1113+ Miss You Friend Shayari In Hindi | दोस्त की याद में शायरी

Miss You Friend Shayari In Hindi , दोस्त की याद में शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 4, 2023 Post Updated at: October 5, 2023

Miss You Friend Shayari In Hindi : लंबी है मंजिल दूर है किनाराआ दोस्त क्यों नहीं अता आज कल sms तुम्हाराभूल गए हमे या मिल गए तुम्हे कोई हमसे प्यारा दोस्तों से अच्छी बात करना आदत है मेरीकोई भी हमे याद करे या ना करेहर दोस्त को याद करने की फितरत है मेरी

हर तरफ जीस्त की राहों में कड़ी धूप है, बस तेरी याद के साए हैं पनाहों की तरह।

ए खुदा मोहूबत भी तूने अजीब चीज बनाए है, तेरे ही बन्दे तेरी मस्जिद में तेरे ही सामने रोते है, लेकिन तुजे नहीं किसी और को पानेके लिये…

तु याद करे या ना करे मेरी खुशी। हम तो तुम्हें याद करते रहते हैं। तुझे देखने को दिल तरसता हैं। हम तो इंतजार करते रहते हैं।

दोस्ती का रिश्ता खुदा से बढ़कर होता है लेकिन पता तब चलता है जब वह जुदा होता है।

ना कर जिद अपनी हद में रह ए-दिल, वो बड़े लोग हैं अपनी मर्ज़ी से याद करते है।

😭😢😓 “बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से.” 😭😢😓

न जाने आज भी मुझे तेरा इंतज़ार क्यों हैबिछुड़ने के बाद भी मुझे तुझसे प्यार क्यों हैं

अंदाज ऐ प्यार तुम्हारी एक अदा। दुर हो हमसे तुम्हारी खता हैं। दिल में बसी हैं एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी। जिसके नीचे आई मिस यू लिखा हैं।

लब खामोश है आँखों से बात होती है ऐसे ही मोहबत की शुरुवात होती है तेरे ही ख्यालों में खोये रहते है हम पता नहीं कब दिन कब रात होती है Miss You Jaanu

रात 🙈को जब चाँद सितारे चमकते हैंहम हरदम फिर तेरी याद😖 में तड़पते हैंआप तो चले गए हो छोड़कर🥺 हम कोमगर हम मिलने को😔 तरसते है

😭😢😓 “इज़ाज़त हो तो लिफाफे में रखकर कुछ वक़्त भेज दूं सुना है कुछ लोगों को फुर्सत नहीं है अपनों को याद करने की” 😭😢😓

इंसान चाहे कितना भी खुशक्यों न रहे।पर वो अकेले में उसी इंसान कोयाद करता है।

कैसे छोड़ूँ इन बिगड़े दोस्तों का साथ, जिनको बिगाड़ने में मेरा ही हाथ था…!!

वो मोहब्बत भी तेरी थी, वो नफ़रत भी तेरी थी, वो अपनाने और ठुकराने की अदा भी तेरी थी.

😭😢😓 “इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा, रातें कटती है लेके नाम तेरा, मुदत से बैठा हु ये आस पाले, कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा.” 😭😢😓

मुहोबत के नशे में जब आदमी चूर होता है , उसे महएबूब का हर फैसला मंजूर होता है.

पास होते हो तो तुम सताते हो, दूर होते हो तो सताती हैं यादें तुम्हारी, हर कोई समझ जाता है कहाँ खोये हैं हम, जब महफिलो मैं नहीं थमती हिचकियां हमारी !

गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे, उसी की याद में मैंने सारी रात गुजार दी।

काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये, किहम तुम्हें कितना याद करते है।

तेरे हिस्से का वक्त मैंने आज भी, किसी को नहीं दिया आज भी तेरी याद में, गुजार देता हूँ पूरा दिन 🌹😢!!

