Meri Jaan Shayari In Hindi : मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम, और क्या कहूँ मेरे लिए सुकून का दूसरा नाम हो तुम. तुम अपना ख्याल रखा करो मेरी जान, क्योंकि तुम्हारे हर ख़ुशी में बसी है मेरी जान.
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, ##अगर बयां कर दिया तो ……तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी ????????
इस पार तो बस तकलीफें तकलीफें हैं उस पार पहुंचकर हमें चैन से सोना है
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में…!! बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में..
करनी है दुआ खुदा से तेरे सिवा कुछ ना मिले … तू ##मिले तो मिले ज़िन्दगी #वरना कुछ ना मिले ???? ????
मेरे यार भी आएंगे तुम सहेलियां अपनी भी बुला लेना मैं आऊंगा सेहरा बांध के तेरी गली तू भी मेरे नाम का चूढ़ा चढ़ा लेना
काश कि कहीं कोई खुशियों की एक दुकान होती, और हमें उसकी पहचान होती, ले लेते हम वहाँ से आपके लिए सारी खुशियाँ, बेशक़ उनकी कीमत चाहे हमारी जान होती …
जिन्दगी के लिए जान जरूरी है, पाने के लिए अरमान जरूरी है, हमारे पास चाहे हो कितना ही गम, पर आपके चेहरे पर मुस्कान जरूरी है.
उन्हें गुरूर है अपने आप पर.!!इतना तो उनका हक़ बनता है.!!जिन्हे हम चाहते हैं.!!वो कोई आम इंसान हो ही नहीं सकते.!!
दिल में प्यार और होंठो पर कडवे बोल होते है, दुःख में साथ देने वाले भाई बड़े अनमोल होते है.,
💑मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं चमकता ☀️सूरज भी तो 🌇 ढल जाता है 🌚चाँद के लिए
यूँ ना आया करो बिना ताल्लुक के तुम ख़्वाबों में, घरवाले देख लेंगे तो क्या जवाब दूँगा मैं !!
मांगी दुआ रब सेमेरा हसीन ख़्वाब पूरा कर दे।मेरी मोहब्बत मुझसे रूठी ना रहेउस बस मेरा बना दे।वो रूठती है तो दुनियामानो थम सी जाती है।
पहली मोहब्बत भी उसी से होती है जो हाथों की लकीरों में लिखा नहीं होता
ना हीरों की तमन्ना है और ना #परियों पे मरता हूँ.. वो एक “भोली” सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!
भुला देना तुम बीता हुआ पल⌛️दिल❤ में बसाना तुम आने वाला कलखुशी से झूमो💃 तुम हर दिनढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका जन्मदिन🎂🎂 Happiest B’day my Dear 🎂
न जाने मेरा ये दिल कहा खो गया,तुझे पहली दफा देखा,और तेरा ही हो गया..Na jane mera ye dil kaha kho gaya,Tujhe pehli dafa dekha,Aur tera hi ho gaya…
वैसे तो गरीब हैं जेब से साहेब मेरी मोहब्बत वफादार है तो यकीनन दिल से अमीर हैं
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ, ऐसा मेरे नसीब में हो, वक्त चाहे जैसा भी हो, बस तू मेरे करीब हो !💚
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को, अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है.,
तुम्हें समा लिया हैं मैंने इन यादों में, फूलों सा किताबों में, इस दिल में रहोगे अब सिर्फ तुम हमेशा, बनकर खुशबू महकोगे मेरी सांसों में।
इससे पहले कि मेरी जान जाये.!!जरा उनसे कह दो कि वो मान जाये.!!
तुझे जान मानते हैं हम तू जाएगी तो जान से जाएंगे हम।
हर सागर के दो किनारे होते है, कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है, ये जरूरी नही हर कोई पास हो, क्युकी ज़िन्दगी में यादो के भी सहारे होते है.,
उसकी हर एक शिकायत देती है मुहब्बत की गवाही.. अजनबी से वर्ना कौन #हर बात पर तकरार करता है ?
