1349+ Manana Shayari In Hindi | रूठना मनाना शायरी

Manana Shayari In Hindi , रूठना मनाना शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 26, 2023 Post Updated at: September 1, 2024

Manana Shayari In Hindi : अब तो यूँ रुठना भी छोड़ दिया, क्यूंकि अब कोई मानाने वाला नही। ये जो तुम रुठ जाती हो हमसे, कभी बता भी दो किस हक़ से मनाए तुम्हे।

कोहिनूर तो नहीं देखा मैंने कभी,मगर अनमोल होती है बहने,खुद के गम को छुपा हंसना सिखाती है।

अब इस शहर में वो मजा नही है क्योकि तेरी रुठने मनाने की सज़ा नही है. Ab is shahar mein wo maza nahi hai Kyonki teri roothne manaane ki saza nahi ha.

दुनिया को मेरी हकीकत के बारे में पता भी नहीं इलजाम हजारों हैं और गलती एक भी नहीं।

हर बार रिश्तों में और भी मिठास आई है,जब भी बाद रूठने के तू मेरे पास आई है।

किस बात पर तुम रूठ गए, पता चले तो मना लूं, अब रूठे हो तो शिकायत भी करो, ताकि मैं गलती अपना लूं।

दिल तो बस एक बार ही टूटा था पर आस हर रोज टूटती हैं।

की ढेर साडी तस्वीरें तो नहीं है मेरी उसके साथ पर मेरे हर ख्वाब को वही पूरा करता है।

रिश्ते दूर तक चलते अगर,नाराजगी की उम्र कम हो।

आज मैंने खुद से एक वादा किया है,माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।

तुम रूठी हो तो मनाने आया हूँ, समझ सको तो इश्क़ जताने आया हूँ. tum ruthi ho to manane aaya hun samjh sako to ishq jatane aya hun.

अगर तू हजार बार भी रूठ जाएतो भी मना लुंगा तुझे  मगर देख मोहब्बत के बीचकोई दुसरा ना आ जाए।

रूठने की कोई…….दास्ताँ रही होगीयकीनन कोई …….. खता रही होगीतुमने सलाम नहीं लिया होगा उनकायही तो बात दिल को सता रही होगी

न जाने कैसे मोहब्बत हुई तुझसे, यू दिल मेरा बेकरार हुआ, देखकर पहली ही दफ़ा तुझें, अपना बनाने का ख्वाब उठा।

नराज़गी भी एक प्यार हैतेरे हिस्से की सारी बातें बचा रखी हैंजब भी शहर खुलेगा तो  हम दोनो खुल कर बातें करेंगे।

जिन्दगी में जब गम का होता हैं सुरूर,तब हर कोई अपना रूठता हैं जरूर.

तरिके तो कई है… तुम्हे अपने पास रखने के… पर मजा तो तब है जब तुम हमें मनाने का हुनर जानो..

मेरे सिर का ताज हो बहना तुम,यूं ही खुश रहना हरदम तुम,गर आए जिंदगी में कोई गम,तो मुझसे कहना तुम।

यूं रूठ कर हमसे दूर ना जाइए, गलती से हमारी खामोश ना हो जाइये, सजाएं सारी कुबूल है हमें, अब जरा मुस्कुरा कर तो दिखाइए।

जिंदगी से यही गिला हैतू बोहोत देर से मिला हैतू मोहब्बत से कोई चाल तो चलहार जाने का पूरा हौसला है।

ऐ खुदा अपनी अदालत में मेरी ज़मानत रखना; मैं रहूँ ना रहूँ, मेरे दोस्तों को सलामत रखना.

आज जो तुम मुझसे नाराज हो तो फिर कल मैं भी नाराज हो जाऊंगी फिर देख लेना तुम मुझे मना नहीं पाओगे और मैं तुमसे दूर चली जाऊंगी

हर ख्वाहिश तेरी पूरी हो जाए,जो हो कुछ अधूरी तो वह मेरी हो जाए,दुआ है रब से बहना तेरा हर पल,खुशियों की बारिश से भीग जाए।

जाने किसकी मेरी #खूबसूरत #जिंदगी को #नजर लग गई,जो लोग मुझसे पल-पल में बात_करते थे,वो-तो आज मुझे देख कर ignor ₹करते तक नहीं

रूठने-मनाने का, सिलसिला कुछ यू हुआ।मान गया था मगर, फिर रूठने का दिल हुआ।।

अच्छे पानी को ख़राब कर देती है, एक ग़लतफ़हमी सब ख़राब कर देती है.

