Matlabi Shayari In Hindi : मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला, घर एक आईना था बस वही वफादार निकला। ऐसी मतलबी दोस्ती की जरूरत नहीं, जो वक़्त और माहौल के साथ बदलती हो।
तालुक और ज़र्फ़ का पता”तालुक के बिगडने पे पता चलता है
जो समझ ले वो लोग अच्छे हैं,मतलबी लोगों के साथ से अकेले ही अच्छे हैं।
न जाने कौन सी शिकायतों का हम शिकार हो गए,जितना दिल साफ रखा उतना ही हम गुनहगार हो गए !
जिंदगी #बर्बाद कर दी #मैंने अपनी कुछ मतलबी #लोगों पर, जो हमेशा मेरे #साथ थे पर सिर्फ और सिर्फ #मतलब के लिए
मतलबी रिश्तों की एक सी कहानी हैंअच्छे वक्त में मेरी अच्छाईऔर बुरे वक्त में खामिया गिनानी है।
देख के दुनिया अब हम भीबदलेगे मिजाज़ रिश्ता सब सेहोगा लेकिन वास्ता किसी से नही !
जिस इंसान के बिनाहम एक पल भी नहीं रह सकते,ज्यादातर वही इंसान,हमें अकेले रहना सिखा देते हैं.
दिल टूट जाये तो भी मुस्कराना पड़ता है,मतलबी से भरे है यहां कुछ लोग।अपना दर्द उन लोगो के सामने,छुपाना ही पड़ता है।
हर शराबी आशिक नहीं होताहर शायर दिवाना नहीं होताफिर भी बदनाम है मोहब्बतक्यों कि निभाने वाले वफादार नहीं होता
इस मतलबी दुनिया में हर कोई बदल जाता है जब आपसे कोई बेहतर मिल जाता है।
उम्र गुजार दी मैंने रिश्तो का मतलब समझने में
इस मतलबी दुनिया मे दोस्तीसिर्फ इक दिखावा है तुझे भीधोखा मिलेगा ये मेरा दावा है !
जिसके लिए पूरी #दुनिया के सामने खड़ा हुआ, उसी ने आज #अकेला छोड़ दिया
मतलबी लोगो से रिश्ता रखना छोड़ दिया,तो ये दुनिया मुझे ही मलतबी समझने लगी.
दिल तोडा मेरा कोई बात नहीं गलती तुम्हारीनहीं मेरी थी भरोसा मेने किया था यार तुमने नहीं।
विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते है,मतलबी लोग की फितरत है की,,वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते है।
मतलबी लोग…कुछ लोगों का तो अंदाज हीनिराला होता है…जब उन्हें कोई काम पड़ता हैतभी उन्हें हमारी याद आती है!!
कोई क्या पाता कोई क्या ही खोता, क्या होता इन रिश्तों का अगर मतलब नहीं होता।
मुखौटे #बचपन में भी देखे थे, मेले में टंगे हुए #समझ बढ़ी तो देखा #लोगों पे भी चढ़े हुए हैं.!!
मतलबी दोस्त के होने से अच्छा है ऐसे दुश्मन का होना,जो आपके मुँह पर थप्पड़ मार सकता है।
मसला ये नहीं के ग़म कितना है,मुद्दा ये है कि परवाह किसको है.
पक्के रिश्ते तो बचपन में बनते थे,अब तो लोग बात भी मतलब से करते हैं।
कैसे करू भरोसा गैरो के प्यार पर,अपने ही मजा लेते हैं अपने कि हार पर,
लगता है तुमने खुद को मेरी नजरो से देख लिया !!तभी तो इतना घमण्ड लिए घूम रहे हो !!
मेरे मतलब का शख्स था वो,अफसोस के वो भी मतलबी निकला।
कुछ यूँ हुआ कि जब भी जरुरत पड़ी,हर शख्स इतेफाक से मजबूर हो गया।
तुम जाते जाते इस प्यार को भी मतलबी बना गये, और हम मरते मरते भी इस मतलबी को प्यार कर गये.,
मतलब की 🔸यारी है मतलब 🔸की दुनियादारी है दुनिया की 🔸एकमात्र मतलब🔸 ही बीमारी है
उनसे ही रखो रिश्ता जो इसके काबिल है,रिश्तेदारी निभाने में बड़ा टूटा हमार दिल है.
बुरा भले लगे पर मैं सच कहता हूँ, अब मतलबी दोस्तों से दूर रहता हूँ।
ऐसी मतलबी दोस्ती की जरूरत नहीं, जो वक़्त और माहौल के साथ बदलती हो।
दुश्मनों को सजा देने की एक तेहजीब हैं मेरी। मैं हाथ नहीं उठाता बस नजरों से गिरा देते हैं।
यह #कलयुग नहीं मतलबी #युग चल रहा है
✍✍✍✍ “ये दुनिया है साहब, ये दिल से नहीं, जरूरत से प्यार करती है……” ✍✍✍✍
बरें दोस्त कोयले की तरह होते है. जब कोयला गर्म होता है तो हाथ जलाता है. और जब ठंडा होता है तो हाथ काला कर देता है.,
मतलबी लड़ की से अच्छी तो मेरी सिगरेट है यारों,जो मेरे होठ से अपनी ज़िन्दगी सुरु करती हैं,और मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड़ देती हैं,
मतलबी ज़माना है नफरतों का कहर है, ये दुनिया दिखाती शहद है, पिलाती ज़हर है।
इस मतलबी दुनिया में दोस्ती सिर्फ इक दिखावा है, तुझे भी धोखा मिलेगा, ये मेरा दावा है.
मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला,घर एक आईना था बस वही वफादार निकला।
हाँ बहुत मतलबी हूँ मैं भी इश्क़ में,चाहता हूँ मैं वो जो नहीं है मिरा।
पैसों के पीछे भागने वाली ये दुनिया हमारा साथ तब तक देती है जब तक आपके पास पैसा है
मुखलिश है तो मुख्तसर है मुर्शिद”मतलब होता तो हजूम होता”
अपने आप को आगे रखना मतलबी नहीं है, लेकिन हर समय अपने बारे में ही सोचना मतलबी होना ही है। दोनों के फर्क को समझिए।
मतलबी लोगों को पहले जो चाँद नजर आता है,मतलब के बाद चाँद मे भी दाग नजर आता है।
दोस्त बनकर जो धोखा दे !उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता !
✍✍✍✍ “इस रंगीन दुनिया के अपने अलग ही फसाने है… लोग सिर्फ मतलब तक अपन फिर बेगाने हैं…” ✍✍✍✍
तलाश–ए–यार में दर दर भटकते क्यों हो, कभी तन्हाइयों में ख़ुद से रूबरू होते!
प्यासी ये निगाहें तरसती रहती है तेरी याद मे अक़्सर बरसती रहती है हम तेरे खयालों मे डूबे रहते है और ये ज़ालिम दुनियां हम पर हंसती रहती है
कुछ बाते लोगो के लिए,भूलना आसान होता हैं, क्युकीवो उनके लिए कभी मायने रखतेही नहीं थी
इश्क़ बेमतलब ही सही,पर मतलबी लोगो से हुआ।
मतलबी दुनिया का इतना सा उसूल हैआज तेरा दिन है तुझे यार बनाना हैं.
अभी मतलबी होने ही जा रहे थें,के तभी मेरी बदनसीबी मुझे याद आ गयी।
दुनिया का पहला उसूल है जब तक काम है, तब तक राम राम है, उसके बाद न दुआ न सलाम है !🙏
मतलब की दुनिया है दोस्तमतलब से जी खुदगर्ज बन जा और नजर उठाकर जी..!
दुनिया को देख कर अब हम भी मिज़ाज बदले गे , रिश्ता सब से होगा लेकिन वास्ता किसी से नहीं।
हर लड़की मतलबी नही होती छोड़ने वालीकुछ मजबूरी होती है उनकी जिनसे अदरअदर घुटती रहती है वो ।।।।
देखो मतलबी की दुनियां का किस्साहर कोई खूबसूरती का दीवाना है ।।
पहले लोग दिल से बात करते थे,अब लोग मतलब से बात करते है।
यूं ही बढ़ रही हैं ख्वाहिशें मेरी, ये पत्थरों की दुनिया है, यहां पिघलने वाला कोई नहीं।
कोन किसको दिल में जगह देता हैं, सूखे पत्तो तो पेड़ भी गिरा देता हैं, वाकिफ है हम दुनिया के रिवाजो से, मतलब निकल जाए तो हर कोई भुला देता है ।।।
मतलबी लोग वह होते हैं…जो काम पड़ने पर गधे को भीबाप बना लेते हैं!!
मतलबी 🔸लोगों का तोहफा हम मतलब से🔸 ही देंगे जैसे 🔸बोए बीज तुमने फल भी वैसा 🔸ही देंगे
मुझको छोड़ने की वज़ह तो बतादे, मुझसे नाराज़ थे या मुझ जैसे हजारो थे.,
कभी-कभी जिगरी यार भीऐसा रंग दिखा जाते हैं..कि मतलबी चेहरों मेंअपना नाम लिखा जाते हैं!!
दिल के जख्मों पर वो कूछ ऐसे नमक लगाते हैइश्क की बातें करके हमें दोस्त बुलाते है
वादे कर के बड़े लोग मुकर जाते है, मतलबी दुनिया वाले मतलब के लिए मर जाते है।
मसला यह भी है इस ज़ालिम दुनिया का, कोई अगर अच्छा भी है तो वो अच्छा क्यॅ है.,
इस मतलबी दुनिया में हर कोई बदल जाता है, जब उनको कोई आपसे बेहतर मिल जाता है।
टूट जाता है गरबी में रिश्ता,जो बहुत खाश होता हैं।हजारों यार बनते हैं जब,पैसा पास होता हैं।
दिल के कोने में कुछ जज्बात हालात के मारे दबे हैं,इस दुनिया की मतलबी रस्मों के आगे हम खड़े हैं।
शांत रहो और स्वार्थी दोस्तों से बचो।
कभी मतलब के लिए#तो कभी बस, दिल्लगी के लिए हर#कोई मुहब्बत ढूंढ रहा है#यहाँ ज़िन्दगी के लिये