Mahadev Shayari In Hindi : हम दुनिया से अलग नहीं, हमारी दुनिया ही अलग है..!! जय श्री महादेव ”महादेव” मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है, और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत वाला है ।
ना कोई जात ना कोई धर्म वालेयहां मिलते हैं सिर्फ महादेव वाले
लोग समझते है की India में FOGG चल रहा है, मगर मेरे दोस्त यहाँ Fogg नहीं महाकाल का नाम चल रहा है !!!
“महाकाल की महफिल में बेटा करिए साहब बादशाहत का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा”
ना नाम चलता है ना ही रिश्वत चलती हैजब मेरे महादेव की अदालत चलती है
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं, कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे चल बेटा आज तेरी बारी हैं जय श्री महाकाल
लोग कहते है मोत सामने आएगी तो मैं डर जाऊंगा, अरे यारो महादेव का भक्त हूँ मैं, अगर मोत भी सामने आ जाये तो उसे भी निगल जाऊंगा !!!
शिव की बनी रहे आप पर छाया,पलट दे जो आपकी किस्मत की काया ।मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी मेंजो कभी किसी ने भी न पाया ।
व्याप्त हैं शिव सृष्टि में, शिव सत्य दोनों एक हैं,शिव कृपा से सत्य का पथ दृष्टिगत हो आपको।जय शिव शंभो, हर हर महादेव
हर एक पर तेरी ही छाया है, जिसे कोई ना समझे वही शिव मया है!
सब्र करना और अपने दिल को थाम लेना तुम!!वो सब कुछ ठीक कर देगा!!बस महादेव का नाम लेना तुम!!जय महाकाल!!
मुझे कुर्बानी पसंद हैं पर किसी की मेहरबानी नहीं हर हर महादेव
महादेव तुझसे इतना प्यार है कि मेरी खुशियों का हर दिन एक सोमवार है। Mahadev tujhse itna pyar hai ki Meri khushiyon ka har din ek somvaar hai..
कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है,शान से जीना सिखाया जिसने, महाकाल उनका नाम है।
तेरी ही मुलाकात के लिए भोले wait करती हूँ,जो तुझसे प्यार नही करता उससे मै Hate करती हूँ।
देवो के देव महादेव आप से छुप जाएँमेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहींतेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरीवरना मेरी कोई औकात नही।
🔱#महाकाल 🔱 के चेले 🔱 है 🙏 #कोन से 🙏 अकेले है 🙏जय श्री महाकाल
तन की जाने मन की जाने , मन की जाने ,जाने चित की चोरी , उस महाकाल से छिपावें जिसके हाथ में सबकी डोरी !
है मेरे भोलेनाथ !!सुख देना तो इतना देना की मन में “अहंकार ” न आये !!और दुःख देना तो बस इतना देना की “आस्था ” न चली जाये !!
मिलती है महादेव की भक्तिबड़े श्रद्धा के बादएक दिन पा ही लूंगा महादेव कोश्मशान में जल के खाक होने के बाद
कोई कहे शिवशंभू और शंकर कोई कहे कैलाशपति,कोई कहे भुतनाथ मैं तो कहूँ सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ।
क्या पाया क्या गवांया , सुख समृद्धि और संतुष्टि पाया , जो मागदेव के दर पे आया , किस्मत का वो राजा , जिसने महादेव का आर्शीवाद पाया !
महादेव की शायरी स अच्छा Mahadev Status की हो सकता है भला ? आप महादेव के किसी भी शायरी फोटो को डाउनलोड का सकत है । 🖤
भोलेनाथ, तुम्हारे रूप में बसते हैं चारो धाम,तुम ही हो उज्जैन की सुबह,तुम ही हो काशी की शाम।
हम दुनिया से अलग नहीं,हमारी दुनिया ही अलग है..!! जय श्री महादेव
हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते हैं, हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्राक्ष” पहनते हैं।
कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय
महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा,मैं शब्द तेरा, तू अर्थ हैं मेरा।
भोलेनाथ के भक्तो को फ़क़ीरी का भुत चढ़ता है मोहब्बत का नही
“महादेव की ऐसी हस्ती है शमशान की आत्मा भी उनका नाम जप्ती है”
महफिल को महादेव सजाते हे आते हे वो जिनको मेरे महादेव बुलाते हे जिनका भरी दुनिया मे कोई भी नहीं उनको भी मेरे महादेव सीने से लगाते हे **जय महाकाल**
वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता है!!जब मेरे महाकाल की बातें!!यादें और माहौल होता है!!जय महाकाल!!
जो जिंदगी से दुखी हो जाते हैंवो महादेव की शरण में सम्मान पाते हैं !
मेरे महादेव को छोड़कर कुछ नहीं मेरे पास जिस पर में घमंड कर सकू। Mere mahadev ko chodkar kuch nahi mere pass jis par me ghamand kar saku.
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं,हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी है, वहाँ तेरी भी कोई औकात नही… ~ जय महाकाल????
जितने ये भोले भंडारी हैउतने ही प्रलयंकारी हैंइनके जैसा पति मांगती हर नारी है
गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम, कंकर मे शंकर बसे और जग में महाकाल !
“ हम महाकाल नाम कीशमा के छोटे से परवाने है,कहने वाले कुछ भी कहे हमतो महाकाल के दिवाने है…..!!
मैंने अपनी जीवन के हर काम में तेरा नाम लिया है, और लोग सोचते है की मैं किस्मत से यहाँ तक पहुचा हूँ !!! Mahadev Status 2023
हम तो छोटे हैं लेकिन,हमारे पीछे जो ताकत खड़ी है, वो बहुत बड़ी है।||हर हर महादेव||
दुश्मनों कि ताकत से हम मरा नही करते!!भोलेनाथ के दिवाने है हम!!किसी से डरा नही करते!!
तन की #जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी, उस #महादेव से क्या #छिपावे जिसके हाथ सब की डोरी.!!
हाथों की लकीरें अधूरी हो तो!!किस्मत अच्छी नहीं होती!!हम कहते हैं की सर पर हाथ महादेव का हो!!तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती!!
हवाओं में गज़ब सा नशा छा गया,लगता है भोले बाबा का भक्त आ गया।
हम महाकाल के भक्त है, हम सिर्फ महादेव के आगे झुकते है, काल भी हमारा कुछ नहीं बिगड़ सकता, क्योकि हम भक्त है महाकाल के !!!
वही शुन्य हैं वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय.
इतना विश्वास तो मुझे मेरी धड़कनों पर भी नहीं है… महाकाल जितना आपके आशीर्वाद पे करता हूँ
चाहे ख़ुशी मिले या गम हमेशा बाबा महादेव के चेले रहेंगे हम। हर हर महादेव।
“हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है, कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने है..!”
नशे में महादेव की भक्ति नहींभक्ति में महादेव के लिए नशा होना चाहिए।
जब भी हमें दुख सताते है, हम महादेव के चरणों में जाकर खड़े हो जाते है।
कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय !!तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय !!
भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम, एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है…!
हे कैलाश के राजा,दम लगाने आजा,चिलम बनाई ताज़ा,ऐ मेरे भोले बाबा अब तो आजा।
कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास है, हर भक्त के लिए आप और, हर भक्त आपके लिए खास है ! जय भोले बाबा !
सारे मोह माया त्याग कर भोलेनाथ में रहिये लीन.!!धन सम्पदा और वैभव तीनो महाकाल के अधीन.!!
बस जाए हम कैलाश परऐसी हमारी औकाद नहीं,हो अगर महादेव की मेहर,तो मुश्किल की कोई बात नहीं
प्यार का जिक्र और अपनों की फ़िक्र मेंबस एक नाम आता है “महादेव”
आसान नहीं हैं नीलकंठ हो जाना!!विष को गले में रखकर!!चेहरे पर भोलापन लाना पड़ता हैं!!जय महाकाल!!
जिसके मन-तन में भोलेनाथ है वो पिते है भांग,तू क्या जलायेगा, महाकाल का भक्त हूँ, मस्त रहता हूँ।
जब जब दुखों से त्रस्त हुआ, उज्जैन आके मस्त हुआ।
हे महादेव सिर्फ तुम्हारा साथ चाहिए,बाकी किसी की जरूरत नहीं मुझे।
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में…रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में भोले..
ना जीने की खुशी ना मौत का गम.!!जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम.!!
खौफ फैला देना मेरे नाम का,कोई पूछे तो कह देनाभक्त लौट आया हैं महाकाल का।
जब महादेव की नज़र हमपर पड़ी तब जेक हमें ये संसार मिला, बड़ा भाग्यशाली हूँ मैं जो मुझे महाकाल की भक्ति करने का अवसर मिला !!!
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी, मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी।
हीरे, मोती और जेवरात तो शेठ लोग पहनते है, हम तो भोलेनाथ जे भक्त है इसलिए “रुद्राक्ष” पहनते है!
वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता हैमेरे महाकाल जब तेरी बातें तेरी यादें तेरा माहौल होता हैजय महाकाल
कैसे कह दूं कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई, मैं जब भी रोया मेरे महादेव को खबर हो गई
थामा हुआ हैं हाथ मेरा आपने.!!मुझको मालूम हैं.!!मेरे हर पल लम्हे में मेरे भोलेनाथ.!!प्यार तुम्हारा हैं.!!
जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ !!तब मेरे महाकाल की अवाज आती है रूक मैँ आता हूँ !!
लोग हमसे पूछते रह गए तुमने ऐसा क्या देखा महादेव की भक्ति में, हमने हसकर जवाब दिया उनकी भक्ति में सारी दुनिया बसती है !!!