Matlabi Shayari In Hindi : मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला, घर एक आईना था बस वही वफादार निकला। ऐसी मतलबी दोस्ती की जरूरत नहीं, जो वक़्त और माहौल के साथ बदलती हो।
मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब, कोई दिल से मेरा हो वही काफी है।
मतलबी दोस्त की एक पहचान, होती है वह आपसे मतलब आने, से पहले नहीं मिलेगा और ना ही, मतलब पूरा होने के बाद मिलेगा.,
मतलबी दुनिया में लोग अफसोस से कहते है की कोई किसी का नही, लेकिन कोई यह नही सोचता की हम किसके हुए।
हां है एक मतलबी हम भी यार हमें,तो सुकून मिलता है तुझे देख जाने से।
मेरी सबसे बड़ी #कमजोरी है, कि मैं हर किसी को #अपना समझ लेता हूं.!!
मतलबी दुनिया का किस्सा बड़ा पुराना है, यह हर शख्स खूबसूरत चीजों के पीछे दीवाना है।
फायदा उठाने के लिए इतने भी मतलबी मत बनो की लोग तुम्हें मतलबी कहने लगें।
जो मतलब के लिए छोड़ गए वो अपने नहीं होते, जिसे साथ निभाना होता है वो मतलबी नहीं होते।
यूँ ही नहीं उसे मेरा नाम याद आया था, मैं नहीं उसे मुझसे कोई काम याद आया था।
मतलब हमें बस उनसे था, शायद इसीलिए वो मतलबी बन गए !😒💯
मोहोब्बत का रास्ता दिल से निकलता है दिमाग से तो बस मतलब निकलते हैं।
फुल कभी दो बार नहीं खिलते,मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते है।इस मतलबी दुनिया मे,मगर हजारों गलतियां माफ़ करने वाले।माँ बाप नहीं मिलते।
दिल में बसाए हैं हमने तूफ़ान उम्मीद के, मतलबी इरादों से खुद को बचाते हैं। दूसरों के ज़रिए अपना लाभ चाहते हैं, अपनी मुश्किलों को उनसे हल करवाते हैं।
कुछ ऐसे ही हो रहा है रिश्तों का विस्तार,जिससे जितना मतलब, उससे उतना प्यार।
इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो, तो गूॅगे भी बोल पङते हैं
मुझे लगा था कि में,बहुत खुशकिस्मत हूंमुझे सब चाहते है,मगर कहा पता था किचाहते तो सब है पर अपने मतलब के लिए,
कभी #मतलब के लिए तो कभी बस #दिल्लगी के लिए, हर कोई #इश्क ढूंढ रहा है यहां #जिंदगी के लिए
विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते हैमतलबी लोग की फितरत है की …..वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते है।
मदद करने से मैं घबराने लगा हूँ, समझते हैं लोग मैं मतलबियों का सगा हूँ।
मुखौटे बचपन में देखे थे मेले में टंगे हुए समझ बढ़ी तो देखा लोगों पे है चढ़े हुऐ
ऐसा जादू किया है मतलबी दोस्त ने दुनिया पर कि नमस्ते भी करो,तो लोग समझते है कि अवश्य ही कोई काम होगा।
दुनिया इंसान की अच्छाई पर हमेशा चुप रहती है, बात अगर बुराई की हो तो गूंगे भी बोलने लगते हैं।
मतलब से भरी दुनिया मेंलोग यह तो आसानी से कह जाते हैं…कोई किसी का सगा नहीं है!!लेकिन मैं यह कहता हूं कितुम किसके सगे हुए हो??
मतलबी लोगों से इतना डर लगता है किसच्चे लोगों पर से भी अब तो विश्वासउठने सा लगा है!!
इन्सानो की इस दुनिया में बस यही तो एक रोना हैअपने जज्बात जज्बात हैं दूसरों के खिलोना है
इस शहर के लोग बहुत मतलबी है,टूटते तारे को देख अपने लिए कुछ नायाब मांगते है।
इस बात का इल्म नहीं है तुझे ऐ ग़ालिब, ये शहर नहीं है भरोसे का, हर कदम पर धोखा मिलेगा तुझे, इसने तोडा है दिल कई गरीबों का।
जो समझ ले वो लोग अच्छे हैं,मतलबी लोगों के साथ से अकेले ही अच्छे हैं।
तुम्हारी हर अदा पर नजर रखते हैं, मोहब्बत की दुनिया का हम भी खबर रखते हैं….!
मतलबी दुनिया मे लोग खड़े है हाथों में पत्थर लेकर, मैं कहाँ तक भागूँ शीशे का मुकद्दर लेकर।
दोस्ती के नाम पर यही सिला मिला, एक ही दोस्त था जो मतलबी निकला।
जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला।
बिना मतलब के इस दुनिया में, कोई किसी का भला नहीं करता !
आज तो कोई इंसान कॉल भी कोई काम होने पर करता हैं, याद क्या ख़ाक करेगा।
बुरे वक्त में #मेरी जुबान पर #दोस्तों का ही नाम आया, पर मेरे बुरे #वक्त में मेरा कोई #दोस्त ना काम आया
मदद करने से मैं घबराने लगा हूँ, समझते हैं लोग मैं मतलबियों का सगा हूँ। madad karne se me ghabrane laga hun samjhte hai log me matlabiyon ka saga hun.
