1334+ Mama Mami Shayari In Hindi | Mami Ke Liye Shayari in Hindi

Mama Mami Shayari In Hindi , Mami Ke Liye Shayari in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: September 9, 2023 Post Updated at: January 19, 2025

Mama Mami Shayari In Hindi : मामी मेरे लिए माँ का दूसरा रूप है, इसलिए मेरे जीवन मे ढेर सारा सूख है। सभी रिश्तों से प्यारी है मामी, जिनकी ममता देखकर दुनिया हो जाती है दीवानी।

ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ, माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ।

“ जब मेरे कंधे पर है मामा का हाथतो ना चाहिए किसी और का साथ,हम खुद ही कर लेंगे दुनिया कीसारी मुसीबतों से अकेले ही मुलाकात…!!!

में मामा के घर आने का,इन्तजार करता रहता हूँ,क्योकि वो जब भी आते है,मेरे दिन मेरी दुनिया को,खुशियों से भर देते है।

मां की आंखों का तारा है तूपापा के सिर का है आसमान,दरख्वास्त करता हूं रब सेपूरे हो तुम्हारे सारे अरमान।हैप्पी बर्थडे माय क्यूट भांजे!

माँ जैसी होनाऔर माँ होनाइसमें जमीन आसमान का फर्क है

मामा की डांट से सीख मिलती है और मामीकी ममता से दुनिया की सारी खुशी मिलती है।

बिना बात का भी तेरा ठहाकाहमारे लिए लाता है खुशियों का जायका,सदा आते रहना तू अपने ननिहालसमझ लेना इसे अपना मायका।Happy Birthday to My Cute Bhanja 🎂

“ हर उदासी को खुशहाली में बदल देमां के आंचल का टुकड़ा है,एक बच्चा जो बड़ा हो गया हैरिश्ते में मेरा भांजा है….!!!

वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना, माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है।

माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता, लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया।

उम्र का लंबा सफरतय करने के बाद पता चलाकी माँ जो कहती थींसही कहती थीं

बच्चों के बचपने में खुद का बचपनादेखती है मेरी प्यारी स्वीट-सी दादी माँ.

हर भाईदोज पर मामा ,मम्मी से जयादा हम,आपका इन्तजार करते है,क्योकि आप जैसा मामा,हम जैसे नसीब वालो को,ही मिलता है।

सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है, माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है।

माँ और बेटे दोनों के चेहरे पर जिन्हें देखकर मुस्कान आती है, वो मामा होते है

“ मामा बनना भी अलग हीं एहसास होता हैपल-पल स्नेह का आभास होता है….!!

काम से घर लौट कर आया तो सबने पुछा क्या लाए,बस एक मां ने पूछा बेटा कुछ खाया कि नहीं।

इस दुनिया में सब के कर्ज चुकाए जा सकते हैंलेकिन माँ का कर्ज ऐसा होता हैजो किसी कीमत से नहीं चुकाया जा सकता

कृष्ण हैं आप तन से पर मन से है सुदामा, 😋 🎂 जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देता हूं मैं आपको प्रिय मामा।

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ, उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे, एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ

घर में दादी माँ कीसबसे प्यारी होती है मुस्कुराहट,जिस घर में नहीं होती हैवहाँ होती है मन में कड़वाहट।

जब दवा काम नहीं आती है,तब माँ की दुआ काम आती है

माँ-बाप की जिंदगी गुजर जाती है, बेटे की लाईफ बनाने में, और बेटा Status लिखता है।

माँ जीवन का सार है, इसमे बसा संसार है, माँ ही जीवन की ज्ञाता है, यही हमारा विद्याता है।

माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी है, माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं तो पिता ठंडी हवा का वह झोंका है जो चेहरे से शिकवा की बूँदों को सोख लेता है।

पापा की माँ दादी माँ होती है,वो सबसे प्यारी माँ होती है,अपनी माँ भी हाथ उठा देती हैपर दादी माँ हमेशा अपनीप्यारी बातों से समझाती है.

आप दोनों में सच्चा प्यार देख कर रूह खुश हो जाती है. मम्मी पापा आप दोनों की जोड़ी हमेशा सलामत रहे। सालगिरह मुबारक।

हर औलाद के नसीब मेंएक अच्छी माँ ही होती हैलेकिनहर माँ के नसीब मेंहर औलाद अच्छी नहीं होती

विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,आपको शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ

“माँ” के प्यार की जगह कोई नहीं ले सकताLove you MAA😘😚

बिना हुनर के भी वो चार ओलाद पाल लेती है,कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।

बद्दुआ संतान को इक माँ कभी देती नहीं, धूप से छाले मिले जो छाँव बैठी है सहेज।

बर्षों के बाद शहर से गाँव आने परसबसे ज्यादा ख़ुशी दादी माँ सेमिलकर होती है. उम्र बढ़ने के साथ-साथ उनकी बातों की मिठास भीबढ़ती जा रही है.

माँ को याद कर लेता हूँ, जब भी खुद को अकेला पाता हूँ,

जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया,मां ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया।

सब ने कहा अच्छे से जाना लेकिन मेरी माँने कहा बेटा जल्दी घर बापस आना।

मामा बनना?☝ एक अलग एहसास हैभांजे से रिश्ता होता बहुत ख़ास है

उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होतादुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता

कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता, और दुनिया में उन्हें “माँ-बाप” कहते हैं।

“ अनोखा रिश्ता है मामे भांजे कादुनिया को बांध रखा है हाथ में,मामा भांजे की जोड़ी घूमें साथ में…!!!

