448+ Maharana Pratap Shayari In Hindi | महाराणा प्रताप शायरी और स्टेटस

Maharana Pratap Shayari In Hindi , महाराणा प्रताप शायरी और स्टेटस
Author: Quotes And Status Post Published at: August 31, 2023 Post Updated at: August 17, 2024

Maharana Pratap Shayari In Hindi : महाराणा प्रताप जैसे वीर हर हिन्दुस्तानी को प्यारा हैं,मेवाड़ी सरदार के चरणों में शत-शत नमन हमारा हैं। महाराणा प्रताप के शौर्य को शत-शत वंदन हैं,धन्य है राजस्थान जिसका माटी भी चंदन हैं।

अगर सर्प से प्रेम रखोगे तो भी वो अपने स्वभाव के अनुसार डसेगाँ ही।

🚩महाराणा प्रताप🚩रक्त के समुंदर पर करतब दिखलाने वाले,औस की बूंदों से डर जाये ये मुमकिन नहीं।।

आज का योद्धा तो जुबानी जंग में भी हार जाते हैं योद्धा तो वो था…. जिसके चेतक और भाले की मिशाले आज तक दी जाती हैं

हे राणा थारी हुंकार सू, अकबर कांपो जाय, अंबरा में जयां बिजली चमके, ऐठे थारी तलवार चमकी जाए। Maharana Pratap Jayanti 2023

धन्य हुआ रे राजस्थान, जो जन्म लिया यहां प्रताप ने। धन्य हुआ रे सारा मेवाड़, जहां कदम रखे थे प्रताप ने॥ Happy Maharana Pratap Jayanti

हल्दीघाटी के युद्ध में, दुश्मन में कोहराम मचाया था देख वीरता राजपूताने की , दुश्मन भी थर्राया था!! महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं

नमस्कार! आपका कोटी कोटी धन्यवादहम इसी पृकार आपकी सेवा में तत्पर रहेंगे।

●•● अगर इरादा नेक और मजबूत है। तो मनुष्य कि पराजय नही विजय होती है।

अन्याय, अधर्म,आदि का विनाश करना पुरे मानव जाति का कतर्व्य है।

झुके नही वह मुगलोँ से, अनुबंधों को ठुकरा डाला मातृ भूमि की भक्ति का, नया प्रतिमान बना डाला

”हल्दीघाटी के युद्ध ने मेरा सर्वस्व छीन लिया हो। पर मेरी गौरव और शान को बढ़ा दिया।”

”मातृभूमि और अपने माँ मे तुलना करना और अन्तर समझना निर्बल और मुर्खो का काम है।”

था साथी तेरा घोड़ा चेतक,जिस पर तु सवारी करता था।थी तुझमे कोई खास बात,कि अकबर तुझसे डरता था।।

एक राजा का प्रथम कर्तव्य होता है अपनी प्रजा की देख रेख करना|

तेरा यार था तेरा घोडा चेतक, थी तेरे में कोई तो ख़ास बात. के डरता था तुझसे, अकबर का पूरा खानदान|

हल्दीघाटी के युद्ध में मेवाड़ी वीरों ने कोहराम मचाया था, महाराणा प्रताप की वीरता देख अकबर भी घबराया था.

ताकतवर मुगल भी काँपते थे, जब युद्ध में सम्मुख महाराणा आते थे।

जैसे जैसे आप नीचे की तरफ आने लगेंगे तो वे सभी पुस्तके घटते क्रम में नए से पुराने अपलोड की और ईशारा करती हैं |

अगर सर्प से प्रेम रखोगे तो भी वो अपने स्वभाव के अनुसार डसेगाँ ही।

जो सुख मे अतिप्रसन्न और विपत्ति मे डर के झुक जाते है, उन्हे ना सफलता मिलती है और न ही इतिहास मे जगह।

प्रताप का सिर कभी झुका नहीं इस बात से अकबर भी शर्मिंदा था मुगल कभी चैन से सो ना सके जब तक मेवाड़ी राणा जिंदा था

अपनो से बङो के आगे झुक कर समस्त संसार को झुकाया जा सकता है।

#समय भी एक ताकतवर और दृढ़ #निश्चय वाले मनुष्य का साथ देता है|

हे राणा थारी हुंकार सू अकबर कांपो जाय अंबरा में जयां बिजली चमके ऐठे थारी तलवार चमकी जाए

जो लोग अत्यंत विकट परिस्थिति में झुकते नही है,और हार भी नही मानते है,वो लोग हारकर भी जीत जाते है।HAPPY MAHARANA PRATAP JAYANTI.

