Married Couple Shayari In Hindi : मेरे हाथों में तेरा हाथ हो, जवानी से बुढ़ापे तक तेरा साथ हो. तू क्या जाने क्या क्या करता था मैं तेरे लिए रात दो बजे उठ जाता था सुबह नौ बजे मिलने के लिए.
रिश्ते एक नशे की तरह होते हैं। या तो ये आपको मार देंगे या आपको अपने जीवन का सबसे अच्छा एहसास देंगे।
अंदाज बदल जाते हैं,आंखों में शरारत सी रहती हैचेहरे से पता चल जाता हैजिस दिल में मोहब्बत रहती है
उस नज़र की तरफ मत देखो जो तुम्हे देखना से इनकार करती है दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो जो आपका इंतज़ार करती है
तुझे मैंने धड़कनों में बसाया तो धड़कने भी बोल उठी अब मज़ा आ रहा हैं धक धक करने में
तक़दीर में कुछ चाहे ना हो मेरी पर इस दिल को आपका ही साथ चाहिए..
वो तुम्हारा, स्कूल का पहला दिन …वो तुम्हारा हार जाना, वो जीत के लिए जागना …तुम वो सुनहरा खाजाना, मेरे दिल की तिजोरी को …हर उस मंजर से भर जाना !
आदत सी लग गई है!!तुझे हर वक्त सोचने की!!अब इसे प्यार कहते हैं या पागलपन!!ये मुझे नहीं पता!!
दिन में सबसे ज्यादा ख़ुशी तब होती है, जब तुमसे मेरी बात होती थी.
जब तक सूरज, चाँद और सितारे इस आसमान में चमक रहे हैं, मैं तुमसे प्यार करता रहूँगा।
तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गई, कुछ भी नहीं था मेरे पास और अब जिन्दगी से मुलाकत हो गई.
मेरी जिंदगी में आने और उसे इतना सुन्दर बनाने के लिए शुक्रिया।
ख्यालों में तेरा आना, तेरी यादों में खो जाना, बड़ा महँगा पड़ा मुझको इश्क़ में तेरा हो जाना.
गर आपके हारने से भी किसी अपने को खुशी मिलती है तो..वहां आपको जानबूझकर हार जाना चाहिए…
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंधा रहे, किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को और आप यूं ही हर साल जश्न मनाते रहे।
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है वो अपना हो न हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है
ये जिंदगी तेरे साथ हो, ये आरजू दिन रात हो, मैं तेरे संग संग चलूँ तू हर सफ़र में मेरे साथ हो.
मेरी ख्वाइश, मेरी हसरत, मेरी खुशियाँ आप हैं जो जी रही हूँ मैं वो दुनिया आप हैं
मुश्किलें तमाम हो पर साथ तेरा हो, गिरू अगर तो संभाले मुझे वो हाथ तेरा हो।
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है। साँसों में छुपी ये साँस तेरी है । दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन, धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ, एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ ।
तुम्हें रखना अपने ख्यालों में ये हमारी आदत है, कोई कहता इश्क ये है, तो कोई कहता इबादत है।
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी, तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी, की बाहों में मिलता है.
शायरी में लिख देता हूँ अपनी हर बात मैं!!मेरी उससे बात कहाँ होती है!!मेरी दिल की धड़कन से पता चलता है हाल उसका!!मेरी उससे मुलाकात कहाँ होती है!!
दिल में चाहत थी तुमसे मिलने कीवो आज कबूल हो गईतुमसे मिलकर मोहब्बत आज और भी गहरी हो गई।
ज़िंदगी इतनी ख़ूबसूरत होगी, हमने कभी सोचा ना था, तुम्हारे जिंदगी में आने से हमें ये एहसास हुआ।
खुशबु बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे,महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे।
तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है, कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद…
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,कैसे भुलाए हम आपको,प्यार आपका हमारी साँसों में हैं।
उनकी यादों को प्यार करते हैं, लाखों जन्म उन पर निसार करते हैं, अगर राह में मिले वो आपसे तो कहना उनसे, हम आज भी उनका इन्तजार करते हैं.
मेरे सपनों का सच, खुशियों के एहसास आप हैं कितनी खुशनसीब हूँ मैं, मेरे पास आप हैं
कैसे बताव तोर ले कतका प्यार हे, तोर बर सब मोर जिनगी निसार हे,चल दुनो झन सादी कर लेबो, ये महिना अक्ती के तिहार हे।
सर पे है सेहरा, शादी वाला दिन, पहना है कोट, आज के दिन, सजी धजी घोड़ी, ना चले आप बिन, मुबारक हो आप को शादी का ये दिन…
करना क्या है? बस तुझे चाहना है, तू मिले तब भी, तू ना मिला तब भी.
तेरे मेहँदी वाले हाथों पर मेरा नाम लिखा हो, जरा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा हो.
