Matlabi Shayari In Hindi : मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला, घर एक आईना था बस वही वफादार निकला। ऐसी मतलबी दोस्ती की जरूरत नहीं, जो वक़्त और माहौल के साथ बदलती हो।
रिश्ता नहीं जी सौदा होता है, इंसान का ईमान कैसा भी हो ज़रूरी उसका औदा होता है।
दुआ करों की मेरी जिंदगी में भी ये मुकाम आयेवो मतलबी दुआ करे मगरउस दुआ में भी मेरा नाम आये। – अज्ञात
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें,मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें।
जब दोस्त धोखा देते हैं, तो ज्ञानरुपी आँखे खुल जाती है.
कौन किसको दिल में जगह देता हैं,सूखे पत्ते तो पेड़ भी गिरा देता हैं,वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से,मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं।
साजिशे हजार करलो मगर मुझे भुला ना पाओगे, मतलबी कह कर छोड़ने वाले एक दिन बड़ा पछताओगे ..!
मदद करने से मैं घबराने लगा हूँ,समझते हैं लोग मैं मतलबियों का सगा हूँ।
किसी की अच्छाई परउसे कोई कुछ नहीं बोलता,मगर हो थोड़ा भी बुरातो उसे हर कोई टटोलता।
कहां हम और कहां ये ज़म ज़म से धुले लोग,😂अरे जाइए, दूर रहिए हमसे किनारा कीजिए.!!😎
भरोसे की आड़ में उन्होंने मुझे बहुत सताया हैमतलबी लोगों की तरहा शायदमतलब के लिए उन्होने मुझे अपना बनाया है।
जिनको हमने इस दिल में बसा रखा थाउनका नाम तो मतलबी लोगो में आ रखा था।
हम प्यार मैं तेरे अंधे हो गये इतना कीजब जरूरत पड़ी तुम्हारे सहारे कीतो तुम उस लाठी को ही तोड़ गये ।।
सब मतलब की यारी है,यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है।
तुम भला करोगे किसी कातो तुम्हारा भी भला होगा,मतलबी इस दुनिया में अबभलाई का रंग ढूंढना होगा।
हे भगवान् तुमने जब रिश्ते बनाना सीखा दिया तो फिर रिश्तों को निभाना क्यों नही सिखाया
सबसे बुरा तब लगता है जब मतलबी लोग,आपके दिल में उतर जाते हैं।
जो सच और कड़वा बोलता है,वो मतलबी और धोखेबाज नहीं होता है।
Ishq to paak tha khuda ki tarah,Kuch matlabi logo ne iska naam kharab kar diya.इश्क तो पाक था खुदा की तरह,कुछ मतलबी लोगो ने इसका नाम खराब कर दिया।
लोग कहते हैयह दुनिया गोल हैमैं कहता हूँयह दुनिया मतलबी है
मतलबी दुनिया का इतना सा फ़साना हैआज तेरा दिन है तुझे दोस्त बनाना है
यहां मतलब के रिश्ते लोग हर रोज बनाते हैउनके मतलब की ना करो,तो वो आपके नाम से भी जल जाते है !!
दिल टूट जाए तो भी #मुस्कुराना पड़ता है, मतलबी से भरे है यहां कुछ #लोग, अपना #दर्द उन लोगों के सामने छुपा #नहीं पड़ता है
अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं,मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं।
भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिएआपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा !!
मतलबी दुनिया के लोग खड़े है हाथों में पत्थर लेकर, मैं कहाँ तक भागूँ शीशे का मुकद्दर लेकर.
कोन किसको दिल में जगह देता हैं,सूखे पत्तो तो पेड़ भी गिरा देता हैं।वाकिफ है हम दुनिया के रिवाजो से,मतलब निकल जाए तो हर कोई भूल जाता हैं।
झूठी दुनिया के झूठी फसाने हैं,लोग भी झूठे और झूठे जमाने हैं,धोखे मिलते हैं हर कदम पर यहाँ,हर तड़फ भीड़ हैं लेकिन अफसोस सब बेगाने हैं,
ऐसे दोस्तों से दोस्ती रखिये जो आपकी परवाह करते हैं, मतलबी और इस्तेमाल करने वाले तो आपको ढूँढ ही लेंगे।
उनका मतलबी होना भी #पसंद है हमें, मतलब से ही सही #याद तो करते हैं #हमें