Miss You Friend Shayari In Hindi : लंबी है मंजिल दूर है किनाराआ दोस्त क्यों नहीं अता आज कल sms तुम्हाराभूल गए हमे या मिल गए तुम्हे कोई हमसे प्यारा दोस्तों से अच्छी बात करना आदत है मेरीकोई भी हमे याद करे या ना करेहर दोस्त को याद करने की फितरत है मेरी
ख्वाइश थी की वो मुझे याद करे मेरी तरह,ख्वाइश थी,ख्वाइश ही रह गई
कितना अधूरा लगता है, जब बादल हो और बारिश ना हो, जब आँखें हो और ख़्वाब ना हो, जब कोई अपना हो और पास ना हो,
जब याद आती हैं तुम्हारी। मैं अपनी दिल से बाते करती हूँ सारी।
याद तुम रोज आते हो। पर जिकर मैं करता नहीं। ये प्यार हैं मेरा जो जुबा से निकलता नहीं।
ये हिजरतें हैं ज़मीन ओ ज़माँ से आगे की जो जा चुका है उसे लौट कर नहीं आना
हम समझते थे के अब यादो की किश्ते चुक चुकींरात तेरी याद ने फिर से तकाजा कर दिया
जब भी तेरी याद आती है,तब मै अपने दिल पे हाथ रखता हूं।क्युकी मुझे पता है,तू कही नही मिले तो यहा जरुर मिलेगी।।
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,शिकवा न करिए हमसे मिलने का,आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।
हम आप को कभी खोने नहीं देंगे, जुदा होना चाहा तो होने नहीं देंगे, चाँदनी रातों में आएगी मेरी याद , तो मेरी याद के वो पल आप को सोने नहीं देंगे !
जब तक मेरे दोस्त मेरे साथ है कोई दुःख मेरे नजदीक भी नहीं आ सकता..!!
आज फिर से खुद को बर्बाद कर लेते हैं, आज फिर से तुझे याद कर लेते हैं। Aaj fir se khud ko barbad kar lete hai aaj fir se tujhe yaad kar lete hai.
कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब, आज तुम याद आये तो बेहिसाब आये।
सच्चे दोस्त वो हैं जो पूछते हैं कि आप कैसे हो और वो जवाब सुनने के लिए इंतज़ार भी करते हैं।
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते।😒😒
अगर फुर्सत कभी मिले तो हमें भी याद कर लेना,हम तो हर पर आपके याद में खोया रहेते है ,एक हिचकी आने से भी हम तो खुश हो जाते है |
तुम्हे ना देख कर कब तक सबर करूँ…. आँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ..!!
😭😢😓 “यादों को तेरी हमने खोने ना दिया गमों ने भी चुप होने ना दिया आँखें तो आज भी भर आई तेरी याद में पर तेरी दी हुई कसम ने हमें रोने ना दिया.” 😭😢😓
कुछ ही दिनों की बात है jaanफिर हम जरूर मिलेंगे औरढेर सारा प्यार करेंगे।
बहुत ही याद आती है मेरा दिल तड़पता है, वो तेरा पास न होना मुझको बहुत रुलाता है
जुनून है मुझे सिर्फ तुझे ही पाना। पर अब तो तुम सिर्फ। मेरी यादो में ही बसती हो जाना।
😭😢😓 “आधी रात को सपना आ जाता है, फिर सोना मुश्किल हो जाता है, खुदा की कसम यारो मैंने प्यार नहीं किया, ये प्यार तो अपने आप ही हो जाता है..” 😭😢😓
कभी कभी दूरियां इतनी बढ़ जाती है की एक Message करना भी मुश्किल हो जाता है
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा?
एक होते हैं दोस्त, एक होता है परिवार और फिर कुछ ऐसे दोस्त बनते हैं जो परिवार का हिस्सा बन जाते हैं।
प्यार मे कोई दिल तोड़ देता है दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है…
दुनियाँ🌎 भर की यादें हम से मिलने🤝 आती है,शाम ढले🌛 इस सूने घर में मेला🥰 सा लगता है
भरोसे के एहसास पर जिंदा रहती है,मोहब्बत सांसो से तो सिर्फ़ जिस्म चलता हैं..
बिजी तो हर कोई होता है लेकिन अगर किसी की लाइफ में आपकी कोई वैल्यू है तो वो आपके लिए टाइम निकाल ही लेता है
सच में मेरे महबूब की भी क्या बात है,लगता है उसमे जरूर कुछ तो ख़ास है,तभी तो वो बहुत दूर है मुझसे,फिर भी यहाँ परछाई उसकी मेरे साथ है।
इक अजीब सी बेताबी है तेरे बिनरह भी लेते हैं और रहा भी नहीं जाता
सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से..या तो दोनों आते हैं, या कोई नहीं आता..
“दूरी लंबी हो सकती है, लेकिन हमारी दोस्ती लंबी है। मुझे तुम्हारी याद आती है, मेरे प्यारे दोस्त।”
😭😢😓 “यादें आती हैं यादें जाती हैं, कभी खुशियाँ कभी गम लाती हैं, शिकवा ना करो जिंदगी से, आज जो जिंदगी है वही आने वाले कल की याद कहलाती है।” 😭😢😓
तुम हमसे बात तो नहीं करते हो। पर मुझे पता हैं तुम। याद दिन रात मुझे करते हो।
कुछ हसरतें अधूरी ही रह जायें तो अच्छा है पूरी हो जाने पर दिल खाली खाली सा हो जाता है
देखने में हम चाहे अकेले दिखते हैं लेकिन दोस्तों की कमी नहीं ताउम्र दोस्ती ही कमाई है हमने, गांधी वाले नोट नहीं..!!
