587+ Medical Shayari In Hindi | दवा शायरी

Medical Shayari In Hindi , दवा शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 26, 2023 Post Updated at: June 5, 2024

Medical Shayari In Hindi : डॉक्टर साहब कड़वा बोल कर परेशान मत करिये, थोड़ा सा प्यार से बातकर एहसान करिये। मरीजों का देखकर हाल सबका दिल कांपता है, ये डॉक्टर के बस की बात है जो संभालता है।

जब आंसू होते हैं, तो आप कंधा होते हैं.जब दर्द होता है, तो आप दवा होते हैं.जब हादसा होता है,तो आप उम्मीद होते हैं.हैप्पी नेशनल डॉक्टर्स डे!

डॉक्टर जब किसी मरीज कोमौत के मुंह से बचा लेते है तबवो मरीज जीवन भर उस डॉक्टरका आभारी रहता है.

आपका शरीर बिना खेल के ठीक नहीं हो सकता है। आपका दिमाग बिना हंसी के ठीक नहीं हो सकता है। आपकी आत्मा बिना खुशी के ठीक नहीं हो सकती है।

“एक डॉक्टर कभी भी आपकी जाति या धर्म कीपरवाह नहीं करता, उसके लिए सब एक जैसे होते हैं।क्योंकि अपने मरीज़ को बचाना वो अपना फ़र्ज़ मानते हैं। ”

“विज्ञान से जीवन और अन्य जरूरी तत्वों का स्पष्टीकरण की अपेक्षा रखना ऐसा है, जैसे व्यापरणकर्ता से काव्य का समझना।”

जो दवा भी देते हैं, दर्द भी देते हैं न जाने कितने इंजेक्शन और कितने ऑपरेशन के बाद भी खुद को दुसरो के लिए हमेशा पाए जाते है

करो ध्यान मन से और तन से करो योग।समीप नहीं आएगा किसी प्रकार का रोग।।

एक अच्छा डॉक्टर बीमारी का इलाज करता हैजबकि एक महान डॉक्टर उस मरीज का इलाज करता है जोकि बीमार है

“जीवन केवल एक होता हैदूसरों के लिए यह जीवन उपयुक्त है।”

✔ मिलता है इतना सब कुछ मिलता है की कभी सपने में भी न सोचा होगा लेकिन उसके काबिल तो बनो।

“मैं हमेशा से डॉक्टर बनना चाहता थाक्योंकि मुझे चीजों को काटना पसंद है।”हाहाहा…

हंसी भगवान् की दवा है.

दूध मांगोगे तो खीर देंगे,और दूध का फट गया तो पनीर देंगे..Dudh mangoge toh kheer denge,Aur dudh fat gya toh paneer denge..

“आविष्कार करने के लिए, आपको एक अच्छी कल्पना और कबाड़ के ढेर की जरुरत होती है।” – Thomas A. Edison

“बड़े से बड़े बीमारी पर भी डॉक्टरअपने सुझबुझ से उस बीमारी कोछोटा बनाकर फिर खत्म कर देते है।”

जो काम दुनिया को नामुमकिन लगे, वही मौका होता है करतब दिखने का. Jo kam duniya namumkin lage wahi moka hota ha kartab dikhne ka.

“डॉक्टर की लिखी दवा आँखों को भले समझ न आए, पर शरीर को ज़रूर समझ आती है।।”

हैप्पी डॉक्टर्स डे! आप हमारे ब्रह्मांड के सच्चे हीरो हैं!

“ सपने तो अक्सर नरम गद्दे परसो कर ही देखे जाते हैं लेकिनउन्हें पूरा करने के लिएपथरीले रास्तों पर चलना पड़ता है….!!

शराब गुटखा धूम्रपान सेहत को गंजा करने का सामान।भूल से ना लें इनका नाम ताकि परिवार ज़िन्दगी पाए आराम।।

डॉक्टर की दवाई होती हैं कड़वी फिर भी होती हैं असरदार बड़ी.. ना खाएं तो मां से मिलती हैं डांट प्यारी हर मनमानी पर ये होती हैं भारी..

