Manane Wali Shayari In Hindi : सांसे रुक सी गई है आपके जाने सेअब लौट भी आओ मेरी जानकिसी बहाने से। तू जो रूठ्ने लगा हैदिल टूटने लगा हैअब सब्र का भी दामनमुझसे छूटने लगा है।
हम पे यकीं कर,यूँ रूठ के ना जा,तुझे मेरी है कसम,वापस लौट के आ,
हर घड़ी का ये बिगड़ना नहीं अच्छा ऐ जान… रूठने का भी कोई वक़्त मुक़र्रर हो जाए…
उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे,कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे,मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो,कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे।
तू जो रूठ्ने लगा है दिल टूटने लगा हैअब सब्र का भी दामन मुझसे छूटने लगा है
रुठने-मनाने की शायरी के इस कलेक्शन के जरिये आप अपने प्रियजनों के साथ कोई भी शायरी सोशल मीडिया पर शेयर करके आसानी से अपने दिल की बात बता सकते हो।
कोई गलती हो जाये तो डाट लिया करो,मगर यू रूठा न करो हमसे..Koi galti ho jaye toh daat liya karo,Magar yu rutha na karo humse…
तुम🤔 लडको का एक 🙄अलग Swag हैं🤟 तुम्हारे look😎 पर नही तुम्हारे 🤓Attitude पे मरती हूं💥💥💥
उफ़ —उसके रूठने की अदाये भी गजबकी थी…बात बात पे कहना की”सोच लो फिर बात नहीं करुँगी”
तुझे खोने से डरता हूं,तेरी परवाह करता हूं,जब भी तू रूठ जाती है,मैं अपने दिल से लड़ता हूं।
“ इस कदर मेरे प्यार का इम्तेहान न लीजियेखफा हो क्यूँ मुझसे यह बता तो दीजियेमाफ़ कर दो गर हो गयी हो हमसे कोई खतापर याद न करके हमें सजा तो न दीजिये…!!
रिश्ते 🤗किसी से कुछ😅 यूँ निभा लो,😁की उसके😍 दिल के सारे 😌गम चुरा लो,☹️☹️इतना😅 असर छोड़😜 दो किसी पर 😅अपना,के हर🙄 कोई कहे हमें👍 भी अपना बना लो..🔥🔥
दिल खामोश तड़प रहे हैहम तुमसे एक अल्फाज के लिए,तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए!!
इस कदर मेरे प्यार का इम्तेहान न लीजियेखफा हो क्यूँ मुझसे यह बता तो दीजियेमाफ़ कर दो गर हो गयी हो हमसे कोई खतापर याद न करके हमें सजा तो न दीजिये।
तेरी यादों में फना हो जाएंगे….जो तुम रूठोगी ऐसे,तो हम मनाएंगे कैसे…!
कभी-कभी इंसान सच में थक जाता है खामोश रहते-रहते दर्द सहते सहते सबर रखते रखते उम्मीद करते करते रिश्ते निभाते निभाते सफाइयां देते देते।
अपना मानता हूं, इसलिए रूठ जाता हूं,पर तू मुझे अपना समझकर मनाती नहीं है।
नाकाम थीं मेरी सब कोशिशें उस को मनाने की पता नहीं कहां से सीखी जालिम ने अदाएं रूठ जाने की
ये दिमाग तो जाना चाहता है दूर तुझे, मगर ये दिल है की मानता नहीं।
” अब तो यूँ रुठना भी छोड़ दिया,क्यूंकि अब कोई मानाने वाला नही…!!!
इस कदर हमें अकेले छोड़ जाने कीसजा जरुर पाओगे,इस कदर हमें अकेले छोड़ जाने कीसजा जरुर पाओगे,आगे रास्ता खुदा हुआ है,फिर ‘यू’-टर्न मारकर चले आओगे।
” सारी उम्र करते रहे इंतज़ार तेरेरुठने का कभी तो मौका दियाहोता तूने मनाने का उन्हे रूठनेमे वक़्त नही लगता मेरे पासवक़्त नही मनाने को….!!!
तुम हंसती हो मुझे हसाने के लिए,तुम रोती हो मुझे रुलाने के लिए। एक बार तो रुठ के देखो,मर जाएंगे तुम्हे मनाने के लिए।।
तुमसे है मैंने प्यार किया है तुम्हारा ही है हर घड़ी मैंने इंतजार किया है तुमसे ही मैंने चाहत की है तुम्हें मैंने अपना बनाया है
एक बार देखने के बाद फिर एकबार देखने का मन करे वो हो तुम । 🖤
थोड़ा थोड़ा करके बहुत ज्यादाप्यार हो गया तुमसे । 🧡
अगर इतनी नफरत है मुझसे तो दिल से ऐसी दुआ मांगो कि तेरी दुआ भी पूरी हो जाए और मेरी जिंदगी भी।
कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे, मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे, नज़रें चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी, कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे।
उसे मनाता हूँ वो मानती ही नहीं, कितनी मोहोब्बत करता हूँ उसे वो मासूम जानती ही नहीं ,
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।
जाने कब आपकी आँखों से इज़हार होगा, आपके दिल में हमारे लिए भी प्यार होगा, गुजर रही है ये रात आपकी याद में, कभी तो आपको भी हमारा इंतज़ार होगा.
” खुशबु की तरह आपके पास बिखर जाऊंगा,सुकून बनकर दिल में उतर जाऊँगा,महसूस करने की कोशिश कीजिए,दूर होकर भी पास नज़र आऊंगा….!!!
मेरी बातों का बुरा न मानना, मुझे पराया न समझना, मैं तो अपना समझ के डांट देता हूं मेरी बातों से कभी न रूठना।
तू मनाएगी ये उम्मीद लेकर बैठा हूं दिल में, तू कहती है तुझे मेरे खफा होने की खबर नहीं है। मानाने वाला कोई नहीं है, इसलिए रूठता नहीं हूं,
आज खुद को भुलाने को जी कर रहा है,बेवजह रूठ जाने को जी कर रहा है,तुम्हे वक़्त शायद मिले न मिले,आज खुद को मनाने को जी कर रहा है !
मोहब्बत के बदले मोहब्बत की उम्मीद नहीं रखते तुझसे बस एक बार प्यार से हाल पूछ लिया करो।
बिगड़ी हुए समय कोसवारने में लगा हूँमेरी जान मुझसे रूठी हैउसे मनाने में लगा हूँ।
यूं मुझ पे अपनी नजरों का कहरन ढाओ मैं हर जाम को भुल जाताहुँ जब इन मे मैं डुब जाता हुँ।
आज खुद को भुलाने को जी कर रहा है, बेवजह रूठ जाने को जी कर रहा है, तुम्हे वक़्त शायद मिले न मिले, आज खुद को मनाने को जी कर रहा है।
तू जब तक ना मानेगा मैं मनाता रहूंगा तुझे, तू चाहे ना चाहे मैं चाहता रहूंगा तुझे।
ज़िन्दगी का ये हूनर भी आज़माना चाहिएजंग अगर अपनो से हो तो हार जाना चाहिए !
अब या तो सनम मानाने में देर मत करो या फिर हमे और खफा अब करो।
मैंने जब खुदा से कहा,तू मेरी दुआ भी कभी कुबूल कर दे,उसने भी मुस्कुरा कर कह दिया,तू एक ही शक्श को मांगना छोड़ दे |
बस इतना प्रेम चाहिए तुम सेजब भी प्रेम पे चर्चा हो तुमबस हम ही नजर आए । 💚
ना कर हमको बेक़रार,यूँ हमसे रुठ कर ना जा,दिल के अरमान ऐसे,तोड़े कर ना जा,
दिल से दोस्तो की याद को जुदा नही किया,हर पल उन्हें याद करके हमने बुरा नही किया,आज हमसे हमारे दोस्त नाराज हो गए है,हमने तो कभी दोस्तो से खता नही किया।
यूँ तो कुछ करता नहीं हूँ मैं ज़माने के लिए, मगर कुछ भी कर सकता हूँ तुझे मानाने के लिए।
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दियाआपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दियाहम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया मेंक्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया
खुशबू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे,महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे!!