ख्वाइशे तो बढ़ती जा रही है इस दुनिया में लेकिन पूरा कोई नही होती
रंग बहुत देखे लोगो केयहाँ सब झट से रंग बदलते हैकभी इस पाले मे कभी उस पाले मेहर रोज पाला बदलते है।
सब मतलब की यारी है !!यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है !!
अमूल्य संबंधों की तुलना कभी धन से ना करें,क्योंकि धन 2 दिन काम आएगा.जबकि संबंध उम्र भर काम आएंगे…
मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला,घर एक आईना था बस वही वफादार निकला।
अब कटेगी ज़िंदगी सुकून से कुछ दिन तक,अब हम भी कुछ दिन के लिए मतलबी हो गए हैं।
यकीन करो जो तुम्हे भूल चूका हैवो भी याद करेगा , बस उसकेमतलब के दिन आने दो
हे दिल ठिकाना #बदल ले #मतलब की बस्ती में कब तक #टिक पाएगा तू.!!
पगली जो चाहे #वो करना🍣 जिंदगी में, लेकिन एक #गुजारिश है🍣 कभी किसी से🤨 अधूरा प्यार मत करना
झूठी बुनियाद पर रिश्ता बनाया नहीं जाताफायदे के लिए दोस्ती का हाथ बढ़ाया नहीं जाता।
बहुत मतलबी दुनिया हैसाथ कोई क्या देगा,मुफ्त का यहाँ कफ़न नहीं मिलतातो गम के बिना प्यार कौन देगा।
लोग आपकी सक्सेस को देखना पसंद करते हैं लेकिन आप उनसे आगे निकल जाओ ये बरदास नही करेंगे
मतलबी #दुनिया का #किस्सा बहुत पुराना है, यहां हर शख्स #खूबसूरत चीजों के पीछे #दीवाना है
दिल भर सा गया है इस मतलबी दुनिया से जनाब,लगता है जिंदगी का आखिरी मोड़ आ गया है।
कुछ रिश्ते आजकलउस रास्ते पर जा रहे है,न साथ छोड़ रहे हैं,और नही साथ निभा पा रहे है।
सच बता तू किस दुनियाँ में खो गया, जो बीज यहाँ सन्नाटे के तू बो गया, किन जिम्मेदारियों तले दब गया, कौनसे कोने में तू जाकर सो गया…
बचपना था तो दोस्त यूँ ही मिल लिया करते थे, बड़े क्या हुए अब बस मतलब से याद करते हैं।
मतलबी है वो हर रिश्ता जो बेवफाई करता है,जो सामने अच्छी अच्छी बातेंमगर पीठ पीछे बुराई करता है।
जैसी तुम हो वैसी ही दुनिया है, मतलबी तुम हो मतलबी दुनिया है।
कुछ मतलबी लोग ना आते, तो जिंदगी इतनी बुरी भी ना थी !!
जिनको हमने इस दिल में बसा रखा था, उनका नाम तो मतलबी लोगो में आ रखा था।
मुझे ये जानकार बहुत ख़ुशी हुई कितुम बहुत मजे कर रहे हो, वो भी मेरे बिना।
इस कदर रफ़्तार तेज़ है ज़िन्दगी की, सुबह का दर्द शाम तक पुराना हो जाता है।
दोस्ती की तलाश में थे हम, पर मतलबी दोस्त मिले हमको। उनकी हंसी में छुपे थे गम हमारे, मतलबी यार मिले हमको।
मेरे मतलब का शख्स था वो,अफसोस के वो भी मतलबी निकला।
खर्च कर दिया खुद को,कुछ मतलबी लोगो पर।जो हमेशा मेरे साथ थे,,सिर्फ मतलब के लिए।
ऐसी मतलबी दोस्ती की जरूरत नहीं,जो वक़्त और माहौल के साथ बदलती हो।
मुझमें लाख बुराइयां सही लेकिन एक खूबी भी है,मैने कभी किसी से रिश्ता मतलब के लिए नही रखा।
आज कल नहीं चलता प्यार जन्म जन्मो का,लोग अपना मतलब निकाल कर मुँह फेर लेते हैं।
निबाह रहे हैं सब यहाँ अपने मतलब की यारियां,मोहब्बत दिल से हो भी तो कैसे हो भला।
मतलबी हूँ मैंकमाता हूँ बेनाम के लिएखाता हूँ कल की शाम के लिएमयखाने भी जाता हूँ तोबस एक जाम के लिए.
मतलब ख़तम राब्ता ख़तम,यह है दुनियां का रसम।
हम विश्वास को इंसानियत मनाते थेपर वो मतलबी लोगतो सिर्फ अपने मतलब को ही जानते थे।
ऐसी मतलबी दोस्ती की जरूरत नहीं,जो वक़्त और माहौल के साथ बदलती हो।
जो हम दुसरो को देंगे #वहीं लौट कर🤨 आयेगा…चाहे 👉वो इज्जत #सम्मान हो #या फिर धोखा…!!
जिन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज रखों, मतलबी दोस्तों को नजरअंदाज रखों.