1449+ Manane Wali Shayari In Hindi | लड़कियों को मनाने वाली शायरी

Manane Wali Shayari In Hindi , लड़कियों को मनाने वाली शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 9, 2023 Post Updated at: September 1, 2024

Manane Wali Shayari In Hindi : सांसे रुक सी गई है आपके जाने सेअब लौट भी आओ मेरी जानकिसी बहाने से। तू जो रूठ्ने लगा हैदिल टूटने लगा हैअब सब्र का भी दामनमुझसे छूटने लगा है।

तुम नाराज ना हो मुझसे,मैं मानता हूँ इसमें मेरी ही खता है,खामोश रहती हो तो दिल तड़पता है,तुम्हें भी तो मेरा हाल ए दिल पता है।

तेरी खामोशी मुझसे सही नहीं जाती। नीचे भी हैं रूठे हुए प्यार को मनाने वाली शायरी

तुम्हारी खूबसूरती की तारीफ में क्या करोगी खुदा ने बड़ी फुर्सत से बनाया है मैं बड़ा खुशनसीब हूं जो तुम्हें मेरे पास भेजा है मेरी जिंदगी में लाया है

दिल मेरा दुखता है,तब तू रूठता है,मान भी जाओ अब,मेरा प्यार सच्चा है।

मैं अपना हर वक्त तुम्हें देना चाहता हूं,हर वक्त तेरे पास रहना चाहता हूं,जब भी तुम मुझसे रुठोगी,तब मैं तुम्हें प्यार से मनाना चाहता हूं।

मैं भूला नहीं हूँ किसी को ऐ मेरे दोस्त,बस ज़माने ने उलझा दी है जिन्दगी दो वक़्त की रोटी कमाने में |

लड़कियों को मनाने वाली शायरी : एक वादा करो की तुम साथ रहोगी जब तक मेरा ये दिल धडक रहअ है । अब तेरे प्यार के नशे मे पूरी जिंदगी गुजर ने का इरादा है ।

जो आज है वही कल चाहिए,तुम्हारा ही साथ हमे हर पल चाहिए । 😊

बहुत👍 करेंगे प्यार❤️ बस थोड़ा करीब 🤗आने दो,तुम्हारे होठों 🙄से लेकर पूरे 😇जिश्म में उतर जाने😅 दो।😍😍😍

मनाने रुठने के खेल में हमबिछड़ जाएंगे … सोचा नहीं था

” तुम जितना भी हमसे रूठोगे,हम और पास चले आएंगे,दोस्ती का वादा किया था हमने,मरते दम तक साथ निभाएंगे…!!!

मैं तुम्हें कभी भूलना नहीं चाहता मैं तुम्हें कभी खोना नहीं चाहता तुम रूठ जाती हो मना लेता हूं मैं क्योंकि मैं तुमसे कभी दूर जाना नहीं चाहता

जितनी महोब्बत थी मेरे पास,सब की सब तुम पे लुटादी । 🖤

तेरी याद को दिल से जुदा नहीं किया,जो तुम्हे याद करे उसे रखो, कुछ बुरा नहीं किया,हमें बताओ कि तुम हमसे क्यों नाराज़ हो,हमने आपको कभी नाराज नहीं किया।

मेरे शब्दों पर लगाम नहीं रहता है, कई बार ये गलती कर बैठता है, पर इनका मकसद, तुझे नाराज करने का नहीं होता है, पर कई बारी ये कर बैठता है।

खुद को जहां में बदनाम कर दिया,अपना दामन कांटों से चार कर दिया,अब तो हटा दो रुख से पर्दा जालिम,तेरे प्यार में खुद को बर्बाद कर दिया.

” वो सुख-दुख में साथ निभाना,वो साथ मिलकर जश्न मनाना,अनकहे अंदाज में प्यार जताना,याद है हमे वो दोस्तो का जमाना..!!