कुछ तेरी बातों का हम इसीलिए भी बुरा नहीं मानते की कहीं मेरा बुरा मानना तुझे बुरा ना लग जाए।
भर देगे तुम्हारे दिल में इतना प्यारकी जब सास लोगे तो हमारा नामसुनाई देगा । ☺️
इस कदर हम यार को मनाने निकलेउसकी चाहत के हम दिवाने निकले..जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहाउसके होठों से वक़्त न होने के बहाने निकले..
याद आते है बीते ज़माने, जब आये थे तुम हमको मानाने।
एक वक्त था जब बाते खत्म नहीं होती थी, आज सबकुछ है मगर बात ही नहीं होती !
इस कदर हम यार को मनाने निकलेउसकी चाहत के हम दिवाने निकले..जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहाउसके होठों से वक़्त न होने के बहाने निकले.
हमें बेपनाह मोहब्बत आपसे मिली, जीने की असली वजह आपसे मिली, सब कुछ पाया हमने जिंदगी में पर हमारे दिल को ख़ुशी आपसे मिली !
तेरा प्यार मेरे लिए जरूरी है,जीने के लिए तेरा साथ जरूरी है,जो तुम नाराज हो गई हो मुझसे,मेरी जिंदगी अब मुझे लग रही अधूरी है।
यार मेरे तू मुझसे ना रूठ जाया करो,मेरा दिल नहीं लगता तेरे बिना,मुझसे दूर ना जाया करो,
दिल मेरा दुखता है, तब तू रूठता है, मान भी जाओ अब, मेरा प्यार सच्चा है।
खुदा ना करेंमेरा दोस्त मुझसे रूठ जाएँ,हम ऐसे दोस्त नहीं है जिनकारिश्ता गलतफहमी में टूट जाएँ।
तरिके तो कई है तुम्हे अपने पास रखने के परमजा तो तब है जब तुम हमें मनाने का हुनर जानो.
” कौन कहता है कि जिंदगी तकलीफ देती है?अगर तुम जैसे दोस्त साथ हो,तो जिंदगी भी सर झुका लेती है….!!!
ये दिल दोस्तो के लिए दीवाना है,आज फिरसे दोस्तो को मनाना है,अपने दिल की बात दोस्तो को बताना है,लेकिन उनके होठो पे वक़्त न होने का बहाना है।
रूठी सी जिंदगी तो मना लेंगे हम,मिले जो गम वो भी सह लेंगे हम,बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,निकलते हुए आंसुओं में भीमुस्कुरा लेंगे हम
यह भी पढ़े : तुम्हारी बहुत याद आती हे शायरी
वैसे तुम से ही मोहब्बत करता हूं मैं सिर्फ तुमसे ही चाहत रखता हूं तुम्हें हमेशा बस्ती हो मेरे दिल में मैं सिर्फ तुमसे बात करता हूं
मैंने हर वक्त तुम्हें प्यार से मनाया है मैंने हर वक्त अपने सीने से लगाया है मुझसे आज इस तरह नाराज बैठी हो जब मैंने तुम्हें इतना प्यार से मनाया है
तुझे सताना अच्छा लगता है,तेरे नए-नए नाम रखना अच्छा लगता है,तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है,भाई-बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता है।
हमसे कोई गलती हो तो माफ़ करना, क्षमा करें अगर हम याद नहीं कर सकते दिल से हम आपको कभी नहीं भूलते, पर ये दिल रुक जाए तो माफ़ कर देना।
तुझे खबर भी है इसकी ओ रूठने वाले, तुम्हारा प्यार ही मेरा कीमती खजाना था
तुमसे प्यार करता हूँ,इसलिए बात करता हूँ साफ़,मानता हूँ हो गई है गलतीप्लीज मुझे कर दो माफ़.
तुम रूठती हो मुझसे,मैं रूठ जाता हूँ खुद से,अपनी खुशियों का पता बता दो,या मेरे लिए कोई सजा बता दो.
लैला मजनू के किस्से पुराने हो गए, प्यार, प्यार, प्यार महज अफवाह बनकर रह गए हैं। आज हर रोमियो में कई जूलियट हैं, और हर शामा को कई परमिट मिलते थे।