Matlabi Shayari In Hindi : मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला, घर एक आईना था बस वही वफादार निकला। ऐसी मतलबी दोस्ती की जरूरत नहीं, जो वक़्त और माहौल के साथ बदलती हो।
नादान था दिल मेरा इसलिए उसको भी नादान समझ लिया,वो तो इंसानी भेष में एक मतलबी शैतान था।
हुस्न के साथ मतलबी नकाब निकलता है, अक्सर चमकता सोना खराब निकलता है।
विश्वास का गला घोट आज…….में भी मतलबी बनके जी रहा हुइस तुच्छ से स्वार्थ के लिएमतलबी लोगो को अपना अपना कह रहा हूँ।
जब तक पास पैसा हैंतब तक ही लोग पूछते है, हाल कैसा है।
जो हम दुसरो को देंगे, वहीं लौट कर आयेगा… चाहे वो इज्जत, सम्मान हो, या फिर धोखा…!
✍✍✍✍ “इस मतलबी दुनिया में… इश्क सिर्फ दिखावा है… तुझे भी धोखा मिलेगा… ये मेरा दावा है…” ✍✍✍✍
दुश्मनों को सजा देने की एक तेहजीब हैं मेरी,मैं हाथ नहीं उठाता बस नजरों से गिरा देते हैं।
मुझे तो लगता है कलयुग का नाम बदल कर मतलबीयुग कर देना चाहिए
हुए शिकार हम है मेरे ही दिल का कसूर,उनकी खता न उनके बेईमान इशारों की।
झूठी दुनिया के झूठी फसाने हैं,लोग भी झूठे और झूठे जमाने हैं।धोखे मिलते हैं हर कदम पर यहाँ,हर तड़फ भीड़ हैं लेकिन अफसोस सब बेगाने हैं।
कोई रात से कह दो कि थम जायेमै आज ख्वाब मे ज़िन्दगी जीने वाला हूँ !
जब रिश्ता नया होता हैं तो,लोग बात करने का बहाना ढुढते हैं,और जब उही रिश्ता पुराना हो जाता हैं,तो लोग दुर होने का बहाना ढुढते हैं,
दिल-ए-मासुम ऐतबार कर लेता है थोडा प्यार पा कर,तोड देती है दिल मेरा दुनिया मतलब निकाल कर।
मतलब पूरा होने के बाद लोग बोलना तो दूर, देखना भी छोड़ देते हैं !
वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से, मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं.,
गलती हर इंसान से होती है,गलती का एहसास भी हर इंसान को होता है.पर गलती को सुधारते वही इंसान है,जिसका दिल साफ है,और जो रिश्तो को खोना नहीं चाहते हैं.
मतलब से मिलने वाले क्या जाने मिलने का मतलब
मेरे कम दोस्त होने की वजह ये भी है कि, मुझे मतलबी दोस्तों से नाता तोड़ने में वक़्त नहीं लगता.,
मैंने उनका गुरूर कुछ ऐसे तोड़ दिया !!आँखों को चूमा उनकी और होठों को छोड़ दिया !!
अगर मगर और काश मैं हूंमैं खुद भी अपनी तालाश में हूं
काम आए न मुश्किल मैं कोई यहां”मतलबी दोस्त हैं मतलबी यार हैं
ख़ुशी हुई ये जानकर की अब आप मेरी जिंदगी में नहीं हो,वरना तो आपके रिश्ते ने हमे भी मतलबी बना दिया था।
मतलब के लिए लोग कितने बदल जाते हैंआगे निकलने के लिए अपनो को धकेल जाते हैं
✍✍✍✍ “अगर जिंदगी में कुछ बनना चाहते हो तो मतलबी लोगो को फोन से ही नहीं बल्कि अपनी जिंदगी से ब्लॉक करो….!!” ✍✍✍✍
यह #दुनिया इतनी मतलबी हैं, कि सोते हुए भी #पैर हिलाते रहो, वरना लोग #मरा हुआ समझ कर #जलाने में भी देर नहीं लगाएंगे
मेरी सबसे बड़ी कमजोरी है कि में हर किसी को अपना समझ लेता हूं।
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,तड़प रहे हैं वो अब भी जिसे हासिल नहीं हैं हम।
मेरे प्यार की कीमत उसने लगा दी, उस बाजार मैं, जहा कुछ अमीर लोग घुमा करते थे.,
घड़ा भी पहले अपनी प्यास बुझाता है, कौन है यहां जो मतलबी नही है।
इश्क़ मे मतलब आ जाये तो वो इश्क़ नहीं बल्कि रिस्क है l
शीशा और रिश्ता दोनो हि बड़े नाजुक होते हैं,दोनों मे सिर्फ एक ही फर्क है,शीशा गलती से टुट जाता हैं और रिश्ता गलतफहमी से,
अब तो रिश्ते नाते भी बदल जाते है, जब दोस्त ही धोखा दे जाते है।
दुनिया की बात तो दूर समुन्दर भी इतना मतलबी है, ये जान लेकर लहरों से कहता है इसे किनारे पर लगा दो।
प्यार से अपना कह कर मतलब के लिए आती हैअपनों के लिबाज़ में ये दुनिया जख्म दे जाती है।
खुदा से क्या सवाल करे उसने तो ये दिल बनायेमतलबी तो इंसान को उसकी नियत ने बनाई।
जिस जिस को अपना बनाता गया वो शख्स अपने रंग दिखाता गया
इज्जत उसी की होती है जो, निस्वार्थ लोगों का काम करता है !
