1581+ Mata Rani Shayari In Hindi | Mata Rani Status in Hindi

Mata Rani Shayari In Hindi , Mata Rani Status in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: August 31, 2023 Post Updated at: September 19, 2024

Mata Rani Shayari In Hindi : माँ ऐसी सेवा ले लो इस गुलाम से, कि लोग मुझे जानने लगे तेरे नाम से. प्रेम से बोलो – जय माता दी जब मैं दुखी था तब माँ ने आशा दी,भक्तों – प्रेम से बोलो जय माता दी.नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

माँ दुर्गा की शक्ति पर हमें है विश्वासइस नवरात्रि आपके सारे कष्टों का होगा नाश

सदा भवानी दाहिनी, सन्मुख रहे गणेशपंच देव मिल रक्षा करें ब्रम्हा विष्णु महेश

माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं, माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं, माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं, माँ तेरी आराधना में शांति हैं।

भुजा चार अति शोभित वर मुद्रा धारीमन वांछित फ़ल पावत सेवत नर-नारी. ॐ जय अम्बे…

माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं, माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं।

एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती,एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी– अज्ञात

घर में सुख-शांति का निवास हो,आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.

माँ तेरे ही सन्तान तो है हम,फिर क्यों है सबको इतना गम.

माता रानी स्टेटस व्हाट्सप्प फेसबुक के लिए हिंदी भाषा में

कहने की जरूरत नही, आना ही बहुत हैं,माँ काली के भक्ति में तेरा शीश झुकानाही बहुत हैं

बड़ी दूर से चलकर आये है दरवार में मैया रानी दूर कर दे भक्तो की बिपता औ माता दुर्गा भवानी..

वक्त नूर को बेनूर कर देता है छोटे से जख्म को नासूर कर देता है कौन चाहता है अपने से दूर होना लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है

मैं तो माता रानी के चरणों में ही अपना जीवन गुजर दू, बस माँ का आशीर्वाद मुझे सदा मिलता रहे।

“युवा निखरता है; प्यार हो जाता है; दोस्ती की पत्तियाँ झड़ जाती हैं; एक माँ की गुप्त आशा उन सभी को रेखांकित करती है। ” – ओलिवर वेंडेल होम्स

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैंतन,मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन

परिवार का साथ, सिर पर माँ दुर्गा का हाथ, पूरे हो गये सारे अरमान।

माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं, सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है सबके दिलों को मरहम मिलता है जो भी जाता है मां के द्वार कुछ ना कुछ जरूर मिलता है शुभ नवरात्री

माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं, सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं।

माता का हाँथ पकड़कर रखिए, लोगों के पाँव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कहते हैं मर्द रोते नहीं हैं हाथ सीने पे रख कर सोते नहीं हैं कुछ लोग इस क़दर करीब होते हैं के जुदा होकर भी जुदा होते नहीं हैं

अंधियारों से जब मैं डर जाऊ,हे माँ दुर्गा तुम शक्ति देना,

माँ का दरबार सजा बड़ा निराला हैं, नवरात्रि पर्व पर देवी होती हर बाला हैं.

हाथों में कुछ नहीं छाले ही छाले थे और फिर उसने हवा में कांटें उछाले थे वो तो चला गया अपने रंग दिखाकर मेरे दिल के तुकड़े भी उसके हवाले थे

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन

माता तेरी दी हुई ज़िन्दगी है तू जैसे मर्ज़ी रखहमें पर यु नाराज़ मत हो हमसे तुझे देखनेका तो हक़ दे हमें। जय माता दी।

आपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरी, आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी, करते है हृदय से माँ दुर्गा की विनती, आपकी हर मनोकामना हो पूरी .

Shayari on Mata Raniहमको था इंतजार वो घड़ी आ गईहोकर सिंह पर सवार माता रानी आ गईहोगी अब मन की हर मुराद पूरीहरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई

भटक जाता हूं जब राह जग में,मां देती है सहारा मां के प्रेम के आगेसारा जग से हारा।

हर औलाद के नसीब मेंएक अच्छी माँ ही होती हैलेकिनहर माँ के नसीब मेंहर औलाद अच्छी नहीं होती

माँ लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ होगणेश का निवास हो, और माँ दुर्गा के आशीर्वाद सेआपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो

आपके घर में माँ शक्ति का वास हो आपके हर संकट का नाश हो आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो.जय माता दी

दुनिया कुछ देती है और कहती है, माँ इतना देने के बाद भी चुप रहती है।

माना तेरी नज़रों में तेरे काबिल नहीं हूँ मैं मैं क्या हूँ उनसे पूछ जिन्हें हासिल नहीं हूँ मैं

”एक माँ वह है जो अन्य सभी की जगह ले सकती है लेकिन जिसकी जगह कोई और नहीं ले सकता है।” -कर्डिनल मेर्मिलॉड

में आज जो कुछ भी हूँ, जो कुछ भी होऊंगा, इसके लिए में मेरी प्यारी माँ का अहसानमंद हूँ। -Abraham Lincoln

चाहे कुछ ना चढ़ाओ नवरात्र में माँ की थाली में पर याद रहे की माँ शब्द ना चढ़े किसी की भी गली में। जय माता दी।

हे मेरे भोले नाथ अगर मैं खामोश हूँ तो क्या आप ही कभी आवाज दे दीजिए,मुझे भी तो अहसास हो जाए कि आप भी बेचैन हैं मेरे लिए. हर हर महादेव.