हमारी जो भी गलती हुई हो, उसके लिए मैं तुमसे माफी मांगता हूँ।

मैंने तुमसे ही प्यार किया है मैंने तुम्हारा ही इंतजार किया है हर वक्त रहा हूं मैं तुम्हारे पास हूं तुम्हारा ही ख्वाबों में नाम लिया है

मान जाना मेरी जान औरकितना हमे रुलायेगी रहनहीं सकते बात किये बिनाऔर कितना हमें तड़पाएंगी।

आज खुद को भुलाने को जी कर रहा है बेवजह रूठ जाने को जी कर रहा है, तुम्हे वक़्त शायद मिले न मिले, आज खुद को मनाने को जी कर रहा है।

उनकी नादानी की भी हद है जनाब,बात बात पे रूठते भी बहोत है हमसे,और हमारे बिना रहा भी नहीं जाता उनसे।

चेहरे पर हँसी छा जाती है,आँखों में सुरूर आ जाता है,जब तुम मुझे अपना कहते हो,अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है।

तेरा रूठना कातिलाना है,इरादा क़त्ल का था,तो मेरा सर कलम कर देते,क्यू इश्क़ में डाल कर ,तूने हर साँस पर मौत लिख दी….. ?

काश कोई बहाना मिल जाए तुम्हारे पासआने का, कसम से बहोट याद आ रही हो । ☹️

बहुत बाते सोच रखी है, तुम्हे सुनाने के लिए, पर एक तुम हो की आती ही नहीं मानाने के लिए।

वो कभी सुनाती है, तो कभी पुचकारती है,मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है,तो दुसरे पल गले लग जाती है,यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा।

दिल से बने जो रिश्ते उनका नाम नहीं होता। इनका कभी भी निरथंक अंजाम नहीं होता। अगर निभाने का ज्जबा दोनो तरफ हो। तो ये पाक रिश्ता कभी बदनाम नहीं होता।

तुम रूठ गए तो हम मनानेआ जाएंगे आप पर हमअपना हक़ जताने आ जायेगे।

मेरी आँखों से आँसू बहते हुए ये शब्द कह रहे हैं, कि मुझे अपनी गलती के लिए माफ कर दो।

रुठना हमे भी अच्छा लगता हैं, अगर कोई मानाने वाला साथ हो तो। Ruthana hume bhi accha lagta ha agar koi manane wala sath ho to.

वो मेरे कुछ अपने ही थेजो आग लगाकर देखनेआए कुछ बचा तो नही।

जब तुम मुझसे नाराज़ होते हो, तो मेरा दिल टूट जाता है। मुझे माफ कर दो, मेरी जान।

जरा मेरे पास तो आओ ना जरा मुझे अपने पास तो बुलाओ ना मैं तुमसे कितनी मोहब्बत किया तुम मुझे अपनी मोहब्बत दिखाओ ना

न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता,जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता।

देखो तुम अब इस तरह से मुझे सताओ ना मुझसे यू दूर दूर रहकर मुझे रुलाओ ना मैं अपनी गलती की माफी मांगता हूं तुमसे तुम एक बार फिर से मेरे पास आ जाओ

कहते हैं हौसलों से उड़ान होती है।सच्ची दोस्ती से पहचान होती है।जिंदगी में सब कुछ मिल जाता है।जब हमारी दोस्ती में जान होती है।

ये कैसा सौदा हुआ की हमारादिल लेके तूने अपना दिलदेने से इन्कार कर दिया । ☹️

पाना और खोना तो किस्मत की बात हैपर चाहते रहना तो अपने हाथ में हैतुम्हारा इश्क तो मेरे लिए हवा जैसा हैजरा सा कम हो तो सास रुकने लगती हैं

यकीन 👍करो तुम🙄 मुझ पर जो😅 जालिम हाथ उठ्येगा🤝त्रिया है👍 नागिन चरित्र 😜पड़ा दूंगी तो🤔 जह्नुम्म में जायेगा😅😅

भाई अपने #Attitude का ऐसा अंदाज रखोंजो तुम्हे ना समझे उसे नजर अंदाज रखों…!!!!

देखो हमे पता है की, हम गुस्सा करते है,अगर गुस्सा नही करेंगे तो, आपकी तरह मनाएगा कौन…!

मुद्दतों बाद आज फिर परेशान हुआ है दिल,जाने किस हाल में होगा मुझसे रूठने वाला !

तेरे रूठने से अब टूट गया है दिल बवालक्या करे खुद ही किया था पसंद उसकोअब सवाल क्या करे.

