1349+ Manana Shayari In Hindi | रूठना मनाना शायरी

Manana Shayari In Hindi , रूठना मनाना शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 26, 2023 Post Updated at: September 1, 2024

Manana Shayari In Hindi : अब तो यूँ रुठना भी छोड़ दिया, क्यूंकि अब कोई मानाने वाला नही। ये जो तुम रुठ जाती हो हमसे, कभी बता भी दो किस हक़ से मनाए तुम्हे।

मेरी सारी कोशिशें नाकाम होती है उनको मनाने की,ना जाने कहां से सीखी है ये अदा रूठ जाने की।

तुम जितना भी हमसे रूठोगे,हम और पास चले आएंगे,दोस्ती का वादा किया था हमने,मरते दम तक साथ निभाएंगे।

वक्त बड़ी तेजी से बदल गया पर तू वक्त से भी तेज निकली।

” काश ये दिल बेजान होताना किसी के आने से धडकताना किसी के जाने पर तडपता…!!!

माना कभी-कभी आपसे नोक-झोंक और तकरार करते हैं, लेकिन ये भी सच है कि हम सबसे ज्यादा आपसे ही प्यार करते हैं।

हमारे यार को रूठने की आदत है,हमे उसके साथ रहने की चाहत है,पता नही उसकी नाराजगी कब तक है,लेकिन हम तो उन्हें मनाने की आदत है।

जब बहना मेरे घर आंगन आयी,तब खुशियां मेरी घर आयी,बांधी उसने कलाई पर राखी,तब मेरे नसीबो ने आसमान छुआ।

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया

अलविदा कहने की जरुरत पड़ गई,मेरी जान मुझसे रूठी है,इसलिए मरने की चाहत जाग गई,

नींद आरही हे इसकदर, की बैठे बैठे सो जाए, रुके हे आपके मैसेज के लिए, की आप हमसे गुड नाईट तो कह जाए….।।।।

खुद को जहां में बदनाम कर दिया,अपना दामन कांटों से चार कर दिया,अब तो हटा दो रुख से पर्दा जालिम,तेरे प्यार में खुद को बर्बाद कर दिया.

नाकाम है मेरी सब कोशिशें तुम्हे मनाने की,कहां से सीखी है ये अदा रूठ जाने की।

वो जो तेरी मुझको प्यार से मनाने की आदत है न, सच कहूँ रूठने को बार बार मन करता है।

क्या रीत बनाई है दुनिया वालों में,भाई-बहन का प्यारा रिश्ता तो बनाया,लेकिन कुछ चंद खुशियों,का ही साथ हिस्से में आया।

तुम्हे जब भी आए गुस्सा तो हम पर उतार दिया करो,तुम यूं रूठा न करो भले ही हमें डाट लिया करो..।

अपनी बिगड़ी हुई तक़दीर को सवारने में लगा हूँ,आज मेरी खुशी मुझसे रूठी है मैं मानाने में लगा हूँ।

याद नही करोगे तो हम याद कराएंगे,रूठ गए अगर तो हम तुम्हे मनाएंगे,ये दोस्ती का दामन छोड़ के कहा तक जाओगे,जहा भी जाओगे हम तेरे साथ चले आएंगे।

हम गए थे उनको मनाने के लिए,वो खफा अच्छे लगे हमने खफा रहने दिया।

आज मैंने खुद से एक वादा किया है,माफ़ी मांगूंगी तुझसे तुझे रुसवा किया है,हर मोड़ पर रहूँगी मैं तेरे साथ साथ,अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।

याद नही करोगे तो हम याद कराएंगे,रूठ गए अगर तो हम तुम्हे मनाएंगे,ये दोस्ती का दामन छोड़ के कहा तक जाओगे,जहा भी जाओगे हम तेरे साथ चले आएंगे।

उसको लगता मैं उससे प्यार नहीं करता,उससे बात न करता….अब उसको कौन समझाए किउसके अलावा तो मैं किसी और सेबात तक न करता…

तरिके तो कई है… तुम्हे अपने पास रखने के…पर मजा तो तब है जब तुम हमें मनाने का हुनर जानो..

हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।

तुम्हे कोई और चाहेइस बात से दिल घबराता हैइसलिए शायद मैं तुम्हाराज्यादा ख्याल रखता हूं।

हर रात एक अजीब सी बेचैनी रहतीहै लेकिन बताऊ किसको हर सुबहतुमसे बात करने की एक आसहोती है लेकिन समझाऊ किसको।

वो रूठे तो सही हम मनाने का वादा करते है,दिल तोडना है मेरा तो बेशक तोड़ देवो इस दिल के बिना भी हम उनकोचाहने का वादा करते है

अपनी नाराजगी अब छोड़ भी दो ना यह जो तुम फालतू जिद कर रहे हो वह तोड़ दो ना आ जाओ ना मेरे पास ही नाराजगी छोड़ भी दो

अजब तरीका है उसका मनाने का साहेब, वो रूठ जाती है और मैं मान जाता हूं। ajab tareeka hai uska manane ka saheb,wo ruth jati hai aur main maan jata hun.

करनी है खुदा से गुज़ारिश,तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी ना मिले,हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,या फिर कभी जिंदगी ना मिले,

न जाने भगवान से कौन सी बात हुई दुआ मेरी कुबूल इक रात हुई, बस तू आई मेरे खव्बो में, व्ही तुझसे मेरी मुलाकात हुई।

ये रूठना, मनाना अदाएँ हैं मोहब्बत कीचटपटा न हो तो खाने में मज़ा क्या है.

गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना, कभी रूठ जाऊ तो मना लेना, कल का क्या पता हम हो न हो, इसलिए जब भी मिलू, प्यार से मेरा हाथ थाम लेना.

अगर तुम मुझसे प्यार करते हो अगर तुम थोड़ी ही मेरी खुशी चाहते हो तो फिर अपनी नाराजगी छोड़ दो अगर तुम मुझसे मोहब्बत करना चाहते हो

तेरे रूठने से अब टूट गया हैदिल बवाल क्या करें ,खुद ही किया था पसंद उसको,अब सवाल क्या करें। …

जब कोई दिल से माफी मांगता है, तो वह दूसरे के दिल तक पहुंचता है और रिश्ता टूटने से बच सकता है।

जो मन बना चुके थे हमसे दूर जाने का और हमें लगा कि हमें मनाना नहीं आता।

सारी उम्र करते रहे इंतज़ार तेरे रुठने काकभी तो मौका दिया होता तूने मनाने का !

जिक्र करता है दिलसुबह शाम तेरागिरते हैं आंसु बनता है नाम तेराकिसी और को क्यू देखेये आंखेजब दिल पर लिखा हैनाम तेरा।

अक्सर उस इंसान के साथ बुरा हो जाता है जो सब को खुश रखने की कोशिश करता है।

लोगों के शोर में नींद नहीं आती,मुझ तेरी खामोशी ही सोने नहीं देती…Logo ke shor mein nind nahi aati,Mujhe teri khamoshi hi soone nahi deti..

तुम खफा हो गए तोखुशी ना रहेगीतुम्हारे बिना चिराग मेरोशनी ना रहेगीक्या कहे क्या गुजर रही हैइस दिल परजिंदा तो रहेंगे मगरजिंदगी ना रहेगी।

मुझे अब माफ़ कर दो , अब तुम मुझे आज़ाद कर दो, मैं अभी भी उलझन में हूँ, उन्हीं पलों में तुमने अपनी आत्मा खो दी । sorry shayari

” अच्छे दोस्त ढूंढना मुश्किल हैऔर उन से पीछा छुड़ानाउससे भी ज्यादा मुश्किल है…!!!

मेरी जिंदगी में खुशियातेरे बहाने से हैआधी तुझे सताने से हैऔर आधी तुझे मनाने से है।

तुम रूठ गए तो हम कैसे जिएंगे, ये कड़वा घूंट हम कैसे पिएंगे, अपने दिल की धड़कन की आवाज, अब आप तक हम कैसे पहुंचाएंगे।

रूठ जाओ कितना पर मना लेंगे,दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे,दिल आखिर दिल हैकोई सागर की रेत तो नहीं,जो लिख के नाम आपका मिटा देंगे।

किसी से इतना भी ना रूठो,की उसके चले जाने के बाद,अपने आपको को कभी माफ़ ना कर सको।

न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता,जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता।

न जाने मेरा ये दिल कहा खो गया,तुझे पहली दफा देखा,और तेरा ही हो गया..Na jane mera ye dil kaha kho gaya,Tujhe pehli dafa dekha,Aur tera hi ho gaya…

कितना सुना लगता हैजब चांद हो और तारे नहींउसी तरह जिंदगी होऔर उस में तुम नहीं।

वो मेरे रूठने पर इस तरह मनाती है… कभी तो ज़ी चाहता है बेवजह उससे रूठ जाऊं…!!!

अपने दिल की सारी बातें तुम्हें खुल कर सुना दूंगा,तुम रूठे तो हो पर ऐसे, तुम्हें मैं दो पल में मना लूंगा।

खुशबु की तरह आपके पास बिखर जाऊंगा, सुकून बनकर दिल में उतर जाऊँगा, महसूस करने की कोशिश कीजिए, दूर होकर भी पास नज़र आऊंगा.

वादा है तुमसे,तेरा साथ निभाउंगा,रूठ कर तुमसे,कभी दूर ना जाउँगा,

मेरी भूल को अब भुला दो जरा, मरती हूं आप पर, गले लगा लो जरा, अब न करेंगे नाराज आपको, माफ करो और मुस्कुरा दो जरा।

अगर तुम ढूँढोगेन तो ही रास्ते मिलेंगे ना!मंजिल की फितरत है, मेरे दोस्त,खुद चलकर नहीं आती!!!

कास मैं इससे अच्छा,हम चाँद से मोहब्बत कर लेता!!लाख दूर सही कम से कम दिखाई तो देता !!!

अब इस शहर में वो मजा नही है क्योकि तेरी रुठने मनाने की सज़ा नही है. Ab is shahar mein wo maza nahi hai Kyonki teri roothne manaane ki saza nahi ha..

तूही तो सब बताता था मुझेचल रूठने से पहले ये तोबता दे की तुझे मनानाकैसे है । 🥺

तुम हमसे नाराज हो, और खपा हो,तो शिकायत करो हमसे युहीं खामोश,रहने से दिलों की दूरियां मिटा नहीं करते !!

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से, हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से, तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले, कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।

शहर में वो मजा नही हैक्योकि तेरी रुठने मनाने की सज़ा नही है

जिंदगी गुज़र गई उसे रूठने और मनाने में, उसने वक़्त तक नहीं लगाया हमें छोड़कर जाने में।

उससे, खफ़ा होकर भी देखेंगे, एक दिन..कि, उसके मनाने का अंदाज़ कैसा है..!

रूठे हुये हो क्यों में मनाने को हु तैयारकीमत बता दो मान जाने की में जिन्दगी लुटाने को हु तैयार

रूठने वालों को अब ये बताएं कौन,वक़्त किसी के पास नहीं, मनाएं कौन.

किसी रोज याद न कर पाऊ तो खुदगर्ज मत समझ लेना दोस्तों,इश छोटी सी उम्र में है परेशानिया बहोत ,

मैंने जब खुदा से कहा,तू मेरी दुआ भी कभी कुबूल कर दे,उसने भी मुस्कुरा कर कह दिया,तू एक ही शक्श को मांगना छोड़ दे |

इतनी फ़िक्र तो मेरी नहीं करता है ये दिल जितनी फ़िक्र तेरी करने लगा है। itni fikar to meri nahi karta hai ye dil jitni fikar teri karne laga ha.

रूठे यार को मनाना मेरे बस मे नही मेरे दिल का इजहार इन लफ्जो मे नही.

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,हम तो आपके के रूठ जाने से डरते है।

Recent Posts