कितने चेहरे हैं इस दुनिया में। मगर हमको एक ही चेहरा नजर आता है। दुनिया को हम क्यों देखे। उसकी याद में सारा वक्त गुजर जाता हैं।

उनके निधन से गहर दुख हुआ, यह हम सभी के लिए एक अपुराणीय क्षति हैईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिजनो को बल प्रदान करें।

कैसे करूं मैं साबित कि तुम याद बहुत आते हो,एहसास तुम समझते नहीं और अदाएं हमें आती नहीं

लोग अच्छे हैं बहुत दिल में उतर जाते हैंइक बुराई है तो बस ये है कि मर जाते हैं

कितना अकेला सा वह शख्स था, दोस्त को खोकर और अकेला हो गया हैएक वही सहारा थी उसके जीने का, रब ने उससे उन्हें भी छीन लिया है

😭😢😓 “आप हमसे दूर क्या हुए, आपकी यादें तो हमारे क़रीब आने लगी” 😭😢😓

“दूरी कठिन हो सकती है, लेकिन मुझे पता है कि हमारी दोस्ती कठिन है। मुझे तुम्हारी याद आती है, मेरे मजबूत इरादों वाले दोस्त।”

ज़िन्दगी जब भी किसी शै को तलब करती हैमेरे होंटों से तेरा नाम मचल जाता है

प्यार में भले ही जूनून है ,मगर Dosti में सुकून है।

“मुझे निश्चित संख्या में दोस्तों की ज़रूरत नहीं है, बस कुछ ही हैं जो मुझे हँसा सकते हैं,और आप उनमें से एक हैं। अपने चुटकुलों को याद करें, दोस्त।”

💖💞बस इक झिझक है यही हाले 💖💞 दिल सुनाने में💖💞💖💞कि तेरा नाम भी आयेगा इस अफसाने में💖💞

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज हैआप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ हैअब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी मेंदोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है

खिलखिलाती धूप में वो पेडों की छाव, माँ का प्यार और वो गांव बड़ा याद आता है।

चाँद🌙 को गुरूर है क्योंकि उसके पास💫 नूर हैमैं किस🥺 पर गुरूर करूँ मेरा चाँद🌝 ही मुझसे दूर है

. दो-चार बातें कर ली होतीतनहा़ रात के कह़र ढानें से पहलेहम यूं ना भीगोंते तकीये के गिलाफ़सुबह हो जाने से पहलेमिस यू

दिन भर खुद को कितना भी Busy रखलु पर रात में तेरे Message का ही Wait रहता है मुझे

पक्के दोस्तों की निशानी. अगर कोई दोस्तों की आपस की बातचीत सुन ले तो वो तो उन्हें पागलखाने भेज दे..

शिकायत उन्हें कि हम याद नहीं करते, भूलें ही कहां थे उन्हें जो याद करते।

सबसे अच्छा दोस्त वो होता है जो आपको खुद पर विश्वास करना सिखाता है।

ढूंढ तो लेते उन दोस्तों को हमशहर में भीड़ इतनी भी न थीपर रोक दी तलाश हमनेक्यूंकि वो खोये नहीं थे बदल गये थे

एक तुम हो सनम कि कुछ कहती नहीं एक तुम्हारी यादें हैं जो चुप रहती नहीं. EK tum ho sanam ki kuch kehti nahi ek tumhari yadein hai jo chup rehti hai.

आप मेरी पहेली का लापता टुकड़ा हैं, और मैं तब तक इंतजार नहीं कर सकता जब तक हम फिर से एक साथ नहीं हो सकते।

😭😢😓 “वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं, वह मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं वह यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं.” 😭😢😓

हमने भी कभी प्यार किया था, थोड़ा नही बेशुमार किया था, दिल टूट कर रह गया, जब उसने कहा, अरे मैने तो मज़ाक किया था…

आँखों में हर पल समां रहे हो तुम,पल पल मुझे यूँ तड़पा रहे हो तुम,जैसे जैसे दिल धड़क रहा है मेरा,वैसे वैसे बहुत याद आ रहे हो तुम।

अहसास मिटा, तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भीसब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरीMiss u a lot

