Mata Pita Shayari In Hindi : माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये, लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी ! जब मेरे सर पर हाथ रख दे, तो मुझे हिम्मत मिल जाती है, माँ-बाप के पैरो में ही मुझे, जन्नत मिल जाती है !
घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं,पर कोई बिना दिखाए भी,इतना प्यार क्यों किये जा रहे हैं,वो हैं मेरे माँ पापा !
जिस तरह पेड़ अपना फल नहीं खा सकतेउसी तरह माता-पिता भी अपना सब कुछ पहलेअपनी औलाद को दे देते हैं।
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता हैं..!!
क्यों शादी के बाद पापा की परी हो जाती है पराई,कल भी थी आपकी बेटी, आज भी है आपके नेत्रों की ज्योति।
माँ को चूल्हे मे जलता हुआ देखा है,बाप को धुप मे तपता हुआ देखा है,मेने फ़रिश्तो को तो नही देखा,मैने माँ-बाप को ज़रूर देखा है।
“💐👪 मैंने देखा है एक फ़रिश्ता मेरे पिता के रूप में डांट कर बच्चों को खुद अकेले में रोती है वो माँ है साहब जो ऐसी ही होती है मेरी माँ 👪💐”
जिनकी हस्ती पर हमें गर्व है, वो हैं मेरे प्यारे माँ-बाप साथ हैं। ❤️💓
मेरे हीरो मेरे माता-पिता हैं। मैं किसी और को अपने नायक के रूप में नहीं देख सकता।
पिता वह होता है, जो संतान की हर गलती को माफ करके गले लगा लेता है।
“💐👪 भगवान बोले मांग तुझे क्या चाहिए..! मैंने बोला ज्यादा कुछ नहीं बस..! जो ये पोस्ट पढ़ रहा है उसके माँ बाप की उम्र लंबी कर दे। 👪💐”
वह मा ही है जिसके रहते, जिंदगी में कोई गम नहीं होता, दुनिया साथ दे या ना दे, पर मां बाप का प्यार कभी कम नहीं होता।
“ ऐसी कोई दोस्ती नहीं प्यार नहींजैसा बच्चे केलिए माता-पिता का है…!!!
माता पिता का प्यार अपने बच्चों के प्रति निस्वार्थ और सच्चा होता है, माता पिता के अलावा इस संसार में कोई नही अच्छा होता है।
हर इंसान अपनी चाहत को चाहता हैं,पत्नी को प्यार करता हैं,लेकिन माँ-बाप को पूजता हैं..!!
“ जिस माँ बाप नेहमें बोलना सिखायाआज हम उसे हीचुप करा देते हैं…!!!
माँ बाप इस ज़हा मे लाते हैं,दुनिया से रूबुरू करवाते हैं,सारा ज़हा तुम पर कर कुर्बान,अपनी खुशियाँ भी लूटाते हैं।
जितने शोक पूरे होते है माँ-बाप के पैसो से ही होते है वरना अपने पैसे से तो बस ज़रूरते ही पूरी होती है।
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।
रुलाना हर किसी को आता है, हँसाना भी हर किसी को आता है, रुला कर जो मना ले वो “बाप” है, और जो रुला के खुद भी रो पड़े वही “माँ” हैं।
अगर प्यार करना है तो अपने माँ-बाप से करके देखो,तुम्हे दुनिया की वो सारी खुशी मिलेगी जो कहीं और नहीं मिल सकती।
जब आप छोटे थे तो आपके माता पिता ने आपको नहीं छोड़ा, इस लिए जब वो बूढ़े हो जाएं तो उन्हें भी मत छोड़िए।
अपनी खुशियों कोहमारी खुशियों पर लुटा करजो बेहद खुश होते हैं!..वो होते हैं माता-पिता…
बाप चाहे अमीर हो या गरीब,अपनी औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है..!!
“ माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी है,माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैंतो पिता ठंडी हवा का वह झोंका हैजो चेहरे से शिकवा की बूँदों को सोख लेता है…!!
हम इतने कहा हैं काबिल माँ के पावन चरणों को धोए प्यारी तुम्हारी सूरत हम सबके मन को मोह आए
हमने चलती फिरती हुई? आखो से आज देखी है… मैंने जन्नत तो नहीं देखी अभी तक लेकिन ?? माँ देखी है!!!
जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप की आँखों में आँसू आते हैं, याद रखना उस दिन तुम्हारा किया सारा धर्म कर्म आँसुओ में बह जाते हैं।
मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है,जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।
माँ बाप इस ज़हा मे लाते हैं,दुनिया से रूबुरू करवाते हैं,सारा ज़हा तुम पर कर कुर्बान,अपनी खुशियाँ भी लूटाते हैं।
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता, शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता।
“ माँ-बाप का दिल दुखाकरआज तक कोई सुखी नहीं हुआ…!!
