Matlabi Shayari In Hindi : मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला, घर एक आईना था बस वही वफादार निकला। ऐसी मतलबी दोस्ती की जरूरत नहीं, जो वक़्त और माहौल के साथ बदलती हो।
ऐसे दोस्तों से दोस्ती रखिये जो आपकी परवाह करते हैं,मतलबी और इस्तेमाल करने वाले तो आपको ढूँढ ही लेंगे।
जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिएअभी तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से।
इस दुनिया से कहीं दूर चले जाने को जी चाहता है मतलबी दुनिया में ना रह कर मर जाने को जी चाहता है।
दिल-ए-मासुम ऐतबार कर लेता है थोडा प्यार पा कर,तोड देती है दिल मेरा दुनिया मतलब निकाल कर।
कितनी ही शिद्दत से निभा लो रिश्ता दिल काबदलने वाले बदल ही जाते हैं
मैं बुरा हूँ मुझे पता है,मगर मैं मतलबी नहीं हूँ।
मतलबी निकली #दुनिया जिसे मैं देर से जान पाया, #कमजोरी थी मेरी सभी को #अपना कहता चला आया.!!
मतलबी इस दुनिया के अजब होते कायदे हो नुकसान किसी का भी देखे जाते खुद के फायदे
मतलबी लोगों से दूर,अकेले रहना सिख रही हूँ,जिंदगी उतनी भी बुरी नहीं है.
उनका #मतलबी होना भी पसंद है, हमें #मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें.!!
दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं,बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं।
जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना शुरू करदे तोह समझ लेना उसकी ज़रूरतें पूरी होगी है।
यह दुनिया है साहबयह दिल से नहीजरूरत से प्यार करती है..!
दोस्त बनकर जो धोखा दे, उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता.
कांटो से भरी इन #राहों पर निकल पड़े थे #प्यार की उम्मीद लेकर, मतलबी इस #दुनिया में हमें #ख्वाब मिले कफस में कैद होकर
कोई मिला ही नही जिस कोवफ़ा देते हर एक ने दिल तोड़ाहै किस किस को सजा देते !
लोगों को जब भी जरूरत पडीमैं हर वक्त “Available” रहा..लेकिन जब भी मुझे जरूरत पड़ी तोउन्होंने अपने आपको “Busy” कहा!!
जिन दोस्तों के धोखे में हम अक्सर जिया करते हैजिनकी दोस्तों की तारीफ अक्सर हम किया करते है
मतलबी इस दुनिया में ,मतलबी तु भी बन,चलता अगर साथ कोई ,साथ उसके तु भी चल।
सम्भल के चलना दोस्त इसमतलबी दुनिया के मखमली रास्तों पर,यहा बर्बाद करने के लियेप्यार का सहारा भी ले लेते है लोग।
मुझको छोड़ने की वजह तो बता दे,मुझ से नाराज थे या मुझ जैसे हजार थे,
अक्सर #अपनों की #चालाकियां ही #बेवकूफ को भी #समझदार बनाती हैं
जब रिश्ता नया होता हैं तो,लोग बात करने का बहाना ढुढते हैं।और जब उही रिश्ता पुराना हो जाता हैं,तो लोग दुर होने का बहाना ढुढते हैं।
स्वार्थ एक एसी आदत हैं, जो एक बार लग जाए तो इंसान हर काम में अपना स्वार्थ ही देखता हैं।
कोई कहता हैं दुनिया प्यार से चलती है, कोई-कहता हैं दुनिया दोस्ती से चलती है, लेकिन जब अजमाया तो पता, दुनिया तो बस मतलब से चलती है.,
कुछ की फितरत और कुछ की मजबूरी होती है,कुछ भी हो मतलबी होना ही गलत होता है।
✍✍✍✍ “आजकल समझना छोड़ के वो, सिर्फ समझा ही रहे है, गज़ब के मतलबी है दोनों, अब अपना-अपना जी रहे है।” ✍✍✍✍
जब मन होगा तो सुना ही देंगे तुम्हें अपना दर्द,मतलबी इंसान ने तब चादर न ओढ़ाई जब मौसम था बहुत सर्द।
किसी पे हमे अंधा भरोसा नही करना चाहिए साला जिसको अच्छा समझो वही बेवफ़ा निकलता है
काम आए ना मुश्किल में कोई यहां !!मतलबी दोस्त हैं मतलबी यार हैं !!