कभी☺ कम न होंगी ये💏 चाहतेपल😍 पल बढेगी ये मोहब्बते❤शादी💑 की सालगिरह की बधाई😘 होHappy Anniversary DarlingI Love You
खफा भी रहते हैं और वफ़ा भी करते हैं इस तरह अपने प्यार को बयान भी करते हैं जाने कैसी नाराज़गी है मेरी उनसे खोना भी चाहते हैं और पाने की दुआ भी करते हैं
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है सासो में छुपी हर सांस तेरी है दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन धडकनों की धड़कती हर आवाज तेरी है
आप दोनों हमारे अजीज है ! जो खुशियों में रंग भरते है ! आपकी जोड़ी सलामत रहे ! ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है ! मुबारक !!
आजकल तुम जो इतना इतराते हो, क्या करवा चौथ का चांद हो, जो इतना भाव खाते हो ।।
मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो तुम मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम ❤️
तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गई, कुछ भी नहीं था मेरे पास और अब जिन्दगी से मुलाकत हो गई.
चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर, आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है ।
हमारे दिल को कुछ और नहीं चाहिए, तुम्हारा प्यार और उम्र भर का साथ चाहिए।
तेरे कंधे पर सर रख कर, ग़मों से जीत जाता हूँ. Tere kandhe par sar rakh kar, gamon se jeet jata hun.
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम, मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम ।
आपसे हर दिन बात करने को दिल चाहता हैं,आपकी बाहों में खो जानो को दिल चाहता हैं,आपके मुस्कुराने का अंदाज़ कुछ ऐसा हैं,की जोकर बन जाने को दिल चाहता हैं।
दो दिलों के फासले दूर हो गए शादी हो गई है अब तुम्हारी, हीरे से अब तुम कोहिनूर हो गए.
मेरी पसंदीदा जगह, तुम्हारी बाहों में है।
तुम मेरे लिए उतनी IMPORTANT हो!!जैसे INDIA के लिए कश्मीर!!
मैं अब पहले से भी ज्यादा सपने देखने लगा हूँ, तुम्हारी वजह से।
शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में कभी, होंठो की हंसी में कभी आँखों के पानी में.
मिरगीन कस आँखी अउ सोनहा तोर काया वो,तभे तो कईथंव गोरी रे का कईथस तही मोर सोन चिरईया।
तुम्हारी जैसी कोई देखा नही मैंने खुश नसीब हूँ जो तुमको पाया इतना प्यार करती हो तुम मुझसे एक पल भी दूर नहीं होता हूँ तुमसे
चाहतें💑 अपनी बनी रहें,प्यार💕 अपना बना💌 रहे,साथ मनाएं हम💏 हर सालगिरह💕,इतना रिश्ता😘 अपना अटूट💝 बना रहे
जब तुम मुस्कुराते हो तो मुझे अच्छा लगता है और जब वजह मैं हूँ तो और भी अच्छा लगता है।
❤️सब तुजे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिये, मै तुजे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये❤️
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो, दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो ।
मुझे कुछ और चाहिए ही नहीं मेरी किस्मत से !!अगर किस्मत मुझे तुमसे मिला दे आई लव यू सो मच !!
“🌹💑 गर्लफैंड तो कमजोर लोगों की होती बहादुर लोग तो शादी करके खतरों से खेलते हैं। 💑🌹”
दिल में रहो या जिगर में रहो, बस उम्र भर के लिए मेरी नजर में रहो.
“सब मिल गया आपको पाकर, हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर, सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ, आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर,
Dear wife मेरी जान हो तुम मेरी ज़िन्दगी की नाव हो तुम तुम्हारे बिना मैं कुछ नही क्योकि मेरा पूरा संसार हो तुम
समंदर से भी गहरा आप दोनों का प्यार हो,एक दूसरे की पहचान हो ऐसा आपका विश्वास हो,”
तेरी मोहब्बत से मुझे इनकार नही, कौन कहता है,, जान मुझे तुमसे प्यार नहीं, तुझसे वादा है,, साथ निभाने का, पर मुझे अपनी सांसो पर ऐतबार नहीं ।।
चाहत है,, या दिल्लगी यूं ही मन भर माया है, याद करोगे तुम भी कभी किसी से दिल लगाया है ।।
जिस रिश्ते की डोर दिल से जुड़ी होती है, उनकी मोहब्बत इस जहान में जरूर मुकम्मल होती है ।।
बहुत प्यार आता है उस पर जब वो रोते हुए कहती हैं। बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गए तो।
काश तेरा सवाल होता सुकूं क्या है,और हम मुस्कुराके तेरे दिल पे सर रख लेते.
बेपनाह मोहब्बत हमें आपसे मिलकर हुई, मेरे दिल को ख़ुशी आपसे मिलकर हुई, पाया तो सब कुछ दुनिया में मैंने, पर जिंदगी में इतनी ख़ुशी आपसे मिलकर हुई।
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा हे के, दिल करता है दिनभर तुम्हे तंग करता रहु। ❤️
“🌹💑 औरत का प्यार पैसों और तोहफों से ख़रीदा जा सकता है,,, मरार पत्नी का नहीं,,,।।। ight up with sona 💑🌹”
कबूल हो गई हर दुआ हमारी,मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी,अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ,जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी।