Matlabi Duniya Shayari In Hindi : मतलब यहाँ हर बंदा, मतलब की हद तक, साथ चाहता है ! इज्जत उसी की होती है जो, निस्वार्थ लोगों का काम करता है !
लोग आपकी सक्सेस को देखना पसंद करते हैं लेकिन आप उनसे आगे निकल जाओ ये बरदास नही करेंगे
कितनी ही शिद्दत,से निभा लो रिश्ता दिल का,,बदलने वाले बदल ही जाते हैं।
जिंदगी तो तभी बदल गयी थी,जब वो लोग बदल गए जिन्हेहम अपनी जिंदगी मानते थे।
आज अगर आप किसी को अपनी समस्या बताओगे तो लोग मदद नहीं करेंगे बल्कि दूर चले जाएंगे।
चिठ्ठी ना कोइ संदेस जाने वो कौन सा देस जहां तुम चले गए हो, इस दिल पे लगा के ठेंस जाने वो कौन सा देस जहां तुम चले गए हो.,
न जाने कौन सी शिकायतों का हम शिकार हो गए, जितना दिल साफ रखा उतना ही हम गुनहगार हो गए !
इश्क़ के सिवा कुछ भी नहीं है इस दुनिया में, कम्बख्त पता तब चल, जब मेरा दिल टूटा।
कोन किसको दिल में जगह देता हैं,सूखे पत्तो तो पेड़ भी गिरा देता हैं।वाकिफ है हम दुनिया के रिवाजो से,मतलब निकल जाए तो हर कोई भूल जाता हैं।
सब मतलब की यारी है, यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है।
न जाने कैसी नज़र लगी हैज़माने की अब वजहनही मिलती मुस्कुराने की !
” ऐ ख़ुदा मुझे अपनी पनाह में ले अब मुझे दुनिया का जंजाल न दे। “
ये ज़िन्दगी सर्कस है और यहाँ बस,मतलब के करतब देखने को मिलते हैं।
बचपन में सुना था कि #दुनिया बड़ी #मतलबी है, जवानी में जाना की दुनिया #सचमुच मतलबी है.!!
मतलबी लोगों के साथ बैठने की अब आदत नहीं रही !!इसीलिए दूर से ही खैरियत पूछ लिया करते है !!
मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला,घर एक आईना था बस वही वफादार निकला।
अपने आप को आगे रखना मतलबी नहीं है !!लेकिन हर समय अपने बारे में ही सोचना मतलबी होना ही है !!दोनों के फर्क को समझिए !!
मतलबी दुनिया की यही कहानी है,बुरे वक़्त में सिर्फ कमियाँ गिनानी है.
” दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है मिल जाए तो मिट्टी है खो जाए तो सोना है। “
” गाँव की आँख से बस्ती की नज़र से देखा एक ही रंग है दुनिया को जिधर से देखा । “
धोकेबाज़ दोस्तों से तोभले दुश्मन ही अच्छे हैंकम से कम धोखा खानेपर अफ़सोस तो नहीं होता।
हर बार वक्त ही ख़राब हो ये जरुरी नहीं होता, कभी कभी अपने दोस्त भी धोखा दे जाते है !
इस मतलबी दुनिया में हर कोई बदल जाता है !!जब उनको कोई आपसे बेहतर मिल जाता है !!
मतलबी लोगो की मीठी बातें ओह !!ये तो सिर्फ एक दिखावा है !!चाहे आप भी उन्हें आजमालो !!आपको भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है !!
आज उसने मुझे ये कह कर छोर दिया, कि तुम मेरी ज़िन्दगी कि सबसे बरी भूल हो.,
इस दुनिया की एक ही रीत है,जिससे हो मतलब उसी से प्रीत है।
हे दिल ठिकाना #बदल ले #मतलब की बस्ती में कब तक #टिक पाएगा तू.!!
बिना मतलब के इस दुनिया में,कोई किसी का भला नहीं करता !
अकसर वही लोग हम पर उँगलीया उठाते हैं। जिनकी मुझसे बात करने की औकात न हैं।
ढूढना ही है तो परवाह करने वालों को ढॅूढ़ीये साहेब, इस्तेमाल करने वाले तो ख़द ही आपको ढॅूढ़ लेंगे.,
कोई रात से कह दो कि थम जायेमै आज ख्वाब मे ज़िन्दगी जीने वाला हूँ !
सच्चे दोस्तों की एक निशानी होती है, वो मिलने के लिए वक़्त और मतलब नहीं ढूंढते।
मतलबी दोस्तों की यहीं कहानी है !!चापलूसी करना उनकी निशानी है !!
जब मतलब था तो ख़ास थे आज मतलब पूरे होते ही मतलबी हो गए।
अगर मतलबी लोग ना हो तोजिंदगी इतनी बुरी भी नहीं हैं।
जो तुमसे प्यार करेगा, वो तुम पर गुस्सा भी करेगा,मतलबी लोग,,अक्सर चापलूसी किया करते है.!
जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिएअभी तो खुशियाँ बहोत मिल रही हैउसे मतलबी लोगो से।
जब मिलो किसी सेतो जरा दूर का रिश्ता रखना,बहुत तङपाते हैअक्सर सीने से लगाने वाले।😔
वो दौर गया जब बेमतलब मिल लिया करते थे,अब तो दोस्त भी घर पर पॉलिसी बेचने आया करते हैं।
कोई कहता है, दुनिया #प्यार से चलती है, कोई कहता है, दुनिया #दोस्ती से चलती है, मैंने #आजमाया तो पता चला कि दुनिया तो केवल #मतलब से चलती है.!!
मतलबी दुनिया का किस्सा बड़ा पुराना हैं,यह हर शख्स खूबसूरतचीजों के पीछे दीवाना है।
इतने भी ना गिर जाओ हमे गिराने मेंकी खुद भी ना उठ पाओ अपने ही महकाने में।
वह आखरी वक्त तक कहता रहा तू मेरा भाई है, वो साफ़ लफ्जो में खुद को धोखेबाज भी ना कह सका !
देकर कुर्बानी अपने चाहत कि जानम, हम अपनी नजरों में महान हो गए.,
मतलब से रिश्ता रखने वाले लोगहमेशा तुम्हें अच्छे वक्त मेंतुम्हारी अच्छाई दिखाएंगेऔर बुरे वक्त मेंतुम्हारी गलतियां निकालेंगे….
मतलबी लोगो का किस्साही खत्म जैसे लोग वैसे हम !
ये दुनिया जज्बातों को तराजू पर तोलती है, जेब में पैसा हो तो बाते बड़ी मीठी-मीठी बोलती है.
सिर्फ़ अज्ञानता का अभाव है इस दुनिया में, खुश-नसीब या बद-नसीब कोई नहीं है दुनिया में.Duniya Shayari in Hindi
मतलब भरी दुनिया मेंअपनापन सिर्फ एक दिखावा हैमैं चैलेंज करता हूंसबको धोका मिलेगा ये मेरा दावा है
कहने को ‘समझदार थेहम भी कुछ हद तक.,ठग लिया दुनिया ने,फिर भी थोड़ा-थोड़ा करके।
अब लोग वक्त के साथ बदल जाते हैं,सच्चे दोस्त भी अब मतलबी हो जाते हैं।
जब आपके दोस्त ही शामिल हो, आपके दुश्मनों की चाल में, तो एक शेर भी फंस सकता है, मकड़ियों की जाल में.,
सच बोलों हमेशा मुस्कुराकर,धोखा न देना दोस्त बनाकर।
मैं अब ऐसे लोगों से हमेशा बच के रहता हूँ !!जिनके दिल में दिमाग चलते रहता है !!
अगर जानना हैं की कोन कितना स्वार्थी हैं, तो एक बार बुरे वक्त में उससे मदद मांग कर देखो।
दोस्ती उन से कीजिएजो दोस्ती का सच्चा मतलब समझते होंबाकी इस्तेमाल करने वाले दोस्त तोअपनेआप आप तक पहुंच ही जाएंगे
तुम्हारी हर अदा पर नजर रखते हैं, मोहब्बत की दुनिया का हम भी खबर रखते हैं.
सिखा दिया है दुनिया ने ये अपनो पर भी शक करना, वरना मेरी फ़ितरत में तो गौरो पर भी भरोसा करना था..!
सच्चा दोस्त उसे कहते हैं जो किसी की नजरों में ना गिरने दे, ना किसी के कदमों में गिरने दे, और ना किसी के नजरों में गिरने दे.,
कुछ की फितरत और कुछ की मजबूरी होती है,कुछ भी हो मतलबी होना ही गलत होता है।
पहले लोगोँ ने सिखाया था,कि वक्त बदल जाता है…अब वक्त ने सिखा दिया कि,लोग भी बदल जाते हैँ.
वक्त कहाँ है किसी के पास,जब तक मतलब न हो आपना कोई खास,,
ज़रूरत से ज़्यादा अच्छे बनोगे तोज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल किये जाओगे !
वक्त आने दो हमारा भी जवाब भी देंगे,हर एक मतलबी इंसानसे उसका हिसाब भी लेंगे।
जिसे हमने अपना #खुदा माना, वही बड़ा #मतलबी और खुदगर्ज निकला.!!
सच्चा दोस्त उसे कहते हैं जो किसी की नजरों में ना गिरने दे,ना किसी के कदमों में गिरने दे और ना किसी के नजरों में गिरने दे।
मेरे #गम से किसी और को नहीं होता, गम तब अब जैसे मतलबी दुनिया वैसे #मतलबी हम.!!
तुम्हारी हर अदा पर नजर रखते हैं,मोहब्बत की दुनिया का हम भी खबर रखते हैं,,
मेरा सनम बड़ा धोखेबाज़ है ,क्यूंकि मतलब के लिए ,,मुझे बेमतलब में प्यार करता है।
जब किसी का स्वार्थ खतम हो जाता हैं, तब बात करने का ढंग भी बदल जाता हैं।
शीशा और रिश्ता दोनो हि बड़े नाजुक होते हैं,दोनों मे सिर्फ एक ही फर्क है,, शीशा गलती से टुट जाता हैं और रिश्ता गलतफहमी से।
जाते जाते दुनिया से ये काम कर गये,हम मरते मरते ये दिल आपके नाम कर गये.
ज़रूरत पड़ने पर हर किसी को अपना बनाते है लोग,और जब ज़रूरत ना हो तो, उन्ही से पीछा छुड़ाते है लोग।