Maths Shayari In Hindi : अब क्या लिखूं मैं अपनी कहानी का हालमैं सरल हूँ हिंदी सा वो जैसे गणित का सवाल वो उसका हंस-हंस के हंसा देनाजैसे किसी कला के विद्यार्थी को बिजगणित में फसा देना
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञान का मिटाया अंधकार, गुरू ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय है प्यार।
अब तक किसी लड़की से हुआ न हमारा मेच और बेलन का आयतन = पाई आर स्कवेर एच
कुछ कमीनेदोस्त जबरदस्ती प्यारकरवा देते हैंवह देख चश्मेवाली तुझे ही देखरही है
शुद्ध गणित, अपनी तरह से, तार्किक विचारों की कविता है।
गणित को लगाना सिखाया आपने, हमारे लिए इसको आसन बनाया आपने, डांट-फटकार कर सब बच्चो को पढाया, एग्जाम का नंबर देखकर हंसी चेहरे पर आया.
कॉलेज और स्कूल तो यु हीबदनाम है…असली मोहब्बत तो कोचिंगसेंटर में होती है
अपने कमाए हुए पैसों से खरीदो, शौक अपने आप कम हो जायेंगे।
अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती..
शिक्षक होते है ज्ञान की ज्योतिसदा देता है ज्ञान का मोतीरखे हमेशा बच्चो का घ्याननहीं कम होने देते कभी ज्ञान।
अगर आप समझने को तैयार हो जाएँ, तो आपको गणित से प्यार हो जाएँ.
मजबूरियां हावी हो जाये ये जरूरी तो नहीं ,थोड़े शौक तो गरीब भी रखतें है।
यह असंभव है की गति के गणितीय सिधांत के बिना हम वृहस्पति पर रोकेट भेज पाते।
अगर तुम्हें गुड नाईटबोलकर भी ऑनलाइनरहती है वो,तो समझ जाना दस पांचको और सुलाकर सोती हैवो !!
ज्ञान का दीपक गुरु जलाते हैअंघियारा अज्ञान मिटाते है,विघ्या रूपी घन देकर गुरु प्रगतिमार्ग पर हमें बढ़ाते है।
अपनी ज़िद को अंजाम पर पहुँचा दूँ तो क्या,तू तो मिल जायेगी पर तेरी मोहब्बत का क्या
गणित अलग-अलग चीजों को एक ही नाम देने की कला है।
मेरे इश्क का जरा देखो फलसफा,बैठा हु पढ़ने पर किताब है खफा।Mere ishq ka zara dekho falsfa,Baitha hu padhne par kitaab hai khafa.
उगते हुए सूरज से मिलाते हैं निगाहें,हम गुजरी हुई रात का मातम नहीं करते।
सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।
किमत्र बहुनोक्तेन शास्त्रकोटि शतेन च। दुर्लभा चित्त विश्रान्तिः विना गुरुकृपां परम् ॥
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं चुका न पाऊं ऋण मैं अगर जीवन भी अपना दे दूँ!! Happy Teachers day
गणित सीखने के लिए एक ही रास्ता है सिर्फ गणित का अभ्यास करना।
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे.
इतनी हसीं, इतनी दिलकश,वो सबसे जुदा निकली,मैं मोहब्बत तो कर बैठा, परवो शादीशुदा निकली…!!
मैंने हमेशा गणित का आनंद लिया है। यह किसी भी विचार को व्यक्त करने का सबसे सटीक और संक्षिप्त तरीका है।
तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा हमने,वरना खेल तो इतने खेले कि कभी हारे नहीं।
मैं अनपढ़ लड़कीसे प्यार कर बैठा मेरालव लेटरअपने पापा कोदेकर बोली बिजली काबिल आ गया
माता-पिता की मूरत है गुरू,इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू।
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते। Happy Teachers day
आजकल लड़कियाँ पढ़ाई छोड़कर रील्सइसलिए बनाती हैं क्योंकि उन्हें पता हैदुनिया मे कोई न कोई चूतिया उनके लिएडॉक्टर या इंजीनियर बन ही रहा होगा
चर्चायें खास हो तो किस्से भी जरूर होते हैं,उंगलिया उन पर ही उठती हे जो मशहूर होते हैं।
शिक्षक होना बाकी नौकरी की तरह सामान्य नहीं है। एक राष्ट्र का निर्माण शिक्षक के हाथ में होता है। आपको जन्मदिन मुबारक हो।
सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ, ........... इसीलिए आज कल रिश्ते कम रखता हूँ।
बीवी पति से सुनिये जी वो आदमी जो दारू पी कर नाचरहा है ना, मैने उसे 10 साल पहले रिजेक्ट कर दिया थापति: बताओ,साला अभी तक कर रहा है !!
