Matlabi Shayari In Hindi : मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला, घर एक आईना था बस वही वफादार निकला। ऐसी मतलबी दोस्ती की जरूरत नहीं, जो वक़्त और माहौल के साथ बदलती हो।
अकसर वही लोग हम पर उँगलीया उठाते हैं।जिनकी मुझसे बात करने की औकात न हैं।
कभी मकसद कभी चाल कभी मंसूबे यार होते हैं,ये वो दौर है जिसमें नमस्कार के भी मतलब हजार होते हैं।
बात का सही मतलब कोई समझना नही चाहताऔर मतलब की बात दुनिया तुरंत समझ लेती है
हर ताल्लुक का मतलब मोहब्बत नही होता है,जहा हो एहसास वहा समंदर भी कतरे जैसा होता है।
आशना होकर भी अजनबी से लगे,इस दफ़ा तुम भी मतलबी से लगे।
जिनको हमने इस दिल में बसा रखा थाउनका नाम तो मतलबी लोगो में आ रखा था।
फायदा बहुत गिरी हुई चीज है, लोग उठाते ही रहते हैं।
मतलब से मिलने वाले,क्या जाने मिलने का मतलब !!
कभी मतलब के लिए तो कभी बस मनोरंजन के लिए, हर कोई प्यार ढूंढ रहा है यहाँ ज़िन्दगी के लिये।
जहां तक सोच भी ना पहुंच सकेवो काम कर जाते हैमतलबी रिश्ते …….भरी महफ़िल में यूँही बदनाम कर जाते है।
थोड़ा सा परेशान हूं इस दौर में यूं ना रुलाया करो मतलबी रिश्तो का बोझ हमसे उठवाया ना करो।
गर्म चाय भी देती है एक सीख हरदम,मतलबी है दुनिया बहुत इसलिए,,फूंक फूंक कर रखना हर कदम।
भूला देगे तुम्हें जरा सब्र तो कीजिए, आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा,
ना दोस्ती मिली ना प्यार मिला,बस हर एक मोड़ पर एक मतलबी यार मिला।
लोग भी बड़ी #मतलबी होते हैं, जब हो #जरूरतें तो पास आते हैं वरना जरूरत #खत्म होने पर #आपको छोड़ कर चले जाते हैं
वक़्त नहीं तो ना सही किसी मतलब से ही सनम हमसे मिल लिया करो।
जहाँ तक मुझसे मतलब है जहा को वही तक मुझको पूछा जा रहा है,ज़माने पर भरोसा करने वालो भरोसे का ज़माना जा रहा है।
निकल गया मतलब या और कोई काम लोगे, बदनाम तो हो ही गये हैं और कितना नाम लोगे।
जरूर एक दिन #वो शख्स तड़पेगा #हमारे लिए… #अभी तो खुशियाँ बहोत #मिल रही है उसे मतलबी🤦 लोगो से.
बड़ा दर्द होता है मुझे ये जानकर,की अब वो,,प्यार भुला बैठे है वो मुझे मतलबी मानकर।
कुछ यूँ हुआ कि जब भी जरुरत पड़ी,हर शख्स इतेफाक से मजबूर हो गया,
ऐसे दोस्तों से दोस्ती रखिये जो आपकी परवाह करते हैं, मतलबी और इस्तेमाल करने वाले तो आपको ढूँढ ही लेंगे.,
इश्क़ और प्यार मतलब दर्द और ज़ख़्म,तू और जिंदगी मतलब ख़्वाब और वहम।
सच्ची मोहब्बत बस होती है#कभी मिला नहीं❌ करती
एक #मतलबी डे भी होना चाहिए, मुझे काफी #लोगों को #विश करना है
मतलब की दुनिया में कोई नही अपना होता है, भरोसा करने वाला दोस्त भी मतलबी होता है।
जिन दोस्तों के इरादे मतलब भरे होते हैउनकी हर मुलाकातों में मकसद भरे होते है
प्यार से अपना कह कर मतलब के लिए आती है, अपनों के लिबाज़ में ये दुनिया जख्म दे जाती है।
दोस्ती के अब #मतलब बदलने लगे हैं, जब से #मतलब की #दोस्ती होने लगी है
उन दुश्मनों से डरने की कोई जरूरत नहीं जो सामने से वार करते हैं,बचना है तो उन मतलबी लोगों से बचो जो आपको गले लगाते हैं।
लोगो को जबतक आपकी जरूरत होगी तबतक वो आपसे आदर के साथ बात करते है और जब आपकी जरूरत खत्म हो जाती जाती हैं उनके Behaviour में बदलाव आने लगता है
जब अपनो को अपनो केदर्द से मतलब नही रहातब समझ आया इस दुनिया मेंकोई किसी का नही रहा..!
मतलबी दोस्त के होने से अच्छा है ऐसे दुश्मन का होना जो आपके मुँह पर थप्पड़ मार सकता है।
कोई नहीं किसी का यहाँ सबको फाएदे की लगी बीमारी हैं,स्वार्थ से चल रही ये दुनिया सब मतलब की रिश्तेदारी हैं।
लोग इंसान की अच्छाई पर हमेशा चुप रहते है, बात अगर बुराई की हो तो गूंगे भी बोलने लगते है।
जब रिश्ता नया होता हैं तो, लोग बात करने का बहाना ढुढते हैं, और जब उही रिश्ता पुराना हो जाता हैं, तो लोग दुर होने का बहाना ढुढते हैं.,
मुस्कान बनाएं राखो तो सब साथ है गालिब”वरना अनु को तो आंखु मैं भी पाना नहीं
इंसान की #अच्छाई पर सब🤨 खामोश रहते हैं 🤢चर्चा अगर उसकी🤨 बुराई पर हो, #तो गूॅगे भी बोल पङते हैं
मतलब पूरा होने के बाद लोग बोलना तो दूर,देखना भी छोड़ देते हैं।
निकल गया मतलब या और कोई काम लोगे,बदनाम तो हो ही गये हैं और कितना नाम लोगे।
बुरा भले लगे पर मैं सच कहता हूँ, अब मतलबी दोस्तों से दूर रहता हूँ.,
तुम जाते जाते इस प्यार को भी मतलबी बना गयेऔर हम मरते मरते भी इस मतलबी को प्यार कर गये।।
जब तक तुम्हारी जरूरत हो, सब याद रखेंगे, मतलबी लोगों का कुछ नहीं खोया है। सच्चे दिल से जीना चाहते हैं हम, मतलबी दुनिया में कुछ खोया है।
आज जाने क्या बात हो गई, सुबह ही रात हो गई, क्यों रूठ गई अचानक मुझसे, क्या फिर किसी से मुलाकात हो गई.,
हम पर अजीब मोहोब्बत का नशा सवार था, हमे बस उनसे मतलब था पर उन्हें अपने मतलब से प्यार था।
मतलबी लोगों के साथमतलबी बनना ही पड़ता है….वर्ना, तुम्हारे सब्र की सीमाएंजब तक खत्म ना होवो तब तक इस्तेमाल करते रहते हैं!!
तुम्हारी हर अदा पर नजर रखते हैं, मोहब्बत👩🏻❤️👨🏻की दुनिया का हम भी खबर रखते हैं !
दुनिया को देख कर अब हम भी मिज़ाज बदले गे,रिश्ता सब से होगा लेकिन वास्ता किसी से नहीं।
इस दुनिया पर मतलबी लोगो का बड़ा असर है,किसी की सैलरी पूछ लो तो उसे लगता बड़ा डर है.
यहाँ पर हर बन्दा,मतलब की हद तक साथ चलता है।
मुझे फलक की बुलंदियों से कोइ मतलब नहीं हैं ,मेरे रब ने जो अता किया मुझे मेरे लिए वो काफ़ी हैं।
कैसे करू भरोसा गैरो के प्यार पर,अपने ही मजा लेते हैं अपने कि हार पर,
मतलबी दुनिया से कुछ मतलब हम भी रखते है, मशगुली चाहे जितनी हो, नज़र सब पर रखते है।
जिन दोस्तों के धोखे में हम अक्सर जिया करते है ,जिनकी दोस्तों की तारीफ अक्सर हम किया करते है।
इस मतलबी दुनिया मेंआजकल मदद करने वालों से भीलोग घबराने लगे हैं….सच्ची मदद करनेवाले को भीलोग मतलबी समझने लगे हैं!!
वक़्त कहाँ है किसी के पास, जब तक मतलब न हो ख़ास..
दिखा दी है शीशे ने असलियत झूठे लोगों की बनावटी,चेहरे पहन कर अक्सर जो झूठी दुनिया में घूमते हैं।
मतलब की दुनिया में कोई किसी का नही होता है, जो दोस्त करीब होता है वही धोखा देता है।
अच्छे दोस्त आँखों में खटकने लगते है, जब मतलबी लोग दोस्त बनने लगते है।
जब तक आपके पास पैसा है तब तक ही लोग पूछते है आपका हाल कैसा है।
बुरे वक्त की सबसे अच्छी बात यह है कि जब ये आता है तब मतलबी दोस्त दूर हो जाते है
मतलबी इस दुनिया में ,मतलबी तु भी बन,चलता अगर साथ कोई ,साथ उसके तु भी चल।
तकलीफ है क्या सुनाएं दोस्तों को, कमीने बीच में ही हंसा देते हैं मुझे।
विश्वास की डोर धोखे से टुट जाती है, मतलब के चक्कर में सच्ची दोस्ती छुट जाती है।
वक्त आने दो हमारा भी जवाब भी देंगे,हर एक मतलबी इंसान से उसका हिसाब भी लेंगे।
सब मतलब की यारी है”यही दुनिया के सब कहते हैं बड़ी बेमरी है
ऐसी मतलबी दोस्ती की जरूरत नही जो वक्त और माहौल के साथ बदलती हो।
इश्क़ बेमतलब ही सही,पर मतलबी लोगो से हुआ।
तुम्ही से सीखा है हुनर नजरअंदाजी का अब अगर तुम पे आजमाऊ तो बेवफ़ा मत कहना
” मुझे क्या हक़ मैं किसी को मतलबी कहूँ , मैं खुद ही खुदा को मुसीबत में याद करता हूँ “
था सिर्फ़ दिखावा मासूमियत का न सोचा,हक़ीक़त ये भी हो सकती है मस्त नजारों की।
तुम लोग जुबा दाई के भी फिर जाते हो अक्सर”हम लोग निभाते हैं बी कौल ओ किसम भी