Manana Shayari In Hindi : अब तो यूँ रुठना भी छोड़ दिया, क्यूंकि अब कोई मानाने वाला नही। ये जो तुम रुठ जाती हो हमसे, कभी बता भी दो किस हक़ से मनाए तुम्हे।
तुम रूठ गए तो हम मनाने आ जाएंगे आप पर हम अपना हक़ जताने आ जायेगे. Tum ruth gaye to hum manane aa jayenge aap par hum apna hak jatane aa jayenge.
क्या बात है क्या कमी है वह तो तू बताएं ना मैंने तेरा क्या बिगाड़ा है मुझे पता है ना इस तरह जो तुम मुझसे नाराज बैठा है आज इसकी तू वजह तो बताएं ना
गलती एक करी थी उसने जो हमने सची मानी थी…° हमने जाने को कहा और उसने रुठने की ठानी थी़.
तुम हँसो तो खुशी मुझे होती हैं,तुम रूठो तो आंखे मेरी रोती हैं..Tum hasho toh khusi mujhe hoti hain,Tum rutho toh ankhe meri roti hain..
इश्क के रिश्ते कितने अजीबहोते हैदूर रहके भी कितने करीबहोते हैमेरी बरबादी का गम नाकरना तुमये तो सबके अपने अपनेनसीब होते है।
आज खुद को भुलाने को जी कर रहा है, बेवजह रूठ जाने को जी कर रहा है, तुम्हे वक़्त शायद मिले न मिले, आज खुद को मनाने को जी कर रहा है।
अगर तू हजार बार भी रूठ जाएतो भी मना लुंगा तुझेमगर देख मोहब्बत के बीचकोई दुसरा ना आ जाए।
” कौन कहता है कि जिंदगी तकलीफ देती है?अगर तुम जैसे दोस्त साथ हो,तो जिंदगी भी सर झुका लेती है….!!!
उफ़ —उसके रूठने की अदाये भी गजबकी थी…बात बात पे कहना की”सोच लो फिर बात नहीं करुँगी”
मेरा बाबू आज मुझसे क्यों नाराज बैठा है वह मुझसे इस तरह क्यों उदास बैठा है उसके बिना मेरा दिल नहीं लगता वह मुझसे आज क्यों रूठा हुआ बैठा है
तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर गई तबियत मेरी, बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो।
बात न करने की हमेकोई वजह नही दे रहे होपता नही हमे रूठने कीसजा क्यो दे रहे हो।
ऐ दोस्त, तू रूठा है जब सेमेरी किस्मत का तारा टूट गया,फ़रियाद सुनता नहीं मेरीमेरा रब भी मुझसे रूठ गया.
कर दो.माफ़ गर.हुई कोई खता हमसे. ♥अलग .तुमसे होकर.और अब.रहा नहीं.जाता हमसे
जो निकले थे मुझे मिटाने,डर गए रास्ते में खड़ा मेरा दोस्त देख कर।
कुछ इस तरह वो हमें मनाते है,अगर मैं ज़रा सा रूठ जाऊँ तो,वो मुझे अपने सीने से लगाते है।
हल्की सी चोट से शीशे नही टूटते,छोटी-छोटी बातो से दोस्त नही रूठते,दोस्तो की गलतियो को माफ कर दिया करो,छोटी सी गलती से सच्चे दोस्त नही बिछड़ते।
माना की हम इकरार नहीं करतेमतलब ये नहीं कि ₹आपका खयाल नहीं रखते,कितनी #बेकरारी में #गुजरता है वो दिनजिसदिन हम आपसेबात नहीं_करते,
मोहब्बत आजमानी हो तो बस इतना ही काफी है, जरा सा रूठ कर देखो मनाने कौन आता है…
सुनना है, सुनाना है,रूठना है, मनाना है,हसना है, रुलाना है,इस जिंदगी का हर लम्हा….बस तुम्हारे साथ ही बिताना है….।
कुछ इस तरह मैंने अपनी जिंदगी पर एहसान किया, आपसे बार-बार माफी मांगी और बार-बार आपने मुझे माफ किया।
कितना मुश्किल है मनाना उस शख्स को .. जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे …
इतना भी मत रूठ जाओ मेरे यार की…..मेरे दोस्त,, मेरा भी दिल टूट जाये,हम इतना भी बेदर्दी नहीं है की….तुम्हे दर्द दे कर चुप चाप रह जाये !!!