💞💕 प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता न ⏱️वक़्त के साथ न हलात के साथ💔
ज़रूरी तो नहीं कि हर पल तेरे पास रहूँ मोहब्बत ❤ और ##इबादत ???? दूर???? से भी की जाती है
शिकायत है आपसे दिल की हमारी!!क्या अब याद नहीं आती आपको हमारी!!भूल ही गए हमें शायद आप!!या फिर आप याद करते थे ये गलतफ़हमी थी हमारी!!
हैं इश्क तो फिर असर भी होगा ही, जितना इधर है उधर भी होगा ही।
अब इससे बढ़कर चाहत और क्या होगी तुम किसी और के हो फिर भी तुम्हे चाहते हैं
दीन का उजाला या रात का आन्ढेरा हो, या फिर ढुप हो या छाया हो, जिते जी या मरने के बाद भी, तेरे हाथ मेरे हाथ मे हो.,
तू जान तू ही दिल तू ही ज़िन्दगी है मेरी, तुझसे दूर कहाँ जाऊंगा तू ही तो बंदगी है मेरी।
लबो को छु कर यू बहकाया ना करो, यू ख्वाबो मे आकर इश्क महकाया ना करो।
सच्ची यारी किसी रेहमत से कम नहीं होती रिश्तों की महक भी कभी कम नहीं होती कोई साथ दे अगर हर बुरे वक़्त में तो ये ज़िन्दगी किसी जन्नत से कम नहीं होती
हमारी एक प्यारी-सी दुआ🤲 है आपकी हर दुआ पूरी हो😇जो प्यारी चाहते होती है सपनो😴 मेंवो सारी चाहते आपकी पूरी हो👍😘Happy Birthday To You Jaan😘
“ मैं तुमपर प्यार नहीं जताता हूं,रूठने पर भी नहीं मानता हूं,पर तुम सोच भी नहीं सकती,इतना मैं तुम्हें चाहता हूं….!!
ना जवाब बनके मिलना, ना सवाल बनके मिलना, तू मेरी जान है बस जान बनके मिलना।
छुपे छुपे से रहते हैं सरेआम नहीं हुआ करते, कुछ रिश्ते बस #एहसास होते हैं उनके नाम नहीं हुआ करते..
उन्हें देखता है कोई, तो हम थोडा थोडा जलते है, या यूँ कहिये घमंड है हमे, कि सब मेरी पसंद पर ही मरते है.
मेरे पागलपन का तुमसे क्या जिक्र करूं दोस्तो,मैंने उसे भी जाने दिया जिसके हाथ में जान थी मेरी..!!
तेरी ज़िंदगी में मेरी कीमत हो या ना हो! पर मेरी ज़िंदगी में तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता!! आई लव यू!!
तू मेरे से हजार बार रुठ जाना मना लूंगा तुझे, मगर याद रखना मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो।
दूर जाना है तुम्हें जा कर दिखाओ, मेरे जैसा मेहबूब पा कर दिखाओ, बुरी है नज़र इस दुनियां की, सुनो… खुद को वैसी नज़रों से बचा कर दिखाओ
हवस में और मोहब्बत में आज कल फर्क नहीं होता जो हर चेहरे से हो जाए वो फिर कोई इश्क़ नहीं होता
चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे, राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे, आप जो हमें इतना चाहेंगे, हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे !!
कुछ पूरे हुए खाब कुछ अधूरे हुए हैं हम उनसे बिछड़कर भी जुड़े हुए हैं मोहब्बत की हमें भी सज़ा मिली है हम वफ़ा करके भी बुरे हुए हैं
सजती रहे प्यार💘 की महफ़िलहर पल सुहानी🥰 रहेआप जिंदगी में इतने खुशनसीब😇 रहें किहर ख़ुशी आपकी दिवानी😍 रहे🎂 Happy Birthday My Sweatheart 🎂
मेरी आँखों के आँसू कह रहे मुझसे, अब दर्द इतना है कि सहा नही जाता, न रोक पलको से खुल कर छलकने दे अब यूँ इन आँखों में रहा नही जाता.
मैं इश्क़ का फ़कीर हूं साहिब,खैरात में चाहता हूँ महबूब को..Main isq ka fakeer hoon sahab,Khairat mein chahta hoon mahboob ko..
