Matlabi Duniya Shayari In Hindi : मतलब यहाँ हर बंदा, मतलब की हद तक, साथ चाहता है ! इज्जत उसी की होती है जो, निस्वार्थ लोगों का काम करता है !
कुछ मतलबी लोगअपने स्वार्थ के लिएदूसरों को मतलबी कहकरउन्हें तन्हा छोड़ जाते हैं!!
कुछ रिश्ते सूखी रेत की तरह होते हैंबस थोडी सी हवा लगने पर ही दूर चले जाते हैं।
दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं,बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं।
दुनिया में अब ये हाल हो चुका है की !!किसी का हाल भी पूछो तो वो सोचता है की कोई काम होगा !!
बुरा भले लगे पर मैं सच कहता हूँ,अब मतलबी दोस्तों से दूर रहता हूँ।
अकसर वही लोग हम पर उँगलीया उठाते हैं,जिनकी मुझसे बात करने की औकात न हैं।
मुझे ये बात समझ नहीं आती के लोग इतने स्वार्थी और सेल्फिश कैसे हो सकते हैं,और फिर भी वो सोचते हैं की आप उनके दोस्त हैं।
” बेहतर तो है यही कि न दुनिया से दिल लगे पर क्या करें जो काम न बेदिल लगी चले । “
” जो चाहो वहीं नहीं मिलता है बाकी इस दुनिया में सबकुछ मिलता है।”
उन दुश्मनों से डरने की कोई जरूरत नहीं जो सामने से वार करते हैं.. बचना है तो उन मतलबी लोगों से बचो जो आपको गले लगाते हैं।
” मीठे बोल बोलकर ख़ूबसूरत रिश्तें बनाना है क्योंकि इक दिन इस दुनिया को छोड़ के जाना है। “
” प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाएबल्कि वो हैं जो दिल से निभाया जाए। “
दोस्ती का मतलब अब कुछ नहीं रह गया,क्योंकि अब दोस्त ही मतलबी हो गए हैं।
मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला !!घर एक आईना था बस वही वफादार निकला !!
मतलबी Dost की मीठी बात,सम्भाल कर रखे अपनी जज्बात.
लोगो ने आदत डाल ही दीअकेले सफर करने की !
बड़े खतरनाक होते हैं वो मतलबी दोस्त जो,मुंह के मीठे होते हैं और दिल में खार रखते हैं।
अब महफ़िलो में शामिल नहीं रहता हूँ,खुद की ही अब महफिले बना लेता हूँ।
मतलबी Dost की मीठी बात,सम्भाल कर रखे अपनी जज्बात
बेवफ़ा से दिल लगा लिया नादान थे हम। गलती हमसे हुई कयोंकि इंसान थे हम। आज जिनके नजरें मिलाने में तकलीफ होती हैं। कुछ समय पहले उनकी जान थे हम।
कोई गरीब अगर पहाड़ से भी गिर जाए तो !!उसे कोई पूछने भी नहीं जाता !!अमीर के काँटा भी चुभ जाए तो हजारों लोग पूछने पहुँच जाते हैं !!
आज गुमनाम हूँ तो ज़रा फासला रख मुझसे.. कल फिर मशहूर हो जाऊँ तो कोई रिश्ता निकाल लेना..
कुछ मतलबी लोगों को बस अपने दिल की परवाह होती है,उन्हें किसी और का दिल टूटने से कोई मतलब नहीं।
दुनिया की दिक्कत और भी है के अगर कोई ज्यादा अच्छा है तो वो क्यों है?
पहले जो दोस्त जब मौका मिले तब मिलते थे,अब जब तक कोई काम न हो तब तक नहीं मिलते।
जैसी तुम हो वैसी ही दुनिया है,मतलबी तुम हो मतलबी दुनिया है !
तुम मिले तो मुझे यकीन आयाबेवजह था तेरा प्यार नज़र आया,मतलब के इस दुनिया में मैंनेतेरे जैसा बेमतलब यार पाया।
खर्च कर दिया खुद को,कुछ मतलबी लोगो पर।जो हमेशा मेरे साथ थे,,सिर्फ मतलब के लिए।
तेरी रुस्वाई से मुझे एक सबक मिला है दुश्मन भी इतना नहीं करता जितना तूने दोस्त बनके किया है।
अपने दुश्मन से तो जरूर बचो,पर उस दोस्त से भी बचो।जो तुम्हारे सामने तुम्हारी तारीफ़,और तुम्हारी पीठ पीछे तुम्हारी बुराई करे।
” दुनिया ने तजरबात ओ हवादिस की शक्ल में जो कुछ मुझे दिया है वो लौटा रहा हूँ मैं। “
दुनिया में सब बड़े दुखी ह्रदय से कहते हैं के इस दुनिया में कोई किसी का नहीं, मगर कभी खुद ये नहीं सोचते के वो किसके हैं।
खुदअपनी कमियों को बताता नहीं कोईमतलब बगैर हाथ मिलाता नही कोई,करते तो सभी मोहब्बत हैं आपसेपर किसी का साथ निभाता नहीं कोई।
यह दुनिया इतनी #मतलबी है, कि सोते हुए भी पैर #हिलाते रहो, वरना लोग #मरा हुआ समझ कर… जलाने में भी देर नहीं लगाएंगे.!!
