Medical Student Shayari In Hindi : इस दुनिया में सबसे कीमतीइंसान का जीवन है, इसे बचाने सेबेहतरीन काम और क्या हो सकता है? डॉक्टर बनने का ख्वाब देखा है,तो दिन-रात जगना पड़ेगा,खुद को बेहतर बनाने के लिएखुद से ही लड़ना पड़ेगा।
जमाने के लिए तो कुछ दिन बाद होली है,मगर मुझे तो रोज रंग देती है ये यादें तेरी।
बाहों में भरकर पूछा था उन्होंने,कौन सा रंग लगाऊं तुम्हें,हमने भी कह दिया,मुझे सिर्फ तुम्हारे होठों का रंग पसंद है।
“एक राष्ट्र जो अपने ऊर्जा के स्त्रोंतों को काबू में नहीं रख सकता है, ऐसा राष्ट्र अपना भविष्य को भी काबू नहीं कर सकता है।”- बराक ओबामा
मित्र संकट के समय प्रेम दिखाते हैं.
कॉम्पिटेटिव जॉब की दुनिया खूबसूरत होगी किसी और की दुनिया में इधर हम पर जो गुजरी है हम ही जानते है।
“ चारो ओर पढ़ाई का साया हैं,सारे पेपर में जीरो आया हैं,हम तो यूँ ही चल देते हैं,बिना मुह धोये एग्जाम देने और,दोस्त कहते हैं रात भर पढ़ कर आया हैं…!!
“ आज के स्टूडेंट का नेचरबना है मोबाइल मीटरअब क्या पढ़ाये टीचरयह तो बन गया फटीचर….!!
मौन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें।
टूटे दिल से कैसे मनाऊं,इस होली में कैसे मुस्कुराऊं,मेरे हाथ तो भीगे है आंसुओं से मेरे,इन हाथों से कोई रंग कैसे उठाऊं।
निकल रही है अब तो जिंदगी का जनाजा लिखा जो तुमने ये खुदा, उसे भी हमने खुशी से नवाजा।
आप भविष्य के बारे में सोचने में असमर्थ हो सकते हैं, लेकिन अब तक आपने जिस रास्ते पर यात्रा की है, उसके बारे में सोचें! संगति और स्थिरता की बात!
“ मेहनत करकेइतने अमीर बन जाओ किहर महंगी चीज तुम्हेंबहुत सस्ती लगने लगे…!!
आ तुझे भीगा दे जरा,तुझे प्यार के रंग लगा दे जरा,करीब आये रंग तुझे लगाने,और किसी बहाने सीने से लगा ले जरा।
सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार,गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,सुख सम्रद्धि और सफलता का हार,मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
ज़िन्दगी अगर खेल है तो इसे जितने का बस एक तरीका है मेहनत। Zindagi agar khel hai to ise jitne ka bas ek tarika hai mehanat..
वो वक्त भी आएगा,वो मंजर भी आएगा,जब हर तरफ,तू ही तू छाएगा।
दोस्त बनने की इच्छा रखना जल्दी का काम है, लेकिन दोस्ती धीमे-धीमे पकने वाला फल है.
दोस्ती जो हर रिश्ते से ऊपर है, दोस्ती ही है जो हर रिश्ते की शुरुआत है। (Film : Mujse Dosti Karoge)
चाहे मर जाएं हम, फिर भी मरहम लगा कर जाएंगे, दोस्त के दिल से उतर कर नहीं, दोस्त के दिल में उतर कर जाएंगे। (Film : Chasme Baddur)
“ इज्जत, शोहरत, दौलत यह चीजें तोफिर भी विरासत में मिल सकती है लेकिनअपनी पहचान बनाने के लिएखुद को ही मेहनत करनी पड़ती है….!!