●•● ये संसार कर्मवीरो की ही सुनता है। अतः अपने कर्म के मार्ग पर अडिग और प्रशस्त रहो।

●•● नित्य, अपने लक्ष्य,परिश्रम,और आत्मशक्ति को याद करने पर सफलता का मार्ग सरल हो जाता है।

हल्दीघाटी के युध्द ने मेरा सर्वस्व छीन लिया हो। पर मेरी गौरव और शान और बढा दिया।

हर मां कि ये ख्वाहिश है, कि एक प्रताप वो भी पैदा करे,देख के उसकी शक्ती को, हर दुश्मन उससे डरा करे।

कापते थे दुश्मन जिसके नाम से वो एक ऐसा नाम था, हर लम्हा उसी में शामिल था उसके बलिदान का जिसे हम महराणा प्रताप कहत्ते है।

प्रताप का सिर कभी झुका नहीं,इस बात से अकबर भी शर्मिंदा था,मुगल कभी चैन से सो ना सके,जब तक मेवाड़ी राणा जिंदा था।HAPPY MAHARANA PRATAP JAYANTI.

हे प्रताप मुझे तु शक्ती दे,दुश्मन को मै भी हराऊंगा। मैं हुं तेरा एक अनुयायी,दुश्मन को मार भगाऊंगा॥ महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं

तुम मुस्कुराती रहो जिन्दगी भर,ऎसी दिल से दुआ है हमारी,हर सुबह और हर शाम जिन्दगीसदा महकती रहे तुम्हारी।Happy Birthday My Dear Sister

हल्दीघाटी के युद्ध मेंप्रताप के तलवार को देखकर शत्रु भाग रहा था,राणा की एक हुंकार से पूरा अरि दल काँप रहा था।

अकबर भी प्रताप के वीरता से घबराया था,तभी तो हल्दीघाटी के युद्ध में वह स्वयं नही आया था।

हल्दीघाटी के युद्ध में प्रताप की तलवार को देखकर शत्रु भाग रहा था, राणा की एक हुंकार से पूरा शत्रु दल काँप रहा था।

●•● जो अत्यंत विकट परिस्तिथत मे भी झुक कर हार नही मानते। वो हार कर भी जीते होते है।

इसी तरह अपना प्रेम प्रकट करते रहे | और ज्यादा से ज्यादा लोगो को इससे अवगत करायें |

” फीका पड़ता था तेज़ सुरज का, जब माथा ऊंचा तू करता था। फीकी हुई बिजली की चमक, जब-जब प्रताप आंखे खोला करता था।।”

हर मां कि ये ख्वाहिश है, कि एक प्रताप वो भी पैदा करे। देख के उसकी शक्ती को, हर दुशमन उससे डरा करे॥ महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना।

एक शासक का पहला_कर्त्यव अपने राज्य का गौरव और #सम्मान बचाने का होता है।

मैं आपका धन्यवाद शब्दों में कह नही सकता….प्रणाम…

भाई स्वर्गबासी श्री राजीव दिक्सित जी लिखित पुस्तक डाले तो मैं आपका बहुत आभार ब्यक्त रहूंगा धन्यवाद।।।।

कष्ट,विपत्ती और संकट ये जीवन को मजबूत और अनुभवी बनाते है। इनसे डरना नही बल्कि प्रसन्नता पूर्वक इनसे जुझना चाहिए।

हर मां कि ये ख्वाहिश है, कि एक प्रताप वो भी पैदा करे। देख के उसकी शक्ती को, हर दुशमन उससे डरा करे॥ Wish you a Very Happy Maharana Pratap Jayanti

●•● समय एक ताकतवर और साहसी को ही अपनी विरासत देता है, अतः अपने रस्ते पर अडिग रहो।

ऊपर लिखे गए महाराणा प्रताप के स्टेटस को व्हाट्सप्प पर जरूर लगाए|

धन्य हुआ रे राजस्थान,जो जन्म लिया यहां प्रताप ने।धन्य हुआ रे सारा मेवाड़,जहां कदम रखे थे प्रताप ने।।

भारत मां का ये वीर सपूत,हर हिंदुस्तानी को प्यारा है,कुंवर प्रताप जी के चरणों में,शत-शत नमन हामारा है।HAPPY MAHARANA PRATAP JAYANTI.

अजय्यां च विश्वस्य देहीश शक्तिम,सुशीलं जगद्येन नम्रं भवेत्,श्रुतं चैव यत्कण्टकाकीर्ण मार्गं,स्वयं स्वीकृतं नः सुगं कारयेत्॥ २॥

आप को धन्यवाद । आपने बहुत ही अच्छा कार्य किया है । क्या "वैदिक​-विवाह पद्धति" का कोई पुस्तक उपलब्ध करा सकते हैं?धन्यवाद ।

अन्याय, अधर्म, आदि का #विनाश करना पुरे मानव_जाति का कतर्व्य है।

मनुष्य अपने कठीन परिश्रम और कष्टो से ही अपने नाम को अमर कर सकता है।

सबसे बड़ा पाप है अन्याय को सह जाना,वीरों को शोभा नहीं देता चुप रह जाना।

शत्रु सफल और #शौर्यवान व्यकति के ही होते है

लगते गए ढेर लाशों के, बहा खून पर रुका नहीं, लड़ता गया वह वीर मेवाड़ी, महाराणा कभी झुका नहीं।

आगे नदिया पड़ी अपारघोड़ा कैसे उतरे उस पार,राणा ने सोचा इस पारतब तक चेतक था उस पार।

हल्दीघाटी के युद्ध में, दुश्मन में कोहराम मचाया था… देख वीरता राजपूताने की , दुश्मन भी थर्राया था…

”अपनो से बड़ों के आगे झुक कर समस्त संसार को झुकाया जा सकता है।”

है धर्म हर हिन्दुस्तानी का,कि तेरे जैसा बनने का। चलना है अब तो उसी मार्ग,जो मार्ग दिखाया प्रताप ने॥

जीवन में किए अनेंंको ये युद्ध, मिला न उन्हें कभी कोई सुख। घायल भी अनेंक बार यह हुएं, देश प्रेमी प्राण न्यौछावर किएं।।

बिना रुके हर कठिनाई में कदम बढ़ाना, आसान नहीं है, मातृभूमि पर शीश चढ़ाना. महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं

वीरों के साथ ही वीर रहते हैं, राणा के घोड़े को चेतक कहते हैं.

हल्दीघाटी के युध्द ने मेरा सर्वस्व छीन लिया हो। पर मेरी गौरव और शान और बढा दिया। महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना

मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए सर्वस्व न्यौछावर करभारतवर्ष की धरती को धन्य करने वाले महाराणा प्रताप की जयंती पर शत् शत् नमन।

●•● गौरव,मान- मर्यादा और आत्मसम्मान से बढ कर कीमती जीवन भी नही समझना चाहिए।

मनुष्य अपने कठिन परिश्रमों और मेहनत से ही अपना नाम अमर करता है |

सम्मानहीन मनुष्य एक मृत व्यक्ति के समान होता है|

अपनो से बङो के आगे_झुक कर समस्त संसार को #झुकाया जा सकता है।

आपको ऊपर लिखे गए महाराणा प्रताप के नारे कैसे लगे हमे कमेंट में जरूर बताये!

था साथी तेरा घोड़ा चेतक, जिस पर तु सवारी करता था। थी तुझमे कोई खास बात, कि अकबर भी तुझसे डरता था॥ Happy Maharana Pratap Jayanti

था साथी तेरा घोड़ा चेतक,जिस पर तू सवारी करता था।थी तुझमे कोई खास बात,कि अकबर तुझसे डरता था॥

Recent Posts