पलभर में.टूट जाये वो.कसम नहीं,sorry .तुम्हे भूल.जाये वो हम नहीं, .तुम रूठी.रहो.हमसे इस.बात में दम नहीं.sorry
आज पापा लाए है मिठाई बहुत सारी,जी मचला कि खा जाऊं सारी,पर बहना तेरे बिना,मीठी नहीं लगी कोई मिठाई।
हमें तो रूठने का सलीका भी नहीं आता जाते-जाते खुद को उसके पास ही छोड़ आये ………
गर खता है हमारी तो सज़ा दीजिएबस एक बार हुज़ूर पर मुस्कुरा दीजिए।
मान जाना मेरी जान और कितना हमेरुलायेगी रह नहीं सकते बात कियेबिना और कितना हमें तड़पाएंगी.
और कितना दर्द का एहसास दीलौंगे मुझेशायद अभी तक तसल्ली नहीं हुई होगी तुझे
नाकाम थीं मेरी सब कोशिशें उस को मनाने की पता नहीं कहां से सीखी जालिम ने अदाएं रूठ जाने की
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया, आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया, हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में, क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।
ख्वाइशो 🙄का कैदी हूँ, मुझे👉 हकीक़ते सज़ा🤔 देती है, आसान 👍चीजो का शौंक नहीं ❌मुझे मुश्किलें👉 मज़ा 💪देती है !!
कुछ बदले बदले हैं अंदाज उनके पता नहीं खफा हैं हमसे या बेवफा हो गए।
सितम हमारे सारे छांट लिया करो जान, नाराज़ होने से अच्छा है हमे डांट लिया करो.
छोड़ो ये गुस्सा चलो कुछ इश्क़ के गीत गाते हैंहमेशा याद रह जाये कुछ ऐसा कर जाते हैं
बड़ी मिन्त्तो से मिलता है तेरा जैसा दोस्त,जो हर सुख दुःख में साथ रहता है,हर राह में साथ खड़ा होता है,सलाम है तेरी दोस्ती को।
इतना ना सताओ हमें,अब मान भी जाओ मेरी जान,माफ कर दो हमारी गलती,कर दो हम पर इतना एहसान।
मेरा तेरा रिश्ता बड़ा चुलबुला है,कभी खट्टा तो कभी मिट्ठा है,बस यही खास बात है जो,भाई-बहन को जिन्दगी भर साथ रखती है।
मेरा यार मुझसे रूठा है, कोई मनाने का हुनर बताइए तो सही।
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान देखकर ये दिल धड़कता हैमत पूछो तुम्हारे रूठ जाने से ये कितना तड़पता है |
जीने की उसने हमे नई अदा दी है,खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,ऐ ख़ुदा उसको खुशियां तमाम देना,जिसने अपने दिल में हमे जगह दी है।❤️❤️🌹🌹🌹😊
खफा भी हो गया तो मानाने कौन आगयेगा।
लोग कहते हैं कि अगर आप सही समय पर माफी नहीं मांगेंगे, तो अपनी अनमोल चीज खो देंगे और मैं आपको खोना नहीं चाहती और आपसे जुदा होना नहीं चाहती।
माना हमसे कोई खता हो गई,पर खफ़ा होकर हमसे यूँ ना रूठी रहो,तुम्हारे लिये हमारी जान भी हाज़िर है सनम,हमसे अपने दिल के अरमान तो कहो।
तुझे खबर भी है इसकी ओ रूठने वाले, तुम्हारा प्यार ही मेरा कीमती खजाना था
आज धरती सुनहरी हो गई,आसमान नीला हो गया,आज बहना जो तू मेरे घर में आ गई,मेरा घर खुशियों से आबाद हो गया।
वो नाराज़ रहे तो रहे हमसे, हमने तो उन्हें इश्क़ करना नहीं छोड़ा.
कहता था बड़ा मज़ा आ गया, वो किसी और का हो के आ गया, बेवफाओं के सिर आ ताज है मेरा मेहबूब, जिस्म खुश और रूह जला कर आ गया.