तमन्नाओं से भरा हर पल हो, खुशियों से भरा आने वाला कल हो, दुःख न छू सके मेरे यार को, ऐसा उसका हर पल हो। गुड लक
वक्त किसी के लिए रुकता नहीं है, हाथ से रेत की तरह फिसलता है, नसीब कितना भी खराब हो, एक न एक दिन बदलता है।
खा के गुजिया पी के भांग,लगा के थोडा-थोडा सा रंग,बजा के ढोलक और मृदंग,खेंले होली हम तेरे संग।
रंगों की बौछार नहीं नजरों की इनायत ही काफी है,तुम सामने होते तो चेहरा यूँ ही गुलाल हो जाता।
अंततः सभी संबंधों का जोड़े रखने वाली, चाहे शादी हो या दोस्ती, बातचीत होती है.
“ कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार,होके निराश मत बैठना ऐ यार,बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम,पा लेती मंजिल चींटी भी, गिर गिर कर कई बार….!!
भर भर के जाम पिलाओ,छंग और मृदंग बजाओ,गिले -शिकवे भूल जाओ,मन गलियारें चहके ऐसी,सतरंगी चादर फहराओ,आओ सब मिलकर होली मनाओ।
डॉक्टर ही “रियल” हीरोज होते है जो हमारी #जीवन रक्षा करते हैं.
Doctor Sad Shayariडॉक्टर कड़वा ना बोल कर हमे परेशान मत करिये औरजरासा सा प्रेम से बातचीत कर मेहरबान कर दीजिए
परेशान ‘लोगों’ की दुनिया में परेशानी से निकालने वाला #शख्स केवल एक है डॉक्टर।
जीवन से प्यार #करना एक डॉक्टर ही# सीखा देते है?⚕️।
" अपने सपने पूरे करने की दौड़ में तो सभी लगे हुए हैं पर मैं Doctor बन कर अपना और अपने माँ बाप दोनों का सपने सच कर दूंगा।
कामयाबी का सबसे बड़ा मंत्र है हर दिन सुबह जल्दी उठना और खुद से कहना आज मेने वो सब करूँगा जो करना चाहता हूँ।
“ सपने देखने भर सेहासिल नहीं हुआ करतेसपनों को पूरा करने के लिएकड़ी मेहनत जरूरी है….!!
मैं कॉमेडियन नहीं हूं। और मैं #बीमार नहीं हूं। दुनिया बीमार है, और मैं ‘डॉक्टर’ हूं। मैं एक झूठे मूल्यों के लिए #खोपड़ी वाला सर्जन हूं।
एक दोस्त से अच्छा कुछ नहीं होता, जब तक चॉकलेट के साथ एक दूसरा दोस्त नहीं आ जाता.
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत.
" जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं.
सफलता में इतना मत डूब जाना !!कि सफलता से कष्ट मिलने लगे !!
“ राहों का सफ़र कटते कटते हीएक दिन मंजिले हासिल हो जाती हैजब तक मंजिलें ना मिलेतब तक मुसाफिर बन करमुश्किलों से लड़ते चलो….!!
एक #डॉक्टर जिसकी खुद की जान जोखिम में है, पर वह “जोखिम” में फंसे मरीज़ को #जोखिम से निकालना ज्यादा ज़रूरी समझता है।
Doctor Love Shayari Statusदिल मेरा टूट गया जब उसकी उठी डोलीडॉक्टर ने दिया है रात में खाने
फैशन का अब जोर है, लगे बटन बिन काज लेकिन वो सब ओल्ड था, न्यू वन देखो आज।
#जीवन जीना एक कला है जिन्हें जीने के लिए माँ_बाप के बाद एक डॉक्टर की ही #सलाह की जरूरत पड़ती है.
“ आज का प्यारा स्टूडेंटअपनाये नई नई फैशनदेख देख इनकी फैशनगुरु पेरेंट्स पा रहे टेंशन….!!
दोस्ती का फायदा ये है कि आप बकवास कर सकते हैं, और उस बकवास को सम्मान दिला सकते हैं.
जब औरत खुद अपनी सबसे अच्छी दोस्त बन जाती है, ज़िन्दगी आसान हो जाती है.
