1013+ Maa Kali Shayari In Hindi | Jay Maa Kali Shayari, Quotes, Status

Maa Kali Shayari In Hindi , Jay Maa Kali Shayari, Quotes, Status
Author: Quotes And Status Post Published at: August 21, 2023 Post Updated at: April 7, 2024

Maa Kali Shayari In Hindi : जय माता दी, जय माता दी, करता जाऊं शाम सवेरेमाता तुमने मिटा दिए, मेरे जीवन के सभी अंधेरे. चारों तरफ जय माता दी जय माता दी छाई हुई हैंफिर ये वृद्धआश्रमों में किसकी “माँ” आई हुई हैं।।

हर राज़ लिखा नहीं जाता, कागज़ भी गद्दार होता है।

500rs मांगो तो 400rs देती है,     1 रोटी बोलो तो 2 रोटी देती है,     इधर आप बिल्कुल नहीं मारूंगी कहकर कुछ देती है बताओ वह कौन है?

हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी, चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी।।

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ते है ,बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती।

उसने जिस-जिस जगह रखे कदम, हमने वो जमीन चूम ली, और वो बेवफा घर आकर कहती है, आपका लड़का मिट्टी खाता है।

मुझे तेरा ही सहारा महारानी किरपा वर्षाये रखना ओ महारानी। जय माता दी। Mujhe Tera Hi sahara Maharani Kirpa Varshaye rakhna Oo Maharani. Jai mata Di..

क्षमा शोभती उस भुजंग कोजिसके पास गरल होउसको क्या जो दंतहीनविषरहित, विनीत, सरल हो।

यह जीवन मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि मेरी प्यारी मां मेरे पास है।

जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते हैं , वे समुन्द्रों में भी पत्थरों के पुल बना देते हैं ।

भले ही मिल जाए दुनिया की सारी खुशियां, पर बिना मां के प्यार के बेकार है सारी खुशियां।

दिए की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए..दुआ है कि जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए॥!! काली चौदस की हार्दिक शुभकामनाएँ !

मां हो तुम सबसे प्यारी, खास है ये जोड़ी हमारी।

मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है, जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।

तेरे दामन मे सितारे है तो होगे ऐ फलकमुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी..

“जिन्दगी हमें खुश रहने का दूसरा मौका अवश्य देती है , जिसे “कल” कहते हैं।”

बदल जाओ वक्त के साथ,या फिर वक्त बदलना सीखो,मजबूरियों को मत कोसो,हर हाल में चलना सीखो।।

मां-बेटी का रिश्ता है सबसे प्यारा, हर राह पर बनते हैं दोनों एक-दूसरे का सहारा।

पंछी कभी अपने बच्चो के भविष्य के लिए घोंसले बनाकर नहीं देते ,वो तो बस उन्हें उड़ने की कला सिखाते है।

माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं, माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं।

मा अल्फाज तो सिर्फ एक ही हैमगर मोहब्बत तो खुदा भी ना समेट सके उतनी है

कहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता है, जब घर जाता हूं तो माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है।

मां को देखकर, बेटी के दिल में एक बात आई, कि भगवान नहीं हो सकते हर जगह, इसलिए तो उन्होंने मां बनाई।

कोई दुआ असर नहीं करती, जब तक वो हमपर नजर नहीं करती हम उसकी खबर रखे न रखे, वो कभी हमें बेखबर नहीं करती।

कितना भी लिखो इसके लिये कम हैं, सच हैं ये कि माँ तू हैं, तो हम हैं।

“ना आवाज हुई ना तामाशा हुआ, बड़ी खामोशी से टूट गया एक भरोसा जो किसी पर था हमें।”

ख़ुश होना है तो तारीफ़ सुनिए और बेहतर होना है तो निंदा…

जब भी माता रानी का कोई भक्त किसी मुसीबत में होता है, तब माता रानी का उसे किसी भी रूप में आकर बचना निश्चित होता है।

मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाये तो मुझे मंजूर है, लेकिन धोखा देने वाले को मैं दोबारा मौका नहीं देता।

बाँधने मुझे तू आया है,जंजीर बड़ी क्या लाया है?यदि मुझे बाँधना चाहे मन,पहले तो बाँध अनन्त गगन।सूने को साध न सकता है,वह मुझे बाँध कब सकता है?

