1449+ Manane Wali Shayari In Hindi | लड़कियों को मनाने वाली शायरी

Manane Wali Shayari In Hindi , लड़कियों को मनाने वाली शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 9, 2023 Post Updated at: September 1, 2024

Manane Wali Shayari In Hindi : सांसे रुक सी गई है आपके जाने सेअब लौट भी आओ मेरी जानकिसी बहाने से। तू जो रूठ्ने लगा हैदिल टूटने लगा हैअब सब्र का भी दामनमुझसे छूटने लगा है।

पाना और खोना तो किस्मत की बात है पर चाहते रहना तो अपने हाथ में है तुम्हारा इश्क तो मेरे लिए हवा जैसा है जरा सा कम हो तो सास रुकने लगती हैं

रूठे हुए को मनाना अच्छी बात नहीं, फिर भी अगर मुझसे गलती हो गयी हो तो मुझे माफ कर दो।

बेशक तुम मेरी जेब खाली कर देती हो,पर दुआओं से मेरी जिंदगी को भर देती हो,इसी अदा पर तो मेरी पूरी जिंदगी फना है प्यारी बहना।

तुझे भूलने की कोशिश करूंगा मैं हो सके तो तू भी थोड़ी कोशिश करना मेरी यादों में ना आने की।

” तुम हो मेरी धड़कन तुम होमेरी जान मान जाओ न अबऔर कितना करेंगे हमें परेशान…!!!

प्यार में मुझे सजा न दो,हो गई खता माफ कर दो,मुझसे यूं रूठ कर न बैठो,प्यार से दो बात कर लो।

तुम्हारे 👍लिए ये प्यार❤️ कभी कम नहीं❌ होगा क्योंकि जीने😇 की वजह तो😱 बस तुम ही हो💯💯💯

अगर इस तरह हर बात परजो तूं मुझसे रूठ जाएगी,सच कहता हु याद रखनामेरी तो दुनिया ही टूट जायगी।

पर मेरे जितना तुम्हें कोई नहीं चाहती है।

गीत की जरूरत महफ़िल में होती है,प्यार की जरूरत हर दिल में होती है,बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगीक्योंकि दोस्त की जरूरत हर पल होती है

कितनी उलझन है मेरे हाथों की लकीरों में सफर इतना है मंजिल एक भी नहीं मेरे हाथों की लकीरों में।

तेरा प्यार मेरे लिए जरूरी है, जीने के लिए तेरा साथ जरूरी है, जो तुम नाराज हो गई हो मुझसे, मेरी जिंदगी अब मुझे लग रही अधूरी है।

तरिके तो कई है तुम्हे अपने पास रखने के परमजा तो तब है जब तुम हमें मनाने का हुनर जानो.

मनाना नही आता मुझे यार,तुम थोड़े से प्यार में मान जाया करो ना..।।

” हम गए थे उनको मनाने के लिए,वोखफा अच्छे लगे हमने खफा रहने दिया…!!!

दिल के एक कोने में जगह दे देना,रूठ जाऊं मैं कभी तो माना लेना,बेइंतेहा प्यार है तुझसे,अपने हिस्से का गम मेरे नाम कर देना।

सुनो… मुझसे नाराज़ हो क्याजो हमसे नज़रे चुराते होवो कौनसी ऐसी बात हैजो होंठों में अपनी दबाते हो !

मेरी कब्र की मचान पर आईना लगा देना,उसे देखने की आखरी उम्मीद बाकी हैं…Meri kabra ki machan par aayna laga dena,Use dekhne ki akhiri ummeed baki hain…

खुशबु की तरह आपके पास बिखर जाऊंगा, सुकून बनकर दिल में उतर जाऊँगा,महसूस करने की कोशिश कीजिए, दूर होकर भी पास नज़र आऊंगा.

यारों की यारी पे कभी शक नहीं करते,छोटी छोटी बातों से,दूर नहीं हुआ करते,

तुम्हें हक है अपनी दुनिया में खुश रहने का, मेरी तो बस इतनी सी खता है, मैंने तो तुम्हें ही अपनी दुनिया माना है !

