Marriage Couple Shayari In Hindi : तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहेतेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे उदास ना होना हम आपके साथ हैंनज़र से दूर सही पर दिल के पास हैंपलकों को बंद करके दिल से याद करनाहम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं
खुशी से झूम उठे हैं हम आज फिर सेजब पता चला हमें के मेरी शादी हो रही तुमसे
मैं तुम्हें हर रोज़ “I Love You” बोलता हूँ, तुम्हें याद दिलाने के लिए कि तुम मेरी ज़िन्दगी हो।
लबो पर शिकायत लिए खामोश बैठे हुए हैं लगता है आज हमारे जनाब हमसे नाराज हुए बैठे हैं.
शादी-शुदा का खुश रहने केबजाय दुःखी होना अच्छा।पत्नी को लगता पति हमदर्दप्यार लगता है सच्चा।।
गजब का प्यार था उनकी आँखों मैं मेहसूस तक न होने दिया कि ये आखरी मुलाकात है
मैंने पूछा कि तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है? गंदी ने मेरे दिल पर हाथ रखा
तुमको लेकर मेरे ख्याल नहीं बदलेंगेतरीके तो बहुत बदलेंगेपर मेरा प्यार नहीं बदलेगा
जो मासूमियत से समुद्र की लहरों को अपने पैरों पर खड़ा करता है, यह विश्वास नहीं करता कि वह कभी डूबा है।
तुम मेरी दौड़ती सांसों के वेंटिलेटर हो, मुझसे फिर मत पूछना तुम कौन हो..!!
मेरी ज़िन्दगी में आ कर!!तुमने मेरी ज़िन्दगी को खुशियों से भर दिया!!बहुत खुशनसीब हूँ मैं!!जो रब ने तुम्हे मेरी किस्मत में लिख दिया!!
तेरी यादें, तेरी बातें बस तेरे ही फ़साने है, हा क़ुबूल है की हम तेरे दीवाने है.
पूरी उम्र लग जाती है किसी का होने में,और एक ही लम्हा काफी है किसी को खोने में.
हर वक़्त मुस्कुराना आपकी फितरत में है,और ये मुस्कुराहट बनाये रखनाहमारी किस्मत में ह।
तमने मेरे कमरों को घर बना दिया बीवी बनके मेरे दिल में अपना दफ्तर बना लिया
तुम साथ हो तो जिन्दगी है, तुम्हारे बिना कहाँ जिदंगी हैं।
जब भी मैं अपने दिल की सुनता हूँ तो वो तुम्हारे दिल के रस्ते पर ले जाता है।
मैं जीवन के लिए घर का द्वार बनूंगा! अगर तुम खम्भे बन जाओ और हमेशा के लिए मुझसे चिपके रहो…!!
कैसे कहूँ की इस दिल के लिए कितने ख़ास हो तुम फ़ासले कदमो के है पर हर वक़्त दिल के पास हो तुम.
अगर kiss करना प्यार की भाषा है तो मुझे अभी बहुत बातें करनी है।
एक दिन मैंने खुद को बेवजह मुस्कुराते हुए पाया,तब समझ में आया के मैं आपसे प्यार करता हूँHappy Wedding Anniversary My Love
आज ये दिन ना होता,तो आप हमारी किस्मत में नहीं होते,लिखा ना होता आप को फिर,खुदा ने मेरी तक़दीर में,जाने आज हम किस हाल में होते ।।
तुम थोड़े पागल हो और थोड़े अलग हो लेकिन तुम्हारी मुस्कान मेरा दिन बना देती है।
शिव और पार्वती का प्यार अमर हुआ, पार्वती का शिव के लिए जन्म हुआ, एक दूसरे के बिना इनका जीवन अधूरा, इन दोनों के मिलने से ही संसार ये पूरा हुआ।
आज इस शुभ घड़ी में, एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत, तुम दोनों सदा रहो साथ-साथ, भगवान से बस यही है फ़रियाद, आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
हँसना उनकी आदत है !!और उन्हें देखना मेरी आदत है !!
डिअर फ्यूचर हस्बैंडतुम्हारी नींद हराम करना चाहती हूँ,मुख़्तसर यह है की तुम्हारी बीवी बनना चाहती हूँ ।।
मेरी ख्वाइश, मेरी हसरत, मेरी खुशियाँ आप हैं जो जी रही हूँ मैं वो दुनिया आप हैं
दोनों पहले किसको बुलाते हैं, इस खेल में माहिर हो गए, लेकिन पूरी जिंदगी बिना एक शब्द बोले बीत गई
आज दुनिया करती है जिनका वंदन, अटूट है शिव पार्वती के प्रेम का बंधन।
अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो, होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो बिखर जायेंगे तुमसे अगर दूर जो हो गए कल हो या न हो सके आज चंद बातें कर लो।
❤️❤Đ¡l करता है Status डाल दु तेरे नाम का…….. पर मुझे ये अच्छा नही लगेगा ! कि कोई तुझको☛ LiKe करे…❤️
मैं कसम खाता हूँ जब मैं तुम्हें अपनी गर्दन पर महसूस करता हूँ, यह मज़ेदार है कि क्या गर्मी है या मुझे गर्मी लगती है
कोई चांद सितारा है तो कोई फूल से प्यारा है, जो दूर रहकर भी हमारा है वो नाम सिर्फ तुम्हारा है.
