मुस्कुराते है हम खुद को ही रोज़ नयी कहानी सुनते है हम जब भी याद करते है उसको सारी दुनिया को उस वक़्त भूल जाते है हम

तेरा मिलना ना मिलना तय भी नहीं।।फिर भी तेरी चाहत में रोज भटकते हैं।।काश ये दिन आखिरी हो तेरे से मिलने का।।

मेरे दिल में एक खाली जगह है जहाँ आप हुआ करते थे।

एक माँ ऐसी भी होती है घुंगरू की जंजीर में बंधी होती है ज़माने की जेल में उसे तबायफ रहने के सजा मिली होती है !

बहाने से आपकी बात करते हैं,हर पल आपकी कमी का एहसास करते हैं,इतनी बार तो आप साँस भी ना लेते होंगे,जितनी बार हम आपको याद करते हैं.

हमेसा याद रहेंगे वो स्कूल के दिनवो स्कूल की यारी |

प्यार करो तो मुस्कुरा के,किसी को धोखा न देना अपना बना के,कर लो याद जब तक हम जिंदा हैं,वर्ना ये मत कहना,छोड़ गये दिल में यादे बसा के।.

काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये।

मेरी जरूरत, मेरी ख्वाहिशमेरी दुनिया के सुबह-ओ-शाम,कितने मुश्किल, कितने अधूरेलगते तुम बिन, सारे काम…..

कोई फर्क नहीं पड़ता हम कितने बड़े हो गए हैं, हमें अभी भी पापा की जरुरत पड़ती है| डैड मैं आपके बिना रहने की सोच भी नहीं सकता| Miss You Dad

ना तस्वीर है उसकी जो दीदार किया जाऐ, ना पास है वो जो उससे प्यार किया जाऐ! ये कैसा दर्द दिया उस बेदर्द ने, ना उससे कुछ कहा जाऐ, ना उसके बिन रहा जाऐ!!

आपसे दूर रहकरमोहब्बत बढ़ती जा रही है,क्या कहूँ… कैसे कहूँ…ये दूरी तुझे और करीब ला रही है.Happy Missing Day 2022

छुपती नहीं महोब्बत छुपाने से, जो दिल❤ में छिपे हों,वो यादों से कभी नहीं जाते,

कोई मरता नहीं किसी के लिए, यह सच है.. कोई जीता है मर मर के किसी के लिए, यह भी सच है.

मुझे सबसे हराभरा और रंगीन बगीचा भी तुम्हारे बिना फीका लगता है| Miss You Hubby

पल पल ने कहा एक पल से,पल भर के लिए तुम मेरे साथ रहो,पल भर का साथ कुछ ऐसा हो,कि हर पल तुम ही तुम याद रहो..“I Miss U Sooo Much”

कुछ तस्वीर बाकी हैं अभी तक तेरी यादों की, ये दिल खाली नहीं किसी और के लिए, चाहा तो बहुत मिटा दूँ इन तस्वीरों को, पर मुमकिन नहीं ये इस आदमी के लिए.

धड़कने बढ़ने लगतीं हैं मेरी आते ही सामने तेरे,पलकें मेरी Read More …

रातें हुई जब शाम के बाद,तेरी याद आई हर बात के बाद,हमने खामोश रहकर भी देखातेरी आवाज आई हर सांस के बाद.Happy Missing Day

मुझे आप की याद आती है। .थोड़ा.ज्यादा,.थोड़ा ज्यादा बार.और थोड़ा ज्यादा रोज।

तुम्हे ना देख कर कब तक सबर करूँआँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ!!Miss u

रोज़ एक नई तकलीफ.. रोज़ एक नया गम,ना जाने कब ऐलान होगा की मर गए हम.

अभी तक याद🥺 कर रहा है ए पागल दिल❣उसने तो तेरे बाद भी हजारो😔 भुला दिए

न वो आ सके न हम कभी जा सके ! न दर्द दिल का किसी को सुना सके ! बस बैठे है यादों में उनकी ! न उन्होंने याद किया और न हम उनको भुला सके !!

जो आपकी ख़ुशी के लिए हार मान लेती है उस से आप कभी जीत नहीं सकते.

जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे, हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे, चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा, हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे।

कैसे करूं मैं साबित… कितुम याद बहुत आते हो,एहसास तुम समझते नहींऔर अदाएं हमें आती नहीं…

हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है, हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है! दीवाने ही तो है हम तेरे, जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है!!

कभी बदली सा बरसना कभी चाँद सा छुप जाना… उफ़्फ़् ! बहुत खलता है तेरा यूँ चुपके से चले जाना !!miss u

गम ने हंसने न दिया, जमाने ने रोने न दिया! इस उलझन ने चैन से जीने न दिया! थक के जब सितारों से पनाह ली! नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!

😞 कभी साथ मत छोड़ना मेरा जी नहीं पाएंगे तुम्हारे बिना। 😞

किसी अपने से बिछड़ने परआँखे भर जाएँगी, दिल रोयेगायादें भी अक्सर सताएंगी,यह दौर रिश्ते की अहमियत सिखाएगी।हैप्पी मिसिंग डे

जिन्हे फुर्सत नहीं मिलती हमें याद करने की…उन्हें कह दो… उन की याद में फुर्सत से बैठे हैं!

प्यासी ये निगाहें तरसती रहती हैं ,तेरी याद में अक्सर बरसती रहती हैं ,हम तेरे ख्यालों में डूबे रहते हैं ,और ये ज़ालिम दुनिया हम पे हँसती रहती है ।

मेरे पापा ने मुझे वो सब कुछ दिया जो किसी को कोई भी नहीं दे सकता. Miss You Dad

काश ऐसा हो जाता, स्कूल के वो पुराने दिन फिर से लौट आतेदोस्तों संग हम स्कूल जाते और फिर मस्ती से छुट्टियाँ बिताते

खुल जाता है तेरी यादों 😔का बाजार सुबह सुबह🌅और इसी रौनक🌇 में मेरा दिन गुज़र 😍जाता है

दोस्ती की राहों में कभी अकेलापन ना मिले,ऐ दोस्त ज़िंदगी मैं तुम्हे कभी कोई गम ना मिले,दुआ करते है हम खुदा से,तुम्हे जो भी दोस्त मिले हम से कम ना मिले.

गम ने हंसने न दिया, जमाने ने रोने न दिया!इस उलझन ने चैन से जीने न दिया! थक के जब सितारों से पनाह ली!नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!

😞 खोकर हमे फिर पा न सकोगे जहाँ हम होंगे वहा आ न सकोगे रपल हमें महसूस तो करोगे लेकीन हम होंगे वहां जहाँ से हमे,फिर बुला न सकोगे.. 😞

तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें, तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें, बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की, करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें!

ज़ख्म मोहब्बत में हमने खाए हैं,चिराग उनकी राहों में जलाए हैं; हर होंठ पर हैं वो गीत मेरे जो उनकी याद में हमने गाए हैं।

किसी भी दिन एक भी ऐसा क्षण नहीं होता जब मैं तुम्हे याद नहीं करता.

बहती हवाओं से आवाज आएगीहर धड़कन से फरियाद आएगीभर देंगे आपके दिल मै प्यार इतना किसांस भी लोगे तो आपकोसिर्फ मेरी याद आएगी।

जो दिया हैं तूने उसे हम याद करेंगे,हर पल तेरे मिलने की फरियाद करेंगे।चले आना जब कभी ख्याल आए मेरा,हम रोज खुदा से पहले तुझे याद करेंगे।

बिन देखे तेरा यूँ मोहब्बत करना मुझसे, बस तेरी यही चाहत ही मेरा नसीब है !

तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता, तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता! आखिर में मेरी जान चली जायेगी, मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता!!

Recent Posts