1750+ Mami Ke Liye Shayari In Hindi | Mami Bhanji Quotes

Mami Ke Liye Shayari In Hindi , Mami Bhanji Quotes
Author: Quotes And Status Post Published at: August 4, 2023 Post Updated at: August 13, 2024

Mami Ke Liye Shayari In Hindi : बिना तुलसी वृक्ष के आँगन शोभा नहीं देता है, बिना मामी के जीवन अच्छा नहीं लगता है। मामी मेरे लिए माँ का दूसरा रूप है, इसलिए मेरे जीवन मे ढेर सारा सूख है।

ख़ुदा ने ये सिफ़त दुनिया की हर औरत को बख्शी है, कि वो पागल भी हो जाए तो बेटे याद रहते है।

उम्र भर तेरी मोहब्बत मेरी खिदमतगार रहीमैं तेरी खिदमत के काबिल जब हुआ तो तुम चल बसी माँ

दादी की हर बात मानने का जूनून था, कितना फुर्तीला बचपन का खून था दादी माँ की कहानियाँ सुनकर बचपन में मिलता बड़ा ही सुकून था

मुझे फर्क नहीं पड़ता यह दुनिया मुझे पागल कहती है,मैं लाखों में एक हूं क्योंकि यह मेरी माँ कहती है।

माँ ! के आगे यूँ ही कभी खुल कर नहीं रोना,जहाँ बुनियाद हो, इतनी नमी अच्छी नहीं होती।

आप किसी चीज़ को खोया हुआ नहीं कह सकते जब तक उसे आपकी माँ ने नहीं ढूंढा।

वक्त ने सिखाया है अकेले चलना,वरना हम तो माँ के बिना एक कदम भी नहीं चला पाते थे।

बड़ी कमजोर नजर होती है माँ की दोस्तों, जब भी देखती है कमजोर ही बताती है !!

मामा बनना भी अलग हीं एहसास होता हैपल-पल स्नेह का आभास होता है.

बहुत ताकत होती है उन झुर्रियों वाले हाथों में,जिंदगी जीने के तजुर्बे मिलते है दादी के बातों में.

जो कहता है मोहब्बत से तन्हा ही सही पर वो सोचे तो सही की बचपन में माँ ने भी तन्हाई अख्तियार की होती।

बड़ी प्यारी है आप मामी जीरखती है हम सबका अच्छे से ख्याल,मुबारक हो आपको जन्मदिनखुशियों से भरा हो आपका आने वाला साल।

सीधा-साधा, भोला मै ही सबसे अच्छा हूँ कितने भी बड़ा हो जाऊ माँ के लिए तो बच्चा हूँ।

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं मेरे माता पिता की बदौलत हैं

मुश्किल राहों में भी यह सफरआसान सा लगने लगता है।शायद यह मेरी माँ की दुआओं काही तो असर लगता है।

वो जीवन में न कभी बर्बाद होता है,जिसके सिर पर माँ का आशीर्वाद होता है।

जब कोई कहता है किआज के वक्त में कोनेकिससे मोहब्बत करता हैतो मैं कहता हूं उन्होंने कभी मां को सही से जाना नहीं।

माँ ना हो तो वफ़ा कौन करेगा.हर हक़ तेरा अदा कौन करेगा.माँ के प्यार को हमेशा सलामत रखना.वरना हमारी जीवन की दुआ कौन करेगा​।

लबों पे उसके कभी बददुआ नहीं होती,बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती.👩‍👧❤👩‍👧

उसकी डांट में भी प्यार नजर आता है,माँ की याद में दुआ नजर आती है।

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ।

एक हस्ती है जो जान है मेरी,जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी,रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसे,क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।

“ हर राखी में मां को मामा का इंतजार रहता हैमामा दूर रहते है पर हम सबको इंतजार रहता है…!!

मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दीं,सिर्फ़ इक काग़ज़ पे लिक्खा लफ़्ज़—ए—माँ रहने दिया।

माँ के बाद मामा ही सबसे अजीज होते हैपास न होकर भी भांजे के हमेशा करीब होते है। ..

मुझे बस इस लिए अच्छी बहार लगती है,कि ये भी माँ की तरह ख़ुशगवार लगती है।

जुबान से वो नाम कभी ना उतरामोहब्बत में जिसकी सारा जहा रोयाजिंदगी में वो कभी ना हार पायामां की दुआ में जिसका हर पल नाम आया

माँ के लिए प्रभु से मन्नत है, मेरी माँ की गोदी मेरे लिए जन्नत है।

माँ टूटी हुई दीवार जोड़ देती है, अपनों के लिए संसार छोड़ देती है।

"परिवार का सबसे महत्वपूर्ण सदस्य मेरे माँ-बाप हैं,जो अपने माँ बाप की सेवा नहीं करता वो इंसान धरती पर श्राप है।"

मां भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं, पर संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमें मां से ही प्राप्त होता है…

माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा, ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा !! रब हर एक माँ को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा !!!