ऐ मतलब तुझमे ऐसी भी क्या खूबी है बता, तेरे मिलते ही लोग रिश्ते खो देते हैं।
बरसात होती हैं आँखों में जब याद तेरी आती हैंबहुत रोता हैं ये दिल मेरा जब दूर तू जाती हैं
कैसे करू भरोसा गैरो के प्यार पर,अपने ही मजा लेते हैं अपने कि हार पर,
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें,मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें।
घड़ा भी पहले अपनी प्यास बुझाता है,कौन है यहां जो मतलबी नही है।
भरोसे की आड़ में उन्होंने मुझे बहुत सताया हैमतलबी लोगों की तरहा शायदमतलब के लिए उन्होने मुझे अपना बनाया है।
साजिशे हजार करलो मगर,मुझे भुला ना पाओगे,मतलबी कह कर छोड़ने वाले,एक दिन बड़ा पछताओगे।
कैसे करू भरोसा गैरो के प्यार पर,अपने ही मजा लेते हैं अपने कि हार पर।
दोस्ती करने के उनके अंदाज बोहोत है,मगर छिपे इसमें मतलब के राज़ बोहोत है।
दिल तो दिल है , मचल ही जाता है हम मर्ज़े-इश्क से , नासाज़ बहुत हैं…!
दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं,बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं।
ये दुनिया कितनी मतलबी है इस बात का अंदाजा आप यहां से लगा सकते हो के जो पेड़ सूख जाता हैं उस पेड़ पर तो परिंदे भी बसेरा नहीं करते।
तेरी रुसवाई से मुझे एक सबक मिला है,दुश्मन भी इतना नहीं करता,,तूने दोस्त बनके किया है,
ज़रा सम्भल कर चलना क्योंकितारीफों के पुल के नीचे मतलब की नदीबहती है।
दुनिया को देख कर अब हम भी मिज़ाज बदले गे ,रिश्ता सब से होगा लेकिन वास्ता किसी से नहीं,
✍✍✍✍ “मतलबी दुनिया का इतना सा फ़साना है आज तेरा दिन है तुझे दोस्त बनाना है” ✍✍✍✍
मतलबी लोगों को पहले जो चाँद नजर आता है,मतलब के बाद चाँद मे भी दाग नजर आता है।
अब तो खुद को OTP जैसा बनायेंगे,कोई दूसरी बार उपयोग न कर सके।
ज़रूरत तोड़ देती हैं इंसान के घमंड को !!अगर न होती मजबूरी तो हर बंदा खुदा होता !!
जिनकी दुआ किया करते थे रोज हजारों में, वहीं बेचते थे रिश्ते हर रोज बाजारों में।
देखो सब को अपनी तलब लगी है,भीड़ बहुत है लेकिन सब मतलबी है।
हुस्न के साथ मतलबी नकाब निकलता है,अक्सर चमकता सोना खराब निकलता है।
अपने मतलब के लिये लोग, कितना बदल जाते हैंवे अपनों को पीछे धकेल कर, आगे निकल जाते हैं
एक वक़्त था जब हर वक़्त मिलने का वक़्त ढूंढते थे, आज आलम है की मिलने की एक वजह तक नहीं मिल रही।
बहुत मतलबी निकला ए-दिल तू मेरा होकर भीधड़कता तो तू मेरे सीने में है पर किसी और का होकर।
कुछ ऐसे ही हो रहा है रिश्तों का विस्तार,जिससे जितना मतलब, उससे उतना प्यार।
कोई तो है यहां जो मेरा ख्याल रखता है…
तुझे करनी हो बेवफाई तू इस अदा से करना, कि तेरे बाद कोई भी बेवफा न लगे.,
जहाँ कोई किसी की मैय्यत पर भी बिना मतलब ना आए ये वो दौर है, जिससे रिश्ते जुड़े रहते हैं मतलब वो डोर है।
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें, मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें।
कुछ तो बात जरूर है मारने में”वैसे लोग किसे कहते हैं अच्छा है
वादे कर बड़े मुकर जाते हैमतलबी दुनिया वालेमतलब के लिये मर जाते है।
शायरी करने के लिये कुछ खास नहीं चाहिये,बस एक यार चाहिये वो भी मतलबी चाहिये।
इस दुनिया से कहीं दूर चले जाने को जी चाहता हैमतलबी दुनिया में ना रह कर मर जाने को जी चाहता है
दिल मैं आग और हाथ मैं गुलाब रखते है ,यहाँ सब अपने चहरे पर एक नकाब रखते है Good Morning Quotes in Hindi
दिल टूट जाये तो भी मुस्कराना पड़ता है, मतलबी से भरे है यहां कुछ लोग, अपना दर्द उन लोगो के सामने, छुपाना ही पड़ता है.,
दोस्त हम भी उनके प्यारे ही थे !!जब तक हम उनके काम आते थे !!
दुनिया को देख कर अब हम भी मिज़ाज बदले गे ,रिश्ता सब से होगा लेकिन वास्ता किसी से नहीं,
मतलब के बिना किसी को कौन पूछता है,बगैर रूह के तो घर वाले भी नही रखते।
सच्चे दोस्तों की एक निशानी होती है,वो मिलने के लिए वक़्त और मतलब नहीं ढूंढते।
मुझको क्या हक मैं किसी को मतलबी कहूँ,मैं खुद ही खुदा को मुसीबत में याद करता हूँ,
दुनिया वाले तो थे ही मगर ,अब तो अपने भी मतलबी नज़र आते है।हर रिश्ते स्वार्थी नहीं है यहां,ये तो सिर्फ सपने नज़र आते है।