1113+ Miss You Friend Shayari In Hindi | दोस्त की याद में शायरी

Miss You Friend Shayari In Hindi , दोस्त की याद में शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 4, 2023 Post Updated at: October 5, 2023

Miss You Friend Shayari In Hindi : लंबी है मंजिल दूर है किनाराआ दोस्त क्यों नहीं अता आज कल sms तुम्हाराभूल गए हमे या मिल गए तुम्हे कोई हमसे प्यारा दोस्तों से अच्छी बात करना आदत है मेरीकोई भी हमे याद करे या ना करेहर दोस्त को याद करने की फितरत है मेरी

उसे मैं याद आता तो हूँ फुरसत के लम्हों मे फराज़मगर ये हकीकत है, के उसे फुरसत नहीं मिलती

आपकी याद जब भी हमें आती हैं खुदा कसम बहुत रुलाकर जाती है।

इस संसार में जो वस्तु पैदा होती है, वह समाप्त होती हैउसके लिए रोना नहीं चाहिए

रात में तुमने हमे बाहो में समेत लिया। याद करके सपनो मे। जीने का मजा कुछ और ही दे दिया।

इन आंसुओं को बह लेने दीजिये, दर्द में ये दवा का काम करते हैसीने में सुलग रहे है अंगारों जो, ये उन्हें बुझाने का काम करते है

तेरी याद आती है तो आँख भर ही आती है,वरना हर बात पर यूँ रोने की आदत नहीं मुझे ..“आई मिस यू”

आँखों की ज़ुबान को समझ नहीं पाते होंठ है मगर कुछ कह नहीं पाते अपने दिल की बेबसी किस तरह कहें हम कोई है जिसके बगैर हम रह नहीं पाते Miss You My Love

दोस्ती वो है जब दोस्त आपके बारे में सब कुछ जानते हों और फिर भी आपसे प्यार करें।

गम😓 ने हंसने न दिया जमाने ने रोने😭 न दियाइस उलझन ने चैन😪 से जीने न दिया! थक के जब सितारों💫 से पनाह लीनींद 😴आई तो तेरी याद ने सोने😞 न दिया

वो क्या जाने, यादों की कीमत, जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं, यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो, यादों के सहारे जिया करते हैं।

“आपकी उपस्थिति के बिना जीवन समान नहीं है।मुझे आपकी याद आती है, मेरे अपूरणीय मित्र।”

😭😢😓 “तड़पना क्या होता है उस इंसान से पूछ जिसके पास सब कुछ है पर वो नहीं जिसकी उसे ब्वाइश है …” 😭😢😓

तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको, कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है।

सिर्फ यादों😔 का एक सिलसिला रह गया हैउपरवाला ही जाने उनसे मेरा क्या रिश्ता🥰 रह गया है

मेरी आँखों में आँसू नहीं बस कुछ “नमी” है !!वजह तू नहीं तेरी ये “कमी” है !!

तेरी यादो को पसन्द आ गई है मेरी आँखों की नमी,हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी…!!

ना चाहते हुए भी वो रोज याद आती हैं। वो सारी बातें हमे आज रुला जाती हैं।

जब दोस्तों की यादें दिल को छू जाएं, हर गम ऐसे ही दूर हो जाएं।

हभ क्योँ गम करेँ अगर वो हमेँ ना मिले अरे! गम तो वो करेँ जिसे हम ना मिले

इतनी तो तेरी सूरत भी नहीं देखी मैने,जितना तेरे इंतज़ार में घड़ी देखी है..“I Miss You”

हम-याद उन्हें बेशुमार करते हैं। हम दिन रात उन्हें प्यार करते हैं।

मुझे किसी के बदलजाने का कोई गम नहीं,बस कोई थाजिस से यह उम्मीद नहीं थी।

एक दोस्त से बेहतर कुछ भी नहीं, बशर्ते उसके पास एक चॉकलेट हो।

देखने में चाहे हम अकेले दिखते हैं पर यारों की कमी नहीं

दोस्ती की चाहत जिदंगी का सहारा है, हर कठिनाई को आसानी से पार करा है।

मेरा स्टेटस सिर्फ एक Trailer है…पूरी Film देखनी है तो मुझसे दोस्ती करनी पड़ेगी।

अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करोतुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो ।

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्तमजा तो तब हैजब वक्त बदल जाये और यार ना बदले

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है!!आप जैसे दोस्त पर हमें नाज है!!अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में!!दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है!!

कभी बदली सा बरसना कभी चाँद सा छुप जाना,उफ़्फ़्, बहुत खलता है तेरा यूँ चुपके से चले जाना.

कब आ रहे हो मुलाकात के लिये, हमने चाँद रोका है एक रात के लिये। I Miss You

सूरज आग उगलता है सहना धरती को पड़ता है मोह्हबत निगाहे कराती है सहेना दिल को पड़ता है…

दिल का हाल बताना नही आता,किसी को ऐसे तडपाना नही आता,सुन ना चाहते है एक बार आवाज आपकी,मगर बात करने का बहाना नही आता।

कब तक बहाना बनाता रहूँ आँख में कचरा चले जाने का,लो आज सरेआम कहता हूँ के,मैं तुझे याद करके रोता हूँ..

