Matlabi Shayari In Hindi : मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला, घर एक आईना था बस वही वफादार निकला। ऐसी मतलबी दोस्ती की जरूरत नहीं, जो वक़्त और माहौल के साथ बदलती हो।
माना की आग नहीं थी फेरे नहीं थे,इसका ये मतलब नहीं की हम तेरे नहीं थे।
जिस दोस्त को अपनी जिंदगी में जगह दी, उसने अपनी औकात दिखा दी।
अच्छे दोस्त आँखों में खटकने लगते है, जब मतलबी लोग दोस्त बनने लगते है.,
दिल-ए-मासुम ऐतबार कर लेता है थोडा प्यार पा कर, तोड देती है दिल मेरा दुनिया मतलब निकाल कर।
जब कोई आप से नजरें चुराने लगेइसका सीधा सा मतलब यही है किउसकी जरूरतें पूरी हो गई हैअब उसे आपकी जरूरत नहीं है!!
जब कोई किसी का खास नही होता है, अब दोस्त भी धोखेबाज होता है।
अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें, खुद ही किया था प्यार अब सवाल क्या करें।
आज गुमनाम हूँ तो जरा फासला रख मुझसे, कल फिर मसहूर हो जाऊ तो कोई रिश्ता निकाल लेना.,
जिनको #हमने इस दिल में बसा रखा था, उनका नाम तो #मतलबी #लोगों में आ रखा था.!!
हम इंसान की इंसानियत को हीसब कुछ मानते हैं…लेकिन मतलबी लोगसिर्फ अपने मतलब को हीअपना सब कुछ जानते हैं!!
कुछ लोग मतलब हैं तब तक भाई की तरह रहते हैं, मतलब खतम फिर अपनी औकात दिखा देते हैं।
ऐसे दोस्तों से दोस्ती रखिये जो आपकी परवाह करते हैं, मतलबी और इस्तेमाल करने वाले तो आपको ढूँढ ही लेंगे.,
अपने मतलब के अलावा कौनकिसको पूछता है, पेड़ जब सूख जाएतो परिंदे भी बसेरा नहीं करते
कभी उनकी कद्र कर के देखो,जो तुम्हें बिना मतलब के प्यार करते हैं।
मतलब के हैं लोग यहाँ !!मतलबी है ये संसार !!मेरा मतलब है तुमसे !!बस पा लूँ तेरा प्यार !!
खर्च कर दिया खुद को,कुछ मतलबी लोगो पर,जो हमेशा मेरे साथ थे,सिर्फ मतलब के लिए।
मेरी सबसे बड़ी #कमजोरी है कि #मैं हर किसी को #अपना समझ लेता हूं
हम विश्वास को इंसानियत मनाते थे,पर वो मतलबी लोग,,तो सिर्फ अपने मतलब को ही जानते थे।
थोड़ा मतलबी बनो!बेमतलब तो जिंदगी भी अच्छी नही होती !!
न जाने कौन सी शिकायतों का हम शिकार हो गए, जितना दिल साफ रखा उतना ही हम गुनहगार हो गए !
मुझको क्या हक मैं किसी को मतलबी कहूँ, मैं खुद ही खुदा को मुसीबत में याद करता हूँ,
वक्त आने दो हमारा भी जवाब भी देंगे, हर एक मतलबी इंसान से उसका हिसाब भी लेंगे।
मतलबी है वो हर रिश्ता जो बेवफाई करता है ,जो सामने अच्छी अच्छी बातें ,,मगर पीठ पीछे बुराई करता है।
खुदा से क्या सवाल करे उसने तो ये दिल बनायेमतलबी तो इंसान को उसकी नियत ने बनाई ।।
सिर्फ जिस्म मिले दिल में दूरी रह गई, सिर्फ मतलब पूरे हुए चाहत अधूरी रह गई।
पहले तो बस सुना था,तुमसे मिलकर जाना,जाना..दुनिया कितनी मतलबी है।————-
जिन दोस्तों ने मुझ से किनारा कर लिया,मैंने भी उनके नाम का जनाज़ा पढ़ लिया ।
जहाँ कोई खास होता हैं वही विश्वास होता हैं, और जहाँ विश्वास होता हैं वहीं विश्वासघात होता हैं.,
दिल तोड़ा #मेरा कोई बात नहीं, गलती #तुम्हारी नहीं मेरी थी, भरोसा #मैंने किया था यार #तुमने नहीं
ये संग दिलो की दुनिया है, यहाँ संभल के चलना दोस्त, यहाँ पलकों पर बिठाया जाता है, नजरो से गिराने के लिए!
