Medical Student Shayari In Hindi : इस दुनिया में सबसे कीमतीइंसान का जीवन है, इसे बचाने सेबेहतरीन काम और क्या हो सकता है? डॉक्टर बनने का ख्वाब देखा है,तो दिन-रात जगना पड़ेगा,खुद को बेहतर बनाने के लिएखुद से ही लड़ना पड़ेगा।
“ उम्मीदों से आँखेजिनकी भरी रहती हैउनकी आँखे फिरअश्को से नहीं भर्ती…!!
दोस्ती रिश्तों से नहीं दिल से पैदा होती है। (Film : Saudagar)
वे बहुत अच्छे “चिकित्सक” है जो आशा के लिए #सबसे सरल प्रेरक है।
इन रंगों से भी सुन्दर हो जिंदगी आपकी,हमेशा महकती रहे यही दुआ है हमारी,कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तों के प्यार की होली,ऐ मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली।
“ जो महसूस करते हैंबयाँ कर देते हैंहमसे लफ़्ज़ों कीदगाबाज़ी नहीं होती….!!
जो दोस्त दुःख पहुंचा रहा हो उसके बगल में शांति से बैठना शायद सबसे अच्छा गिफ्ट है जो हम दे सकते हैं.
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,मुबारक हो आपको होली का त्यौहार,हमने दिल से ये पैगाम भेजा है।
मुश्किलें आती हैं और चली जाती हैं! लेकिन यह प्रक्रिया आपको अमिट शक्ति और सहनशक्ति देती है! प्रक्रिया पर विश्वास करें!
राज करती है सक्सेस दुनिया पर हुनर तो सड़को पर तमाशा करती है।
“ हर रंग फीका पड़ सकता हैलेकिन कड़ी मेहनत का रंगएक दिन सफलता के रूप मेंएक दिन जरूर रंग लाता है….!!
“ आज कल वो हमसेडिजिटल नफरत करते हैंहमें ऑनलाइन देखतेही ऑफलाइन हो जाते हैं…!!
संयुक्त पढ़ाई होती है।एक दूसरे के संदेह साफ़ हो जाते हैं।सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रतियोगिता का महौल बना रहता है …!!
“विज्ञान हमें ज्ञानवान बनाता है, लेकिन दर्शन हमें बुद्धिमान बनाता है।”
Doctor Shayari Hindi Statusमरीजों का देखकर हाल सबका दिल कांपता हैये सिर्फ डॉक्टर के बस की बात हैजो उन मरीजो को संभालते है
ये रंगों का त्यौहार आया है,साथ अपने खुशियाँ लाया है,हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,इसलिए शुभकामनाओं का रंग हमने सबसे पहले भिजवाया है।
उसे अपनी मेहनत पर इतना भरोसा था की उसकी क़िस्मत को भी खुद से ज्यादा उस पर भरोसा था।
बस समझ लेना तुम सही राह पर हो, गर जलने वालों की जुबां पर तुम्हारा नाम हो। बेस्ट ऑफ लक
जिस तरह #मंदिर मे #भगवान होते है,#उसी तरह हॉस्पिटल# मे डॉक्टर ही हमारे# भगवान होते है?⚕️।
“ आसमान में काली घटा छायी है,आज फिर टीचर से मार खायी हैसब कहते है सुधर जा सुधर जापर क्या करें आज मेडम फिरकेटरीना बनके आयी है…!!
असफल हुए तो जमाने ने ठुकरा दिया शुक्रिया ये दोस्त, तुमने तो मेरी अवकात बता दिया।
इतिहास सोते वक़्त सपने देखने वाले नहीं बल्कि दिन में जागते हुए सपने देखने वाले रचते है।
जनाब, चीजें समय समय पर बदलती रहे तो इसमें कोई बुराई नहीं, लेकिन दोस्त हमेशा पुराने ही अच्छे लगते हैं।
मेरा सपना एक दिन मेरा ईयरफोन स्टेथोस्कोप बदल रहा है।
“ किस्मत पर भरोसा करके बैठने सेकुछ नहीं होता मेरे दोस्तलेकिन किस्मत अपने हाथों सेलिखी जरूर जा सकती है…!!
गर आगे बढ़ना है तो मौके का इंतजार न करो, कड़ी मेहनत से इस बुरे वक्त को पार करो। बेस्ट ऑफ लक
हर मन्नत पूरी हो जाए तुम्हारी, यही दुआ है खुदा से हमारी। चढ़ो इतनी कामयाबी की सीढ़ियां, जितना चढ़ न पाए कोई दोबारा।
आधी राह से न मुड़ तू,चलकर मंजिल से जुड़ तू।बेस्ट ऑफ लक
उसे अपनी मेहनत पर इतना भरोसा था की उसकी क़िस्मत को भी खुद से ज्यादा उस पर भरोसा था।
अपना असूल कहता है कि अगर फायदा हो तो जूठ को सच मान लो, दुश्मन को दोस्त मान लो। (Film : Agnipath)
जब आप एक “बीमारी” का इलाज करते है, तो पहले मन का #इलाज करते है।
“आज का विज्ञान कल की तकनीक है।”
Doctor Ke Bare Mein Shayariवो दर्द भी देते है वो दवा भी बेचते है सुना हैहमने वो तो डॉक्टरी के पेशे में है
कोई लक्ष्य बड़ा नहीं,जीता वही जो डरा नहीं।
दोस्त फेल हो जाए तो दुख होता है, लेकिन दोस्त फर्स्ट आ जाए तो ज्यादा दुख होता है। (Film : 3 Idiots)
होली के इस पर्व पर,लगे रंग हर गाल,राष्ट्र रंग सब में रमे,हर घर हो खुशहाल।
सफलता का रहस्य जीतने की इच्छा नहीं है, बल्कि जीत की तैयारी का अनुशासन है।
“ अपने कार्य पर अपनी नजर एक बाज़ की तरह रखोजैसे बाज़ अपना शिकार बहुत दूर से देख लेता हैउसी तरह तुम भी अपनी मंजिलों पर नजर बनाए रखो…!!
आपका दिमाग विचारों को रखने के लिए है, उन्हें धारण करने के लिए नहीं”
“ जो मंजिलों को पानेकी चाहत रखते हैवो समुन्द्रों पर भीपत्थरो के पुल बना देते है…!!
मौत और मोहब्बत तो बस नाम से बदनाम है .!!वर्ना तकलीफ़ तो सबसे ज्यादा पढ़ाई ही देती है …!!
Doctor Shayari Jokes Statusदोस्त, यूं ही कोई डॉक्टर नहीं बन जाता10 सालों के लिए इक इंसान समाज से कट जाता है
इस होली तुम अंग से अंग लगाना,छूटे ना जो जिंदगी भर,पिया जो मोहे ऐसे रंग लगाना।
रंग का खुमार ऐसे बरस रहा है,हर कोई खेलने को होली तरस रहा है।
तू खुद की तकदीर लिखेगा, जीवन के हर खेल में जीतेगा, सबसे अलग होगी शोहरत तेरी, जिसे हर कोई दिखेगा। गुड लक
घायल दिल के लिए दोस्त दवा हैं, और आशावादी आत्मा के लिए विटामिन्स.
मंजिल की तलाश में बेगाने हो गए जवानी ने आए थे तैयारी करने, लौटे तो चाचा हो गए।
दोस्ती कुछ ऐसा नहीं है जो आप स्कूल में सीख सकते हैं. लेकिन यदि आपने दोस्ती का मतलब नहीं सीखा है तो वास्तविकता में आपने कुछ भी नहीं सीखा.
Doctor Par Shayariडॉक्टर भी क्या क्या झेलते हैदुख, दर्द, पीड़ा पूरा दिन देखते है
एक #डॉक्टर की मुस्कराहट उसकी #दवाओं से कहीं ज्यादा असर दिखाती है।
“ जब तुझमें हौसला हैआसमान छूने कातो फिर यह देखना फिजूल हैधरती और आसमान की दूरी का…!!!
“ जो लोग समय के साथबदलना स्विकार नहीं कर सकतेवो लोग कभी भीसमय के साथ चल नहीं पाते…!!
उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते,वो पास होते तो हम भी होली मना लेते।
एक #डॉक्टर ही होता है जो रोते हुए आये हुए को #हँसाते हुए भेजता है.
Doctor Sahab Shayariजिस अस्पताल में मैं डॉक्टर हूँमेरी बीबी वहीं की नर्स हैमेरे दिल पर क्या बीतती है जरा सोचोखुद के बीबी को बुलाने में आता शर्म है
एक वफादार दोस्त आपके जोक्स पर तब हँसता है जब वे उतने अच्छे नहीं होते, और तब सहानुभूति दिखाता है जब आपकी समस्याएं इतनी बड़ी नहीं होतीं.
“ हक़ से दो तो तेरीनफरत भी कुबूल है हमेंखैरात में तो हम तुम्हारीमोहब्बत भी न ले….!!
किसमें कितनी बात है, किसमें कितना दम आकर हमें बताइये, उत्सुक बैठे हम।
“ जो अपने आपको पढ़ सकता है,वो दुनिया में कुछभी सीख सकता है…!!
“ सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करोक्या कमी रह गई देखो और सुधार करोकुथ किए बिना ही जय जयकार नहीं होतीकोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती…!!
यदि अवसर दस्तक नहीं देता है, तो एक द्वार बनाएं।
आज किताबों का हाथ पकड़ लो, कल काम मांगने के लिए लोगों के पैर पकड़ने की नौबत नहीं आएगी।
नहीं पता? मैं बताता हूँ। किताबों में,खोलते ही सिर घूमने लगता है और नींद आने लगती है …!!
Doctor Comedy Shayariदिल मेरा इश्क करने पे रजामंद रहेगाइतवार के दिन अस्पताल बंद रहेगा
खुद पर भरोसा रखें, आप जितना सोचते हैं, उससे कहीं ज्यादा जानते हैं।
सैय्यम और सच्ची मित्रता वो सम्मान दिला सकती है जो दौलत नहीं दिला सकती।
लाल, गुलाबी, नीला और पिला हाथों में लिया समेट,होली के दिन रंगेंगे सजनी करके मीठी भेंट।
अब क्या खा़क मनाऊँगा होली,जब वो ही किसी और की हो ली।
“ अँधेरा इतना बाहर नहीं हैजितना इंसान के मनके अंदर फैला हुआ है….!!
दुआओं में मांगते हैं सफलता तुम्हारी, पूरी होकर रहेगी ये दुआ हमारी, जहां भी जाओगे छा जाओगे तुम दोस्त, बस भुलाना न कभी सादगी अपनी प्यारी।
जब तुम Doctor कार से चलोगे तो तुम्हारी degree और marks कोई नहीं पूछेगा लेकिन तुम्हारे दिमाग और मेहनत की तारीफ सभी करेंगे.
ज़िन्दगी में सबके साथ समझौता कर लेना लेकिन अपने सपनो के साथ कभी समझौता मत करना।
सारे सफल लोगों का इतिहास पढ़ चूका हूँ मैं मेहनत न करने की नसीहत किसी किताब में न लिखी थी।