Mature Shayari In Hindi : परिपक्वता इंसान के जीवन ने संतुलन लाता है,अपूर्ण आकांक्षाओ को संतोष में बदल देता है। किसी भी व्यक्ति की परिपक्वताउसके मौन और भाषा से प्रगट होती है।
कहीं आज सज़दा जो करने लगे हम दुआ हो मेरी तुम, इबादत भी तुम हो।
कभी इश्क की गहराई में मत जाना,मैंने देखा है वहा सिर्फ अंधेरा है।– TanyaKabhi ishq ki gehrayi mein mt jaana,Meine dekha hai waha sirf andhera hai.
दुख की भूलभुलैया से बाहर जाने का एकमात्र तरीका माफ करना है।
मैं नज़र से पी रहा हूँ ये समाँ बदल न जाए, न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाए.
सच की राह पर चलना सिखाते,टीचर ईमानदारी का पाठ पढ़ाते।
जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है,वो रहा दिखाने वाला गुरू ही होता है,जिसके मन में गुरू के लिए सम्मान होता है,उसके चरणों में एक दिन पूरा जहान होता हैं।
कहा खो गये है आप, या सो गये है आप,बेवफा तो लगते नही थे पहले,क्या अब हो गये है आप..
कोई भी इंसानउसी व्यक्ती की बातेचुपचाप सुनता है,जिसे खो देने का डर उसेसबसे ज्यादा होता है.
काश एक दफा फिर वो दिन हसीन मिल जाए, चाहे कुछ दिन के लिए ही सही एक बार फिर से स्कूल के दिन मिल जाएं।
मैं कल रेस्टोरेंट में खाना खानेगया एक लड़की आई और हस कर बोली आप सिंगल होमैंने भी हस कर कहा जी हा इतना कहतेही वो सामने वाली कुर्सी लेकरचली गई
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,एक पल का इंतजार दुशवार हो जाता है,लगने लगते है सब बेगाने और,एक अजनबी पे इतना ऐतबार हो जाता है.
आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं, आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं, शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
क्यों नहीं मैंने हर एक चीज को ऐसे ट्रीट करना सीखा जैसे कि वो आखिरी बार हो. मेरा सबसे बड़ा अफ़सोस था कि मैं भविष्य में इतना अधिक यकीन करता था.
चाँद को तोड़ दूंगा… सूरज को फोड़दूंगा…तू एक बार हाँ कर दे पहले वाली कोछोड़ दूंगा।
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते,शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है.
हर एक शब्द को अच्छे से समझाते,टीचर हर रोज हमें कुछ नया सिखाते।
ई-मेल चाहे कितनी भी तरक्कीकर ले.खबर फैलाने में फीमेल सबसे आगेरहेगी,
ना जिकर करो मेरी अदा के बारे मे,हम भी जानते है सब कुछ वफा के बारे मे,सुना है वो भी मोहब्बत का शौक रखते है,जिन्हे खबर ही नही कुछ वफा के बारे मे.
जहाँ प्रेम है वहां जीवन है.
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,हजारों रंग चाहिए एक रंगोली बनाने के लिए,सिर्फ एक शिक्षक ही काफी है,बच्चों के जीवन को स्वर्ग बनाने के लिए।
हमे शिक्षित करने के लिए अपनेजो कड़ी मेहनत औरप्रयत्न किये है हम उसके सदाआभारी रहेंगे।
बरसात की धुन सुनकरबहक मत जाना बेटा!यहां बिजली चमकी लिपट गए हम नहीं,निपट गए हम होता है.
मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है और भाग्य लिफ्ट की तरह लिफ्ट तो किसी भी समय बंद हो सकती है पर सीढ़िया हमेशा ऊंचाई की ओर ही ले जाती हैं!
कैसे कहू की अपना बना लो मुझे,निगाहों मे अपनी समा लो मुझे,आज हिम्मत कर के कहता हुँ,मै तुम्हारा हुँ अब तुम ही संभालो मुझे.
जब जब ज़िन्दगी से हार मान जाता हुस्कूल की यादो में खुद को छुपा लेता हु
मौके अक्सर कड़ी मेहनत के पीछे छुपे हुए होते हैं इसीलिए बहुत सारे लोग इन्हें पहचान नहीं पाते।
तराशा…. एक अनगढ़ पत्थर को, निखारा…. बेहद खूबसूरती से, तपाया…. जिसे ज्ञान की ज्वाला से, नमन उन सभी गुरुओं को, जिन्होंने इस पात्र को सुपात्र बनाया!!
नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है,उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।Najron Mein Doston Ki Jo Itna Kharab Hai,Uska Qasoor Ye Hai Ki Wo Kaamyab Hai
दिल की हालत किसी से कही नहीं जाती,हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती,बस एक याद बची है उनके चले जाने के बाद,वो याद भी दिल से मिटायी नहीं जाती।
मिलना नहीं मुमकिन, हमें मालूम है लेकिन…तुम्हे हम याद करते हैं…इतना याद रखना तुम!
सबको बोलता था कि गलतलोगों का साथ छोड़ दोBC सबने मेरा हीसाथ छोड़ दिया
हम किसी का हक़दार तो नहीं थे ,पर तेरी याद मेरी दिल की आज हक़दार बन गये|कसम से तेरे बिना अधूरी है ज़िन्दगी मेरी !
❤️सब तुजे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिये, मै तुजे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये❤️
पहले लोग मरते थे औरआत्मा भटकती थीअब आत्मा ही मर गई हैऔर लोग भटक रहे हैं
वो मुझसे पूछती है की ख्वाब किस-किस के देखते हो, बेखबर जानती ही नहीं की यादें उसकी सोने कहाँ देती है ।
ये अजीब खेल चल रहा है मेरी ज़िन्दगी मेंजहाँ ” याद ” का लफ्ज़ आ जाए ,वहां तुम याद आ जाते हो।
कमाल करते हो तुम भी ऐ मेरे दिल,उसे फुरसत नहीं और तुम्हे चैन नहीं |I MISS You ????
बस एक दिन लौटा दो वो दोस्तों का साथ वो छोटी क्लास वो मैदान की घांस।
मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजुर है, लेकिन धोखा देने वालों को मै दुबारा मौका नही देता..
उसके सादगी की कोई इन्तहा नहीं है,यही तो मेरे प्यार करने के वजह रही है,माना की उसमे अलग कुछ भी नहीं है,पर जो उसमे है वो किसी और में नहीं है.
तुम याद नहीं करते तो हम गिला क्यों करें…ख़ामोशी भी तो इक अदा है…मोहबत निभाने की!
सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप, झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप, जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।
अहसास मिटा,तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी,सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी। ????Miss You
इस जालिम दुनिया में सब के सबबेवफा हैंमें मेरे फोन से प्यार करता हूँ औरवो अपने चार्जर से
जिस लड़की को शादी से पहलेपूरा खानदान देखने जाता हैशादी के बाद वो अकेली हीपूरे खानदान को देख लेती है
ज़िन्दगी को बहुत संजीदगी से ना लें. जब इसे एक अच्छे प्रहार की ज़रूरत हो तो इसके मुंह पे मुक्का मारें. इसपर हंसें.
शिक्षक हैं एक दीपक की छवि जो जलकर देदूसरों को रवि ना रखता वो कोई ख्वाइश बड़ीबस शिष्य की सफलता ही हैं खुशियों की लड़ी
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर होते है, ये कबीर बतलाते है , क्यूंकि शिक्षक ही भक्तो को , ईश्वर तक पहुंचाते है ! Happy Teachers day
दर्द होता नहीं दुनिया को दिखाने के लिए,हर कोई रोता नहीं आँसू बहाने के लिए,रुठने का मज़ा तो तब आता है,जब कोई अपना होता है मनाने के लिए.
बच्चों के भविष्य के निर्माण का सबसे बड़ा,जिम्मेदार व्यक्ति उसका शिक्षक ही होता है,शिक्षक के बताये रास्तों को हमेशा याद रखना चाहिए,हैप्पी टीचर्स डे।
मुझे तू अपनी जिंदगी की अब खुशी समझ ले, आ बैठ मेरे लण्ड पे,उसे कुर्सी समझ ले।
कभी कभी स्कूल में ऐसा भी होता थाजब गलती से हम दुसरो की क्लास मेंचले जाते थेतो सभी ऐसे देखते थे जैसे कोई एलियनउनकी क्लास में आ गया है
जूते और लोगअगर आपको तकलीफ दे रहे है तोवे आपके नाप के नही है
इंसान कितना भी बिजी क्यूँ ना हो,अगर वो आप से सच में प्यार करता है,तो आपके लिए वक्त जरूर निकालेगा.
समेट लो इन नाजुक पलों को,न जाने ये लम्हे कल हो ना हो,चाहे हो भी ये लम्हे,क्या मालूम शामिल उन पलों में हम हो ना हो.
हर नयी चीज़ अच्छी होती हैं,पर तेरी पुरानी यादें दिल,को बेहद अच्छी लगती हैं..“I Miss You”
अपनी जुबां से दूसरो को गलत ठहराने की कोशिश से बेहतर है अपनी कोशिशों से खुद को सही साबित किया जाए।
चाइना में आदमी दूसरी शादी नहींकरता क्योंकि उनका पता हैजब दूसरी भी उसी शक्ल की आनी हैतो फिर यही ठीक है
आशिक़ पागल हो जाते हैं प्यार में,बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतजार में,मगर ये दिलरुबा नही समझती,वो तो गोलगप्पे और पपड़ी,खाती फिरती है बाजार में ।😝😂🤣🤣😂
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है,ये कबीर बतलाते है,क्योंकि शिक्षक ही भक्तोंको ईश्वर तक पहुंचाते हैं।
इंतज़ार भी है उमीद भी है ☁️ वफ़ा भी है, बस तुमसे मिलने का नसीब नहीं |Missing Y❤️u
शिक्षक वो मोमबत्ती है, जो अपने आप को जलाकर दूसरो को रोशनी दिखाती है..!!
काश यह दिल अपने बस मे होता,न किसी की याद आती,न किसी से प्यार होता.
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ीमेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे
“वो व्यक्तित्व की मीटिंग दो केमिकल पदार्थ के सम्बन्ध की तरह होती है, यदि उनमे कोई अभिक्रिया होगी तो दोनों रूपांतरित होंगे।”
“कोई भी रिश्ता तोड़ने से पहले एक बार स्वयं को पूछ ले की आज तक इस रिश्ते क्यों निभा रहे थे ?”
किसी को चाहो तोइस अंदाज से चाहो की,वो तुम्हे मिले या न मिलेमगर उसे जब भी प्यार मिले,तो तुम याद आओ.
गुरु तेरे उपकार का,कैसे चुकाऊं मैं मोल,लाख कीमती धन भला,गुरु हैं मेरे अनमोल,शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
कल उसका फोन आया और बहुत अकड़ के बोली भुल जाना मुझे, मैने कहा अबे पहले नाम तो बता अपना कोन-सी वाली है..
ज़िन्दगी एक शिट सैंडविच है. लेकिन अगर आपके पास पर्याप्त ब्रेड है तो आप शिट टेस्ट नहीं करते.
दिल मे ना सही, कदमों मे ही सही,जगह तो दी उसने,ऐ अल्लाह तेरा लाख शुकर है,कहीं से तो शुरुवात की उसने.