जो शिक्षा का ज्ञान दे उसे शिक्षक कहते है,और जो खुशियों का वरदान दे उसे मां कहते है।

इस शादी की सालगिरह पर;आपको दिल से बधाईआप जैसे ख़ास लोग ही है मेरी जिंदगी की कमाईशुभ सालगिरह।

दुनिया की कोई चीज ऐसी नहीं होगीजिसे खरीदा ना जा सकेलेकिन माँ की ममता ऐसी होती हैजो किसी कीमत में बाजार में नहीं मिलती

इस दुनिया के सबसे अच्छे और प्यारे मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएँ

#जीवन में खिलते रहे प्यार के फूल, खुशियों से सजी रहे आपकी महफिल, हर पल मुस्कुराए आपका चेहरा आनंद से भरा रहे हैं सदा आपका दिल। Happy Birthday Mami Ji

आज भी जब तक माँ को बता ना दूपहुंचकर कही भी पहुँचता नहीं हु मै..!!

विश्वास का बंधन बना रहे,आपके जीवन में प्रेम बहता रहे,मांगता हु ईश्वर से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,दुआ तो तब कबूल हुई जब मां के पैरों में माथा टेका।

“ मामा की कृपा से हीहम भांजे बड़े मतवाले हैं,सर पर बाल कुछ सफेद कुछ काले है,मेरे मामा बड़े निराले हैं…!!

अपनी भांजी को देखकर मामी के चहरे पर मुस्कान आती है, भांजी की क्युट सी शरारतें देख मामी खुशियां दोगुनी हो जाती है।

कुछ नहीं होगा तो आँचल में छुपा लेगी मुझे,माँ ! कभी सर पे खुली छत नहीं रहने देगी।

वक्त बदला लोग बदले जो नहीं बदला, वो थी सिर्फ मेरी माँ !! Love you Maa 😘💚

कहाँ-कहाँ नहीं भटका में,सुख की चाह में आखिर चैन मिला मुझे माँ की पनहा मे..

डांट कर बच्चो को खुद अकेले में रोटी हैवो माँ है साहब जो ऐसी ही होती है

एक अच्छी माँ हर किसी के पास होती है लेकिन, एक अच्छी औलाद हर माँ के पास नहीं होती !

माँ के बाद मामा ही सबसे अजीज होते हैपास न होकर भी भांजे के हमेशा करीब होते है। ..

आपके 🤗 के अवसर परमैं आपको बताना चाहता✌️ हूं किआप एक अद्भुत🤩 व्यक्ति हैंजन्मदिन की शुभकामनाएँ मामा जी🥳

माँ का होना भी किसी खजाने से कम नहीं है ! Love you Maa 😘💚

माँ तेरी याद आती है, आ मेरे पास, थक गया हूँ, गोद में सुला दे, बालों में उँगलियाँ फेर कर फिर से बचपन की लोरी गाए

एक माँ होने के नाते खुद को दूसरे जीवन के लिए समर्पित करने की इच्छा होती है, भले ही यह आपको कुछ सपनों को पृष्ठभूमि में रखने के लिए मजबूर करे।

जमाने की धूप सर पर पड़ी तो समझ आया, कितना जरूरी है सर पे माँ-बाप का साया।

मामा भांजा बड़े ही है कमाल,जहां पर जाते है वहां करते है बवाल।

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,मामा मामी का का छुए नया आकाश,आगामी जीवन भी खुश रहेघर में हो खुशियों का सदा वास,सालगिरह की शुभकामनायें

आप दोनों को देख के ऐसा लगता है की आपकी जोड़ी उप्पर वाले ने ही बनाई होगी, जल्द बाजी में नहीं बड़ी तसल्ली से बनाई होगी। – Happy Anniversary Mama Mami

उन दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक जिनके पास शादी का मन्त्र है। आपके जीवन में इतनी मुसीबतें आई, लेकिन हमें कभी आंच भी नहीं आने दी।

दिल तोड़ना कभी नहीं आया मुझे,प्यार करना जो सीखा है माँ से।

मां बन गई है मेरी प्यारी बहनापूरा हुआ मेरा ख्वाब,घर में आ गए हैं छोटे नवाब,मामा की पीठ भर रहेगा दबाव।

सभी रिश्तों से प्यारी है मामी, जिनकी ममता देखकर दुनिया हो जाती है दीवानी।

हालातो के आगे जब साथ न जुबा होतीपहचान लेती है खामोशी में हर दर्दवो सिर्फ माँ होती है

हजार बार पूजा पाठ कर लो,लेकिन माँ जैसी शख्सियत कभी नहीं मिलेगी।लेकिन एक बार जो माँ की पूजा कर लोगे,तो भगवान जरूर मिल जाएंगे।

भांजे की हंसी से खुश होता हर मन है,मेरा लाडला भांजा शरारतों में नंबर वन है।Happy Birthday Dear Bhanje! 🎂

प्यार जिंदगी का एक पन्ना हैऔर माँ जिंदगी की एक पूरी किताबअगर कभी जरूरत पड़ेतो पन्ना फाड़ देनालेकिन किताब कभी मत खोना

Recent Posts