2584+ Meri Maa Shayari In Hindi | माँ के लिए शायरी

Meri Maa Shayari In Hindi , माँ के लिए शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 9, 2023 Post Updated at: November 2, 2023

Meri Maa Shayari In Hindi : माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता, लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया। मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है, जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।

अभी ज़िन्दा है मां मेरी मुझे कु्छ भी नहीं होगा मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है

पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है।

जब जब कागज़ पर लिखा मैंने माँ का नामकलम अदब से बोल उठी, हो गए चरों धाम

इज्जत भी मिलेगी तुम्हे दौलत भी मिलेगी, खिदमत करो मां बाप की जन्नत भी मिलेगी।

बिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती है,बिन कहे जो गलती माफ़ कर दे वो माँ है।

आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो, मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!

कोई कितना भी अच्छा क्यों ना हो,माँ की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता।

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों,सुबह आँख खुली तो सर माँ के कदमों में था।

रब से करू दुआ बार-बारहर जन्म मिले मुझे माँ का प्यारखुदा कबूल करे मेरी मन्नतफिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत।

गिनं लेती है दिन बगैर मेरे गुजारे हैं कितने,भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।

सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता हैये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है

अल्लाह को भी मानता हूँ और भगवान को भी, पर इनसे पहले याद करता हूँ अपनी माँ को भी !

ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ, माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ।

गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने, भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी |

तेरे आने से रौनक आए,तेरे जाने से खुशियाँ जाएँ,मुझे हमेशा मेरे साथ चाहिए तू,तेरे बिना रहना गवारां नहीं मां।

खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखीजब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी।

मां के इतने परोपकार हमारे जीवन में,कि हम अगर पूरा जीवन भी उन पर निसार कर दे,तो भी हमारी जिंदगी कम पड़ती है,मां के परोपकारओ को पूरा करने के लिए।

कहते हैं कि माँ की दुआआसमान की ऊंचाइयों तक ले जाती हैऔर बद दुआ पाताल में पहुंचा देती है

न लोरी सुनाता है कोईन प्यार से खाना खिलाता है,तेरे जाने के बाद ओ माँहर लम्हा मुझे रुलाता है।

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई,मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई।।

कुछ नहीं होगा तो आँचल में छुपा लेगी मुझे,माँ ! कभी सर पे खुली छत नहीं रहने देगी।

मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी, सिर्फ एक कागज़ पर लफ्जे माँ रहने दिया।

मोहब्बत की बात भले ही करता हो जमाना मगर प्यार आज भी माँ से शुरू होता है।

क्या चाहिए कितना बाकी है , सकूँ पाने के लिए माँ से बात ही काफी है ….

चोट जब बच्चे को लगती है तो माँ रोती हैऐसी निस्बत किसी और रिश्ते में कहाँ होती है

इस जीवन में मुझे बहुत प्यार मिला, क्योकि भगवान रूपी माँ का अवतार मिला।

तेरी मुस्कान से  मेरा ख़ुशियों का किस्सा हैमैं तेरी सांस और तू मेरे रुह का हिस्सा है

बहुत देखे हैं हमने इश्क में जान लुटाने वाले,भाई, कोई उस माँ से भी जाकर के पूछेकितनी शिद्दत से पाला है,रातों में उठ उठकर।

माँ भगवान से भी ज्यादा कीमती है,क्योंकि भगवान ने तो हमारी किस्मत मेंसुख और दुख दोनों लिखे हैं।जबकि माँ सिर्फ सुख ही लिखती है।Love you MAA😘😘

वक़्त बीत गया है और बीत गयी हैं सारी बातें,तेरे जाने के बाद कुछ बचा है तोखामोश दीवारें और उदास रातें।

अगर जिंदगी में किसी चीज का आदर लगानी है तोमाँ का लगाओमाँ की आदत से कभी अकेलापन नहीं लगेगा

जिस दिन तुम्हारे कारणमाँ बाप की आँखों में आँसू आते हैं,याद रखना उस दिन तुम्हाराकिया सारा धर्म कर्म आँसुओ में बह जाते हैं।

पूरी 😇कायनात पलट🙁 सकती है🤩मां की 🤰दुआओं में ऐसी 🤩ताकत होती है🔥🔥🔥

जब मुझे कहना भी नही आता था,मेरी माँ तब भी समझ जाती थी,की मैं क्या कहना चाहता हूँ,उसका प्यार अटूट है

माँ की दुआलेलो उसमे काफी बरकत हैयही नहीं माँ के पैरोंटेल जन्नत नहीं होती।

उनके लिए हर मासूम हर बहार होता है,जिनके हिस्से में माँ का प्यार होता है।

Maa Whatsapp Shayari Statusमाँ तो जन्नत का फूल हैप्यार करना उसका उसूल हैदुनिया की मोहब्बत फिजूल हैमाँ की हर दुआ कबूल है

फ़ना कर दो अपनी सारी ज़िन्दगी अपने माँ के कदमो मेंदुनिया में यही एक मोहब्बत है जिसमे बेवफाई नहीं मिलती

क्यूँ चले जाते हैं, माँ-बाप क्यों नहीं समझते आज की पीढ़ी को। माँ और पिता स्वर्ग का स्वर्ग है।

स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ ये ज़िन्दगी का सफर मुझे बड़ा मुश्किल लगता हैं!