“ विद्यार्थी विद्यालय मेंरोज कस कर कमरशांति और इश्कबाजी सेमचा रहे हैं ग़दर..!!
" कड़ी मेहनत से ही भाग्य बदलता है इसीलिए अपने भाग्य को बदलने के लिए कड़ी मेहनत बहुत जरूरी है।
होली तो बस एक बहाना है,हमें साजन के करीब जो आना है,ऐसे रंग लगायेंगे सनम तुझे,ना भूल पाएंगी इस जनम मुझे।
“ हसना जितनाज़माने में मुफ्त हैना जाने उतना मुश्किल क्यू है…!!
गम के अंधेरों में #खुदको बेकरार# ना कर#सुबह जरूर #आएगी सुबह का# इंतजार कर?⚕️।
जो दोस्त कमीना नहीं होता, वो कमीना दोस्त नहीं होता। (Film : Heropanti)
“ मेहनत करके अपने अंदर हूनर भर लोअगर आपके अंदर कोई भी हूनर है,तो आप उसमें एक दिनबादशाहत हासिल कर सकते हो….!!
उपरवाले से दुआ है कि हर जनम आप जैसा ही दोस्त मिले, वरना कमबख्त यह ज़िंदगी ही ना मिले।
दोस्ती करने की गलती तो कर ली मैंने… तो अब दुश्मनी करने का मौका भी नहीं जाने दूंगा। (Film : Student Of The Year)
सपने आराम से सोकर देखे जाते है पर इन्हे पूरा करने के लिए कई रातें बिना सोए मेहनत करनी पड़ती है।
कल की सबसे अच्छी तैयारी आज अपना सर्वश्रेष्ठ कर रही है।
“ बुझी शमा भी जल सकती हैं,तूफानों से कश्ती भी निकल सकती हैं,होक मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती हैं….!!
“ ज़िंदगी को शौक से जीना होता हैलोग है कि शोक में डूबे जा रहे है…!!
खुद पर अटल विश्वास रख, मेहनत से बढ़कर नहीं है लक, फिर भी कहना चाहता हूं दोस्त, बेस्ट ऑफ लक।
संघर्ष इंसान #को मजबूत #बनाता है!#फिर चाहे वो कितना #भी कमजोर क्यो न हो?⚕️।
किसी भी प्रयास में सफलता की शुरुआत सकारात्मक सोच से होती है।
“ अगर कामयाबी चाहिए तो,सुबह जल्दी उठो औररात देर रात तक काम करोकड़ी मेहनत करके ही,सफलता हासिल होती है….!!
“सफल लोगों में डर होता है, सफल लोगों को संदेह होता है, और सफल लोगों को चिंता होती है। वे बस इन भावनाओं को रुकने नहीं देते”
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर,गर्व से उठते है हमारे सर, हम रहे न रहे अब कल.!!
सफलता की हर राह में बाधाएं होती हैं। यह आत्म-प्रेरणा है जो उन बाधाओं को दूर करने का साहस देती है।
मित्रता अनावश्यक है, दर्शन और कला की तरह…इसके जीवन का कोई महत्त्व नहीं है; बल्कि ये उन चीजों में है जो जीवन को महत्त्व देती हैं.
“ सफलता पाने के लिएकभी भी शॉर्टकट रास्ते नहीं होतेकड़ी मेहनत की राहों पर चलकर हीसफलता पाई जाती है…!!
“हर विज्ञान दर्शन के रूप में शुरू होता है और कला के रूप में समाप्त होता है।”
“ अगर आपका हौसला बुलंद है,आप में भरपूर हूनर है,कोई आपको जगह दे या ना देआपकी प्रतिभा एक दिनआपको सबके दिल में जगह दिला देगी….!!
फेल होने का छूट जाए भ्रम, बस लगा रहे पढ़ाई में मन, इतना ही है भगवान से निवेदन, रहे कामयाब मेरा दोस्त हरदम।