1362+ Milan Shayari In Hindi | मिलन पर शायरी

Milan Shayari In Hindi , मिलन पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 27, 2023 Post Updated at: April 26, 2025

Milan Shayari In Hindi : दिन भर भटकते रहते हैं अरमान तुझसे मिलने के, न ये दिल ठहरता है न तेरा इंतज़ार रुकता है। मुझे अच्छा लगता है तेरा हमसफ़र हो जाना, मिलकर तूझसे यारा फिर कही गुम हो जाना।

तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का, जिस ने मुझेआप जैसे दोस्त से मिला दिया.

तुम भी मिलने की ख्वाहिश रखते हो, या फिर में भी बेताब हूँ तुम्हारे दीदार को।

हमारी हर ख़ुशी का एहसास तुम्हारा हो, तुम्हारे हर गम का दर्द हमारा हो, मर जाएं तो हमको कोई गम नहीं, बस आखरी वक्त तक साथ तुम्हारा हो।

तोड़ देंगे एक एक हड्डी, आ मत जाना कभी राजपूत की बस्ती 🔥🔥

दुश्मनी ने सुना न होगा,जो हमें दोस्ती ने दिखलाया।

यह कैसी घटा छाई हैंहवा में नई सुर्खी आई हैफ़ैली है जो सुगंध हवा मेंजरुर महादेव ने चिलम लगाई है

बिन मिले ही इतना न मिला करो हमसे,इज़हार-ए-इश्क़ में इक़रार सा हो जाता है।

ये रंगो का त्यौहार आया है, साथ अपने खुशियाँ लाया है, हमसे पहले कोई रंग न दे आपको, इसलिए शुभकामनाओं का रंग, हमने सबसे पहले भिजवाया है… “हैप्पी होली”

दोस्ती में न जाने कितने वादे निभाए हैं,और दोस्तों ने आज ये दिन दिखाए है।दोस्त का दिल ना दुखे हमेशा ये चाहा,खुद ने अकेले में बहुत आंसू बहाएँ हैं।

होली है दिवाली मत समझना,हम तुम्हारे घर आए तो मवाली मत समझना।

मुझे एक इश्क मुकम्मल करना हैहाँ ये सच है मुझे तुमसे निकहा करना है !

खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए

जैसे ख्याल तुम्हारा आता है बार-बार ,तुम क्यों आके रह जाते हो हफ्ते में एक-बार।

तुम्हारा ना होना खल जाता है ,कितना प्यार है तुमसे पता चल जाता है।

भुक्कड़ को दूर करने वाला भाईचारा भुक्का को मिटाने वाले भाई मिल गए हैं, 2-4 दुश्मनों को यहाँ कोई फर्क नहीं पड़ता !!

दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णाकब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ कृष्णा.

मेरे लिए भाग्य की बहुत अच्छी पंक्तियाँ मेरे भाग्य की रेखाएँ बहुत अच्छी हैं, इसलिए मेरे पास आप जैसे दोस्त हैं

हमें भी आ पड़ा है दोस्तों से काम कुछ यानी,हमारे दोस्तों के बेवफ़ा होने का वक़्त आया।

सावन एक महीने, आँसू जीवन भरइन आँखों के आगे बादल बे-औक़ात लगे

रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है,सितारों की जरूरत आसमान को होती है,आप हमें भूल न जाना, क्योंकीदोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है.

लाल – ताकत हरा – समृद्धि नारंगी – जोश गुलाबी – प्यार नीला – वफादारी सुनहरा – अमीरी आपको एक रंगीन और जोशीली होली मुबारक!

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले.

कमाए हुए दोस्त बिछड़ जाते हैं, कमाए हुए दोस्त बिछड़ गए, कमाने की इस जद्दोजहद में !!

जो तू चाहे वो तेरा हो,रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो.