हमारे लिए मां नही सोती थी रातों, बहुत सुकून मिलता है मां की प्यार भरी बातों।

जनाब जिंदगी की किताब में,सबसे हसीन पल मां का प्यार है..

इसलिए चल न सका कोई भी ख़ंजर मुझ पर,मेरी शह-रग पे मेरी माँ की दुआ रखी थी।

माँ पर शायरी Mother Love Shayari हजारो गम हो, फिर भी में ख़ुशी से फुल जाता हूँ, जब हस्ती है मेरी माँ, मैं सारे गम भूल जाता हूँ

कोई इस दुनिया में तब तक आबाद नहीं होता  कि, जब तक उसपे माँ का आशीर्वाद नहीं होता

मेरी माँ ने मुझे सब कुछ सिखायाबस आपने बगैर जीना नहीं सिखाया

डांट कर बच्चों को खुद अकेले में रोती है,वह मां है साहब जो ऐसी ही होती है।

जब कागज पर लिखा मैनेमाँ का नाम कलम अदब सेबोल उठी हो गये चारो धाम !

Budhi Maa Par Shayariमाँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देतालेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया

बालाएं आकर भी मेरी चौखट से वापस लौट जाती हैं, ये मेरी माँ की दुआएं है जो इतना असर रखती हैं !

माँ ! के आगे यूँ ही कभी खुल कर नहीं रोना, जहाँ बुनियाद हो, इतनी नमी अच्छी नहीं होती।

जो खुद रुलाएं फिर मनाएं वो है पापा,और जो रुलाके खुद रोने लग जाए वो माँ। Love You Maa

बुलंदियों का बड़े से बड़ा निशान छुआ , उठाया गोद में माँ ने, तब आसमान छुआ

तेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ऐ फलक, मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी।

मै केसे हारजाऊ तकलीफों के आगे,मेरी तरक्की के आस में मेरी माँ बैठी है।।

माँगने पर जहां सारी मन्नत पूरी होती हैमाँ के पैरों में ही तो वह जन्नत होती है

माँ तेरा हाथ तो उठ गया सर से पर जानता हूँकी तेरा साया और तेरा आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है।

“जीवन जागने और मेरी मां के चेहरे को प्यार करने के साथ शुरू हुआ।”

नौकरी मिल गयी न तो सबसे पहलेअपंनी माँ के कानो के लिए झूमके लूंगा !!

दवा की जरूरत ना पड़े कुछ ऐसा असर माँ की दुआ करेलग जाये मेरी भी उम्र मेरी माँ के नाम काश ऐसा कोईकरिश्मा खुदा करे !!

तुम्हारे 🤩सीने में दिल❤️ नहींहर 😇शख्स ये🙁 मुझसे कहता है🤩अब उनको😊 कौन समझाए😜 किदिल ❤️की जगह 🤱मेरी माँ का अक्स 😇रहता है💥💥

एक मैडल माँ को भी मिलना चाहिए उनकी  लाइफ में कभी हॉलिडे नहीं होता।

खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी हैं गाँव से, बासी भी हो गई हैं, तो लज़्ज़त वही रही

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,जिसको निगहों में बिठाया जाए,रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,वो अगर उदास हो तो हमसे श्री मुस्कुराया ना जाऐ।

ना जाने क्या था माँ की उस फूंक में,हर चोट ठीक हो जाया करती थी,माँ की हल्की सी एक चपत जमीं को,सारा दर्द ही गायब कर दिया करती थी।

बुज़ुर्गों का मेरे दिल से अभी तक डर नहीं जाता कि जब तक जागती रहती है माँ मैं घर नहीं जाता

माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए,ये तो बस ख्याल ही हो सकता है..!!

एक हस्ती है जो जान है मेरी,जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,रब हुक्म दे तो कर दूसजदा उसे, क्यूँ की वो कोईऔर नही माँ है मेरी

मैं  तेरे सारे नखरो को उठाने के लिए तैयार हूंतू वादा कर मेरी माँ से मोहब्बत करेगी

आज एक तलाश मै हूं,ज़िन्दगी के सबसे खूसूरत सुकून की,और ये सुकून माँ की गोद से शुरू होकर मेरी नींद आने तक रहता हैं।

बुलंदियों का बड़े से बड़ा निशान छुआ , उठाया गोद में माँ ने, तब आसमान छुआ

खूबसूरती की इंतिहा बेपनाह देखीजब मैंने मुस्कुराती हुई माँ देखी

Recent Posts