Miss You Friend Shayari In Hindi : लंबी है मंजिल दूर है किनाराआ दोस्त क्यों नहीं अता आज कल sms तुम्हाराभूल गए हमे या मिल गए तुम्हे कोई हमसे प्यारा दोस्तों से अच्छी बात करना आदत है मेरीकोई भी हमे याद करे या ना करेहर दोस्त को याद करने की फितरत है मेरी
समझते तो हैं हम तेरी हमसे बात न करने कीहर मजबूरी को, मगर दिल ये कहता है किकाश ! हम भी तुम्हारी कोई मजबूरी बन गए होते
समाज के ठेकेदारों ने ऐसा कर दिया एक बेबुस को वैश्या कर दिया अपने बच्चे को ख़ुशीया देने वास्ते हर जुल्मो – सितम सह रही होती है!
डरते है आग🔥 से कहीं जल न जायेडरते है ख्वाब से कहीं टूट💔 न जायेलेकिन सबसे ज़्यादा🥺 डरते है आपसेकहीं आप हमे भूल😞 न जाये
मिटाओगे कहाँ तक तुम मेरी यादें मेरी बातें,मैं हर मोड़ पर अपनी निशानी छोड़ जाऊंगा।
तरस गए है आपके दीदार को, फिर भी दिल आपको ही याद करता है हुमसे खुशनसीब तो आपके घर का आईना है, जो हर रोज़ आपके हुस्न का दीदार तो करता है Miss You Love
कितने नादाँ ह ये मेरी आँख के आँसु ।जब भी तेरी याद आती हे इनका भी घर में मन नही लगता
आँखों से आँसू तो यूँही बहते रहते हैं,तुझे कैसे कहें कि हम तेरे बिना कैसे रहते हैं |
काश मुझे भीसिखा देते तुमभूल जाने का हुनर,मैं थक गई हूंहर लम्हा हर सांसतुम्हेंयाद करते करते…
परिवार में हुई दुःखद घटना के बारे में मुझे आज ही पता चला, सुन कर बहुत दुःख हुआ ईश्वर आपको और परिवार वालों को शक्ति और हिम्मत दे
तेरी यादों को पसन्द है मेरी आँखों की नमी, हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी। I Miss You
मेरी हर सांस में तू है मेरी हर खुशी में तू है, तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं क्योकि मेरी, पूरी जिन्दगी ही तू है !!
😭😢😓 “जाने क्या था जाने क्या है जो मुझसे छूट रहा है, यादें कंकर फेंक रही हैं और दिल अंदर से टूट रहा है।” 😭😢😓
कभी तुम्हारी याद आती है, कभी तुम्हारे ख्वाब आते है. मुझे सताने के सलीके तो.. तुम्हे बेहिसाब आते है।
कोई लाचार हे इस लिए बीमार हे, कोई बीमार हे इस लिये लाचार हे कोई अपनों के लिए रोटी छोड देता हे, कोई रोटी के लिए अपनों को छोड़ देता हे
आज भी याद आती है वो महफिल और कुछ खास यारजिसके साथ किया करते थे हम यारी की बातअब ना यार रहा ना महफिल सिर्फ याद रहा गए मेरे पास
इज़ाज़त हो तो लिफाफे में रखकरकुछ वक़्त भेज दूं सुना है कुछ लोगों को फुर्सत नहीं हैअपनों को याद करने की
अगर बिकी तेरी दोस्ती तो सबसे पहला खरीददार मैं बनूँगा
आपकी दोस्ती को एहसान मानते हैनिभाना अपना ईमान मानते हैलेकिन हम वो नहीं जो दोस्ती में अपनी जान दे देंगेक्योंकि दोस्तों को तो हम अपनी जान मानते है
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त,वरना तुझ को याद करने की खता हम बार-बार न करते!
कभी तो हिसाब करो हमारा भी,इतनी मोहब्बत भला कौन देता है उधार में..
ना करो वो वादा जो पूरा ना हो सके, ना चाहो उसे जिसे पा ना सको, प्यार कहा किसीका पूरा होता है, पहेला प्यार अकशर अधुरा ही होता है!!!!
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा
दोस्ती के फूल हर मौसम में खिलते हैंदोस्ती के बादल हर मौसम में बरसते हैंहम miss you कहे या ना कहेये सच है कि हम रोज आपकोदिल ❤️ से याद करते हैं।😒😒
अक्सर जब हम उनको याद करते हैं, अपने रब से यही फरयाद करते हैं, उम्र हमारी भी लग जाये उनको, क्योंकी हम उनको खुद से ज्यादा प्यार करते हैं.
तेरी यादें भी न मेरे बचपन के खिलौने जैसी हैं;तन्हा होता हूँ तो इन्हें लेकर बैठ जाता हूँ।
उसकी याद आई है साँसों जरा अहिस्ता चलो, धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है.
💖💞वो मोहब्बत भी तेरी थी, वो नफ़रत भी तेरी थी💖💞💖💞वो अपनाने और ठुकराने की अदा भी तेरी थी💖💞
ज़माने के सवालों को मैं हँस के टाल दूं लेकिन नमी आँखों की कहती है मुझे तुम याद आते हो।
अजीब रंगो में गुजरी है, मेरी जिंदगी,दिलों पर राज़ किया पर मोहब्बत को तरस गए..
जीवन तो केवल क्षण मात्र है, जिसका अंतिम दर्शन मृत्यु होता है
💖💞मौत से पहले भी एक मौत होती है💖💞💖💞देखो ज़रा तुम अपनी मोहब्बत से जुदा होकर💖💞
अगर रो कर भूलाएंजाती यादें,तो हंसकर कोईगम ना छुपाता।
बड़ा अजीब सा ज़हर था उसकी याद में,💔 पूरी उम्र गुजर गई… यूँ ही मरते-मरते।😥
हज़ारों काम है मुझे मसरूफ रखते हैंमगर वो शख्स ऐसा है के फिर भी याद आता है
फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह, देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया। I Miss You
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से.
सब के साथ खुशियां बांटो, यही दोस्ती और शांति का प्रतीक है।
जो पुकारता था हर घड़ीजो जुड़ा था मुझसे लड़ी-लड़ी,वो शख्स अगर कभी मुझेभूल जाये तो क्या करें।
दुनियाँ भर की यादें हम से मिलने आती है,शाम ढले इस सूने घर में मेला सा लगता है..
बादशाह वो नहीं होताजो सिंहासन पर बैठकर राज करता हैबादशाह तो वो होता हैजो दोस्तों की हर एक धडकनपर राज करता है
वो दिन दिन नहीं वो रात-रात नहीं,वो पल पल नहीं जिस पल आपकी बात नहीं,आपकी यादों से मौत हमें अलग कर सके,मौत की भी इतनी औकात नहीं।
😭😢😓 “कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं, बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई।” 😭😢😓
तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता, तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता! आखिर में मेरी जान चली जायेगी, मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता!!
