Mast Shayari In Hindi : बड़ी अजीब लड़ाई है दिल और दिमाग के साथ दिमाग कहता हैं आखो को सोने दे और दिल कहता हैं आखो को थोडा और रोने दे रिश्ते बनाने में तो सालो लग गए पर जाने वाले को तो बस एक बहाना ही चाहिए था
वापस आ गए है,अब भोकाल मचाएंगे,बेटा जितना तूने सोच रखा है,उससे भी आगे जाएंगे..Wapas aa gaye hain,Ab bhaukal macheyenge,Beta jitna tune soch….
जो रुला सकता हैवो भूला भी सकता है ।
जो चाहों वहीं नहीं मिलता है, बाकी इस दुनिया में सब कुछ मिलता है.
सो जाइये सब तकलीफों को सिरहाने रख कर,सुबह उठते ही इन्हें फिर से गले लगाना है..।
हस्ते हुए रो देता हु मैं,जब स्कूल की मस्ती याद आती हैं,क्या जबरदस्त दिन थे वो,जब ज़िम्मेदारिया नहीं सिर्फ मस्तीयां होती थी.
राज तो हमारा हर जगह पे है। पसंद करने वालों के “दिल” में और नापसंद करने वालों के “दिमाग” में।
जुबां ख़ामोश मगर नज़रों में उजाला देखो,उस का इज़हार-ए-मोहब्बत भी बड़ा निराला देखा।
गलती न उस इंसान की नहीं जो तुम्हें छोड़ कर चला गया, गलती तो तुम्हारी है जो आज भी उस पर अटका हुआ।
अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले, हम परछाई देख कर गुरुर नही करते।
सच कहा था एक फकीर ने मुझ से तुझेमहोबत तो मिलेगी पर तड़पाने वाली…!!
बन्द आँखों में चले आते हो मेरी अपनों की तरह,और आंख खुलतें ही चले जाते हो सपनो की तरह।
यहाँ सब ईमानदार है बेईमानी का मौका मिलने तक।
ज़िन्दगी से पहले, ज़िन्दगी के बाद, तुझे चाहना बस अब मेरा काम, इस जन्म में तेरे नहीं हुए तो क्या हुआ? अगले सातों जन्म सिर्फ तेरे नाम !!
वो छोटी-छोटी उड़ानों पे गुरूर नहीं करताजो परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है
आपसे महोब्बत करने लगे हैं हम, अब बस आपके ही ख्वाबो में अपनी हर रात बिताते हैं हम।
हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,दुआ तो तब कबूल हुई जब मां के पैरों में माथा टेका।
किस्मत के लिए तो हम जैसे एक बच्चे का खिलौना हैं ये हमें कभी पटकती और कभी खेलती है!!
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
घायल करने केलिए लोग हथियार चलते हैमेरी तो स्माइल ही काफी है.
दिल की दुनिया को खामोश मत रखना, तकलीफ़ होगी पर हमेशा सच ही कहना।
दिल तोडा है किसी नेकिसी ने सपने भी तोड़े है,दुसमन तो दूर की बात हैजलनेवालों में सबसे ज्यादा अपने थे।
कुछ काम पड़ने पर सबहम है व्यस्त कहने लगे,इसलिए अब हम भीखुद में ही मस्त रहने लगे।
जो गुज़ारी न जा सकी हम से,हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है।
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
इन आखो में न जाने कितने सपने छाय हैं हम तो वो आशिक हैं जो आपकी मोहब्बत के सताय हैं
ज़िंदगी तू तो ऐसे खफा है मुझसे,जैसे मैंने तेरी बेटी भगा ली हो।
जो नहीं❌ है हमारे पास वो ख्वाब🔥 हैं, पर जो 😊है हमारे पास वो 🎇लाजवाब हैं !!!
जिन्दगी क्या है एक सबर ही तो हैहर शक्स किसी ना किसी के इंतेजार में है ।
तेरे हुस्न को परदे की जरुरत ही क्या है, कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद !
मेरा” ATTITUDE “तो मेरी निशानी है,तू बता तुझे कोई परेशानी है ?
मुश्किल हालात हैं तो क्या हुआअपनी जिंदगी तो हम मस्ती में ही जियेंगे।
ये दुनिया बड़ी मदारी हैं,रोज नये करतब सिखाती हैं.
तेरे ख़त में इश्क़ की गवाही आज भी है, हर्फ़ धुंधले हो गए हैं मगर स्याही आज भी है।
कभी कभी अधूरी मोहब्बतइंसान को पूरा खा जाती हैं।
मैं दीवाना हूँ तेरा मुझे इनकार नहीं , कैसे कह दू कि मुझे तुमसे प्यार नहीं…, कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी , मै अकेला ही तो इसका गुनहगार नहीं..!!
अक्सर उनकी ख्वाहिशों को दफनाकर, दुनिया को मिलती है ख़ुशी किसी को हराकर।Matlabi Duniya Shayari
नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते है,इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है..!!
मौका मुझे भी मिलेगा मेरे भाई और याद रखना घायल तू भी होगा…
बिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती है,बिन कहे जो गलती माफ़ कर दे वो माँ है।
इन्सान सिर्फ एक ही बात से अकेला पड़ जाता हैजब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगे
माना जीवन संघर्षो का समुन्द्र है,पर किनारे पर किनारे पर ही डूब जाना हमे मंजूर नहीं..!!
तू 🤬शायर है तो मैं तेरा 😈बाप हु, अल्फाज़ो से डसने वाला कोबरा🐍 साँप हूँ !!!
उनकी आखो की दरिया में हम यु बह गए दिल लगा के हम यु रह गए वो छोड़ गए हमे इस हाल में आखिर कैसे हम इश्क का गम सह गए
कौन कहता है, मुझसे वफ़ा कीजिए…!!आइए, दिल लगाइए, और तबाह कीजिए…!!
पाकर खोया तो जाना,ना पाने का दुख कम होता है।
कोई सल्तनत नही है मेरे पास,बस मेरा बाप ही मेरे लिये बादशाह है..Koi Saltanat nahi hai mere pass,Bas mera baap he mere liye badshah hai….
व्यस्त हूं मस्त नहीं, कौन है दोस्तों ऐसा यहां, जिसे कोई कष्ट नहीं।
हम मोहब्बत में no.1 तो attitude में star है…
#बेशक🔥 Hamari गेंग👯 छोटी है.. पर सदस्य 🔥उसमें सारे #Sutan💥 मिर्जा जैसे रखते है !!!
किसी को इतना हक़ मत दो की वही तुम्हारी लाइफ का फैसला करने लग जाये।
एक खुबसुरत सा अहसास हो,हर घडी हर पल दिल के पास हो।
कभी झगड़ा, कभी मस्ती कभी आंसू, कभी हंसी छोटा सा पल, छोटी छोटी ख़ुशी एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती, बस इसी का नाम तो है दोस्ती
हमे अपना हुनर दिखाने की जरूरत नहीकुत्तों की रेस में चीते नही दौड़ा करते…
इत्तेफ़ाक़ से मिल जाते हो जब तुम राह में कभी, युँ लगता है करीब से ज़िन्दगी जा रही हो जैसे।
कुछ अलग Style है मेरा जीने का कुछ पाने के लिए में Intezar नहीं करता बल्कि उसको पाने की कोशिश करता हूँ..!!
व्यस्त व्यक्तित्व कई मिलेंगे इस दुनियाँ में, मस्त व्यक्तित्व कोई एक पाता है इस जहाँ में।
दुनिया के लोग मंदिरों-मस्जिदों में मांगते मन्नत हैं, जो खुद को पहचान लिया, उसके लिए ये धरती ही जन्नत है.
नफरत है गुरुर नहीं, दुबारा इश्क़ मंजूर नहीं..
ये मत समझ कि तेरे 🔥काबिल नहीं हम, तड़प रहे है वो जिसे 🚫हासिल नहीं है हम !!!
हमे पता हैं इश्क में जल्दी अच्छी नहीं होतीजब आपका दिल चाहे तब मेरे हो जानापूरी ज़िन्दगी आपका इंतज़ार कर लेंगे
ऐसे भी मोहब्बत की सज़ा देती हैं दुनिया,मर जाएँ तो जीने की दुआ देती हैं दुनिया.
मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम, जो दिल में खिले वो फूल🌹हो तुम, अब मेरे हर लम्हे में कुबूल हो तुम !
जहां डूबा था मैं मुझे वही किनारा चाहिए,तू फिर आ मेरे पास, मुझे तू दोबारा चाहिए.!
टक्कर की बात 🚫मत करो जिस दिन 🔥सामना होगा, उस दिन हस्ती ❌मिटा देंगे !!!
मैं तेरे नसीब की बारिश नहीं जो तुझ पर बरस जाऊ, तुझे तक़दिर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए!!
अपने तो हजारों हैकमी तो अपनेपन की है ।
मस्त रहता हूं अपनी मस्ती मैं, जाता नहीं मतलबी लोगों की बस्ती में Mast rahta hun apni masti me jata nahin matlabi logon ki basti me.
जो न मिले उसी की चाहत होती है, और जो मिल जाये उसकी कदर कहाँ होती है।
एक खूबसूरत सा एहसास हो, हर घडी हर पल दिल के पास हो।
मै ख़त्म रो रही हूं तुझको आबाद करके,तू भी रोएगा एक दिन मुझको बर्बाद करके…!!!
जाने क्या मासूमियत है तेरे चहरे में,आमने सामने ज्यादा छुप छुप के देखने में मज़ा आता है।
बार बार क्यू पूछते हो “मुकाम” अपना कह दिया ना जिदंगी हो तुम..!!