हर एक आंख ने देखा आंसू गिरता मेरी आंख से पर इन गिरते आंसुओं को समझने वाली कोई आंख ना दिखी।

कास मैं इससे अच्छा,हम चाँद से मोहब्बत कर लेता!!लाख दूर सही कम से कम दिखाई तो देता !!!

इस आर्टिकल में हम आपके लिए रुठने-मनाने की शायरी का सबसे बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये है।

किसी शख्स से इतना भी रूठना चाहिए, के उसके चले जाने के बाद, खुद को ही ना माफ़ कर सको।

अपने दिल की सारी बातें तुम्हें खुल कर सुना दूंगा,तुम रूठे तो हो पर ऐसे, तुम्हें मैं दो पल में मना लूंगा।

रूठने मनाने का सिलसिला कुछ यू हुआ, मान गया था मगर फिर रूठने का दिल हुआ।

ज़िन्दगी में याद हमारी बहूत आएगी !प्यारे सफर की हर ख़ुशी रुक जाएगी !अगर तलाश करोगे हमसे अच्छा कोई दोस्त !तो निगाहे दूर तक जाएगी फिर लौट आएगी !!

तू नाराज हैमुलाकातों की हमें जरुरत नहीं?हमारे दिल में रहो इतना काफी है..

और कितना दर्द का एहसास दीलौंगे मुझेशायद अभी तक तसल्ली नहीं हुई होगी तुझे

यूँ तो….. प्यार की हर अदा निराली हैं पर रुठने मनाने की अदा सबसे आली हैं

रुसवा ना हो जाए मेरी मोहब्बत,इस बात का ख्याल रखता हूँ,इस लिए मैं,महफ़िल में हस्ता हूँ,और तन्हाईयों में रो लेता हूँ,

तेरी हर एक अदा पर मरता हूं, ये जान तेरे नाम करता हूं, जब-जब तू रूठ जाती है, तब-तब मैं तुमसे डरता हूं।

चाहे दुनिया कितनी भी खिलाफखड़ी हो जाए, पर आप हमारासाथ मत छोड़ना, वरना हमारीश्वास छूट जायेगी । ❤️

लैला मजनू के किस्से पुराने हो गए,प्यार, इश्क, मोहब्बत सिर्फ अफ़साने हो गए.आज हर रोमियो के पास कई जूलियट है,और हर शमा के कई परवाने हो गए।

बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में,इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं,अगर याद करना फितरत है आपकी,तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं।

हमसे रूठ ना जाना,मेरी किस्मत रूठ जाएगी,ज़िन्दगी हो तुम मेरी,मेरी सांसे टूट जाएगी.

नींद आरही हे इसकदर,की बैठे बैठे सो जाए,रुके हे आपके मैसेज के लिए,की आप हमसे गुड नाईट तो कह जाए….।।।।

फरियाद सुनता नहीं मेरी, रब भी हमसे रुठ गया,तू रूठा जबसे, मेरी किस्मत का तारा टूट गया,

लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करोकि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए।हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करोकि दुश्मनों को भी तुमसे प्यार हो जाए।।

तेरा गुस्सा तेरी नफरत सब जायज है क्योंकि सच यह है कि मैं तेरे काबिल नहीं

Tumhari galti thi ya meri, khata ki maafi toh dil se maango. तुम्हारी गलती थी या मेरी, खाता की माफ़ी तो दिल से माँग।

रास्ते कहां ख़त्म होते हैं जिंदगी के सफर में मंजिल तो वही है जहां ख्वाहिशें खत्म हो जाए।

ऐ दोस्त तेरे रूठने सेमेरी दुनिया उदास है,अब तू मान भी जातेरे सिवा क्या मेरे पास है.