आज तुम रूठे रूठे से लगते हो,कोई तरकीब तो होगी मानाने की,ज़िन्दगी गिरवी रख देंगे हम अपनी,बस तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की।

अगर तुम .को हम पे .गुस्सा है तो .घंटाघर .तोड़ दो .रिंग रोड .मोड़ दो .शहीद .गेट फोड़ .दो

जेबो को लूट कर खुशियां भरा करती है,व्यापारी तो नहीं है जनाब,पर बहने सौदा खरा करती है।

यकीन नहीं तो आजमाके देख ले, दर्द तेरी जुदाई का है, तू पास आके देख ले,

जो किस्मत में है वह भाग कर आएगा जो किस्मत में नहीं है वह आकर भी भाग जाएगा।

तुम रूठो तो हम मना लेंगेहम रूठे भी तो किसके भरोसे।

तेरा वो रूठ जाना फिर मेरा यूँ मानना, फिर मुस्कुरा करके तेरा यूँ मुझे सताना अच्छा लगता है।

कुछ तनहा सी हो गई है ज़िन्दगी।जब से हरामखोर दोस्तों को इश्क़ हो गया है।

ये जो तुम रुठ जाती हो हमसे, कभी बता भी दो किस हक़ से मनाए तुम्हे।

रूठे हो जानती हूं मैं, खफा हो मानती हूं मैं, गलती हुई है अब माफ कर दो, तुम्हारे सितम से कहीं मर न जाऊं मैं।

इस कदर मेरे प्यार का इम्तेहान न लीजिये,खफा हो क्यूँ मुझसे यह बता तो दीजिये,माफ़ कर दो गर हो गयी हो हमसे कोई खता,पर याद न करके हमें सजा तो न दीजिये।

सांसे रुक सी गई है आपके जाने सेअब लौट भी आओ मेरी जानकिसी बहाने से।

चुप रह कर नज़रे ना चुराया करो, इतना न रुठो, मान भी जाया करो….।

मर तो जाना है वैसे भी एक दिन तुम मिल जाते तो जरा और जी लेते।

हर एक पल उनकी याद में बिताते है जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते है. Har Ek Pal Unki Yad Mein batate Hain Jaan nikal Jaati Hai Jab wo Rooth Jaati Hai..

रूठे दोस्तो को मना लेंगे हम,अपनी गलतियो को सुधार लेंगे हम,चाहे कितना भी दूर चले जाए हमसे,उन दोस्तो को वापस बुला लेंगे हम।

इस तरह नाराजगी जताने से कुछ नहीं होगा इस तरह दूर जाने से कुछ नहीं होगा हम दोनों करते हैं एक दूसरे से प्यार यह रूठने मनाने से कुछ नहीं होगा

हर घड़ी का ये बिगड़ना नहींअच्छा ऐ जान…रूठने का भी कोई वक़्त मुक़र्ररहो जाए…

तुम्हारी यादों की खुश्बू मेरे रोम रोम में समाई ह अब आप ही बताओ की इसकी दवाई कौन सी है।

किताब पर लिखा है नाम तेरा होगा,पोस्टर पर छपी हर तस्वीर तुम्हारी होगी,बस दुआओं में याद रखना है ए दोस्त,आखिरी सांस तक ये दोस्ती हमारी होगी।

नाराज़गी भी है लेकिन किसको दिखाऊं प्यार भी है लेकिन किससे जताऊँ, वो रिश्ता ही क्या जिसमे भरोसा ही नहीं, अब उन पर हक़ ही नहीं कैसे बताऊं.

मान जा न यार,चार दिन की जिंदगी है,और तू तीन दिन से नाराज़ है…!