“विज्ञान मानवता के लिए एक सुंदर उपहार है, हमें इसे परेशान नहीं करना चाहिए।”

ज़िन्दगी में सबके साथ समझौता कर लेना लेकिन अपने सपनो के साथ कभी समझौता मत करना।

हर मरीज़ से दर्द पूछने वाले डॉक्टर से कभी मिलो तो उसका हाल और दर्द तुम भी ज़रूर पूछ लेना।

हंसी के हमले के आगे कुछ भी नहीं ठहर सकता.

फोकस ऐसा रखो की आपकी और आपके सपनो के बिच कोई ना आ सके।

इस दुनिया में तुमसे अच्छे और भी होगे, परंतु मुझे तुमसे अच्छा कोई और भी नही चाहिए।

जब सो रहे होंगे सब तब भी तुझको जाग कर पढ़ना ही होगा बड़ा सपना तूने देखा है उसे पूरा करने के लिए तुझे दिन रत खुद से लड़ना ही होगा।

डॉक्टर में भगवान नजर आता है,जब वो किसी मरीज को बचाता है.

कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है उसी में शुरुआत कर लेनी होती है, भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।

सारे सफल लोगों का इतिहास पढ़ चूका हूँ मैं मेहनत न करने की नसीहत किसी किताब में न लिखी थी।

“विज्ञान इन्सान को गरीबी और बीमारी से निकाल सकता है। और वो बदले में इन्सान सामाजिक अशांति ख़त्म कर सकता है।”

हंसी फेफड़ों को खोलती है, और फेफड़ों को खोलना आत्मा को हवा देता है.

आदत नही है हमें किसी पे मर मिटने की, पर दिल ने तुम्हें देखकर मोहलत नही दी सोचने तक की।

डॉक्टर मरीजों के लिए भगवान की तरह हैंक्योंकि मरीजों को उनसे हीउम्मीद बंधी होती है. खास दिन परडॉक्टर्स डे की आपको शुभकामना.

“बीमार शरीर के रूप मेंमन को ठीक किया जाना चाहिए।”

दिल टूट जायें तो मुझे बताना, दवा रखते है आशिको के शहर आना.

खुद पर हँसना सीखना बेहद ज़रूरी है.

मेरे #डॉक्टर ने मुझे बताया कि जॉगिंग मेरे “जीवन” में कई साल जोड़ सकती है। मुझे लगता है कि वह सही था। मैं अब खुद को दस_साल का महसूस कर रहा हूँ।

हाथों की लकीरो पे मत जा ग़ालिबनसीब उनके भी होते है जिनके हाथ नहीं होते

घूँट घूँट के रुप में पानी जाए जब पेट के अंदर।ना मचेगा पेट में आपके देखना जी बवंडर।।

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।

" अपने सपने पूरे करने की दौड़ में तो सभी लगे हुए हैं पर मैं Doctor बन कर अपना और अपने माँ बाप दोनों का सपने सच कर दूंगा।

“विज्ञान के चमत्कार कभी कभी ईश्वर के अस्तित्व को और भी पुख्ता करते है।”

“पांच सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर –वायु, जल, व्यायाम, आहार और आराम।

आप इसलिए हँसना नहीं छोड़ देते क्योंकि आप बूढ़े हो जाते हैं. आप हँसना छोड़ देते है इसलिए बूढ़े हो जाते हैं.img

उसकी लिखाई भले ही गन्दी लगती हो पर मन उसका साफ़ होता है ,वो डॉक्टर है साहब हर मरीज़ को बचाना ही उसका ख़्वाब होता है।

ज़िन्दगी बहुत हसीन है#,कभी हंसाती है,#तो कभी रुलाती है,#लेकिन जो ज़िन्दगी की# भीड़ में खुश रहता है,#ज़िन्दगी उसी के आगे #सिर झुकाती है?‍⚕️।

#जीवन जीना एक कला है जिन्हें जीने के लिए माँ_बाप के बाद एक डॉक्टर की ही #सलाह की जरूरत पड़ती है.

