Milan Shayari In Hindi : दिन भर भटकते रहते हैं अरमान तुझसे मिलने के, न ये दिल ठहरता है न तेरा इंतज़ार रुकता है। मुझे अच्छा लगता है तेरा हमसफ़र हो जाना, मिलकर तूझसे यारा फिर कही गुम हो जाना।
गुलाब की महक को चुराया नहीं जाता,सूरज की रोशनी को छुपाया नहीं जाता,दूरियां चाहे कितनी भी हो दोस्तों में,लेकिन चाहकर भी दोस्तों को भुलाया नहीं जाता.
नन्हा सा फूल हूँ मैं, चरणों की धुल हूँ मैं, आया हूँ तेरे द्वार कान्हा मेरी पूजा करो स्वीकार।Kanhaiya Shayari
रूप रंग ही अगर प्रेम का आधार होता तोजिसे कभी देखा ही नहीं उससे कैसे प्रेम होता।
राधा कृष्ण का मिलन तो एक बहाना था,दुनिया को प्रेम का सही मतलब समझना था.
दोस्त होते हैं जिंदगी में,तो हर कमी पूरी हो जाती है।बिना दोस्तों के तो,ये जिंदगी अधूरी हो जाती।
कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक,देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक.Radha-Krishna Shayari
सात समंदर पार भी, तुमसे मिलने को आऊंगा, अगर वहां भी नहीं मिली तो मर जाऊंगा।।
तुम लाख छुपाओ सिने में एहसास हमारी चाहत का, दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं आवाज यहा तक आई है,
मुझे तुमसे कितना प्यार है ये लफ्ज़ो से कैसे बताऊँ, महसूस करो ना एहसासो को अब गवाही कहाँ से लाऊँ।
रंगों की बौछार नहीं नजरों की इनायत ही काफी है,तुम सामने होते तो चेहरा यूँ ही गुलाल हो जाता।
दोस्ती का फ़र्ज़ हम यूँ अदा करते हैं,दोस्त के नाम पर जान फ़िदा करते हैं,तुम्हे फूल का ज़ख्म भी न आने पाए,अल्लाह से रोज बस ये ही दुआ करते है.
मेरे जीवन के हर हिस्से मेंतेरा भी एक है रंग रहाअब तू तो नहीं है साथ मेरे परतेरी यादों का संग रहा।
रिश्तों में भर जाए प्यार की मिठास,खुशियों से भर जाए आपकी झोली,इस तरह की हो इस बार की होली।
जब तुम्हारा आना होता है ,ना जाने मेरा होश कहा चला जाता है।
सबसे अच्छा प्रिय दोस्त! भले ही तुम सबसे अच्छा प्रिय दोस्त! भले ही मैं तुमसे रोज़ न मिलूँ , पर तुम हमेशा मेरे सबसे अच्छे दोस्त रहोगे !!
ज़िन्दगी और मौत से किया वादा निभाना पड़ेगा बस इतना ही था हमारासफ़र अब जाना पड़ेगा।
नमकीन-सी मेरी ज़िंदगी मेंमिठास घोल देते हो ,बिन सुने मुझेमेरे दिल की बात बोल देते हो।
दोस्ती जब किसी से की जाए,दुश्मनों की भी राय ली जाए।
दुख में तुम बस याद करते हो, ग़म में तुम बस याद रखना , शेरों के झुण्ड के बीच शरबत पीने ना आये तो हमारी दोस्ती बेकार है !!
हम खुद से बिछड़े हुए लोग है, तुम से क्या मिल पायंगे।
आपकी जोड़ी सलामत रहे,जीवन में बेशुमार प्यार हो,हर दिन खुशियों का साथ हो,आपको शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!!
बचपन के वो खेल-खिलौने,जवानी में की हुयी शैतानी।याद मुझे अब आती है,अपने यारों की कहानी।
आज फिर तुमसे मिलने को दिल चाहता है.पास बैठ कर बाते करने को दिल चाहता है.इतना हसीन था उनका आँसू पोछना.की आज फिर रोने को दिल कहता है.
आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए,बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए.
जिंदगी एक लंबा सफर है,एक-दूजे का जीवन बनकर,जिंदगी भर साथ निभाना,खुशियों के साथ जीवन बिताना,शादी की बहुत-बहुत बधाइयां..!
हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं,इस बात को हमेशा ध्यान में रखना।तुम जब भी गिरोगे,मैं तुम्हें उठाने आऊंगा लेकिन तुम पर पूरी तरह से हंसने के बाद।
सुनो कान्हा,जिस पल कोई आस न हो,उस पल भी तुझसे आस बाकि हो !मुझमे तेरी एक साँस बाकि हो !
कभी गलतियों से मेरी टूट न जाना, कभी शरारत से मेरी रूठ न जाना, ये मोहब्बत तुम्हारी तो मेरी जिंदगी हैं, दिल के इस बंधन को कभी भूल न जाना।
प्यार मे कितनी बाधा देखी,फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी”..!!
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है.
तुम्हारा ना होना खल जाता है ,कितना प्यार है तुमसे पता चल जाता है।
तेरी ज़ुल्फ़ों की छाओ मिले तो इनमें पूरी शाम गुजारा करूं,पूरी उम्र का सफर उस एक पल के सहारे गुजारा करूं।
आ तुझे भीगा दे जरा,तुझे प्यार के रंग लगा दे जरा,करीब आये रंग तुझे लगाने,और किसी बहाने सीने से लगा ले जरा।
दुनियादारी में थोड़े हम कच्चे हैंलेकिन दोस्ती में हम एकदम सच्चे हैंसच्चाई हमारी इस बात पर कायम है कीहमारे पुराने दोस्त हमसे ज्यादा अच्छे हैं।
ये प्यार का बंधन है,दो दिलों का मिलन है,बना रहे ये रिश्ता जन्मो जन्मो तक,इसी दुआ के साथ शादी की बहुत-बहुत बधाइयां..
मेरा ज़मीर बहुत है मुझे सज़ा के लिए,तू दोस्त है तो नसीहत न कर ख़ुदा के लिए।
आओ फिर से अजनबी बन कर मिलें,तुम मेरा नाम पूछो मैं तुम्हारा हाल पूछूँ।
ऐ दोस्त यूँ तो हम तेरी हसरत को क्या कहें,लेकिन ये ज़िंदगी भी कोई ज़िंदगी नहीं।
जिसका सच्चा दोस्त होता है, जिसके पास सच्चा दोस्त होता है उसे आईने की भी जरूरत होती है!!
मैं प्यासा- दरिया हो तुममेरी खुशियों का ,इकलौता जरिया हो तुम।
श्री राधा जहाँ-जहां श्री कृष्ण वहाँ-वहाँ है,जो हृदय में बस जाएँ वो बिछड़ता कहाँ है.
निकल पड़ो गलियों में बना कर टोली, भीगा दो तुम आज हर लड़की की चोली, हँस दे अगर वो तो उसे बाहों में भर लो, नहीं तो निकल लो वहाँ से कहकर, हैप्पी होली…!!
सावन में हम पानी बनकर बरस जायेंगेपतझड़ में फूल बनके बिखर जायेंगेक्या हुआ जो हम आपको तंग करते हैंकभी आप इन लम्हों के लिए भी तरस जायेंगे
सूरज का अंश होकर फिर भी हूँ मस्त मलंग में, आर्यवर्त को जीत लूँ, ऐसा हूँ सूत पूत में 😎🔥
जान से प्यारे दोस्त जब,जिंदगी के किसी मोड़ पर बिछड़ जाते हैं।दिल खामोश, आँखें नम हो जाती हैं,वो जब भी याद आते हैं।
परका भी खुद से ज्यादा प्यार करता है परका भी खुद से ज्यादा प्यार कर सकता है, एक ही सबूत है दोस्ती !!