जब भी कोई हदसे ज्यादा याद आता है।तब बच्चे की तरहरोने का मन करता है।

मुझे आपके नुकसान के लिए बहुत खेद हैलेकिन उनका प्यार हमेशा आपकी यादों में रहेगा

अच्छे दोस्त सितारों की तरह होते हैं, वो हर बार आपको दिखाई नहीं देते पर वो आपके लिए हमेशा होते हैं।

कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें,सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं।

कुछ यूं उतर गए होमेरी रग-रग में तुम,से पहले एहसाह तुम्हारा होता है।

कभी आँसू तो कभी मुस्कान आ जाती हैं। जब तेरी याद मेरे दिल के मकान आ जाती हैं। ये इश्क़ हैं तेरा या दिल कि नादानी। हर लम्हा तेरी याद आ जाती हैं।

अब तो आँखें भिगोने लगी हैं तेरी यादें,ऐ काश!तुम अजनबी ही रहते तो बेहतर होता।

“कभी चाहा तुझे ऐसा की रब जैसा पूजा, किस जगह मैने तुझे पुकारा नही, यु दर्द देकर क्या मिला तुजे? कह देते की तुमसे मिलना अब गँवारा नही”

बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों का कारोबार, मुनाफा कम ही सही मगर गुजारा हो ही जाता है.

अभी तक YAAD कर रहा है ए पागल DiL,उसने तो तेरे बाद भी हजारो भुला दिए.

हर नई चीज अच्छी😍 होती है परतेरी पुरानी😫 यादें दिल❣️ को बेहद अच्छी लगती है🤗

अक्सर गुमसुम रहनेवाला नगमा हूँ मैं,आपकी यादों में रहनेवाला लम्हा हूँ मैं,आप मेरी जान हो तो एक बात बताओ,आपके होते हुये भी क्यूँ तन्हा हूँ मैं।

दूर ही सही, किनारा तो है, टिमटिमाता ही सही,सितारा तो है, हो जती है तुम्हारी YAAD से ही तसल्ली,तिनका ही सही सहारा तो है..

इस दुनिया में दोस्ती से बढ़कर और कुछ भी कीमती नहीं।

मेरा दिल है पागल कोई कांग्रेस की सरकार नहीं

यूँ लगे दोस्त तेरा मुझसे खफ़ा हो जानाजिस तरह फूल से खुशबू का जुदा हो जाना |

😭😢😓 “माना कि बहुत दूरियां हैं तेरे मेरे बीच, लेकिन तुझसे ज्यादा करीब कोई नहीं।।” 😭😢😓

💖💞कुछ 😓😔 बीते हुए लम्हों से मुलाकात हुई💖💞💖💞कुछ 💔💔 टूटे हुए सपनो से बात हुई💖💞💖💞याद जो करने बैठे उन तमाम यादों को💖💞💖💞तो आपकी ही यादों से शुरुआत हुई! 💔💔

वादा करके मुकर जाऊँ, ऐसी मेरी दोस्ती नहीं

बस एक आख़िरी रस्म चल रही है हमारे बीचएक दूसरे को याद तो करते है लेकिन बात नहीं होती..!!

NA लड़कियों में INTEREST था ना पढाई का जज्बा था,बस 3-4 YAAR मिल गए और LAST BENCH पर कब्जा था।

💖💞 तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे हैं💖💞💖💞दर्द के तूफानों को सहने लगे हैं💖💞💖💞बदल गयी है इस कदर मेरी जिन्दगी💖💞💖💞 अश्क बनकर पलकों से बहने लगे हैं💖💞

😓😔तेरी यादों को पसंद आ गई है💖💞💖💞मेरी आंखों की नमी💖💞💖💞हंसना चाहु तो 😓😔 रूला देती है तेरी 💖💞 कमी… 😓😔

अपने सच्चे, अच्छे और भरोसेमंद दोस्त की तुलना आप किसी से भी नहीं कर सकते।

दिन भी ठीक से नहीं ✖गुजरता औररात भी बडी तड़पाती है क्या❔ करू यार तेरी☝ याद ही जो इतनी आती है

बता किस कोने में सुखाऊं तेरी यादें बरसात बाहर भी है और अन्दर भी. Bata kis kone mein sukhaun Teri Yadein, Barsat bahar bhi hai Aur Andar bhi.

तुम पल भर के लिए दूर क्या जाते हो,तो हम ‘बिखरने’ से लगते हैं..

तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद, जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद, ना पड़े किसी को किसी की आदात इतनी, कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद।

😭😢😓 “ये लम्हे प्रेम के साथ बाँध रही हूँ, जब याद बहुत सताए तो, रूह को अपनी सजा लेना।” 😭😢😓

😭😢😓 “मुझे मार ही न डाले ये बादलों की साजिश, ये जब से बरस रहे हैं मुझे तुम याद आ रहे हो।” 😭😢😓

😭😢😓 “मेरे उदास मन को कुछ ऐसे भाये तेरा रुप जैसे कपकपाती ठंड में वो जाड़े की धूप.” 😭😢😓

काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये,की !!हम तुम्हे कितना याद करते है !!

मुझे आशा है कि आप अच्छा कर रहे हैं और हम जल्द ही पकड़ सकते हैं। तुम्हे याद आती है मेरे दोस्त।

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा, रातें कटती है लेके नाम तेरा, मुदत से बैठा हु ये आस पाले, कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा.

😭😢😓 “मिलते रहिए, हाल-चाल पूछते रहिए, ना जाने कब कोई एक याद बन कर रह जाएँ।” 😭😢😓

ज़िन्दगी का दो पल का भरोसा नहींइसलिए हर किसी से ऐसा व्यवहार करो कि आपको पछतावा न हो

😭😢😓 “मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना, अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना, मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये, मेरी यादों को दिल से कम न करना।” 😭😢😓

और कोई नहीं🥺 है जो मुझको तसल्ली😟 देता होबस तेरी यादें😪 है जो दिल❣️ पर हाथ🤘 रख देती है

Recent Posts