Meaningful Shayari In Hindi On Life : धूप में निकलो, घटाओं मैं नहाकर देखो,जिंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो …. बचपन की सबसे बड़ी गलत फहमी ये थी कह,बड़े होते ही ज़िन्दगी बड़ी मज़ेदार हो जायेगी …
जिंदगी एक मिनट में नही बदलती पर एक मिनट में लिया गया फैसला ज़िन्दगी बदल देता है 🙏 ❈❈❈❈❈❈❈❈❈
दुनिया की सबसे अच्छी किताब,हम स्वयं हैं खुद को समझ लीजिए,सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
बिखरेगी फिर वही चमक, तेरे वजूद से तू महसूस करना !! टूटे हुए मन को, संवरने में थोड़ा वक्त लगता है !!
कौन कहता हैं की ज़िन्दगी जीने में बड़ी मुश्किल है,मै तो हर गरीब को बड़ी आसानी से जिंदगी जीते देखा है।
ज़िन्दगी के लिए कभी खराब विचार आये तो एक बात हमेशा याद रखना तुम जो ज़िन्दगी जी रहे हो वो भी किसी के लिए सपने जैसी ही होगी ✔ ❈❈❈❈❈❈❈❈❈
जिंदगी से पूछो ये क्या चाहती है?बस एक तेरी वफा चाहती है.
जिंदगी में थोड़ा #Adventure लाएँ…🤣😆अपनी लव स्टोरी घरवालों को बताए
जब समय का तमाचा पड़ता है,तो कोई फकीर तो कोई बादशाह बन जाता है।
भगवान सिर्फ वहीं नहीं है जहाँ हम प्रार्थना करते हैं, भगवान वहाँ भी है जहाँ हम पाप करते हैं।
हमें उनसे है वफ़ा की उम्मीदजो नहीं जानते वफ़ा क्या है.
सुकून चाहते हो तो अपनों के लिए जियो अपने लिए नहीं।
हम बुरे नहीं थे मगर तुमने बुरा कर दिया, पर अब हम बुरे बन गए हैं,ताकि तुम्हें कोई झूठा ना कह दे।
चुभ जाती हैं बातें कभी, तो कभी लहजे मार जाते हैं, यह जिंदगी है जनाब, यहां हम गैरों से ज्यादा, अपनो से हार जाते हैं.
जिंदगी चल रही थी और चलती रहेगी,लेकिन तेरी कमी हर पल खलती रहेगी !!
जिस दिन हम ये समझ जायेंगेकि सामने वाला गलत नहीं हैसिर्फ उसकी सोच हमसे अलग हैउस दिन जीवन से दुःख समाप्त हो जायेंगे
बड़े ही अजीब हैं ये जिन्दगी के रास्ते,अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,मिलने की खुशी दें या न दें, मगरबिछड़ने का गम जरूर दे जाते हैं
दर्द से भरा है तू ? एक दिन सब ठीक होगा रुलाने वाला तेरा भी हैं तेरे सारे घाव भर देगा
चलता रहुगा पथ #पर चलने में माहिर# बन जाऊँगा# |#या तो मंजिल मिल जायेगी #या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा 😯😯|
गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया! इस उलझन ने चैन से जीने न दिया! थक के जब सितारों से पनाह ली! नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!
मंजिल तो उनकी कहीं और थी हमारा शहर तो बस रास्ते में आया था।
वो मतलब से साथ थे औरहमे बस् उनके साथ से मतलब था
तलाश करो उन रास्तों की, जहां से कोई गुजरा ना हो
इंसान नीचे बैठा दौलत 🤑 गिनता है । कल इतनी थी आज इतनी बढ़ 💰 गयी . . ऊपर वाला हंसता है और इंसान की सांसे 😇 गिनता है, कल इतनी थीं आज इतनी कम हो गयीं .
मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूँढ लेती है,बड़ी शातिर है दुनिया मजा लेने का बहाना ढ़ूँढ लेती है.
हमे अपनी ज़िन्दगी में नकारात्मक सोच कोतुरन्त बदल लेना चाहिए,जब आपकी सोच सकारात्मक होगीतभी आपको कामयाबी मिलना शुरू होगी.
लोगों ने हमारे बारे में बेवजह गलत फेहमी पाल रखी है या फिर शायद हमने ही चुप रह कर गन्दी आदत डाल रखी है।
वक्त जब शिकार करता है हर दिशा से वार करता है.
अगर आप उस वक्त मुस्कुरा सकते हो,जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो,तो यकीन कर लो कि दुनिया मेंतुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता।
रहेगा किस्मत से यही गिला जिंदगी भर,जिसको पल पल चाहा उसीको पल पल तरसे !!
भविष्य उन लोगों का ही होता हैजो अपने सपनों की सुंदरता मेंविश्वास रखते हैं।
मेरी राह में पत्थर फेंकने वालो शुक्रियामुझे बनाने वाले तुम ही तो हो
जो हारता है, वही जीत की असली कीमत जानता है
कम में गुज़ारा कर लेना पर हाथ फैला कर ज्यादा के लिए गुज़ारिश मत करना।
आजकल सब यही कहते रहते है वक्त नहीं मिलता मुझे समझ नहीं आता की Busy वक्त हो गया है या आदमी।
दुनिया में सबको एक ही चीज बराबर मिलती है, वो है वक्त।
मेरे सीने में नहीं, तो तेरे सीने में सहीलेकिन आग कहीं भी जलनी चाहिए।
जला दो ये शहर मुझे ठंड लग रही है,नफरत ज्यादा है यहां, मोहब्बत कम लग रही है!
काम ऐसा करो की नाम हो जाए,या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो जाए.
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर, चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !
समय सबसे बड़ा सौदागर होता है,जो हर पल आपके जीवन के साथ खेलता है।
केवल प्रयास ही नहीं बल्कि जिद्द भी होना चाहिए सफलता पाने की।
जीवन में कोई भी काम जब तक कठिन लगता है,जब तक उसे करने के लिए आप अपना कदम नही बढ़ाते.
किसान ही पेड़ लगाए , जल बचाए और बाकी लोग AC में बैठ मज़े से प्लास्टिकपॉलीथीन फैलाए फिर एक पौधा लगाकर , 15 लोग फ़ोटो खींचवाए
हुस्न वाले जब 🚶♀️तोड़ते हैं दिल किसी का# !#बड़ी मासूमियत से कहते हैं# मजबूर थे हम😔|
जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं।
लब खामोश है# दिल भी उदास है#,#मुद्दतों से जैसे जिंदगी# 💔लापता हो 😔|
मन से उतार दो उन लोगो को, जो आपका मन भारी किये रहते है !
कलयुग है साहब यहाँ झूठो को स्वीकार किया जाता है और सच्चों का शिकार किया जाता है।
तुम अपनी ज़िन्दगी का हर दिन जी सको.
भावनाये ही तो है जो दूर रहकर भी अपनों की नजदीकियों का..अहसास कराती है वर्ना दुरी तो दोनों आँखों के बिच भी है… 🤘🤘😊😊
देख ज़िन्दगी तू हमे रुलाना छोड़ दे,अगर हम खफा हूऐ तो तूझे छोड़ देंगे।
ना तेरे आने की खुशी ना तेरे जाने गम ! बस जब आती है याद तेरी आँखें हो जाती है नम।
बुरे वो लोग नहीं है जो आपको बुरा कहते है, बुरा आपका दिमाग है जो उनकी बात मान लेता है !
“उम्र बीत जाती है मां बाप की बच्चों को बड़ा करने मेंऔर जवान होते ही बच्चे कहते हैं, “अब हमें अकेले रहना है।”
किसे खोज रहे हो तुम इस गुमनाम सी रुह में 💘
पता नहीं ये मोहब्बत है या मेरी नादानी,बस हर पल तुझे सोचना अच्छा लगता है !!
जिंदगी है नादान इसीलिए चुप हूँ, दर्द ही दर्द है सुबह शाम इसलिए चुप हूँ, कह दूँ जमाने से दास्तान अपनी, उसमें आएगा तेरा नाम इसलिये चुप हूँ
“आप तब तक गरीब नही हैं, जब तक आप अपनी जरूरतें पूरी करने लायक पैसा कमा रहे हैं।”
“हमारी आंखे भले कितनी ही तेज क्यों ना हो लेकिनकौन अपना है और कौन पराया, ये तो वक्त का चश्मा ही दिखाता है।”
अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है, गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है।
जो सुख में साथ दे, वो रिश्ते होते हैं और जो दुख में साथ दे, वो फरिश्ते होते हैं।
दिल से तेरी निगाह जिगर ताक उतर गया.. दोनों को इक आदा में रज़ामंद कर गया ॥
खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नही है, क्यूंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है
उसे बताना था तेरे बगैर भी बहुत खुश हूँ,उसे दिखाना पड़ा एक दिन संवर के मुझे।
कल कि कौन सोचता है? आज में जीते है! आज फिर नया दिन है…ये कहते-कहते ही तो इतने साल बीते है…।
ज्ञान से ज्यादा जरूरी है, आपकी अपने लक्ष्य को पाने की इच्छा
ये ना पूछँना जिंदगी ख़ुशी कब देती हैक्योकि शिकायते तो उन्हें भी हैजिन्हें जिंदगी सब देती हैमानो तो मौज है नहीं तो समस्या तो रोज है
बेरुख़ी से तेरी, यूँ दिल का जहाँ बैठता हैजैसे बारिश में कोई कच्चा मकाँ बैठता हैराजेश रेड्डी
जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है,क्योंकि जिंदगी को भी पता है,कि दुनिया आसानी से मिली हुई चीजों की कदर नहीं करते l
इन शब्दों में तलाश ना करना मेरे वजूद को,,मैं उतना लिख नहीं पाता जितना महसूस करता हूँ!!!
घुटनों पर झुके हुए लोग,टुकड़ो पर बिके हुए लोग,करते है बरगद की बातें,ये गमले में उगे हुए लोग।
पागलपन और प्रतिभा के बीचकी दूरी सफलता से ही मापी जाती है।