2168+ Miss U Maa Shayari In Hindi | Best Miss You Maa Quotes in Hindi

Miss U Maa Shayari In Hindi , Best Miss You Maa Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: August 31, 2023 Post Updated at: April 12, 2024

Miss U Maa Shayari In Hindi : हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा। न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी,माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी।

कुछ पल बैठा करो, माँ-बाप के पास, हर चीज नहीं मिलती, मोबाइल के पास।

मेरे चेहरे पे ममता की फ़रावानी चमकती है, मैं बूढ़ा हो रहा हूँ फिर भी पेशानी चमकती है।

हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा, लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।

याद जब भी आ जाती है, आँखों से आँसू छलक ही जाते है, वो खुशनसीब होते है, हर पल जिनकी माँ साथ होती है.

ज़िन्दगी में फिर सुबेर नहीं होगी, ये ज़िन्दगी खूबसूरत तेरे बगैर ना होगी।

“ मैं रात भर जन्नत कीसैर करता रहा दोस्तों,सुबह जब नींद खुलीं तोसर माँ के पैरो पे था..!!!

हम दुनिया के हैं अंग !! वह उसकी अनुक्रमणिका है !!हम पत्थर की हैं संग वह कंचन की कृनीका है !!

नामुमकिन है जैसे कुछ कहना जुबां के बिना, वैसे ही जीना मुश्किल है माँ के बिना।

खुद मौत के मुंह में जाकर बच्चे को जीवनदान दे,ऐसी है वो शक्तिशाली माँ, जो इतना महान काम कर दें।

जब – जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम , कलम अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम

“ पहाड़ो जैसे सदमेझेलती है उम्र भर लेकिन,इक औलाद कीतकलीफ से माँ टूट जाती है…!!

उसकी डांट में भी प्यार नजर आता है,माँ की याद में दुआ नजर आती है।

वे पल मेरे लिए बहुत खास होते हैंजब मैं और मेरी माँ एक साथ होते हैं

"एक माँ का प्यार वह कम्पास है जो अपने बच्चों को जीवन के कई रास्तों और नुकसानों से गुज़रता है।"

जब कभी मेरा मन उदास होता है,तब तेरा चेहरा आसपास होता है,तब मिलता है सुकून और विश्वास,माँ ! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।

खामोश रहने पर भी उसे हो जाती थी फ़िक्र मेरी अब तो आंसू बहाने पर भी कोई जिक्र नहीं होता

कला की दुनिया में कुछ भी ऐसा नहीं है जैसा मां गाती थी।

बलाएँ आकर भी मेरी चौखट से लौट जाती हैं, मेरी माँ की दुआएं भी कितना असर रखती हैं

जज्बात अलग है पर बात तो एक है !!उसे माँ कहूँ या भगवान् बात तो एक है !!

वो मंदिर भी जाती है मस्जिद भी जाती है , बेटा बीमार हो तो माँ मजहब भूल जाती है।

माँ का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है, जिसमे बच्चों की किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है !

“ माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा,इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा,जिसके पैरों के नीचे जन्नत है,उसके सर का मकाम क्या होगा…!!!

“जब कभी मेरा मन उदास होता है,तब तेरा चेहरा आसपास होता है,तब मिलता है सुकून और विश्वास,माँ ! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।”

जब आप अपनी माँ की आँखों में देखते हैं, तो आपको पता चलेगा कि यह इस धरती पर मिलने वाला सबसे शुद्ध प्रेम है।-Mitch Albom

तेरे आने से रौनक आए,तेरे जाने से खुशियाँ जाएँ,मुझे हमेशा मेरे साथ चाहिए तू,तेरे बिना रहना गवारां नहीं मां।

अगर माँ की ममता कोऔलाद समझ जाएतो यह धरती स्वर्ग बन जाए

ज़रा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाएकी मेरी माँ मेरे लिए दिए से काजल बनाती है

सब कुछ मिल जाते हैं इस दुनिया मेंमाँ बाप सिर्फ एक बार मिलते हैंमाँ-बाप को खुश रखने के लिएमैं सारी दुनिया एक कर देता हूं

आंखों में तब आ जाती है नमी !!जब मां की सताती है कमी !!

घुटनों से रेंगता रेंगता न जाने कब खड़ा हो गया माँ तेरी ममता की छावं में ना जाने कब बड़ा हो गया

बिन सूरज की रोशनी नहीं होतीबिन फूलों की खुशबू नहीं होतीऔर बिन मां के घर घर नहीं होती

जिस एक लफ्ज़ से है मेरी दुनिया सारी !!मुझे मेरा वो जहाँ वापस लौटा दे !!चाहे बदले में मेरी जिंदगी लेले खुदा !!बस मुझे मेरी माँ वापस लौटा दे !!

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है..!!