रिश्ते धीरे-धीरे खत्म होते हैबस पता अचानक से चलता है
सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनों पे भी शक करना मेरी फ़ितरत में तो था गैरों पे भरोसा करना
दुनिया वाले तो थे ही मगर ,अब तो अपने भी मतलबी नज़र आते है।हर रिश्ते स्वार्थी नहीं है यहां,ये तो सिर्फ सपने नज़र आते है।
हम विश्वास को इंसानियत मनाते थे,पर वो मतलबी लोग,,तो सिर्फ अपने मतलब को ही जानते थे।
मतलबी लोग..लोग इस तरह से तोड़ देते हैंविश्वास की मुश्किल हो जाता हैअब लेना श्वास
” ज़ालिम दुनिया में जरा सँभलकर रहना मेरे यार यहाँ पलकों पे बिठाया जाता हैं नज़रों से गिराने के लिए। “
मतलबी लड़की से बढियां तो हमारी सिकरेट हैं दोस्तों !!जो अपने होठों से अपनी लाइफ स्टार्ट करती हैं !!तथा अपने ही कदमों तलें दम तोड़ जाती हैं !!
अभी मतलबी होने ही जा रहे थें,के तभी मेरी बदनसीबी मुझे याद आ गयी।
सफल होना है तो फैसले करना सीखो, तुम डरते रहोगे तो तुम्हारी ज़िन्दगी के फैसले कोई और करता रहेगा।
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया।कर्जदार है खुदा के जिसने आप,जैसा दोस्त से मिला दिया।
हर गुनाह यहां माफ हो रहा है !!इस दुनिया का चेहरा बदल रहा है !!मतलबी हैं यहां का हर शख्स !!पैसों से यहां का काम चल रहा है !!
मतलब से मिलने वाले,,क्या जाने मिलने का मतलब !!
अब लोग वक्त के साथ बदल जाते हैं !!सच्चे दोस्त भी अब मतलबी हो जाते हैं !!
संभल के जरा चलना ए #दोस्त इस मतलबी दुनिया की… मखमली रास्तों पर यहां #बर्बाद करने के लिए ये लोग #प्यार का #सहारा भी ले सकते हैं.!!
आज गुमनाम हूँ तो ज़रा फासला रख मुझसे, कल फिर मशहूर हो जाऊँ तो कोई रिश्ता निकाल लेना।
सबसे बुरा तब लगता है जब मतलबी लोग, आपके दिल💚में उतर जाते हैं !
मुहब्बत रूठ जाए तो कोई बात नहीं,दोस्त को ना रूठने दिया था कभी।छोड़ दिया उसने ही साथ हमारा,जिस दोस्त के लिए मुहब्बत को ठुकराया था कभी।
दुनिया के लोग मंदिरों-मस्जिदों में मांगते मन्नत हैं, जो खुद को पहचान लिया, उसके लिए ये धरती ही जन्नत है.
जब बात जरुरत की हो तोजुबान सबकी मीठी हो जाती है 😔
काश उससे चाहने का अरमान ना होता,मै होश में रहते हुए अनजान ना होता।ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको,या फिर कोई पत्थर दिल कोई इंसान ना होता।
आज जाने क्या बात हो गई, सुबह ही रात हो गई, क्यों रूठ गई अचानक मुझसे, क्या फिर किसी से मुलाकात हो गई.,
अच्छे दोस्त आँखों में खटकने लगते है,जब मतलबी लोग दोस्त बनने लगते है।
हम इतने अज़ीज़ नहीं होते हैं,जितना हमें दिखाया जाता है,दोस्त बना के ही दुनिया केबाजार में हमें लुटा जाता है।
सुनो हम बदले नहीं है बस,समझ गए है की, दुनिया कैसी है।
वह सारी दुनिया की खबर रखते हैंबस एक मुझसे ही बेखबर रहते हैं।
दोस्त बनकर जो धोखा दे !उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता !
जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए, अभी तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से.,
जो बुरे वक़्त में आपको आपकी कमियागिनाने लग जाये उससे बड़ामतलबी दोस्त कोई नहीं हैं।
कुछ मतलबी लोग ना आते,तो जिंदगी इतनी बुरी भी ना थी।
अब न कोई उम्मीद है न किसीसे शिकवा है ! जब अपने लोगों को भी मतलबी बनते देखा है !
तुम्हारे दिए घाव को धो रहे है आँसुओ के जाम से, हमसे दुश्मनी ही करना थी… तो ऐसे करते, कि हमे नफरत हो जाती दोस्ती के नाम से !
आज मतलबी दोस्तों का चेहरा देखकरयह तो पता चल गया हैंकी असली लोग कभी नकली नहीं होतेऔर नकली लोग कभी असली नहीं होते।
बड़ा दर्द होता है मुझे ये जानकर की अब वो प्यार भुला बैठे है वो मुझे मतलबी मानकर।
इस भ्रम में मत रहना की सब रिश्ते खास होते हैज्यादा रिश्ते तो आस्तीन का साँप होते है।
मेरे कम दोस्त होने की वजह ये भी है कि,मुझे मतलबी दोस्तों से नाता तोड़ने में वक़्त नहीं लगता।
हर बात की #हरगिज होती है, मेरे दोस्त औरों के लिए लेकिन ये क्या कि अपने #मतलब के लिए अपनों को #भुला दिया जाए.!!
लोगो को इस बात से फ़र्क़ नहीं पड़ता की आप खुश है या नहीं,उन्हें फ़र्क़ इस बात से पड़ता है,की आप उन्हें खुश रखते है या नहीं,
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें,मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें।