732+ Mahatma Gandhi Shayari In Hindi | गांधी जयंती पर शायरी

Mahatma Gandhi Shayari In Hindi , गांधी जयंती पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 20, 2023 Post Updated at: October 11, 2023

Mahatma Gandhi Shayari In Hindi : बापू के सपनों को फिर से सजाना है,देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है,बहुत गा लिए हमने आजादी के गाने,अब हमें भी देशभक्ति का फर्ज निभाना है। सीधा साधा वेश था,ना कोई अभिमान,खादी की एक धोती पहने,बापू की थी शान।

सरल देशी वेश था,ना कोई गुरुर,खादी की एक धोती पहने,राष्ट्रपिता की थी पहचान |

दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल

माँ मैं मरने जा रहा हूँ, माँ : 8 बजे से पहले आ जाइओ..!!

अहिंसा का पुजारी सत्य की राह दिखाने वाला, ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें वो बापू लाठी वाला…. गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

मैं वो इंसान हूँ जिसे किसी कोई कॉल नहीं करता.. फिर भी मेरा फ़ोन साइलेंट पे रहता है।

हंसी मन की गांठें बड़ी आसानी से खोल देती है !

एक दिन ये सारी दुनिया ख़तम हो जाएगी लेकिन ये सिंक में पड़े बर्तन कभी ख़तम नहीं होंगे।

दुनिया के सभी धर्म भले हीऔर चीजों में अंतर रखते होलेकिन सभी इस बात पर एकमत है कीदुनिया में कुछ नहीं बस सत्य जीवित रहता है✍🏻✍🏻✍🏻

"दूसरों की गलतियों को सविकार करना समझदारी है, परन्तु खुद के दोषों को सुधारना विज्ञान।" - महात्मा गांधी

दूसरो की माँ: Drink mango shake it Gives you Energy

"व्यक्ति के अंदर अगर स्नेह की भावना हो, तो उसे हर कठिनाई का सामना करना आसान हो जाता है।" - महात्मा गांधी

गांधी एक विचार है,विचार कभी मर नहीं करते हैं,गांधी हमारे दिलों-दिमाग मेंहमेशा जिन्दा रहेंगे.

सीधा साधा वेश था ना कोई अभिमानखादी थी एक धोती पहने बापू की थी शानगाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

विश्वास करना एक गुण है, अविश्वास दुर्बलता कि जननी है। ~ महात्मा गाँधी

आप मुझे जंजीरों में जकड़ सकते हैं, यातना दे सकते हैं, यहाँ तक की आप इस शरीर को नष्ट कर सकते हैं, लेकिन आप कभी मेरे विचारों को कैद नहीं कर सकते.

जिन्हें पता नहीं है सत्य और अहिंसासे कैसे लड़ा जाता है, उन्हें महात्मागांधी की लिखी किताबें जरूर पढ़नी चाहिए।गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

सानु एक पल चैन ना आवे इंटरनेट तेरे बिना।

अहिंसा का वो पुजारी,जिसने हिम्मत नहीं हारी,कुर्बान कर दी अपनी जान कोजिसका जन जन है आभारी.

गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है

सत्य अहिंसा का रखवाला,देशप्रेम की आंधी थी,तन लंगोटी हाथ में लाठी,संत महान वो गाँधी था।

जब भी आपका सामना किसी विरोधी से हो, उसे प्रेम से जीत लो !

आप मानवता में विश्वास मत खोइएमानवता सागर की तरह है,अगर सागर की कुछ बूँदें गन्दी हैं,तो सागर गन्दा नहीं हो जाता!!गाँधी जयंती की बधाई

सीधा साधा वेश था,ना कोई अभिमान,खादी की एक धोती पहने,बापू की थी शान।

जो समय बचाते है वो धन बचाते है,और बचाया हुआ धन कमाए,हुए धन के बराबर होता है||हैप्पी गाँधी जयंती

सीधा-साधा वेश था ना कोई अभिमान खादी की एक धोती पहने बापू की थी शान

कुछ लोग ख़ज़ाने की तरह होते हैं मन करता है ज़मीन में गाढ़ दू।

मेरी अनुमति के बिना कोई भी मुझे ठेस नहीं पहुंचा सकता।~ महात्मा गाँधी

नि:शस्त्र होकर भी विजय थेजुल्म के आगे निर्भयी थेताउम्र सच्चाई पर कायम रहेवो संत ऐसे सत्याग्रही थे

अहिंसा मानवता के लिए सबसे बड़ी ताकत हैयह आदमी द्वारा तैयार विनाश के ताकतवरहथियार से अधिक शक्तिशाली है✍🏻✍🏻✍🏻

खादी मेरी शान है, करम ही मेरी पूजा है। सच्चाई मेरा कर्म है और हिंदुस्तान मेरी जान है।।

चली थी अंग्रेज़ो के रूप मेंमेरे भारतवर्ष पर आंधीअहिंसा और सत्य से लडे वोनाम था जिनका गांधी.!! गांधी जयंती की शुभकामनाएं !!

हर साल त्योहार की छुट्टिया होती हैं पहली बार छुट्टियों में त्योहार आया है।

हमारे जीवन में कितनी भी मुश्किलें हों, निराशा से बचें क्योंकि हम एक नई शुरुआत, कभी भी कर सकते हैं !

इस अवसर पर उपस्थित माननीय मुख्य अतिथि श्री …. और उपस्थित सभी सज्जनों का स्वागत करता हुं।

सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा दो हैं जिनके हथियार उन हथियारों से ही तो कर दिया हिंदुस्तान आजाद ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम Happy Gandhi Jayanti 2023

मोबाइल मुझ से: कौन तुझे यू बर्बाद करेगा जैसे मैं करता हूँ। mobile mujh se: kaun tujhe yun barbaad karega jaise main karata hoon।

अहिंसा का पुजारी सत्य की राह दिखाने वालाईमान का पाठ पढ़ा गया हमें वो बापू लाठी वाला!गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

माँ: चाय बना रही हूँ उठ जा। मैं: तो मैं कोनसा बर्तन में सोया हूँ। फ्लाइंग चप्पल रिसिविड़!!

"जीवन का अर्थ तभी मिलता है जब हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन सराहते हैं।" - महात्मा गांधी

मन में रखो एक ही सपना, स्वच्छ बनाना है भारत अपना।

इंडिया एक ऐसा देश है जहाँ लोग दूसरो को ज्ञान देने में सबसे आगे रहते हैं।

अहिंसा का वो पुजारी जिसने हिम्मत नहीं हारी कुर्बान कर दी अपनी जान को जिसका जन जन है आभारी Happy Gandhi Jayanti

आप तब तक यह नहीं समझ पाते की आपके लिए कौन महत्त्वपूर्ण है जब तक आप उन्हें वास्तव में खो नहीं देते। ~ महात्मा गाँधी

किसी चीज में यकीन करना औरवैसे ना जीना बेईमानी है✍🏻✍🏻✍🏻

ओ परम तपस्वी परम वीर ओ सुकृति शिरोमणि ओ सुधीर कुर्बान हुए तुम सुलभ हुआ सारी दुनिया को ज्ञान बापू तुम हो महान जन्मदिवस पे हम आपको करें शत-शत प्रणाम

जिसकी सोच ने कर दिया कमाल बदल दिया जिसने देश का हाल जिसने पढ़ाया सत्य और अहिंसा का पाठ वो थे हमारे गाँधी बापू महान।

अगर आप एक स्टूडेंट है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें है तो आपको नीचे दिए गए दो टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करने चाहिए।

दे दी हमे आज़ादीबिना खडग बिना ढालसाबरमती के संततूने कर दिया कमालहैप्पी गाँधी जयंती

देश के लिए स्वच्छता उतनी जुरुरी है, जितनी की शिक्षा।

भगवान् ने इस साल “जीने के हैं चार दिन -बाकी हैं बेकार दिन” वाली लाइन को कुछ ज़्यादा ही सीरियसली ले लिया।

गाँधी जी अच्छे लोगो के हृदय में विराजमान है, गांधी जी भारत देश की शान और सम्मान है

कुछ लोग अभी भी इस लिए जिन्दा हैं, क्योंकि मैं जेल नहीं जाना चाहता..!!

एक स्त्री के लिए उसका चरित्र और पवित्रता ही सबसे बड़ा गहना है !

लड़कियां सबसे ज़्यदा serious eyeliner लगाते वक़्त होती हैं। ladakiyaan sabase zyada sairious aiyailinair lagaate Waqt hotee hain

भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि आज आप क्या कर रहे हैं।

अपनी गलती स्वीकारनाझाड़ू लगाने के समान है, जोधरातल की सतह को चमकदारऔर साफ़ कर देती है.महात्मा गाँधी

अहिंसा का वो पुजारी,जिसने हिम्मत नहीं हारी,कुर्बान कर दी अपनी जान कोजिसका जन जन है आभारी.

व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहींअपितु उसके चरित्र से आंकी जाती है✍🏻✍🏻✍🏻

मेरा दोस्त: मकड़ी खाने चले? Me: भाई तू मैक्डोनाल्ड्स पूरा बोला कर।

आइये इस 2 अक्टूबर को प्रण ले कि स्वच्छ भारत अब एक सपना नही रहेगा।

देशभक्ति नहीं है सिर्फ बहाना रक्त, स्वच्छता को अपना कर हम भी बन सकते हैं देशभक्त।

गांधी जी के विचारों को अपने मन में उतारना है,जन-जन को अपने योगदान से देश का भविष्य संवारना है.

अधिक संपत्ति नहीं, बल्कि सरल आनंद को खोजें, बड़े भाग्य नहीं, बल्कि परम सुख को खोजें !

मैं हिंसा का विरोध करता हूँ क्योंकि जब लगता है कि इसमें कोई भलाई है तो ऐसी भलाई अस्थायी होती है, लेकिन इससे जो हानि होती है वह स्थायी होती है !

सत्य बिना जन समर्थन के भीखड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है.महात्मा गाँधी

जब महात्मा गांधी का जन्म दिवस आता हैं हृदय शत-शत नमन करने को झुक जाता हैं

गांधी जी के पवित्र भावों को इंगित करती दो पंक्तियों के साथ अपनी वाणी को विराम देता हूं।

अक्लमंद काम करने से पहले सोचता है और मूर्ख काम करने के बाद।~ महात्मा गाँधी

अविरल गंगा अविरल यमुना, स्वच्छ भारत संकल्प है अपना।

कहाँ गयी वो तेरी अहिंसा,कहाँ गया वो प्यार,गांधी तेरे देश मेंये कैसा अत्याचार.

लड़के ने लड़की को हग करके बोला This is direct marketing. लड़की ने लड़के को थप्पड़ मार्के बोला This is customer feedback.

गन्दगी से बढ़े बीमारी, स्वच्छता की करो तैयारी।

Recent Posts