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।
तुम मेरी जिंदगी में इस तरह आ चुके हो तुम ही मुझे अपना बना चुके हो तुम ही हिस्सा हो और मेरी जिंदगी का तुम मुझे अपना दीवाना बना चुके हो
दोस्ती करना कितना आसान हैपर रोने के बाद भी भूलना कितनामुश्किल है । ⚜
बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है,बहना तेरा और मेरा रिश्ता,दूर होकर भी तू दिल में रहती है,तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है।
तुम चुप रहो यह मैं वैसे ही रहूंगी अब मैं कभी किसी और से बात नहीं करूंगी अगर तुम चाहते हो तो बस और मैं तुम्हारी होकर ही रहूंगी
अपनी खुशियों का घोट कर गला तुमने,जमाने की हर रीत तुमने निभाई,दुआ है रब से अब कोई गम ना आए,तेरी जिंदगी में बहना।
तू रूठी रूठी सी लगती है, कोई तो तरकीब होगी मनाने की, मैं जिंदगी गिरवी रख दूंगा, तू कीमत तो बता मुस्कुराने की…..।
देखा है.आज मुझे भी.गुस्से की.नजर से, .मालूम.नहीं आज वह.किस किस.से लदे हैं
रोया हु कई बारमगर किसी को दिखाया नहींबोला है कई बारमगर तुझे समझ आया नहीं।
अगर तुम नराज़ हो हमसे तो शिकायत करोयू खामोश रहने से दो दिलो की दुरिया नहीं मिटती।
ज़िन्दगी में याद हमारी बहूत आएगी !प्यारे सफर की हर ख़ुशी रुक जाएगी !अगर तलाश करोगे हमसे अच्छा कोई दोस्त !तो निगाहे दूर तक जाएगी फिर लौट आएगी !!
रेगिस्तान 🗿 भी _हरे 🌳 हो जाते है, जब #अपने _साथ 😍 अपने भाई 👬 खड़े हो जाते है…!!
हम रूठते हैं क्योकि तुम मानना जानते हो,वरना इस मतलब से भरी दुनिया में, हम यूँही हर किसी से रूठा नहीं करते।
हर एक पल उनकी याद में बिताते है जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते है.
रियासत नहीं विरासत हो तुम हमारी,फूल नहीं महकता हुआ गुलाब हो तुम,तुम दोस्त नहीं दोस्त से भी बढ़कर,दिल के कोई खास हो तुम।
थक गए हम अपने दोस्त को समझाने में,नाकाम हो गई सारी कोशिशे उन्हे मनाने की,अब दोस्त हमारे बहुत नाजूक हो गए है,पता नही कहा से सीखी ये अदा रूठ जाने की।
तुम रूठो तो हम तुम्हे मनाने आ जाएंगे, हम रूठे भी तो बताओ किस के भरोसे।
हर पल खुशियों का अंबार रहे,मेरी बहना तेरा संसार आबाद रहे।
अगर तुम मुझसे इस तरह नाराज रहेगा अगर तुम मुझसे इस तरह दूर दूर रहेगा तो फिर मैं भी तुझसे रूठ जाऊंगा अगर तुम मुझसे इस तरह गुस्सा रहेगा
बचपन की वो बातें,खट्टी मीठी सी शरारतें,बहुत याद आती है बहना,अगले जन्म भी तू ही बनना मेरी बहना।
मेरी भूल को तुम भूल न समझना, बातें लगे कांटा तो फूल ही समझना, अब गलती न होगी कभी दोबारा, हमें अपना प्यार ही समझना।
परियों से भी सुंदर मेरी बहना,मुस्कान तेरे लाखो में एक,तेरी खुशियों के लिए,मै अपनी जिंदगी वार दू।
रूठना अगर तुम्हारी आदत है, तो तुम्हें मनाना मेरा कर्तव्य है। तुम हजा़र बार रूठोगी, तो मैं लाखों बार मनाऊंगा….
इस कदर हम यार कोमनाने निकलेतेरी चाहत के हमदीवाने निकलेजब भी आपको दिल का हालबताना चाहाआपके लबो से वक्त ना होने केबहाने निकले।