कैसे आऊं दर तेरे माँ तू ही बता देयाद तुझे कभी आती ही नहीं, इसलिए तुम कभी बुलाती भी नहीं माँ

अच्छा होता कि माँ के भजनों में वक्त गुजारते, बेहतर होता कि जीवन भर बस माँ को निहारते।

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है वो चौखट ही है तेरी माँ जहां यह बंदा सुकून पाता है

नवरात्रि में हम माँ की भक्ति के गीत गुनगुनाते हैं, अपने सारे दुखो को भूलकर असीम आनन्द पाते हैं।

सच्चे दिल से से जिसने जयकारा माता रानी का बोल दिया,समझो माता रानी ने कुबेर का खजाना उसके लिए खोल दिया,

ए माँ मेरी गुनाहों कोमेरे मैं कुबूल करता हूँमोक्ष दे दे मेरी माँबस यही आशा रखता हूँ

लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,हर्षित हुआ में पुलकित हुआ संसार,गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार,मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार।

मां अपने अष्टम् रूप में, सौंदर्य और महिलाओं की देवी, महागौरी का आभास कराती। उच्चारित करें ॐ देवी महागौरयै नमः मंत्र है उनका, बैल है वाहन जिनका।

चलता रहा हुँ अग्निपथ पर,चलता चला जाऊँगा,माता रानी के आशीर्वाद सेमनचाही सफलता पाउँगा..!!

सीधा साधा भोला भाला में ही सबसे अच्छा हूँ,कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ में आज भी तेरा छोटा बच्चा हूँ।

माँ के दरबार जब भी जाना, थोड़ा पूण्य भी कमानागरीबों को दान देकर, माँ का आशीर्वाद पाना

माता के दरबार में जब जाते हैं, सारे अरमान पूरे हो जाते हैं।

चलते फिरते जिनकी आंखों मेंप्यार और जुबा पर दुआएं रहती हैं।वह कोई और नहीं वह सिर्फ मेरी माँ है।

गिर के फिर उठने के भी किस्से हैं कुछ गिराने वालों के भी किस्से हैं

चलो शरण में जगदम्बे की चलते हैं, पनाह देगी वो उनको भी, जो पाप की तपन से जलते हैं।

दुर्गा माता का है आया त्योहार खुश रहे सदा आपका परिवार माँ दुर्गा का वैभव बरसे आप पर फूले फले सदा आपका परिवार 

माता का हाँथ पकड़कर रखिए, लोगों के पाँव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी !

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है वो चौखट ही है तेरी माँ जहां यह बंदा सुकून पाता है

हमें उससे ही शिकायत है कहें कैसे उससे हम वो सबका हो जाता है आये जिसके हिस्से हम

छुपे रहे वो अपने ही किरदार में हम देख कर भी अनदेखा करते रहे

मैं तो पत्थर हूँ, मेरी माता शिल्पकार हैं मेरी, हर तारीफ़ के वो ही असली हक़दार हैं।

माँ के दरबार जायेंगे, माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे, माँ को अपना दुःख सुनायेंगे, माँ का आशीर्वाद पायेंगे। प्रेम से बोलो जय माता दी।

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,आपकी कोई आरजू न रहें अधूरी,करते है हाथ जोड़कर मां दुर्गा से विनती,आपकी हर मनोकामना हो पूरी।

मेरी माँ को पता हैं की मेरे दिल में कौन हैं बसता क्यूंकि उसकी रहमत के बिना रहता हैं जन जन तरसता।

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।

ऐ खुदा एक मन्नत है हमारी, मेरी जान 💞 जन्नत है हमारी,😘 चाहे हम हो ना हो साथ उनके, पर खुशियाँ मिले उनको प्यारी❣️प्यारी…Happy Birthday 😘 Jaan…🎂🎀🎁

माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोडा सा प्यार दे देना तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा, एक बस यही आशीर्वाद दे देना आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें

माँ जब भी तुझको पुकारा हैं, बिन मांगे सब पाया हैं।

दुनिया 🌎 की खुशियाँ आपको मिल जायें, अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो, आपके जन्मदिन 🎂 पर मेरी दिल ❤️ से शुभकामनाएं।

माँ की ज्योति से नूर मिलता है सब के दिलो को सुरूर मिलता है जो भी जाता है माँ के द्वार कुछ न कुछ जरूर मिलता है शुभ नवरात्रि

जिसके बिना मैं अपनी जिंदगी कीकल्पना भी नहीं कर सकता,ऐसा अकल्पनीय विकल्पयानी मेरी “माँ”

सोचा करता था माँ तेरी कृपाबिना कैसे ज़रूरते होंगी पूरी,तेरा आशीर्वाद मिला जो माँ,तो नही रही कोई हसरत अधूरी।

मैंने उसको उसके हाल पे छोड़ा है टूटे दिल को और भी ज़्यादा तोड़ा है क़िस्मत से या साजिश से हम बिछड़े हैं उसको भी बिछड़न का गम थोड़ा है

जब जब याद किया तुझे ए माँ तूने आँचल में अपने आसरा दिया कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया

Recent Posts