हर किसी की नज़र में आपबेदागी नहीं हो सकते,कोशिश कीजिये कि बस खुदकी नज़रों में आप पर दाग ना हो।
गुरु जी आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। आपका काम और आपके प्रयास अमूल्य हैं क्योंकि आपने शिक्षा जैसी मूल्यवान चीज़ इस देश को दी है।
फूल है गुलाब का,नशा है शराब का,हमारा तो कट गयाअब कटेगा आपका।😝😝😂😂🤣🤣
मैंने सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी हीअच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितना कि सफलता
सुनो कोई पापा की परी फ्री हों तोप्लीज हिला दो नाजियो का टवार उड़ के क्युकि मेरा नेटनहीं चल रहा है सुबह से
ज़माने में अब लोग वफादार कम, अदाकार ज्यादा हो गए हैं।
शीशे, यादें, सपने, रिश्ते कब कहाँ कैसे टूट जाए किसी को कुछ पता नहीं।
गुरू ज्ञान दीप की ज्योति से,मन आलोकित कर देता है,विद्या का धन देकर,जीवन सुख से भर देता है,प्रणाम गुरू को जो ज्ञान कीखुशबू से जीवन भर देता हैं।
होड़ मची संख्याओं के बिच, है कौन सबसे महान किसकी पूजा हो पहले, किसकी हो पहले पहचान सब अपनी करते थे बड़ाई, फिर उनमें हो गई लड़ाई
सूत्र जिसे समझ में आ गया, उसके लिए गणित आसान है, और जो सूत्र को नही समझा वो जिन्दगी भर गणित से परेशान है.
जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
मैं आज जो कुछ भी हूं उसका पूरा श्रेय आपको जाता है। यदि आपने मुझे अच्छी शिक्षा नहीं दी होती तो मैं आज यहाँ ना पहुंचा होता। आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं।
अच्छी सोच का अच्छा फल मिलता है हर मुश्किल का समय पर हल मिलता है, तकलीफें तो आती-जाती है ज़िन्दगी में, मगर सच्चा इंसान हर स्थिति में खिलता है।
नौजवान, गणित में तुम चीजों को नहीं समझते। आपको बस उनकी आदत हो जाती है।
उस वक्त मेरे आंखे भर आईजब मेरे नेएक ही झटके में अपनी गर्लफ्रेंड से बोलकर,666 वाला रिचार्ज करवा लिया
प्यार कभी ना करो परदेशी से,रोते रोते नैना थक जायेंगे,प्यार करो पड़ोसी से,खिड़की से भी दर्शन हो जायेंगे।
तुम हिंदी का दोहा, मैं गणित का सवाल, मेरे हल एक है तेरे अर्थ हजार.
सूत्र जिसे समझ में आ गयाउसके लिए गणित आसान हैऔर जो सूत्र को नही समझावो जिन्दगी भर गणित से परेशान है
दुनिया के सबसे अच्छे टीचर को जन्मदिन की बधाई। हमारे दिल में आपके लिए कितना सम्मान और प्रशंसा है, उसे व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं।
एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब और एक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते है।
एग्जाम के टाइम पढ़ते है सब बनके उल्लू,इसलिए मिलता हैं सबको बाबा जी का ठुल्लू।
देते है शिक्षा शिक्षक हमारे नमनचरणों में,गुरु तुम्हारे बिना शिक्षा सुनाजीवन है,शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है।
आप मेरे जैसे हजारों विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा हो। एक महान शिक्षक को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो तो सब्र रखना क्योकि,रोने के बाद हंसने का मज़ा ही कुछ और आता है।
आप अब तक के मेरे सबसे अच्छे टीचर है और आप मेरे लिए बहुत स्पेशल है। आपको जन्मदिन मुबारक।
एक दो तीन चार आज शनि है कल इतवार पांच छः सात आठ याद करुगा सारा पाठ इसके आगे नौ और दस हो गई गिनती पूरी बस
पन्चाग्न्यो मनुष्येण परिचर्या: प्रयत्नत:। पिता माताग्निरात्मा च गुरुश्च भरतर्षभ।।
त्रिभुज का क्षेत्रफल = एक बट्टे दो गुना आधार गुना ऊँचाई
आसमान पर ठिकाने किसी के नहीं होते, जो ज़मीन पर नहीं होते वो कहीं पे नहीं होते।
हर भाग में मेरे आता है शेषफल चार, बस तुम्हें देखने का मन करता है बार-बार.
अरे मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की,हम आईना ज़मीं पर रखकर आसमां को कुचल देते हैं।
तेवर न दिखाओ तो लोग,आँख दिखाने लग जाते हैं।
सत्य और न्याय के पथ पर चलनाशिक्षक हमे बताते है,संघर्षों से लड़ कर जितना शिक्षकहमे सिखाते है।
गणित विज्ञान का द्वार और कुंजी है।
ऐसा कोई सहर नहीं जहाँ अपनी चली नही,ऐसी कोई गली नहीं जहाँ अपनी चली नहीं.!!
आपने बनाया है मुझे इस योग्यकी प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य दिया हैहर समय आपने सहारा जब भी लगा मुझे, कि मैं हारा!शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,उसे जो मोहब्बत समझे,वो सबसे बड़ा गधा है।😁😁😛😛😂😂😂
अगर तुम किसी कोपूरी शिद्दत से चाहोतो वो दूसरी कास्टके निकल जाते हैं