रुके तो चाँद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है,वो माँ ही है जो धुप में छाँव जैसी है..!!
डांटकर बच्चों को वो खुद रोती हैं,वो कोई और नही, सिर्फ मां होती हैं..!!
मेरे दोस्त माना कि मोहब्बत बहुत बुरी नहीं है,लेकिन माँ बाप सबसे ज़्यादा जरूरी है।
माँ की दुलारी, पिता का सहारा, इनके बिना कुछ भी नहीं हमारा। ❤️👐
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।
गुलामी तो हम सिर्फ अपने माँबाप की करते है,दुनिया के लिये तो कल भीबादशाह थे और आज भी..!!
माँ और बाप ऐसे होते हैं जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं.
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में,माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली..!!
“ जिस माँ बाप ने हमें बोलना सिखायाआज हम उसे ही चुप करा देते हैं…!!!
दुनिया में सब कुछ बिकता है,सिवाए माँ के प्यार के,अगर जाननी है अहमियत माँ की,तो पूछिए जिसके पास सब कुछ है,सिवाए माँ के प्यार के।
सो जाता है वह मालिक की गालियां खाकर,सब के नसीब में मां की लोरियां नहीं होती।
क्या बोलूं अपने पापा के बारे में, बस इतना बता सकता हूं, कि पापा ने मेरी कोई ख्वाहिश, आज तक अधूरी नहीं रहने दी।
“ मुझे किसी और जन्नतका नहीं पता क्योंकिमैं माँ के क़दमों कोही जन्नत कहता हूँ…!!
पितृत्व … यह अगली पीढ़ी का मार्गदर्शन करने और अंतिम को क्षमा करने के बारे में है।
दम तोड़ देती है मां बाप की ममता जब,बच्चे कहते हैं कि तुमने किया ही क्या है हमारे लिए।
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे
चाहे कोई कितना ही अच्छा क्यों ना हो,माँ की कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता !Love You Maa 😘
सपने तो मेरे हैं पर उन्हें पूरा करने का रास्ता कोई और बताएं जा रहा हैं, वो हैं मेरे पापा
मेरी हर जरूरतों को वो पूरा करते हैं, मेरे माता-पिता मुझे खुद से भी ज्यादा प्यार करते हैं।
माता पिता हमारे लिए जीते हैंजब हम खुश होते हैं तो वे खुश होते हैं।
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे..!!
“ आदर्श माता-पिताजैसी कोई चीज नहीं हैइसलिए बस सच्चे रहें…!!!
जब तक पिता का रहता है साथ,जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।
माता-पिता हमारे जीवन के शिल्पकार हैं, हमारे भविष्य का खाका तैयार करते हैं।
माता-पिता का प्यार एकमात्र ऐसा प्यार है जो वास्तव में निस्वार्थ, बिना शर्त और क्षमा करने वाला है।
और जिन माँ बाप ने उन्हें बनाया उनको लावारिस छोड़ देते हैं..
तूने जब धरती पर साँस ली, तब तेरे माँ-बाप तेरे साथ थे, माता पिता जब अंतिम साँस ले, तब तू भी उनके साथ रहना।
इस दुनिया में कोई घर माँ-बाप के बिना ना रहे और कोई माँ-बाप बिना घर के ना रहे।
मिल जाते हैं दुनिया में हजारों लोगमगर माँ-बाप कभी दोबारा नहीं मिलते!..
अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप के सपनों को कभी ख़ाक में मत मिलाना
“💐👪 जो रूला कर मना ले वो पापा है और जो रूला कर खुद भी रोये वो माँ है # माता-पिता 👪💐”
हमारी मां और पिता हमारे जीवन का तरीका हैं।
अपने माता-पिता का सम्मान करें और आपके बेटे आपका सम्मान करेंगे।
“ गुलामी तो हम सिर्फअपने माँ बाप की करते हैवरना दुनिया के लिए तो हम कलभी बादशाह थे और आज भी…!!
जिसने तुम्हारे सपनो को हकीकत में बदलने के लिए अपने सभी सपने मार दिए, उन माता-पिता को उनकी बची-कुची जिंदगी में हर ख़ुशी देना।
माता-पिता केवल अच्छी सलाह दे सकते हैं या उन्हें सही रास्तों पर डाल सकते हैं, लेकिन किसी व्यक्ति के चरित्र का अंतिम रूप उनके हाथों में है।
परिवार की हिम्मत और विश्वास है,उम्मीद और आस की पहचान है मेरे पिता।
माता-पिता हमेशा हमें देते हैं, वे वही चीज़ देते हैं जो उनके पास नहीं है।
“ हमारी मां और पिताहमारे जीवन का तरीका हैं…!!
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगेवरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है,मेरी माता पिता की बदौलत है !Love You Maa Papa 😘