“एक डॉक्टर हमे दवा का आदी नही बनाताबल्कि दवा से कैसे दूर रहे उसकीसलाह ज्यादा देता है।”

डॉकटर नाइंसाफी नहीं करता उसे सिर्फ मरीज़ दिखता है, ऊंच-नीच नहीं दिखती।

“डॉक्टर इस वास्तविक संसार केवास्तविक हीरो होते हैजो जीवन की रक्षा करते है।”

एक #डॉक्टर एक मैकेनिक नहीं है। एक कार #मैकेनिक के साथ प्रतिक्रिया नहीं करता है, लेकिन एक “इंसान” करता है।

💔💔मेहनत का फल और समस्या का हल देर से ही सही पर मिलता जरूर है.

एक भगवान् राम ने इंसान के वेश में जन्म लिया था और एक डॉक्टर है जो भगवान् के रूर्प में धरती पर जन्मे हैं।

योग, सात्विक भोजन और लोगे जो ताजे ताजे फल।डाक्टर दवा नहीं, लिखेगा आपकी सेहत पर गजल।।

💔 कुछ अलग करना है, तो भीड़ से हट कर चलो, भीड़ साहस तो देती है, पर पहचान छिन लेती है..

कभी-कभी हमें अपने #जीवन से प्यार करना एक डॉक्टर ही सीखा जाता है, जब हम “बीमार” पड़ते हैं।

#सम्मान करिए हर चिकित्सक का क्यूंकि वह “किरदार” निभाता है एक रक्षक का।

हम इसलिए नहीं हँसते क्योंकि हम खुश हैं, हम खुश हैं क्योंकि हम हँसते हैं.

“ सफलता और मेहनत कीबड़ी-बड़ी बातें करने से कुछ हासिल नहीं होतामेहनत करने के लिए आलस छोड़ना पड़ता हैऔर शरीर का सुरमा पीसना पड़ता है…!!

इलाज के #उद्देश्य के लिए शरीर और ‘आत्मा’ अलग – अलग नहीं हो सकती है, वे एक और अकेले है। “बीमार” शरीर के रूप में मन को ठीक किया जाना चाहिए”।

प्रत्येक दिन को एक उत्कृष्ट कृति बनाएं।

इस कदर तोड़ा है मुझे उसकी बेवफाई ने गालिब, अब कोई प्यार से भी देखे तो बिखर जाता हूं मैं|

“ आज बादलों ने फिर साजिश की,जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की,अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की,तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की….!!

आप एक डॉक्टर से ज्यादा बहुत कुछ हैं। एक दोस्त और मार्गदर्शक भी हैं ! राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं!

फोकस ऐसा रखो की आपकी और आपके सपनो के बिच कोई ना आ सके। Focus esa rakho ki apki aur apke sapno ke bich koi naa Aa sake.

तड़प होनी चाहिए अपने Dream को कामयाब करने के लिए सोच तो हर कोई लेता है। tadap honi chahiye apne Dream ko kamyab karne ke liye soch to har koi leta hai.

मित्र हमेशा काले रखों,क्योंकि काले लोग रंग नहीं बदलते..Mitra hamesha kaale rakho,Kyuki kaale log rang nahi badalte…

अगर आप चाहते हैं लोग आप पर हँसे नहीं तो खुद पर हंसने वाला पहला व्यक्ति बनिए.

जिंदगी साइकिल# चलाने की# तरह है,#अपना बैलेंस बनाए# रखने के लिए#आपको चलते# रहना होता है?‍⚕️।

डॉक्टर भी क्या क्या झेलते हैदुख, दर्द, पीड़ा पूरा दिन देखते है

Recent Posts