शायद यूँही सिमट सकें घर की ज़रूरतें,‘तनवीर’ माँ के हाथ में अपनी कमाई दे।

मामा जी का आना घर कोखुशियो से भर देता हैत्योहार हो या नहीं उसदिन को त्योहार कर देता है। …

सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते है माँ-बाप के बूढ़े होते ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है

दादी माँ के प्यार और आशीर्वाद सेही घर की बढ़ती है रौनक और तरक्की,दादी माँ की बातों को ध्यान से सुना करोउसमें होती है अनुभव चासनी पक्की।

जब 😏जब कागज 📝पर !!लिखा 📝मैंने मां 🤱का नाम !!कलम ✍️अदब से बोल 🗣️उठी !!हो 🥤गए चारों 👤धाम !!

माँ की तो आदत ही हैप्यार करना बिना किसीसावल जवाब केवरना महबूबा के आगेरोने से भी हमें कुछमुश्किल नहीं हुआ।

सभी रिश्तों से प्यारी है मामी, जिनकी ममता देखकर दुनिया हो जाती है दीवानी।

एक लड़का बहुत अच्छा भाई तोहोता है पर उससे भी अच्छामामा होता है। ..

यूं Status में और Story में “Love You Maa”😘😘लिख देने से कुछ नहीं होता,अगर माँ को सच मेंअपना प्यार महसूस कराना है,तो उन्हें अपना समय देकर प्यार दो।

एक सच्ची योद्धातो माँ ही होती हैवो अपने लिए कम औरसंतान के लिए ज्यादा जीती है।

आपने मुझे यह जीवन दिया और मैं इसके लिए हमेशा आभारी हूं। Thank You Mom for everything

रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,चोट लगती है हमें और तड़पती है माँ,हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,जब मुसीबत आती है तो याद आती है माँ।

हादसों की धूल से खुद को बचाने के लिए मां, हम तो आपका आशीर्वाद ही साथ ले जाएंगे।

मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा झुक कर करू तेरा सजदा, तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए ना कर कभी मुझे माँ से जुदा!

दादी माँ आपकी बहुत याद आती है, आपकी कमी मुझे हर दिन सताती है दूर आपके चले जाने के बाद, आपकी याद अक्सर मुझे रुलाती है

तेरी डिब्बे की वो दो रोटियां कहीं बिकती नहीं माँ,महंगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं माँ।

चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।

इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं।

माँ की दुआ जीवन को जन्नत बना देगी.खुद रो कर भी हमें हँसा देगी​।

आपके चेहरे की मुस्कान बयां करती हैकि आप कितनी खुश हैं,आप की हर ख्वाहिश पूरी हो जाएअगर जीवन में बाकी कुछ है।जन्मदिन मुबारक हो!

स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ, जिंदगी का सफ़र मुझे बड़ा मुश्किल लगता है।

इस जीवन में सबसे बड़ा माँ का ही प्यार हैवही मंदिर वही पूजा और वही सारा संसार है👩‍👧❤👩‍👧

माँ मुझको लोरी सुना दोअपनी गोद में मुझे सुला लोवही चंदा मामा वालीसात खिलौनों वाली लोरीफिर से सुना दो

माता पिता हमारे रक्षक है, माता पिता ही हमारे भगवान है, उनके बिना जीवन संभव नहीं, यह हमारा सबसे बड़ा सम्मान है…

सब कुछ मिल जाता हैं दुनिया मेंमगर याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलतेमुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली सेये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते

मेरे हृदय की गहराइयों से मेरी मम्मी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाइयां। आप हमेशा खुश रहो, यही मेरी दुआएं हैं।

रब से करू दुआ बार-बारहर जन्म मिले मुझे माँ का प्यारखुदा कबूल करे मेरी मन्नतफिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत।

अज़ीज़ भी वो है नसीब भी वो हैदुनिया की भीड़ में करीब भी वो हैउनकी दुआओं से चलती है जिंदगी मेरीक्योंकि भगवान भी वो है और तकदीर भी वो है

जब मां का हाथसर के ऊपर है तो फिर सर के नीचेतकिए की क्या ज़रुरत है।

मेरी जीत पर मेरी माँ को नाज़ होता था,मेरी माँ ही थी जिसके पास मेरे हार के ज़ख्मों का इलाज होता था।

कल माँ की गोद में, आज मौत की आग़ोश में,हम को दुनिया में ये दो वक़्त बड़े सुहाने से मिले।

माँ अधूरे इस जीवन का पूरा हिस्सा है.तुझ बिन सब कुछ एक किस्सा है। हर गम भुलाती है।

माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता, लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया।

जिस पर लिखने को शब्द कम पड़ जाएंमाँ वो शब्द है … जो सबको नि:शब्द कर जाएमदर्स डे की शुभकामनाएं

न जाने क्यों आज के इंसान इस बात से अनजान हैं, छोड़ देते हैं बुढ़ापे में जिसे वो माँ तो एक वरदान है!!

मामा को देखते ही, चेहरे पर हंसी आ जाती है,यदि उदास भी हो तो मन में ख़ुशी खिल जाती है !

माँ जैसी होना, और माँ होना इसमें जमीन आसमान का फर्क है !!!

माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा!तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा!

किताबों से निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं,टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है।

👉❤रिश्तों में भरोसा और उनके लिए, समय ना हो तो अक्सर रिश्ते टूट जाते है।👉❤

Recent Posts