आज तक यह ठीक थालेकिन यह अच्छा नहीं हैदूर रहो कहते हैंक्या मैं तुम्हारे साथ नहीं हूँ

दुख की शाम हो,या हो सुख का सवेरा,सबकुछ अच्छा लगता हैं,जब साथ हो तेरा…Dukh ki saam ho,Ya ho sukh ka sawera,Sabkuch accha lagta hain,Jab sath ho tera…

रूठ गई हो तुम,तो खुदा भी रूठ गया है,दिल टूटा है तेरा,तो मेरा भी दिल टूट गया है।

अब तो यूँ रुठना भी छोड़ दिया, क्यूंकि अब कोई मानाने वाला नही।

आँखों में ‘शराफ़त’चाल में ‘नजाकत’दिल में ‘सच्चाई’और चहेरे में ‘सफ़ाई’फिर क्यों न बोले हर लड़की आपको ‘भाई’

बिन बात के ही रूठने की आदत है,किसी अपने की चाहत पाने की चाहत है,आप खुश रहें, मेरा क्या है,में तो आईना हूँ मुझे टूटने की आदत है।

” तुम रूठी हो तो मनाने आया हूँ,समझ सको तो इश्क़ जताने आया हूँ….!!!

” चांद की दोस्ती रात से सुबह तक,सूरज की दोस्ती सुबह से शाम,तक पर हमारी दोस्ती पहली मुलाकात सेआखरी सांस तक…!!!

हर मंदिर पे जाके मांगा तुझे प्रसादमिल जाता है, पर तू नही मिली । 😔

न जिद है न कोई गुरूर है हमे,बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,सजा जो भी हो मंजूर है हमे।

मिले हो तुम मुझको बड़े नसीबों से,चंचल हो, शरारती हो,पर बहन हर पल तुम मेरे दिल में रहती हो।

मैं तुम पर प्यार नहीं जताता हूं, रूठने पर भी नहीं मानता हूं, पर तुम सोच भी नहीं सकती, इतना मैं तुम्हें चाहता हूं।

किसी को अपनी दौलत पे अभिमान है, तो किसी को अपने रुतबे पे अभिमान है, पर जिस पर अभिमान है वो हमारी जान है !

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं.

रूठने-मनाने का, सिलसिला कुछ यू हुआ।मान गया था मगर, फिर रूठने का दिल हुआ।।

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,किसी की खुशियों के खातिर चुप है,पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।

अब तो यूँ रुठना भी छोड़ दिया, क्यूंकि अब कोई मानाने वाला नही। Ab to yun ruthna bhi chod diya kyuki ab koi manane wala nahi

प्यार करो तो जी भर के करो,लेकिन उम्मीद मत रखो !!क्यूंकि तकलीफ मोहब्बत नहीं,उम्मीदें देती है दोस्त

ये जो तुम रुठ जाती हो हमसे, कभी बता भी दो किस हक़ से मनाए तुम्हे।

तुम हँसते हो हमे हँसाने के लिए,तुम रोते हो तो हमे रुलाने के लिए,इस कदर ना रूठा करो मुझसे,किसी दिन मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए।

हम क्रोध करें तो भी हम किस पर क्रोध करें? कौन है जो हमें मनाने आएगा, आपको दया भी आ सकती है, पर तुझसे नाराज़ होने का दिल कहाँ से लाऊँ ?

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,हो सके तो लौट के आ जा किसी बहाने से,तू लाख खफ़ा हो पर एक बार तो देख लेकोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से !!!

भाई मुझे सताता बहुत हैं,मुसीबत में अपनापन भी जताता बहुत हैं.

ज़िन्दगी में हमारी याद बहूत आएगी !मेरी याद तुजे रुला के जाएगी !कैसे भुलेगे मुझे ऐ दोस्त ! मेरी याद तुझे हर पल सताएगी !!

हुस्न 😃है पानी, अकड़ कर🤝 बैठना अच्छा❌ नहीं😅दिल मुझे ❤️को दे दो 👍ज्यादा भरना अच्छा 😅नहीं💯💯

तुम रूठो तो तुम्हे मनाने आ जाएंगे कई हम रूठे भी तो बताओ किस के भरोसे…..

यह भी पढ़े : मुझे कोई फरक नहीं पड़ता स्टेटस

तुम तरकीब निकालते हो दिल जलाने की,, हम तरकीब निकालते है तुम्हे मनाने की.

Recent Posts