टूटे दिल से कैसे मनाऊं,इस होली में कैसे मुस्कुराऊं,मेरे हाथ तो भीगे है आंसुओं से मेरे,इन हाथों से कोई रंग कैसे उठाऊं।

जोर देना या झुकना मुझे वजन दो कि मैं दुबला नहीं हो सकता, और समर्थन कि मैं जाने नहीं दे सकता !!

इज़हार-ए-इश्ककरो उस से, जोहक़दार हो इसका…बड़ी नायाब शय है ये,इसे ज़ाया नहीं करते…

राधा राधा जपने से हो जायेगा तेरा उद्धार, क्योंकि यह वही नाम है जिससे श्री कृष्ण को है प्यार।

यहाँ कोहिनूर किसने कहा? किसने कहा कोहिनूर यहाँ नहीं है, मेरी फ्रेंड लिस्ट चेक करो तो आपको बहुत से कोहिनूर मिल जायेंगे !!

राधा के हृदय में श्याम,राधा की साँसों में श्याम,राधा में ही हैं श्याम,इसीलिए दुनिया कहती हैं,बोलो श्याम श्याम श्याम।

किनारे से अब , नहीं हम लौटेंगेइश्क़ के दरिये में , जी भर के डूबेंगे।

दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं,सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है।दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को,मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है।

दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं,हर ख़ुशी को दोगुनी कर देती हैं,कभी झूम के बरसती हैं बंज़र दिल पे,कभी अमावस को चांदनी कर देती हैं.

हम आपके दिल में रहते है,हर दर्द बड़े प्यार से सहते है,कोई हम से अहले विश ना कर दे आपको,इसलिए एक दिन पहले ही होली विश करते है।

आओ इस रिश्ते कोनया नाम देक्योकी दोस्त भूल चुके हैंपुरानी दोस्ती को

श्याम तेरे मिलने का सत्संग ही बहाना है,दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है।

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

वही होते हैं सच्चे दोस्त, सच्चे दोस्त वो होते हैं, जिनसे कोई कुछ भी बात कर सके !!

दिल तुमसे लगा बैठे है,प्रेम की राह पर सपने सजाएं बैठे है,हर किसी ने तोड़े है सपने हमारे,एक तू ही है कन्हैया जिससे हर उम्मीद लगाए बैठे है।

तुझे भूलाना अब मेरे बस में नहीं, चाहो तो कोई और सज़ा देदो, अगर फिर भी नहीं मानता हो तुम्हारा दिल, तो मुझे मरने कि दुआ देदो,

ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लोभले छीन लो मुझसे मेरी ज़वानीमगर मुझको लौटा दो वो बचपन का सावनवो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी

तुम्हारी यारी की एक निगाह चाहिए,जिगर है बेघर उन्हें एक अपना चाहिए।सिर्फ यू ही संग चलते रहो मेरे दोस्त,ये दोस्ती हमे उम्रभर के लिए चाहिए।

झुका कर नजर अपनी, आपकी गली से गुजर जाते हैं, और आपके प्यार का गम लिए, अकेले में मुस्कुराते हैं।

सही ना जाए तुझसे दूरी मिलन बताओ कब होगा आकाश जमीं सब मिल जायेंगे मिलन हमारा जब होगा ।

जिनसे मिलने की उम्मीद खो चुकी हो, और वो मिल जाये तो क्या ख़ुशी मिलती है, ये मिलने वाले से पूछो।

दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना,वक्त मिल जाए तो याद करना।हमें तो आदत है तुमको याद करने की,तुम को बुरा लगे तो माफ करना।

कहा जाऊंगा मैं तुम्हे छोड़कर ,कि तुम्हारे बिना जब रात नहीं गुज़रती –तो ज़िंदगी कैसे गुज़रेगी।

वायदा करते है दोस्ती का निभायेगे,फ़िक्र यही रहेगी तुम्हे ना सताएगें।याद आए कभी तो दिल से पुकारना,जहाँ छोड़ भी रहे होंगे तो छुट्टी लेकर आएगे।