मतलबी लोगो की मीठी बातें ओह ये तो सिर्फ एक दिखावा है। चाहे आप भी उन्हें आजमालो आपको भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है।
इस मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता है, वही दोस्त धोखा देते हैं जिनपर भरोसा ज़यादह होता है.,
जब तक काम था हमारा, रहे यार साथ, पर मतलबी लोग ही आस पास थे। जब तक फायदा होता हमसे उनको, पर मतलबी दिलों की दुनिया में रहते थे।
बिना मतलब के इस दुनिया मेंकोई किसी का भला नहीं करता।
दुनिया में सब बड़े दुखी ह्रदय से कहते हैं के इस दुनिया में कोई किसी का नहीं, मगर कभी खुद ये नहीं सोचते के वो किसके हैं।
अच्छे दोस्त आँखों में खटकने लगते है,जब मतलबी लोग दोस्त बनने लगते है।
वक्त आने दो हमारा भी जवाब भी देंगे, हर एक मतलबी इंसान से उसका हिसाब भी लेंगे।
बुरे वक्त में मेरी जुबां पर दोस्तों का ही नाम आया। पर मेरे बुरे वक्त में मेरा कोई दोस्त न काम आया।।
हिसाब रखा करो आजकललोग बड़ी जल्दी पूछलेते है तुमने मेरे लिएकिया क्या है
आशना होकर भी अजनबी से लगे,इस दफ़ा तुम भी मतलबी से लगे।
सब मतलब की यारी है,यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है।
मुझे क्या हक़ मैं किसी को मतलबी कहुं !!मैं खुद खुदा को मुसीबत मे याद करता हूँ !!
सब मतलब की यारी है,यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है।
जिन रिश्तों में आपकीमौजूदगी का कोई मतलब नही होवहाँ से मुस्कुरा के चले जानाही बेहतर होता है
मुझे क्या हक में किसी को #मतलबी कहूं, मैं खुद #खुदा को मुसीबत में #याद करता हूं
मतलबी लोगों के साथ बैठने की अब आदत नहीं रही, इसीलिए दूर से ही खैरियत पूछ लिया करते है।
जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही, बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला !
मतलबी लोगों की निशानी – जब तक मतलब हैं शकर से भी मीठे रहेंगे, और मतलब खतम करेले से भी कड़वी बातें करेंगे।
कौन किसको #दिल में जगह देता है, सूखे पत्ते तो #पेड़ भी गिरा देता है, वाकिफ है हम #दुनिया के रिवाजों से, मतलब निकल जाए तो हर कोई #भुला देता है
छोटी छोटी बातेदिल में रखने से,बड़े बड़े रिश्तेंकमजोर हो जाते है।
हाँ बहुत मतलबी हूँ मैं भी इश्क़ में, चाहता हूँ मैं वो जो नहीं है मिरा।
जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही बड़ा, मतलबी और खुदगर्ज निकला !
मतलबी रिश्तो की #लगभग एक सी कहानी है, अच्छे वक्त में #खुबिया और बुरे वक्त में #कमियां गिनाने है.!!
मुझको क्या हक मैं किसी को मतलबी कहूँ, मैं खुद ही खुदा को मुसीबत में याद करता हूँ.,
मतलबी लोग अक्सर…वक्त और हालात के साथअपना रंग बदल देते हैं!!
उछलता था मैं तो बस तेरे ही सहारे, सूने पड़े रहते है अब मेरे ये किनारे, खिल जाती थी बूँद बूँद मेरे पानी की कूदता था जब तू यहाँ मस्ती के मारे…!
जो लोग दूसरों की #आंखों में #आंसू लाते हैं, वो कैसे भूल जाते हैं कि #उनके पास भी दो आंखें हैं.!!
रात को खबर मिली वो शाम से आ रखें थे, हम यूँ ही बेसब्र हो गए वो किसी काम से आ रखे थे।
साथ रहते हैं मेरे साथ मतलब की हद तककहीं थक जाओं तो तनहा,रुक जाऊं तो तनहा।
मतलब और गरज के रिश्ते कोयले की तरह होते हैजब गर्म होते हैं तो छुने वाले को जला देते हैं,और जब ठंडे होते हैं तब हाथ काले कर देते है।
ज़िन्दगी जिने का कुछ ऐसा अंदाज रखो,मतलबी दोस्तों को नजर अंदाज़ रखो।
इस #मतलब की #दुनिया में कौन किसी का होता है, वही दोस्त #धोखा देते हैं, जिन पर #भरोसा ज्यादा होता है.!!
हरेक मतलबी दोस्त दिल से कायर होता है।
इस स्वार्थी दुनिया में जीना है तो नींद में भी पैर हिलाते रहो वरना लोग मरा हुआ समझकर जलाने में देर नही लगाएंगे।
बदले बिल्कुल #नहीं है, हम बस #जान गए हैं, कि दुनिया कैसी हैं.!!
कोई गरीब दो दिन खाना नही खाय तो कोई पूछने वाला नहीं है लेकिन अगर अमीर को एक वक्त का खाना न मिले तो News बन जाती है
मतलब यहाँ हर बंदा, मतलब की हद तक, साथ चाहता है !
बदला हुआ वक़्त है ज़ालिम ज़माना हैयहां मतलबी रिश्ते है फिर भी निभाना है !
ये दुनिया में साहब लोग बहोत मतलबी हैं,थोड़ा सा प्यार दिखा कर पूरी जिंदगी खराब कर देते है।
मतलबी लोग आंसू भी मतलब के लिए बहते हैं।
दोस्ती में🔸 जान देने की रस्म 🔸पुरानी हो गई मतलबी दुनिया कही🔸 मांग ही ना ले
जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही,बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला !