Mama Ke Liye Shayari In Hindi : मामा और भांजे का रिश्ता जितना सीरियस होता है उतना हीं सहज भी होता है. मामा अपने भांजे के लिए एक अच्छे गुरु और पथप्रदर्शक होते हैं.
मंजिल दूर और सफर बहुत हैछोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,मार डालती यह दुनिया कब की हमकोलेकिन मां की दुआओं में असर बहुत हैहैप्पी मदर्स डे 2023
एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई…मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है।
मीठी-मीठी बातों में डालकर मसाला,मामा ने बड़े प्यार से हमें पाला,माफ किया हमारा हर गड़बड़झाला,मामा है हमारा बहुत निराला।हैप्पी बर्थडे मामा जी
माँ के हाथों का,वो रोटी के ऊपरघी और शक्कर लगाकररोल कर देनाउसके आगे दुनिया के सारेपिज़्ज़ा और बर्गर बेकार है।
वो डांट-डांट कर खाना खिलाना याद आता है,मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है।
बड़ी प्यारी लगती हैतेरे चेहरे की मुस्कान,प्यारी भांजी है मामू की जान।
मां के बारे में कुछ लिखूंइतनी मेरी हैसियत नहीमां की ममता किसी जन्नत से कम नही..
मुद्दतों बाद मयस्सर हुआ माँ का आँचल,मुद्दतों बाद हमें नींद सुहानी आई।इक़बाल अशहर
#आप इस दुनियां के सबसे अच्छे मामा हैं और मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं!!!
आँखों ही आँखों में कुछ बात कह रहा है, पैदा होते ही मुझको ये बाप कह रहा है.
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता, और दुनिया में उन्हें “माँ-बाप” कहते हैं।
शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए,किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था।
जो बेटा माँ-बाप का दिल दुखायेगा, ऐसे पापों का हिसाब कौन चुकायेगा, बुढ़ापा सबको आती हैं ध्यान रखना वक्त एक दिन तुम्हें भी उसी मोड़ पर लायेगा.
न हूं मैं कृष्णन ही हूं सुदामा,तेरे मुंह से हर दिनसुनना चाहता हूं शब्द ‘मामा’।
दोस्ती भी सोच समझ कर करनाक्योंकि संगत तुम्हारी खराब होगीऔर नाम माँ के संस्कारों का
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ!!थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ!!उँगलियाँ फेर कर मेरे बालों में!!एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ!!
खूबसूरती 🏫की🌹 इंतहा !!बेपनाह💐 देखीजब 🌆मैंने !!मुस्कराती😧 हुई माँ 🤱देखी !!
मामी ममता की मूर्ति, ज्ञान की ज्योत है, दूसरों के लिए होगी सहेली पर मेरे लिए मामी प्रेरणा का स्त्रोत है।
सारे रिश्तो में यह रिश्ता है सबसे ऊपर,मामा भांजा की जोड़ी है सबसे सुपर।
दुनिया की सबसे बड़ी मां होने के लिए धन्यवाद। मुझे आपकी बेटी होने पर बहुत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है।
मेरे मामा जी जब भी आते हैं, संग अपने खुशियाँ लाते हैंमाँ मिलती है मामा से, फिर हम सब मिल बैठकर मुस्कुराते हैं.
ख़ुद की जिम्मेवारी और काम को सौंपबड़े गुमान से बैठा है,ख़ुदा ने जबसे माँ बनाई हैखुद इत्मिनान से बैठा है।👩👧❤👩👧
मामा भांजी से करते है खूब प्यारजब भी आते है देते ढेर सारा दुलार
माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,तू नाराज है तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा।
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीतकर भी हार जाओग
माँ के चले जाने के बाद से मुझे ख़ुशी का तो पता नहींपर हर दफा बस रोना आता है।
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।
- मैं रोया परदेस में भीगा मां का प्यार, दुख ने दुख से बात की, बिन चिट्ठी, बिन तार. - निदा फाजली
माँ मेरे जीवन का हर एहसास हो तुम बेशक पास नहीं पर, आज भी सबसे खास हो तुम।
जख्म जब बच्चे को लगता है तो मां रोती है,ऐसी निस्बत किसी और रिश्ते में कहां होती है।
इसलिए जितना चाहो,वक्त मां के साथ बिताओ,बड़े होकर उसे भूलना मत,हर साल 10 मई को मदर्स डे मनाया जाता है।
“ बच्चा बनकर तेरे साथफिर से जी लेता हूं अपना बचपन,बड़ा खूबसूरत लगता है तेरे संग गुनगुनानावाकई में हसीन होता है भोला मन…!!
मौत का डर तो उनको लगता है,जिनके कर्म में दाग है,हम तो प्रकृति की संतान है,हमारे तो खून में भी आग है।
पार्टी करने में ना रहेगी कोई कसरबड़ा जबरदस्त होगा नाच गाना,बर्थडे मनाने आ रहे हैं हमजेब ढीली करने तैयार हो जाओ मामा।हैप्पी बर्थडे मामा जी
सच कहती थी माँ की जब तक मैं हूंतब तक कर ले मनमानीबाद में पता चलेगा कि जिंदगी क्या है?
दिल से दिल तक जुड़ा है माँ बेटी का रिश्ता, एक दूसरे के दर्द को बिना बोले समझ जाती है माँ-बेटियां।
सारे रिश्तों को निभा कर देखा माँ बाप के जैसा कोई अपना नहीं देखा।
राहेे🤗 मुश्किल थी रोकने🗣️ की !!कोशिश 🏃बहुत की !!लेकिन😏 रोक न पाए 🌳क्योंकि मैं !!घर🌆 से मां के पैर छू निकला🤔 था !!
” जब आते है ये अपने ननिहाल,बाना देते है हमाँरा जीवन खुश हाल।सर्दी हो या गर्मी,उनको जाते देख आ जातिहै आँखों मै नमी…..
नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगे, चाचू की शादी में सबको नाचेंगे.
जन्मदिन का यह अवसर आपके लिए करोड़ों खुशियां लेकर आएं और आप हमेशा मुस्करातें रहें। हैप्पी बर्थडे मामा जी।
किसी भी व्यक्ति के अच्छे भविष्य के लिए मां का बहुत महत्व होता है।
वह दिन भी कितने दिन थे अच्छे,जब हम बच्चों के संग मामा जी भी बन जाते थे बच्चे।Happy Birthday Mama Ji
कभी नहीं नाराज है होते और ना करते कभी ड्रामा माँ से भी ज्यादा दुलार करते हैं मेरे मामा?
मां भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं, पर संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमें मां से ही प्राप्त होता है…
कदम जब चूमले मंज़िल तो जज़्बा मुस्कुराता है,दुआ लेकर चलो माँ की तो रस्ता मुस्कुराता है।
मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती हैमां के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है👩👧❤👩👧
औलाद जब खुद माँ बनती है,तब उसे पता चलता हैकि माँ क्या होती है।
मांगू रब से यही दुआकि हर जन्म बस यही मां मिलेतेरी गोद में ही मुझे खुशियां बेशुमार मिले..!
माँ से भी बहुत प्यारा, होता है अपना मामा।उसके उच्चारण में, दो बार आता है माँ-माँ।
घर🏫 में धन, दौलत💰, हीरे !!जवाहरात 🧾सब 📞आए !!लेकिन🖐️ जब घर 🏫में मां !!आई 🤱तब खुशियां🤯 आई !!
तेरे ही आंचल में निकला बचपन!!तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन!!कहने को तो मां सब कहते!!पर मेरे लिए तू भगवान है!!
#मेरे आदरणीय मामाजी को तहे दिल से जन्मदिन की हार्दिक बधाई और सुखमय जीवन की शुभकामनाएं!!!
जब-जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,कलम अदब से बोल उठी हो गये चारों धाम।
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी यह सच है कि मेहमान हैं बेटी उस घर की पहचान बनने चली जिस घर से अनजान हैं बेटी।
माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी हैं, माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं, तो पिता ठंडी हवा का वह झोका हैं, जो चेहरे से शिकवा की बूंदों को सोख लेता हैं…
माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा, इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा, जिसके पैरों के नीचे जन्नत है, उसके सर का मकाम क्या होगा !
जिस माँ ने तुम्हरी हर जरुरत पूरी की,हर जरुरत पूरी की नहीं हमे जरुरत कह के क्यों दुरी की,
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ ! मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ !
अच्छे समय में तोसभी पास आ जाते हैं,लेकिन बुरे समय मेंएक माँ ही होती है, जो हमारीताकत और हौसला बनकरहमारे साथ रहती है।
माँ भगवान से भी ज्यादा कीमती है,क्योंकि भगवान ने तो हमारी किस्मत मेंसुख और दुख दोनों लिखे हैं।जबकि माँ सिर्फ सुख ही लिखती है।Love you MAA😘😘
जब जब कागज पर लिखा मैंने मां का नाम,कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम।
जिसके होने से मैं खुदको, मुक्कम्मल मानता हूँ, मेरे रब के बाद मैं बस, अपने माँ-बाप को जानता हूँ।
जो घर से दूर रहते हैं,वही समझ सकते हैं,की माँ क्या होती है।
मेरे बहुत अच्छे मामा🤗 जी कोजन्मदिन की शुभकामनाएँ,वह व्यक्ति जो मेरेमूर्खतापूर्ण😇 चुटकुलों पर हंसता हैजन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ मामा जी🥳
जिसने ज्ञान का पाठ पढ़ाया, वो मामा है जिसने मुसीबत में साथ निभाया।
मामा की डांट से सीख मिलती है और मामीकी ममता से दुनिया की सारी खुशी मिलती है।
“ मामा के चेहरे की खुशियों का कारण हैप्यारी बहना का लाल,अपनी एक मुस्कान से पूरेपरिवार का माहौल कर देता है खुशहाल…!!!
ज़ख्म जब बच्चे को लगता है तो माँ रोती है,ऐसी निस्बत किसी और रिश्ते में कहाँ होती है।
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,खुदा ने रख दी हो जिसके क़दमों में जन्नत,सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
मामा बनना भी अलग हीं एहसास होता हैपल-पल स्नेह का आभास होता है.
मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है,जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।