Meri Duniya Ho Tum Shayari In Hindi : चाय के प्याले से निकलते धुएं में, हमें आपकी मुस्कान नज़र आती है, ऐसा खो जाते हैं हम आपकी यादों में, कि अक्सर हमारी चाय ठंडी हो जाती है एक दिन उन्होंने हमसे, क़यामत क्या है पूछ लिया, हमने घबराकर उनसे, तुम्हारा रूठ जाना कह दिया
दुनिया को खुशी चाहिए और मुझे हर खुशी में सिर्फ तुम चाहिए ।
हमेशा तिनके ही चुनते गुजर गई अपनी मगर चमन में कहीं आशियाँ बना ना सके
कभी – कभी मै पाता हूँ खुद को अंधेरे के एक कोने में ~ है ख्वाहिश कि मेरी सिसकियाँ सुन मुझे कोई ढूढ़ने आए
Pyaar Sirf Dekhne Se Nahi,Kabhi Kabhi Baaton Se Bhi Ho Jata Hai.प्यार सिर्फ देखने से नहीं,कभी कभी बातों से भी हो जाता है।
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है, जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर..
एक तो सुकून और एक तुम, कहाँ रहते हो आजकल मिलते ही नहीं।
इश्क है या इबादत, अब कुछ समझ नहीं आता, एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता।
कोई नही दे पाएगा चाहत तुम्हे हमारी तरह,हमारे बाद केहती फिरोगी चाहो मुझे उस पागल की तरह।
वो Online होकर भी मुझसे बातें नही करता, ~ इधर हम हिचकी आने पर भी Net On कर देते हैं
अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नही। सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नही। हम ओर क्या दे आपको प्यार के सिवा। चाँद ओर तारे तो ला सकते नही।
दिल के अंदर प्यारऔर होठों पर कड़वे बोल होते हैंअपनी जिम्मेदारी सब निभाते हैमेरे भाई हर हालात में मेरे साथ होते है
आओ सारे पहन लें आइने, सारे देखेंगे अपना ही चेहरा।
प्यार ज़िन्दगी को खूबसूरत बनाने के लिए है,पर ज़िन्दगी बस दर्द बढाने के लिए है।मेरे अंदर की उदासी काश कोई पढ़ ले,ये हँसता हुआ चेहरा तो दुनिया के लिए है।
इंसान बोहोत खुदगर्ज हैपसंद करे तोबुराईया नहीं देखतानफ़रत करे तोअछाईया नहीं देखता।
जब अपने ही शामिल हों गैरों की चाल मेंतो मैं क्या शेर भी फस जाए मकड़ी के जाल में।
लबों पर उसके कभी बददुआ नहीं होती, बस एक मां है, जो कभी ख़फ़ा नहीं होती।
तुम्हारी मुस्कान में मुझे सितारों से भी खूबसूरत कुछ दिखता है।
मेरी माँ भी गिनती मैं अक्सर गलती कर जाती हैरोटी एक मांगता हूंतो 2 ही दे जाती हैLove you 😘 Maa
तुम कुछ भी सोचो मेरे बारे में, पर ये दिल तुम्हें याद किये बिना धड़क नहीं सकता।
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया, हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया, हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो, लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया।
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ, आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ, तोड़ कर हदे मैं आज सारी अपना तुझे बना लेना चाहता
क्या आप जानते हैं कि मैंने क्या गलत किया?रोज तुमसे बात करना तुम्हे आदत बना लिया।
मोहब्बत का नतीजा,दुनिया में हमने बुरा देखा, ~ जिन्हे दावा था वफ़ा का,उन्हें भी हमने बेवफा दे
ये दुनिया है यहां कत्ल सरेआम होता है, मिजा़ज चाहें छोटा हो पर बड़ा नाम होता है।
वजह पूछने कामौका ही नहीं मिलावो लहज़ा बदलते गए और हम अंजनबी होते गए।
ये कोई रोग तो नहीं है ना? ~ आजकल Online बहुत हूँ मैं…
चमन वालों ख़ुदा हाफ़िज़ क़फ़स में ले चली ग़र्दिश, वतन में ग़र अँधेरा हो तो मेरा घर जला देना…
बुझ जाएंगी सारी आवाज़ेंयादें यादें रह जायेंगीतस्वीरें बचेंगी आँखो मेंऔर बातें सब बह जायेंगी।
मैं तुम्हारी फर्स्ट डेट, किस या लव भले न होऊं, लेकिन मैं तुम्हारा सबकुछ आखिरी होना चाहती हूँ।
आसानी से बिक जाता है हर कोई यहां तुम लड़ रहे हो हादसों से ये बड़ी बात हैं।
पिता से बड़ा दोस्त दुनिया में कोई नहीं होता है।
कुछ नहीं होगा तो आँचल में छुपा लेगी मुझे माँ कभी सर पे खुली छत नहीं रहने देगी
मजा आजाये जीने में अगर तुम धड़को सीने में
क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो,कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो।
तुम्हारा साथ तसल्ली से चाहिए मुझे.. ~ मुद्दतों की थकान लम्हों में कहाँ उतरती है !