मतलबी #रिश्तो की भी एक #कहानी होती हैं, अपनों में ही #कमियां निकालना उनकी #खूबी होती हैं
मतलबी दुनिया के झूठे फ़साने हैं, लोग भी धोखेबाज और मतलबी ज़माने हे, पीड़ा ही मिलती हर कदम यहाँ, जहाँ देखों भीड़ ही है मगर सब अनजाने हे।
ना जीने किन ग़लतफ़हमियों के शिकार हो गये,मतलबी लोगो से रिश्ता निभाते-निभाते गुनहगार हो गये.
इस शहर के लोग बहुत मतलबी है, टूटते तारे को देख अपने लिए कुछ नायाब मांगते है।
मतलबी पैसे की दुनिया है सबको समझा रहा हूँमुझे पता चल गया इसलिए आपको भी बता रहा हूं।
एक दिमाग वाला दिल मुझे भी दे दे ए ख़ुदाये दुनिया मतलबी है खुदा ये दिल वाला दिल सिर्फ तकलीफ देता है।
बचपन में सुना था कि #दुनिया बड़ी #मतलबी है, जवानी में जाना की दुनिया #सचमुच मतलबी है.!!
कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर,यहाँ अपने ही मजा लेते हैं अपनों की हार पर।
तुम मिले तो मुझे यकीन आयाबेवजह था तेरा प्यार नज़र आया,मतलब के इस दुनिया में मैंनेतेरे जैसा बेमतलब यार पाया।
कुछ अपनों से भी सावधान रहनाक्योंकि रावण राम से पहलेविभीषण से हारा था Positive Thoughts in Hindi
वक्त कहाँ है किसी के पास, जब तक कोई मतलब न हो खास !
घमंड नहीं मुझे खुद पर !!बस कुछ रिश्तो ने खामोश रहना सिखा दिया !!
घमंड नहीं मुझे खुद पर !!बस कुछ रिश्तो ने खामोश रहना सिखा दिया !!
वक्त पर सभी का पता चल जाता है, क्योंकि जो आज हमें अपना कहते है कल वो ही हमें पहचाने से इंकार कर देंगे।
सचचे लोग जितनी जगह दिल मे नही बना पाते,उतनी जगह मतलबी ओर चापलूस लोग बना लेते हे।
मतलबी 🤦 लडकी 👰 से अच्छी #तो मेरी सिगरेट हे यारो……..#जो मेरे होठ से🤨 अपनी जिंदगी शुरू 🤢करती हे..ओर #मेरे कदमो के🍣 नीचे अपना #दम तोड देती हे…!
मेरी आखो में तुम पढ़ना,लफ्ज़ मतलबी होते है अक्सर
बुरा भले लगे पर मैं सच कहता हूँ, अब मतलबी दोस्तों से दूर रहता हूँ.,
🙏इस दुनियां में सब अपने मतलब में 🥴चूर हैं, सबको👆 धोका मिलेगा ये दुनियां🎭 का दस्तूर हैं।
अपनी दुनिया मानता था में उनकोपर फिर भी उन्होंने दिल तोड़ दिया,खुद के स्वार्थ के खातिर मुझेमतलबी कह कर छोड़ दिया।
रिश्ते और #नाते सारे हालात #बदल देते हैं, जब #दोस्ती का #जिक्र होता है हम बात #बदल देते हैं
सिखा दिया है दुनिया ने येअपनो पर भी शक करना,वरना मेरी फ़ितरत में तोगौरो पर भी भरोसा करना था,
हरेक मतलबी दोस्त दिल से कायर होता है।
यहाँ पर हर इंसान मतलब की हद तक साथ चलता है Yahan par har insaan matalab ki hadd tak saath chalta hai.
मुझको क्या हक, मैं किसी को मतलबी कहूँ.. मैं खुद ही ख़ुदा को, मुसीबत में याद करता हूँ !
इस दुनिया की एक ही रीत है,जिससे हो मतलब उसी से प्रीत है।
मतलबी दुनिया का किस्सा बड़ा पुराना हैं, यहां हर शख्स खूबसूरत चीजों के पीछे दीवाना है।
मतलबी इस दुनिया के अंजाम में,कैसे बदलाव लाऊं चाहते हैं लोग सभी,तोड़ दूं रिश्ते और पागल हो जाऊं।
दिल टूट जाये तो भी मुस्कराना पड़ता है,मतलबी से भरे है यहां कुछ लोग।अपना दर्द उन लोगो के सामने,छुपाना ही पड़ता है।
नादान सा दिल है मेराउसे भी नादान ही समझ लिया थाएक मतलबी सा शैतान मिला थागलती से उसे भी इंसान समझ लिया!!
काम आए ना मुश्किल में कोई यहां, मतलबी दोस्त हैं मतलबी यार हैं.,
दोस्ती के अब मतलब बदलने लगे है,जब से मतलब की दोस्ती होने लगी है।
मतलब का तराजू इतना भरी हैजिसमे तुलती हर दोस्त की यारी हैमाना मतलबी ये दुनिया सारी हैमगर ये मतलब ……दोस्ती से भी ज्यादा भरी है
बस वो मुस्कुराहट ही कहीं खो गई हैबाकी तो मैं भी बहुत खुश हूँ आजकल
ना दोस्ती मिला ना प्यार मिला,बस हर मोड पर एक मतलबी यार मिला।