दुनिया को चाहे हर ख़ुशी चाहिए लेकिन मुझे सिर्फ तुम।
हर खुशी मिली है मुझे आपसे, मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आपमें, जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है, वो प्यार मिला है मुझे आपसे ।
आजकल तुम जो इतना इतराते हो, क्या करवा चौथ का चांद हो, जो इतना भाव खाते हो ।।
कोई भी लड़की अपने पति से सिर्फ इतना चाहती है, कि वो उससे उतना प्यार करे, जितना प्यार उसके पापा उससे करते हैं।
बचाओ लाख दिल को लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है,निगाहे तो आखिर निगाहे हैं ये शरारत हो ही जाती है।
सुबह से लेकर शाम तक आपके ही ख्यालो में खोये रहते है, बस आपकी हां का इंतज़ार हैं हम तो कबसे शादी के इंतज़ार में बैठे है।
किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है।
आपकी तारीफ़ के लिए शब्द नहीं मिलते वो हसीं गुलाब हैं आप, जो हर जगह नहीं खिलते
बहुत प्यार आता है,, उस पर जब वो रोते हुए कहती हैं, बहुत मारूंगी,, अगर मुझे छोड़कर तुम कहीं भी गए तो ।।
प्यार में एक बकरी समुद्र से भी बड़ी निकली , लेकिन अगर वह पूरी दुनिया से लड़े तो क्या करेगा? उसका अपना सिक्का गलत निकला
आँखों से लेकर दिल तक तू ही तू, चाहत से लेकर दीवानगी तक तू ही तू.
ये शिव पार्वती के प्रेम का अहम किस्सा है, शिव पार्वती एक दूजे का अभिन्न हिस्सा है।
तुम से ही डरते हैं, लेकिन तुम पर ही मरते हैं, तुम से ही है जिंदगी हमारी, तुम ही हो हमें जान सी प्यारी।
कभी रूठ भी जाया करो कि, मना लूं मैं तुम्हे कहाँ से सीखा है हमेश मुस्कुराते रहना तुमने
आज आप अभी इस blog पर इसलिए हैं क्योंकि आप अपने प्यारे पति के लिए शायरी download करना चाहते है या फिर शायरी पढ़ना चाहते हैं
क्या तुमने कभी सोचा है, जब तुम किसी और से बात करते हो तो, हमें कितनी जलन होती है ।।
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो, और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
आप मेरा ख्वाब मेरी खवाईस हैं, पर कही न कही आप अनजान है, कभी रूठ न जाना हमसे क्योकि, आपके बिना मेरी जिन्दगी सुनसान है।
मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगेमगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं लगे
कुछ तो था मेरी कहानी के छोटे से एक किस में गिरगिट में पुकारा गया और रंग तुम बदलते चले गए
तुम मेरे लिए उतनी IMPORTANT हो!!जैसे INDIA के लिए कश्मीर!!
बिखर जाओ मेरी बाहों में सूखे फूलो की तरह बहुत चाहा हैं हमने तुम्हे ज़िन्दगी की मंजिल के तरह
❤️तेरी यादें, तेरी बातें, बस तेरे ही फसाने है, हाँ कबूल करते है, कि हम तेरे दीवाने है..❤️
शाम के वक्त कभी घर में अकेले न रहा करो क्यों शाम ते हुए दिल वालो का धुंडी है
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है, याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है..!!
जिंदगी शुरू होती है रिश्तो से, रिश्ते शुरू होते हैं प्यार से, प्यार शुरू होता है,, अपनों से, और अपने शुरू होते हैं,, आपसे ।।
मोहब्बत की हद न देखना जनाब,साँसे खत्म हो सकती हैं, पर मोहब्बत नही।
जब भी मैं आप दोनों को एक साथ देखता हूं तो ऐसा लगता है कि इस दुनिया में इतनी सुंदर शायद ही कोई जोड़ी होगी। lots of love and happiness for you.
मैं अब पहले से भी ज्यादा सपने देखने लगा हूँ, तुम्हारी वजह से।
तेरे कहानी में, तेरे किस्से में, मुझे रहना है बस तेरे हिस्से में.
मेरे हर एक कमीज , फटे और तुम्हारे हाथ से सिले हुए, एक ऐसा बटन होना चाहिए।
अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं.
मनुष्य बहुत असहाय हो जाता है जब वह किसी को खो नहीं सकता और किसी को प्राप्त नहीं कर सकता
आज भी मेरी राधा मेरी फोटो देखकर हंसती है और वापस कहती है, “ कितनी ताकतवर दिखती है शरारती?”
प्यार आपको अपनी जिंदगी की सभी मांगों और जरूरतों को पूरा करता है, आप अपने विवाहित जीवन के लिए एक बार फिर से महान काम करेंगे।
लाभ की सराहना तभी की जाती है जब हारने का समय हो
तेरी आँखों में अपने लिए प्यार देखूँ, बस यहीं ख्वाब मैं बार बार देखूँ.
गर्लफ्रेंड को पतला होना चाहिए क्योंकि गुस्सा आने पर उसे फेंका जा सकता है
ताकत की जरूरत तभी होती है!!जब कुछ बुरा करना हो!!वरना दुनिया में सब कुछ पाने के लिए!!प्यार ही काफी है!!