दास्तान मेरे लाड – प्यार की बस एक हस्ती के इर्द – गिर्द घुमती है,प्यार जन्नत सा इसलिए लगता है क्योकि ये भी मेरी माँ के कदमो को चूमती है.

माँ 🤱खुद भूखी🧖 होती है !!मुझे खिलाती 🍝है !!खुद दुःखी😭 होती है !!मुझे🧐 चेन की नींद🤱 सुलाती है !!

मां की आंखो में,सिर्फ प्यार दिखता है।मैं करू इबादत किसकी,मुझे मां में रब दिखता है।

#रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है..!!

आँसू निकले परदेस में भीगा माँ का प्यार, दुख ने दुख से बात की बिन चिट्ठी बिन तार

दवा असर ना करे तो नजर उतारती है माँ है जनाब वो कहाँ हार मानती है

रब 🙏से करू दुआ 🤗बार-बार !!हर जन्म 😊मिले मुझे माँ 🤱का !!प्यारखुदा♥️ कबूल करे🤔 मेरी !!मन्नत👌 फिर से देना 🖐️मुझे !!माँ के आंचल की जन्नत !!

माँ से कम, कुछ भी मुझे मंज़ूर नहीं है क्यूंकि पास मेरी माँ है, सो खुशियां दूर नहीं है

हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी, लेकिन सालों साल देखा है माँ को, उसके चेहरे पर न थकावट देखी, ना ममता में मिलावट देखी|

माँ तुझसे ही तो मेरा वजूद था, तू नहीं है तो मैं होकर भी नहीं हूँ।

उसकी डांट में भी प्यार नजर आता है, माँ की याद में दुआ नजर आती है।

जो रखती थी सर पर मेरे ममता का हाथ !!आज वही ममता की मूर्ति नहीं है मेरे साथ !!

माँ को मुस्कुराता हुए ध्यान से देखना भगवान मुस्कुराते हुए नजर आएंगे

वो दुआ खाली नहीं जाती,जो मां करती है।कैसे बनी इस काबिल में,मेरी मां मेरी हर आह पर मरती है।

हजार के नोटों से तो बस जरूरतें पूरी होती हैं,मजा तो माँ से मांगे एक रुपये के सिक्के में था..!!

माँ की एक प्यारी सी smile हीमेरे दिन भर की थकान मिटा देती है

माँ शब्द अपने आप में परिपूर्ण है दुनिया में आपके चाहे कितने भी रिश्ते क्यू न हो , लेकिन माँ के बिना आपको जीवन हमेशा अधुरा का अधुरा ही लगेगा।

मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैंमैं लाखों में एक हूँ यह मेरी माँ कहती है

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आयी, मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आयी।

किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता, शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता।

कहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता है, जब घर जाता हूं तो माँ केआंचल में ही सुकून मिलता है। Mother’s Day Status

जब दवा काम नहीं आती है, तब माँ की दुआ काम आती है

ये ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता,मैं जब तक घर न लौटूं, मेरी माँ सज़दे में रहती है।

जब भी गम सताता है !!मां को याद कर लेता हूं !!

मां की दुआ को क्या नाम दूं,उसका हाथ हो सर पर तो मुकद्दर जाग उठता है।

“ जब जब कागज परलिखा मैंने मां का नाम,कलम अदब से बोलउठी हो गए चारों धाम…!!

डांट कर बच्चो को खुद अकेले मे रोती है,वो माँ है साहब, जो ऐसी ही होती है।

रास्ते पर चलना सिखाने से लेकर मुझे सही रास्ता दिखाने तक हर दफा बस तुमने ही मेरा साथ दिया था माँ।

मेरी जीत पर मेरी माँ को नाज़ होता था, मेरी माँ ही थी जिसके पास मेरे हार के ज़ख्मों का इलाज होता था।

कुछ इस तरह वो मेरे गुनाहों को धो देती है, माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।

माँ तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा

दर्द कहाँ अब कोई दवा मिटा सकती है, मेरी माँ नहीं है उस दवा को अपने हाथो से देने को।

”एक माँ और बेटी का प्यार कभी अलग नहीं होता।” – वायोला शिपमैन

जितने भी जिंदगी में गम मिलें, मां तेरे प्यार के आगे कम मिलें।

दुनिया का सबसे छोटा शब्द“माँ”यह है तो एक ही अक्षर का लेकिनइसमें दुनिया भर का प्यार छुपा है।

आज फिर ठंडी रोटी खाई, आज फिर माँ तेरी याद आई!

बेहद खूबसूरत एहसासों सेगुज़र रहा है मेरा प्यार,उधर बरसात की झड़ीइधर तेरी यादों की फ़ुहार…!!

तेरे क़दमो मे ये सारा जहां होगा एक दिनमाँ के होठो पे तबस्सुम को सजाने वाले !

न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी,माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी।

Recent Posts