साथ छोड़ने वाले को तो एक बहाना चाहिए निभाने वाले तो मौत के दरवाजे तक साथ नहीं छोड़ते।

रूठने-मनाने का, सिलसिला कुछ यू हुआ।मान गया था मगर, फिर रूठने का दिल हुआ।।

माना की भूल हो गई हमसे सनम, पर इस तरह न रूठो हमसे सनम, एक बार नजरे उठा के देखो हमें, फिर दोबारा न करेंगे ये खता सनम।

औकात 👑 की क्या बात करती हैं 👩 पगली, हम 👦 तो उनमें से है जो शराफत भी बड़ी बदमाशी 😏 से करते हैं ।।

जब हम रूठ जाते थेतो आप गले लगा लेते थेतो फिर अब मुझे भीमौका मिलना चाहिए।

अगर इतनी नफरत है मुझसे तो दिल से ऐसी दुआ मांगो कि तेरी दुआ भी पूरी हो जाए और मेरी जिंदगी भी।

हिम्मत तो इतनी थी किसमुद्र भी पार कर सकतेथे मजबूर इतना हुए कि दोबुंद आंसूओं ने डुबा दिया।

तुम आज मुझसे इस तरह नाराज क्यों बैठे हो तुम आज मुझसे इस तरह उदास क्यों बैठे हो मैंने तो कुछ नहीं कहा है तुमसे फिर आज तुमने क्यों मुंह फुलाए बैठे हो

सुन बेबी, मेरी स्टाईल 🙆 ओर मेरा लुक 😎 दोनों व्हाट्सएप्प की तरह है, बार बार अपडेट ♐ होते रहते है.

यूँ तो….. प्यार की हर अदा निराली हैंपर रुठने मनाने की अदा सबसे आली हैं

यार तो गने देखे इस दुनिया में पर बड़े भाई तो किस्मत अल्या न मिला करें जय बाबा की 😘😘

खुशबु की तरह आपके पास बिखर जाऊंगा, सुकून बनकर दिल में उतर जाऊँगा,महसूस करने की कोशिश कीजिए, दूर होकर भी पास नज़र आऊंगा.

मुँह बनाकर यूँ तेरा रुठ जाना भी,मुझे प्यार की मिठास दे जाता है,कोई तो है मुझे दिल से चाहने वाला,प्यार का वो एहसास दे जाता है।

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।

यार मेरे तू मुझसे ना रूठ जाया करो,मेरा दिल नहीं लगता तेरे बिना,मुझसे दूर ना जाया करो,

बस अब मेरे प्यार का इम्तिहान न लीजिए, जरा मेरी गलती तो अब बता दीजिए, माफ कर दो अगर हो गई कोई गलती अनजाने में, यूं हमसे रूठ कर सजा तो मत दीजिए।

मैनें माना मेरी गलती है,पर रूठ कर हमसे नज़रें चुराया ना करो,हमारे मायूस से चेहरे को देखकर,छुप-छुप कर यूँ मुस्कुराया ना करो।

मैंने तुम्हें कितना चाहा है मैं तुमसे कितनी मोहब्बत की है यह तुम नहीं जानते कि मैंने तुमसे कितनी इश्क इबादत की है

हमारे यार को रूठने की आदत है,हमे उसके साथ रहने की चाहत है,पता नही उसकी नाराजगी कब तक है,लेकिन हम तो उन्हें मनाने की आदत है।

किस कदर तेरी चाहतों को हम अपने पास लिए बैठे हैं, तू नहीं है मेरा मगर फिर भी हम तेरी आस लिए बैठे हैं ।

हम रास्ते में खड़ी इमारत को मंजिल और चमकने वाले पत्थर को सोना समझ बैठे वो तो दिल के रिश्ते को समझ ना सके और हम उनको खुदा समझ बैठे।

वक्त कम है साथ बिताने के लिएइसको ना गंवाना रूठने मनाने के लिएमेरे मेहबूब प्यार कर लिया हमनेआपसे बस थोड़ा साथ देना इसको निभाने के लिए

जिंदगी जीने के लिये वक्त हैं बहोत ही कम और तुम्हें रुठने मनाने का खेल पसंद हैं

वह मुझे मानाने आने वाला था, यह बात याद दिलाने मुझे सामने से जाना पड़ा।

राहत अपनों से मिलती है चाहत भी अपनों से मिलती है अपनों से कभी रूठना नहींक्योंकि मुस्कुराहट भी सिर्फ अपनों से मिलती है

Recent Posts