रूठने-मनाने का, सिलसिला कुछ यू हुआ।मान गया था मगर, फिर रूठने का दिल हुआ।।

प्यार का सिलसिला तो चलता रहेगा, रूठना-मानना भी तो चलता रहेगा। तू रूठ जाती है, तो रब रूठ जाता है, फिर मेरा दिल भी टूट जाता है।

रुक जा सनम, यूँ रूठ के ना जा,तुझे मेरी है कसम, लौट के वापस आ..

जब प्यार हमारा सच्चा है,तो थोड़ा-सा रूठना भी अच्छा है.

मोहब्बत आजमानी हो तो बस इतना ही काफी है,जरा सा रूठ कर देखो मनाने कौन आता है…

आजकल टूट जाता है दिल किसी को अपना बनाने से ,अकड़ करने लग जाते हैं लोग हद से ज्यादा चाहने पे।

किसी को चाहो और वो रूठ जाएँ,तो दिल इतना बेचैन हो जाता है…जैसे जिंदगी में कोई तूफ़ानकोई सुनामी आ गई हो…

Maaf karde meri jaan, koi khata ho gayi ho toh humse bata do. माफ़ करदे मेरी जान, कोई खाता हो गई हो तो हमसे बता दो।

मैं माफी मांगता हूं अपनी गलतियों की, अब आ भी जाओ न किसी बहाने से। अपने प्यार का एहसास कैसे दिलाऊं, तेरी उदासी को मैं कैसे मिटाऊं,

हम जैसे लोग अगर रूठ जाये, तो कोई मानाने भी नहीं आते।

चांद सा मुखड़ा फुल जाता है,प्यारी बहना जब रुठ जाती है।

क्या बात है बड़े चुपचाप से बैठे होकोई बात दिल पे लगी हैया दिल कही लगा बैठे हो।

एक मैं Cute…एक मेरा भाई Cute…बाकी पूरी दुनिया डरावनी भूत…!!!

न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता,जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता।

देर रात तक मनाया ख्वाब में पर मानी नहीं हमसे, बहुत नाराज़ थी हमसे, कुछ बोला नहीं सनम ने।

दूसरे कोई रूठ जाये हमें कोई फरक नहीं पड़ताबस आप रूठ मत जाना, दुसरो का क्या है आज हैकल नहीं,बस आप मत साथ छोड़ जाना।

में लिख कर आपको सताता हूं,आप खामोश रहकर मुझे रुलाती हो…!

” जंग न लग जाये मोहब्बत को कहींरूठने मनाने के सिलसिले जारी रखो….!!!

यकीन नहीं होता तुम मेरे साथ ऐसा करोगी,बेवजह तुम मुझसे लड़कर रूठ जाओगी,तुम्हारे रूठने पर मुझे रोना आता है,पता नहीं था तुम मुझसे यूं रूठकर रुलाओगी।

तुम हो मेरी धड़कन तुम होमेरी जान मान जाओ न अबऔर कितना करोगे हमें परेशान.

इससे🤔 ज़्यादा तुझे 🤔और कितना😌 करीब लाऊँ मैं,😲😲कि तुझे❤️ दिल में रख 🤝कर है बार साइन 🤔से लगाओ में 😊😊😊

हम रूठते हैं क्योकि तुम मानना जानते हो, वरना इस मतलब से भरी दुनिया में, हम यूँही हर किसी से रूठा नहीं करते।

बहुत बाते सोच रखी है, तुम्हे सुनाने के लिए,पर एक तुम हो की आती ही नहीं मानाने के लिए।

अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो,रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए।

कुछ इस तरह वो हमें मनाते है,अगर मैं ज़रा सा रूठ जाऊँ तो,वो मुझे अपने सीने से लगाते है।

तेरे आंसू भी मेरे लिए कीमती हैंअब तो मान जा क्यों तू इतनी ज़िद्दी हैं

बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जीत लूंगा,वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा।

जो वादा किया, वो वादा पूरा कर जाना,मेरी मौत के आखरी पल तक, साथ निभा जाना,

Recent Posts