किसी का दोष नहीं, सारा किस्मत का कसूर है पहले मेरे सारे अपने दूर हुए, और अब मौत भी होना चाहती हमसे दूर है

ये रात ये तनहाई और ये तेरी यादमैं इश्क न करता तो कब का सो गया होता

जिसे इंप्रेस करने की जरूरत नहीं होतीजिसके सामने इम्प्रैशन डाउन होने काकभी डर नहीं होताबस उसी व्यक्ति को दोस्त कहते हैं

कुछ सालों बाद नाजाने क्या समां होगा, नाजाने कौन दोस्त कहाँ होगा, फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे यादों में, जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में |

इस दुनिया मेँ अजनबी 👥रहना ही ठीक हैलोग बहुत तकलीफ😓 देते है अक्सर अपना बना कर😞

तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे हैं, दर्द के तूफानों को सहने लगे हैं!बदल गयी है इस कदर मेरी जिन्दगी, अश्क बनकर पलकों से बहने लगे हैं!i miss you

हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे, इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे, कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को, हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे.

“मेरी साँसों में तुम हो ! मेरे दिल में तुम हो ! कैसे भुला दूँ तुम को जब पूरी जिन्दगी ही तुम हो ! Miss You❣️

अपनी तनहाई तेरे नाम पे आबाद करेकौन होगा जो तुझे मेरी तरह याद करे

रोज तेरा इंतजार होता हैरोज यह दिल बेकरार होताहै…काश के तुम समझ सकतेकि चुप रहने वालों को भीप्यार होता है

हम हमेशा दोस्त रहेंगे, क्योंकि हमारा पागलपन एक जैसा है।

कभी टूटा नहीं दिल से तेरी याद का रिश्ता, गुफ्तगू हो न हो ख्याल तेरा ही रहता है।

कर रहा था गम-ए-जहां का हिसाबआज तुम याद बेहिसाब आये

चल रही है ये ज़िन्दगी बड़े ही नाज़ुक दौर से,मिलती नहीं तसल्ली तेरेसिवा किसी और से|

😭😢😓 “अभी तो आए हो एक बार फिर से, बिन कहे कहीं चले ना जाना। कैसे गुजरेंगे दिन अपने, शायद ऐसे, जैसे जज़्बात बिन दिल का होना ।।” 😭😢😓

नींद में भी गिरते हैं मेरी आँख से आंसू💔 जब भी तुम ख्वाबों में मेरा हाथ छोड़ देती हो…।।😥

कब मिलेगे आपसे ये ख्याल हम करते है,आपकी दोस्ती पे हम मरते है,हो ना जाए पागल हम डरते है,क्या करें आपको मिस जो इतना करते हैं।

पैसों से ज्यादा हमने यार कमाए हैं

आज फिर दिन भर पड़ा रहा बिस्तर पर मैं, आज फिर दिन पर ये तेरी याद भारी ही रही।

जब भी तुमको याद करते हैंखुद कसम हम अपनेआसुओं को नहीं रोख पाते हैं।

😭😢😓 “मेरी हर सांस में तू है मेरी हर ख़ुशी में तू है तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं क्योकि मेरी पूरी ज़िन्दगी ही तू है!” 😭😢😓

😭😢😓 “तुम मेरी याद में चुपके से आ जाती हो। रोज नया नया एहसास करा जाती हो।” 😭😢😓

दोस्ती की राहों में कभी अकेलापन ना मिले,ऐ दोस्त ज़िंदगी मैं तुम्हे कभी कोई गम ना मिले,दुआ करते है हम खुदा से,तुम्हे जो भी दोस्त मिले हम से कम ना मिले.

चाँद को गुरूर है क्योंकि उसके पास नूर है,मैं किस पर गुरूर करूँ मेरा चाँद ही मुझसे दूर है..

किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम,चाहा था सिर्फ एक तुमको, और अब तुम से ही दूर है हम |

दिल ❤️में उसकी चाहत और लबों पे उसका नाम✍️ हैवो वफ़ा करे ना करे जिन्दगी🤗 अब उसी के नाम है

Recent Posts