एक बेवफ़ा से प्यारा का अंजाम देख लो। मैं खुद ही शरमशार हूँ उससे गिला नहीं। अब कह रहे हैं मेरे जनाजे़ पे बैठ कर। यूँ चुप हो जैसे हमसे कोई वास्ता नहीं।

हालत कह रहे है की अब मुलाकात नहीं होगी, दिल कह रहा है की थोड़ा इंतज़ार और कर।

दुनिया बहुत खूबसूरत है, तेरे से प्यारा कोई और नहीं है, तुम मिल गई मुझे बस, मुझे तो खुदा की खुदाई की भी जरुरत नहीं है !!

ना पाले जलन, ना पाले टेंशन, जो आये सामने उसका उखाड़ देंगे हम handpump! 😎😎

फितरत है हर दोस्त से बात करना हमारीखुश रहे हर दोस्त ये हसरत है हमारीयाद करे या फिर ना करे कोई भी हमेंलेकिन सबको याद करना आदतहै हमारी।

दुनिया की सारी खुशियाँ एक तरफ, एक तरफ दुनिया की सारी खुशियां और एक तरफ दोस्तों के साथ घूमने की खुशी

जो सबका मित्र है, सबका दोस्त किसी का दोस्त नहीं होता !!

सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।

आओ फिर से अजनबी बन कर मिलें,तुम मेरा नाम पूछो मैं तुम्हारा हाल पूछूँ।

दुआओ पे हमारे ऐतबार रखना,दिल में अपने ना कोई सवाल रखना।देना चाहते हो अगर खुशिया हमें,तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना।

उम्र से कोई लेना-देना नहीं उम्र का इससे कोई लेना-देना नहीं है, दोस्ती तभी बनती है जब हम एक दूसरे के ख्यालों से मिलते हैं

जुबां पे तेरा स्वाद,बदन पे तेरा रंग,मैं तो पुरे साल,तेरे नाम की होली खेलता हूँ।

जरा सी बात पर सदियों के याराने गये,चलो इसी बहाने कुछ अजीज पहचाने तो गये।

राधा की आँखें तरसी होंगीजब कान्हा मथुरा गये होंगेदिल भी बहुत रोया होगाजब वो रूक्मिणि के भये होंगे ।।वेद प्रकाश वेदांत

जब उनका जिक्र छिड़ जाता है,तो एक इत्र सा फ़िज़ाओं में महक जाता है,जब वो मुझे अपनी झील सी आंखों से देखतें है न,तब मेरा दिल पल दो पल को ठहर सा जाता है।

मुस्करा के उतार देते हैं उम्रः की चद्दर,ये कमीने दोस्त कभी बूढ़ा नही होने देते।

मुझे अच्छा लगता है तेरा हमसफ़र हो जाना,मिलकर तूझसे यारा फिर कही गुम हो जाना।

जिस पर राधा को मान हैं,जिस पर राधा को गुमान हैं,यह वही कृष्ण हैं जो राधाके दिल हर जगह विराजमान हैं.Radha Krishna Bhakti Shayari in Hindi

मैं सिर से पाँव तक सीधा हूँ, सीधे सिर से पाँव तक, दोस्तों के बिना मैं अपंग हूँ !!

मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ मैं तुम्हें एक रस्सी के रूप में गहरे गड्ढे में गिरने दे सकता हूँ, मेरे दोस्त !!

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।

पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली चाँद से उसकी, चांदनी बोली खुशियों से भरे, आपकी झोली मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली

अच्छा लगा देख कर तुम मिलने आये तो सही, हक़ीक़त में नहीं तो ख्वाबो में ही सही।

दिन रंगीन, रंगीली रात दिल में रह गयी दिल की बात कैसे सह पाऊ मैं पगली मिले जो मुझको कई आघात

Recent Posts