इक तेरी तमन्ना ने कुछ ऐसा नवाज़ा है हमें, माँगी ही नहीं जाती अब कोई और दुआ हमसे।
घर में पैर रखते ही “माँ कहां है”यह सवाल मुंह से निकलता है।भले ही कोई काम हो या ना हो,माँ का चेहरा देखकर दिल में सुकून औरमन को शांति मिलती है।
उनके इश्क़ की दस्तक़, भी बड़ी अजीब थी, ना उन्होंने अपना बनाया, और ना ही किसी और का और का हमें होने दिया
तू गुरुर मेरा, शान और सुरूर मेरा, दुनिया देख कर शर्माती है, बेटा ऐसा कोहिनूर मेरा।
जिंदगी की बस इतनी है दुआ…, जब भी आँखें खोलूं मौजूद हो तू हर जगह।
पता है तकलीफ क्या हैकिसी को चाहना फिर उसे खो देनाऔर खामोश हो जाना।
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो, दिल में उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो.
कागज पे तो अदालत चलती है,हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किये.!!
सफ़र में कहीं तो दगा खा गए हम…के जहां से चले थे, वापस वहीं आ गए हम…🥀💌💯
तेरी यादों के जो आखिरी थे निशान, दिल तड़पता रहा, हम मिटाते रहे।
ना मेरा दिल बुरा था,ना उसमे कोई बुराई थी।सब नसीब का खेल है,बस किस्मत में जुदाई थी।
ऐ जिन्दगी तेरे जज्बे को सलाम, पता है कि मंजिल मौत है फिर भी दौड रही है
जिंदगी तो कट ही जाती है,बस यही एक जिंदगी भर,,गम रहेगा की हम उसे ना पा सके।
मुझे प्यार से पागल कहती है उसे झूठ भी सच्चा लगता है अनजान है वो मेरे इश्क़ से मुझे ये भी अच्छा लगता है
“माँ” यानी एक बुलेट प्रूफ जैकेटजो खुद पर गोली खा सकती है,लेकिन अपने बच्चों पर आंच नहीं आने देगी।
तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर गई तबियत मेरी, बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो।
दो दिन में हो गया है ये आलम कि जिस तरह तेरे ही इख़्तियार में हैं उम्र भर से हम -bismil-saeedi
एक छोटी सी आशा प्यार के जन्म के लिए पर्याप्त होती है।
रात गयी तो तारे चले गऐ , गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गऐ , हम जीत सकते थे कई बाज़िया , बस कुछ अपनों को जीताने के लिए हम हारे चले गऐ.
तुम्हारे बाद न तकमील हो सकी अपनी,तुम्हारे बाद अधूरे तमाम ख्वाब लगे।
माँ जैसी होनाऔर माँ होनाइसमें जमीन आसमान का फर्क है
हादसों की गर्द से ख़ुद को बचाने के लिए माँ ! हम अपने साथ बस तेरी दुआ ले जायेंगे
दिल छोड़कर और कुछ माँगा करो हमसे,हम टूटी हुई चीज का तोहफ़ा नही देते।
तुम्हें समा लिया हैं मैंने इन यादों में, फूलों सा किताबों में, इस दिल में रहोगे अब सिर्फ तुम हमेशा, बनकर खुशबू महकोगे मेरी सांसों में।
हल्की हल्की सी हंसी, साफ इशारा भी नही,जान भी ले गए और जान से मारा भी नही..❣️✍🏻
मेरे बारे में कोई राय मत बनाना ग़ालिब, मेरा वक्त भी बदलेगा तेरी राय भी!
दूरियों की ना परवाह कीजिये, दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये, कहीं दूर नहीं हैं हम आपसे, बस अपनी पलकों को आँखों से मिला लीजिये।
सब कुछ पा लिया तुमसे इश्क़ करके , बस कुछ रहा गया तो वो हो तुम।
ग़म है न अब ख़ुशी है न उम्मीद है न यास,सब से नजात पाए ज़माने गुज़र गए।“ख़ुमार बाराबंकवी”
पहले तुम खूब थे अब कमाल हो गए गुलाब तुम्हें देख कर और लाल हो गए
हमें उनकी इबादत से फुर्सत नहीं मिलती लोग ना जाने किसको खुदा कहते है ~ दिल में रखा हैं उनको फिर भी जाने क्यों लोग हमें जुदा कहते है!!!
उनके देखे से जो आ जाती है मुंह पर रौनक, वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है।
ऐ दिल, तेरे रुतबे में शामिल नहीं साक़ी की ख़ुशामद , ~ मैखाना खिंचा आयेगा , किस्मत में अगर है…
वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे दुनिया में हम खुशनसीब होंगे दूर से जब इतना याद करते हैं आपको क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे
जिंदगी और हसीन लगने लगती है, जब साथ तुम हो जाती हो।
नजरिया बदल के देख, हर तरफ नजराने मिलेंगे,ऐ ज़िन्दगी यहाँ तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे।
तिनका हूँ तो क्या हुआ वजूद है मेरा, उड़ उड़ के हवा का रुख तो बताता हूँ…!