Matlabi Duniya Shayari In Hindi : मतलब यहाँ हर बंदा, मतलब की हद तक, साथ चाहता है ! इज्जत उसी की होती है जो, निस्वार्थ लोगों का काम करता है !
दिन और रात का फासला हूं मैं, जाने कब से खुद से नहीं मिला हूं मैं, खुद शामिल नहीं किसी सफर में, पर लोग कहते हैं काफिला हूं मैं.,
कुछ यूँ हुआ कि.जब भी जरुरत पड़ी मुझे, हर शख्स इतेफाक से.मजबूर हो गया.,
वाकई रिश्ते सारी दुनिया होते है,वक़्त आने पर वो भी औकात दिखा देते है।
मतलबी इस दुनिया के अंजाम में,कैसे बदलाव लाऊं चाहते हैं लोग सभी,तोड़ दूं रिश्ते और पागल हो जाऊं।
दोस्त बस बैठक में बैठते हैं साथ के लिए,पर मुसीबत में साथ कोई खड़ा नहीं होता।
इस मतलबी दुनिया में जरूरत से ज्यादा !!अच्छे बनोगे तो जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर लिए जाओगे !!
जब किसी को आपकी जरूरत ख़तम हो जाती है तो उनका बोलने का तरीका भी बदल जाता है।
अपना काम निकल जाने के बादलोग फासले बना देते हैंजब फिर से कोई मतलब पड़ेतो कोई रिश्ता भी निकाल लेते हैं
जैसी तुम हो,वैसी ही दुनिया है !!मतलबी तुम हो,मतलबी दुनिया है !!
इस मतलबी दुनियामें सबकुछ बदल रहा हैअपने जीत पे कुछ अपने जल रहे है
आज जाने क्या बात हो गईसुबह ही रात हो गईक्यों रूठ गई अचानक मुझसेक्या फिर किसी से मुलाकात हो गई।
मतलबी लोगों का दौर है यारों,यहां देख कर भी अनदेखा करते हैं हज़ारों
ऐसा हमेशा होता है जब सच्चे दोस्त का रिश्ता टूटने लगते है, जब मतलबी लोग दोस्त बनने लगते है.
ये मतलब की दुनिया है,यहां सुनता नहीं फरियाद कोई।हंसते हैं सब लोगजब होता है बरबाद कोई।
बुरे वक्त में मेरी जुबां पर दोस्तों का ही नाम आया।पर मेरे बुरे वक्त में मेरा कोई दोस्त न काम आया।।
ये बड़ी मतलबी दुनिया है मेरे हुजूर,दिल देखकर नहीं, जरूरत देखकर प्यार होता है.
जिस तरह तुमने मुझे इस्तेमाल कियाअपने मतलब के लिएतुम्हें भी जिंदगी में कोई ऐसा मिलेगाअपने मतलब के लिए