😭😢😓 “सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह।” 😭😢😓
खूबसूरत सुबह का कुछ तो असर आए, कि हम याद करें और उनको हिचकी आए।
याद आ रही है दिन और रात, करते थे जब हम आपकी बात, खुश हो लेते थे गम बांटकर, अच्छा लगता था तब तेरा साथ ।
“तेरी याद आती है तो आँख भर ही आती है ! वरना हर बात पर यूँ रोने की आदत नहीं मुझे !❤️
हम वो नहीं जो मतलब से याद करते हैं। हम वो हैं जो रिश्ते से प्यार करते हैं। अपका पैगाम आये या ना आये। हम रोज आपको दिल से याद करते हैं।
😭😢😓 “तुझे भुलाने की कोशिश तो बहुत की ऐ सनम, तेरी यादें गुलाब की साख हैं जो रोज महकती हैं।” 😭😢😓
होने को इस शहर में क्या-क्या नहीं होता हैरत है के इक शक्स हमारा नहीं होता जब उसकी अच्छी गुजरती है बिन हमारे तो क्यूँ हमारा उसके बिन गुज़ारा नहीं होता
I Miss U बोल कर चुरा लिया। उसने हमे हमी से ही। रातो का नींद और दिन का चैन। छीन लिया अभी से ही।
बोहत सताते है ये सवाल मुझे की हम मिले ही क्यों थे जब मिलना किस्मत मैं ही नहीं था
“भले ही हम अलग हैं, मुझे पता है कि हमारी दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरेगी।मुझे तुम्हारी याद आती है, मेरे वफादार दोस्त।”
माना कि तुझसे दूरियांकुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं।पर तेरे हिस्से का वक़्तआज भी तन्हा गुजरता है।Miss you।
अपनो को दूर होते देखा , सपनो को चूर होते देखा ! अरे लोग कहते हैँ कि फूल कभी रोते नही , हमने फूलोँ को भी तन्हाइयोँ मे रोते देखा !
किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है, रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है, ये दिल अपनों को कितना याद करता है, ये कुछ लफ़्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है।
जिंदगी में कुछ दोस्त खास बन गये मिले तो मुलाकात और बिछड़े तो याद बन गये कुछ दोस्त धीरे धीरे फिसलते चले गये पर जो दिल से ना गये वो आप बन गये
तुम्हारा वो प्यारा सा इरादा औरमुझसे अपने आप आकर मिलने का तुम्हारा वो प्यारा सा वादामुझे आज भी याद है Missing you so much dear
मेरी जिंदगी में एक सपना याद रहा। हर पल वो लम्हा याद रहा उम्मीद ख़त्म हो गयी थी। पर वो लौट के आने का एक सपना याद रहा
💖💞 मन के हम इज़हार नहीं करते💖💞💖💞मतलब ये नहीं कि आपका ख्याल नहीं करते💖💞💖💞मायूसी में बीत जाते है वो दिन💖💞💖💞जिस दिन आप हमसे बात नहीं करते💖💞
कोन कहता है कि यारी बर्बाद करती हैअरे ओ यारोकोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है
😭😢😓 “आज सुबह आँख खुली तो एक बस तेरा ही खयाल आया रब से पहले मेरे ज़ेहन में एक बस तेरा ही नाम आया समझ नहीं आता मुझे कैसी ये हमारी मजबूरी है” 😭😢😓
सिर्फ चेहरे की उदासी से भर आए तेरी आंखों में आंसू, मेरे दिल का क्या आलम है यह तो तू अभी जानता नहीं!
हाथों की लकीरोंमैं तुम हो ना होजिदंगी भरदिल में जरूर रहोगी।
इस दुखद घटना को सुनकर मुझे बहुत पीढा हुई, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता हैमेरी प्रार्थना है की उनकी आत्मा को शांति मिले
बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया।
समझते तो हैं हमतेरी हमसे बात न करने कीहर मजबूरी को, मगर…..दिल ये कहता है किकाश ! हम भी तुम्हारी कोईमजबूरी बन गए होते !!Missing You !!
“तुम्हारी यादे आजकल मुझे ! कर्जदार की तरह तंग करने लगी है !
हम आपकी याद में उदास है ! बस आपसे मिलने की आस है ! चाहे दोस्त कितने भी क्यूं ना हो ! अपने लिए तो बस आप ही खास है !
मैं दिनभर ना जाने कितनेचेहरो से रुबरू होता हूँपर पता नही रात को ख्यालसिर्फ़ “उनका” ही क्यो आता है।
बहुत ही याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है।
पूराने साल को भले भूल जाये, पूरानी दोस्ती को नही भूलेंगे।