1349+ Manana Shayari In Hindi | रूठना मनाना शायरी

Manana Shayari In Hindi , रूठना मनाना शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 26, 2023 Post Updated at: September 1, 2024

Manana Shayari In Hindi : अब तो यूँ रुठना भी छोड़ दिया, क्यूंकि अब कोई मानाने वाला नही। ये जो तुम रुठ जाती हो हमसे, कभी बता भी दो किस हक़ से मनाए तुम्हे।

नाकाम थी मेरी सारीकोशिश उसे मनाने कीपता नहीं कहा से सिखी उसनेये अदाए रूठ जाने की।

बहाने बनाना कोई उनसे सीखे, बनाकर मिटाना कोई उनसे सीखे, सबब रूठने का भी होता है लेकिन, यूं ही रूठ जाना कोई उनसे सीखे !

समय नहीं है तेरे पास मुझे मनाने का, क्यों परवाह है तुझे इस जमाने की, काफी दिन हो गया है देखे तुम्हें, आजा मिलने किसी बहाने से।

पता नहीं कितना.नाराज.है वो मुझसे. ♥ख्वाबों में भी मिलता है तो बात नहीं करता.

मोहब्बत की ये भी एक शर्त है साहेब, सबकुछ पा कर सबकुछ खोना पड़ता है.

मेरे आंसू का जवाब देना होगा, दर्द दिया है उसका हिसाब देना होगा, मेरे रूठने पर कभी नहीं मनाया है, आज उसका भी जवाब देना होगा।

चाहता था मै भी तुम्हे दिल की बात सुनाना, पर तुमने कहा आता नहीं मुझे रूठे को मनाना

मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ,सिर्फ तेरे बहाने से है, आधी तुझे सताने से है,आधी तुझे मनाने से है.

हो कर जुदा तुमसे रह नहीं सकता,रूठ कर तुमसे दूर जा नहीं सकता,ऐ मेरे सनम, तेरे बिन मैं जी नहीं सकता,

बड़ी बारीकी के साथ थोड़ा उन्होंने हर कोना दिल का  सच कहूं तो उनका ये हुनर लाजवाब था।

तेरी मोहब्बत में एक अजब सा नशा है, तभी तो सारी दुनिया तुमपे फ़िदा है. Teri mohabbat me ek ajab sa nasha hai tabhi ro sari duniya tumpe fida hai.

ज़माने से रुठने की जरूरत ही क्यों हो जब मेरे अपने ही मेरे बने रकीब हो

तू मिले या न मिले,पर तुझे इस संसार की,हर खुशी मिले..Tu mile ya na mile,Par tujhe is sansaar ki,Har khushi mile..

इंसान कभी इंसान को धोखा नहीं देता है.बल्कि उम्मींदें धोखा दे जाती है,जो की आप दूसरों से करते हो!!

मजबूर नही करेगे तुम्हे बातकरने के लिए चाहत होती तोतुम्हे भी दिल करता बात करने का।

यारी में कितनी ताकत हैअब समझ में आया जबतूने दोस्ती तोड़ने की बातकी और हम दोनो रॉ पड़े । 🙂

मैं चुप हुआ तो ये दिल रोने लगा, तू नाराज़ क्या हुआ मेरी दुनियाँ ही बदल गयी.

जैसे मैं तुम्हारी हर नाराजगी समझता हूं,काश वैसे ही तुम मेरी सिर्फ एक मजबूरी समझते।

मोहब्बत की इन्तिहां न पूछिये, इस प्यार की वजह न पूछिये, हर सांस मे समाये रहते हो.. कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये।

जंग न लग जाये दोस्ती को कहीं,रूठने मनाने के सिलसिले जारी रखो !

खफा होने से पहले खता बता देना, रुलाने से पहले हँसना सिखा देना, अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को, तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना।

तुम्हारी हर अदा है सबसेनियारी जब रूठ जाती हो तुमतो लगती हो बहुत प्यारी।

चांद सा मुखड़ा फुल जाता है,प्यारी बहना जब रुठ जाती है।

कोई गलती हो जाये तो डाट लिया करो,मगर यू रूठा न करो हमसे..Koi galti ho jaye toh daat liya karo,Magar yu rutha na karo humse…

तू रूठे हजारों बार फिर भी मना,लूँगा तुझे – मगर देख मोहब्बत के ,बिच कोई दूसरा न आजाये !!

बहाने बनाना कोई उनसे सीखे,बनाकर मिटाना कोई उनसे सीखे,सबब रूठने का भी होता है लेकिन,यूं ही रूठ जाना कोई उनसे सीखे !

किसी से इतना भी ना रूठो,की उसके चले जाने के बाद,अपने आपको को कभी माफ़ ना कर सको।

तरस गए आपको देखने के लिए, दिल फिर भी आपकी दुआ करता है । हमसे अच्छा तो आपके घर का आईना है कम से कम आपको हर पल देख तो लिया करता है ।

बहुत उदास है कोई ये दिल तेरे जाने से,चलो अब आ भी जाओ ना किसी बहाने से,ऐसे न जाओ छोड़ के मुझे अकेला यहाँ,मैं बिखर गया हूँ तेरे रूठ कर जाने से।

हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये !

ग़र कटती हें उम्र तुम्हे मनाने मेँ,तो कट जाने दो,वैसे भी बिन तुम्हारे जिंन्दगी भी कंहा जिंदगी हें !

हमने तो इंतजार कियातेरे रूठ जाने काअब मौका मिला है तोमौका दो मनाने का।

बिन बात के ही रूठने की आदत है किसी अपने का साथ पाने की चाहत है आप खुश रहें मेरा क्या हैमैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है

अगर इतनी नफरत है मुझसे तो दिल से ऐसी दुआ मांगो कि तेरी दुआ भी पूरी हो जाए और मेरी जिंदगी भी।

तुम हँसते हो हमे हँसाने के लिए,तुम रोते हो तो हमे रुलाने के लिए,इस कदर ना रूठा करो मुझसे,किसी दिन मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए।

मेरी जान से खेलना अच्छा नहींयू तुम रोज़ रोज़ रूठ जाया करती हो।

नाजाने *किस बात पे आप #नाराज है हमसे,ख्वाबों मे भी #मिलते है तोबात नहीकरते !!

जंग न लग जाये मोहब्बत को कहीं रूठने मनाने के सिलसिले जारी रखो. Jang na lag jaye mohababt ko kahi Roothne manaane ka silsila jaari rakho.

हम रूठते हैं क्योकि तुम मानना जानते हो,वरना इस मतलब से भरी दुनिया में,हम यूँही हर किसी से रूठा नहीं करते।

मै कहूं और आप सुनो वो अच्छी दोस्ती,आप कहो और मैं सुनो वो उससे भी अच्छी दोस्ती,पर मैं कुछ भी ना कहूं और आप समझ जाओ तो वो सच्ची दोस्ती|

आज कुछ लिख नही पा रहा,शायद कलम कोमुझसे नाराजगी हैं कोई।

गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना, कभी रूठ जाऊ तो मना लेना, कल का क्या पता हम हो न हो, इसलिए जब भी मिलू, प्यार से मेरा हाथ थाम लेना.

न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता,जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता।

तेरी स्माइल का भी क्या कहना मेरी जान तेरी स्माइल देख कर अपनी जान तक लुटा दूँ तुमपे।

तू रूठा तो मेरी किस्मत रूठ जाएगी,मोहब्बत की कहानी,शुरू होने से पहले,खत्म हो जाएगी,

नींद से कोई शिकवा नहीं जो आती नहीं रात भर कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता।

सच्ची दोस्ती वही है,जो उस समय आपका साथ दे,जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती हैं।।

शहर में वो मजा नही है क्योकि तेरी रुठने मनाने की सज़ा नही है

उसकी हर गलती भूल जाता हूँ जब वो मासूमियतसे पूछता है नाराज है क्या?

बिगड़ी हुई तक़दीर को सवारने में लगा हूँ, मेरी खुशी मुझसे रूठी है, में मानाने में लगा हूँ,

उन्हें रूठने में वक़्त नहीं लगता मेरे पास वक़्त नहीं मानाने को.

हमसे तुमसे ही प्यार करते हैं हम सिर्फ तुमसे ही मोहब्बत करते हैं तुम ही हमारी जिंदगी में वह हसीन सितारा हो जिसे हम कभी खुद से दूर नहीं करते

इस दिल में प्यार है कितना, वो जान लेते तो क्या बात होती, हमने तो माँगा था उन्हें ख़ुदा से, वो भी हमे माँग लेते तो क्या बात होती।

मुँह बनाकर यूँ तेरा रुठ जाना भी,मुझे प्यार की मिठास दे जाता है,कोई तो है मुझे दिल से चाहने वाला,प्यार का वो एहसास दे जाता है।

मेरी मोहब्बत की हद न पूछो,मैं दुनिया छोड़ सकता हूँ पर तुम्हे नहीं..Meri mohabbat ki hadd na pucho,Main duniya chod sakta hoon par tumhe nahi..

दिल खामोश तड़प रहे हैहम तुमसे एक अल्फाज के लिए,तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए!!

ख़ुशी की तलाश में घर से थे निकले, चार गम लेकर वापिस लौटे हैं.

नाराज़गी नहीं है कोईमै किस से शिकायत करुये रूठने मनाने की रस्मतो अपनो में हुआ करती है।

वो कभी सुनाती है, तो कभी पुचकारती है,मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है,तो दुसरे पल गले लग जाती है,यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा।

एक बात कहूं मनाता भी वही है,जिसको आपकी नाराज़गी से फर्क पढ़े..!

सच्चा प्यार कहा किसी के नसीब में होता है. एसा प्यार कहा इस दुनिया में किसी को नसीब होता है.

एक ज़रा सी भूल खता बन गयी,मेरी वफ़ा ही मेरी सजा बन गयी,दिल लिया और खेल कर तोड़ दिया उसने,हमारी जान गयी और उनकी अदा बन गयी.

आज खुद को भुलाने को जी कर रहा है, बेवजह रूठ जाने को जी कर रहा है, तुम्हे वक़्त शायद मिले न मिले, आज खुद को मनाने को जी कर रहा है।

मेरी ज़िंदगी मेरी जान हो तुम,मेरे जीवन का दूसरा नाम हो तुम..Meri zindagi meri jaan ho tum,Mere jeevan ka dusra naam ho tum..

अब तो नाराजगी दूर करो, मानती हूं हो गई गलती, अब तो माफ करो।

जब-जब तू नाराज हुआ है मेरा दिल भी दुखी हुआ है तो तुम जाता है मुझसे दूर तेरे दूर जाने से मेरा दिल हमेशा उदास हुआ है

रिश्ता दिल से होना चाहिए,शब्दों से नहीं. नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए,दिल में नहीं.

उन्हें पता है उनके बिना एक पल भी नहीं रह सकते फिर भी उन्हें अच्छा लगता है रूठ कर चले जाना।

सब कुछ मिल जाए तो जीने का क्या मजा जीने के लिए किसी की कमी का होना जरूरी है।

महबूबा चिढ़ गई इस बात से…..फोन की गैलरी में उसकी तस्वीर नहीं थी…उसे क्या पता दिल से महफूज़ कोई और जगह नहीं थी।।।

कभी-कभी बहुत सताता है मुझे एक सवाल हम मिले ही क्यों जब मिलना ही नहीं था।

तुम्हारा प्यार मेरी ताकत है और इस ताकत को खोकर मैं कमजोर नहीं पड़ना चाहती, जो हुई भूल उसके लिए सॉरी कहती हूं।

Recent Posts