आओ बैठो करीब हमारे, कुछ हसीन किस्से सुनाते हैं। रूक रूक कर धड़कते हो किस कदर, इस दिल में आज तुम्हें दिखाते हैं।
तुम्हारे लव का स्वाद.!!कुछ कुछ हवा जैसा है.!!कम्बख्त केवल महसूस होता है.!!कि हमें छू कर गुज़रा है.!!
मोहब्बत थी मगर एक तरफ़ा थी अब ना एक भी आस बची है मर गए सारे जज़्बात दिल के दिल में अब बस सीने में राख बची है
जी भर के देखू तुझे अगर गवारा हो, बेताब मेरी नज़रे हो और चेहरा तुम्हारा हो, जान की फिकर हो न जमाने की परवाह, एक तेरा प्यार सिर्फ और सिर्फ हमारा हो.,
साँसों का टूट जाना तो बहुत छोटी सी बात है जब अपने याद करना छोड़ दें मौत तो उसे कहते हैं
एक तेरे अलावा पूरे दुनिया से मिल ली मैंने,पर मेरी दुनिया तो तू है मेरी जान..!!
रूठ के हम से खुश तुम भी न रह पाओगे,जान तो जाएगी हमारी सांस तुम भी न ले पाओगे..!!
तुम मेरे हो आज सबको बता दू,मेरे करीब आओ तुम्हे सीने से लगा लूं..Tum mere ho aaj sabko bata doon,Mere kareeb aao tumhe seene se laga loon..
इस दिल को किसी की आस रहती है, निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है, तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नही, पर तेरे बेगैर जिन्दगी बड़ी उदास रहती है..
एक दिन उन्होंने हमसे.!!क़यामत क्या है पूछ लिया.!!हमने घबराकर उनसे.!!तुम्हारा रूठ जाना कह दिया.!!
वो मिली भी तो खुदा के दरबार में यारो, अब तुम ही बताओ हम मोहब्बत करते या इबादत.”
“ तेरी नाराजगी को दूर करना है,तुझसे और नहीं लड़ना है,सारी गलती मेरी ही है,मुझे उसका पश्चताप करना है…!!
“ तुझमें ही मेरी दुनिया बसती है,जब तू हंसती है बहुत खूबसूरत लगती है,तेरे रूठने पर मेरा दिल रूठ जाता है,मेरी दिल की यही बात मुझे डराती है….!
तन्हाइयों में बुना करता हूँ.!!तुम्हारे प्यार का मैं ताना-बाना.!!एक सुकूं सा दे देता है.!!तुम्हारा इस सुनसान दिल में आना-जाना.!!
तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर देहर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर देजब भी टूटने लगें तेरी साँसेखुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर देGood morning 🌞 Jaan
तुम में #खोने को , ढूँढ़ते है तुम्हें ????????
सर्दी की धुप गर्मी की छाओं हो ये दुनियां समंदर तुम मेरे लिए नाओ हो
आज सोचा की तुम्हें मेसेज क्या भेजू, तुम मुस्कुराओ ऐसा पैगाम क्या भेजू, कोई फूल तो मुझे ऐसा मालूम नहीं, क्योंकि जो खुद गुलशन हो उसे गुलाब क्या भेजू.,
उस नज़र से तो पत्थर भी पिघल जाए जिस नज़र से तुम हमें देखते हो
मुझे गुमान था कि चाहा बहुत सबने मुझे, मैं अज़ीज़ सबको था मगर ज़रूरत के लिए
जुबान हमारी खामोश है.!!मगर नजरे बयां करती है.!!हमे आपसे मोहब्बत है.!!यह दुनिया कहां करती है.!!
“ अक्सर तुम रूठ जाती हो,मनाने पर भी नहीं मानती हो,मुझे तुझसे बेइंतेहा प्यार है,ये तुम बखूबी जानती हो…!!
तुम दूर हो या पास, बस अपनी सलामती बताया करो, जब भी ढूँढे नज़रें तुम्हें, बस ऑनलाइन आ जाया करो! Miss You & Love You!!
बदल ना जाना दुनिया की तरह मेरा आखरी यकीन ही तुम..!!