ये ना पूछो की कैसे गुजरता है मेरा दिन तुम्हारे बगैर, कभी देखना कभी मिलना तो कभी बात करना चाहता हूँ।
मुझसे मिलना अब ख्वाबों मैं हीं मुकम्मल हो सकता हैक्योंकि जालिम दुनिया मोहब्बत से पहले एक दूसरे का धर्म पूछ लेती है
तू दूर है मुझसे और पास भी है,तेरी कमी का एहसास भी है,दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में,पर तू प्यारा भी है और खास भी है.
जिंदगी के वो पल,मुझे अक्सर रुला जाते हैं।बिछड़े हुए दोस्त,जब यादों में लौट आते हैं।
कई दोस्त मिले हैं, कई दोस्त मिले हैं, पर उन सब में आप खास हो !!
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है, सासो में छुपी हर सांस तेरी है… दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन, धडकनों की धड़कती हर आवाज तेरी है … ।।
कुछ दोस्त आईने की तरह होते हैं, कुछ दोस्त आईने की तरह होते हैं, एक साथ हंसते हैं और एक साथ रोते हैं !!
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला,अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला।
गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है मुबारक हो आप को होली का त्यौहार हमने दिल से ये पैगाम भेजा है
कुछ याद आया तो लिखेगें फिर कभीफिलहाल तो रूह बेचैन है तुम्हे देखने को….
आखिरी बार झलक दिखलादे कल तेरा शहर छोड़ जाऊंगा। मिलके ही आना चेहरा दिखाने जरूर आऊंगा।
रात हो गई, सो ले तू भी आरज़ू, कल उसका इंतज़ार फिर से करेंगे।
दिल मैं में जिनको भी जगह देता हूँ,खुद से ज़्यादा मैं उनका ख्याल रखता हूँ।जैसे के तुम मेरे दोस्त।
किसे चाहिए अपनी खुशीयों कि जान, जो मिलन से बढ़कर बिछड़ने का मोह जानता हो।
कन्हैया बस तेरी रहमत पर नाज करते है,इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता है,मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है।
दुश्मनी जम कर करो मगर इतना याद रहे,जब भी फिर दोस्त बन जाये, शर्मिन्दा न हो।
ऑंखे बंद करके तुझे महसूस करने के अलावा …तुमसे मिलने का और कोई रास्ता नहीं ..!
क्यों करते हो मेरे दिल पर इतना सितम, याद करते नहीं तो याद आते क्यों हो. Kyun Karte Ho Mere Dil Par Itna Sitam, Yaad Karte Nahi To Yaad Aate Kyun Ho.
माना की जग की नजरों मेंउनका प्रेम अधूरा आधा हैपर हर मन्दिर हर कण मेंकृष्ण के संग बस राधा है । वेद प्रकाश वेदान्त
न वो आते हैं, न मुझे बुलाते हैं,न याद करते हैं, न ही भुलाते हैं।जाने ये कैसे दोस्त हैं,जो बस हमको ही याद आते हैं।
रंगों की ना होती कोई जात,वो तो बस लाते है खुशियों की सौगात।
गमों में हंसने वाले को रुलाया नहीं जाता, बनने वाले खुद बन जाते हैं अपने, किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता।
सच्चे यार है हमना है किसी से कमदोनों को अलग कर देंनहीं है किसी में इतना दम।
देखी जो नब्ज मेरी,हँस कर बोला वो हकीम।जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ,तेरे हर मर्ज की दवा वही है।
मेरे भाइयों के बारे में बात करना आसान है मेरे भाइयो की बात सीधी है, सब मॉडल है पर दिल के हरे है !!
दिल तो चाहता है तुमसे मिलनालेकिन फासलों की मजबूरी हैहम तो सदा तेरे साथ हैसिर्फ़ नज़रों की दूरी है.