दो-चार बातें कर ली होती तनहा़ रात के कह़र ढानें से पहले,हम यूं ना भीगोंते तकीये के गिलाफ़सुबह हो जाने से पहले!मिस यू
सुनो! या तो मिल जाओ, या बिछड जाओ,यू सासो मे रह कर बेबस ना करो|
सारी सारी रात सितारों से उसका ज़िक्र होता हैऔर उसको ये गिला है के हम याद नहीं करते
वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं, वह मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं वह यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं!
जैसे चाँद से दूर सितारे हैं !!वैसे ही हम तेरी याद के मारे हैं !!
उठ गई हैं सामने से कैसी कैसी सूरतें रोइए किस के लिए, किस किस का मातम कीजिए
अपने हाथों की उँगलियों कोज़रा सा दिल पे क्या रखा….तेरी यादों की धड़कने…..धड़कने लगी….!!!!!तुम्हारी याद आ रही हैMissing You
दोस्त बनाने का सबसे अच्छा तरीका है, खुद किसी के दोस्त बन जाओ।
तुम कहते हो ना हमेशा खुशरहा करोतो फिर सुन लो तुम भीहमेशा मेरे पास रहा करो।
एहसास तेरा हमने तेरे बाद भी रखाभूले भी तुझे और तुझे याद भी रखाओझल रखा तुझे निगाह सेख्वाब की तरह दिल के पास भी रखा😒😒
गुजरे हुए कल की याद आती हैकुछ लम्हों से आँखें भर आती हैवो सुबह रंगीन वो शाम निराली हो जाती हैजब आप जैसे दोस्तों की याद आती है
दोस्ती का रंग उमंग भरा होता है, हर पल दोस्तों के साथ गुजरा होता है।
हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे, बहुत मुस्किल होती है अपनो को समझाने मे, एक पल मे किसी को भुला ना देना, ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे…
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी!!दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी!!जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा!!उसे जिंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी!!
हमसे खुले आम दुश्मनी कर लेना, लेकिन दिखावे की दोस्ती मत करना..।
तेरी जरूरत, तेरा इंतजार और ये तन्हा आलम,थक कर मुस्कुरा देती हूँ, मैं जब रो नहीं पाती !!
इतनी मतलबी हो गई हैं आँखें मेरी,कि तेरे दीदार के बिनादुनिया अच्छी ही नहीं लगती।
तेरी यादों के दरिया में आज फिर डूबे हम आज फिर आँखे हमारी समंदर हो गई। Teri yadon ke dariya me aaj fir dube hum aaj fir Aankhe humari samandar ho gai.
😭😢😓 “वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे, दुनिया में हम सबसे खुशनसीब होंगे, दूर से जब इतना याद करते हैं आपको, क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे” 😭😢😓
सिर्फ अश्क ही गवाही😢 दे सकते है मेरीकी दिल ❣️कितनी शिद्दत से याद😔 करता है तुझे
बहुत याद आते हो …………..”तुम” दुआ करो मेरी याददाश्त चली जाये….!
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है, रात होते ही आँखों में उतर जाता है, मैं उसकी याद से निकलू तो कहाँ जाऊँ, वो मेरी सोच की हर दहलीज पे नजर आता है !
ये दुनीया भी कितनी निराली हे .. कभी वक़्त मीले तो सोचना…
वक़्त गुज़र रहा था, पर साँसें थमी सी थी, मुस्कुरा रहे थे हम, आँखों में नमी सी थी, साथ मेरे ये जहां था सारा, पर ना जाने क्यूँ किसी की कमी सी थी!!
अगर आपकी दोस्ती सच्ची है तो वही आपकी आत्मा को तरोताज़ा कर देती है।
गरीब दूर तक चलता हे… खाना खाने के लिए… अमीर दूर तक चलता हे … खाना पचाने के लिए …
😭😢😓 “मोहब्बत का सारा क़ुसूर अपने सर पर रखता हूं तू मेरी जिन्दगी में रहे न रहे,तेरे खत, तेरी यादें हमेशा सलामत रखता हूं.” 😭😢😓
अलविदा तो उनके लिए है जो सिर्फ आँखों से प्यार करते हैंजो दिल से प्यार करते हैं वो कभी दूर नहीं जाते
इंतजार के बहुत लम्बे हैंतुम आ जाओ जल्दीयही फ़रियाद हम करते है😒😒
इश्क़ मोहब्बत क्या है मुझे नहीं मालूम। बस तुम्हारी याद है सीधी सी बात है।
एक सच्चा दोस्त वो है जो आपको खुद पर विश्वास करना सिखाए।
ख्वाब आंसूओ से, बहाये न गये;न जाने क्यूं आप, भूलाये न गये!
मेरी आँखों में आँसू नहीं, बस कुछ नमी है,वजह तू नहीं, तेरी ये कमी है
😭😢😓 ” रोज तेरा इंतजार होता है रोज यह दिल बेकरार होता है… काश के तुम समझ सकते कि चुप रहने वालों को भी प्यार होता है” 😭😢😓
बहुत है शिकवा मुझसे कुछ लोगों को, एक दिन हम सारे शिकवे दूर कर जायेंगेतड़प ज़िन्दगी से बंधी है मौत से नहीं, एक दिन हम इस तड़प से आज़ाद हो जायेंगे
काश मेरी ज़िन्दगी का अंत कुछ इस तरह हो की मेरी कबर पे बना उनका घर हो वो जब जब सोये ज़मीन पर मेरे सीने से लगा उसका सर हो!