उसे कभी हराने की मत सोचना जिसने तुम्हे जितना सिखाया है।

सोचा करता था माँतेरी कृपा बिनाकैसे ज़रूरते होंगी पूरीतेरा आशीर्वादमिला जो माँतो नही रहीकोई हसरत अधूरी

अगर संसार में बेटी ना होती हैतो संसार की रचना ही ना होती!..

तमाशा लोग नहीं हम खुद बनाते है अपनी जिंदगी का ,हर किसी को अपनी कमजोरी बता कर।

कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना ले,मेरे मुल्क में रोशनी का सैलाब आया है!! काली!! चौदस की हार्दिक शुभकामनाएं !!

राहे मुश्किल थी रोकने की कोशिश बहुत की, लेकिन रोक न पाए क्योंकि मैं घर से मां के पैर छू निकला था।

मुख से न कभी उफ कहते हैं, संकट का चरण न गहते हैं,जो आ पड़ता सब सहते हैं, उद्योग-निरत नित रहते हैं,शूलों का मूल नसाने को, बढ़ खुद विपत्ति पर छाने को।

कल क्या होगा? सोचना छोड़ दो, बस मेहनत करो और सारे रिकॉर्ड तोड़ दो.

किसी से दिल लगाने से अच्छा है, घर में झाडू पोछा लगा लो, कम से कम मम्मी तो खुश हो जाएँगी !

अपने जीवन से सभी नकारात्मकता को हटा दें।अपने जीवन में भरपूर आनंद जोड़ें।हैप्पी काली पूजा

सुनुँ क्या सिंधु, मैं गर्जन तुम्हारास्वयं युग-धर्म की हुँकार हूँ मैंकठिन निर्घोष हूँ भीषण अशनि काप्रलय-गांडीव की टंकार हूँ मैं

मैं न वह जो स्वप्न पर केवल सही करते,आग में उसको गला लोहा बनाता हूँ,और उस पर नींव रखता हूँ नये घर की,इस तरह दीवार फौलादी उठाता हूँ।

सपने औकात से बड़े हैं लेकिन उसे पूरा करने के लिए हम भी तो जिद पर अड़े हैं.

चेहरे पर क्रीम लगाएं या ना लगाएं, पर माता रानी का तिलक ज़रूर लगाये।

ख़ुदा ने ये सिफ़त दुनिया की हर औरत को बख्शी है, कि वो पागल भी हो जाए तो बेटे याद रहते है।

इस जीवन में सबसेबड़ा मां का ही प्यार हैवही मंदिर वही पूजाऔर वही सारा संसार है..

“जिंदगी खुशियां बटोरते बटोरते पता नहीं कब निकल गयी अब पता चला कि खुश तो वो थे जो खुशियां बाँट रहे थे।”

माता-पिता का मान होती है बेटियांदो परिवारों का सम्मान होती है बेटियांबेटियों से ही घर के चिराग रोशन होते हैंसच मानो तो देवी का रूप होती है बेटियां…

यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना, ज्यादा याद आए तो उपर ही चले आना !

मां और बेटी की होती है दुनिया प्यारी, इसमें होती है मोहब्बत ढेर सारी।

जानता है तू कि मैं कितना पुराना हूँ?मैं चुका हूँ देख मनु को जनमते-मरतेऔर लाखों बार तुझ-से पागलों को भीचाँदनी में बैठ स्वप्नों पर सही करते।

मां के बिना बेटी है अधूरी, बेटी के बिना मां है अधूरी, इनकी दुनिया एक-दूसरे से है पूरी।

“जीवन में कोई भी काम जब तक कठिन लगता है, जब तक उसे करने के लिए आप अपना कदम नही बढ़ाते।”

किस्मत तो हमारे कर्म पर निर्भर करती है ! और यही सबसे बड़ा सत्य है !!

“असफल होना बुरा है, लेकिन प्रयास ही ना करना उससे भी बुरा है।”

महाकाली के दरबार में जरूर जाएँ,अगर चाहते है कि जीवन में दुःख ना आयें.

हर बेटी अपने दिल के अंदरभावनाओं का भंडार समेटे रहती हैं…इसीलिए तो बेटियां लक्ष्मी का रूपऔर सरस्वती का सुर कहलाती है।

सफ़लता तज़ुर्बे से मिलती है और तज़ुर्बा बुरे तज़ुर्बे से…

कैसा लगा आपको हमारा यह Funny Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो इस पोस्ट को अपने सोशल मिडिया और दोस्तों को भी शेयर जरुर करें ।

शौक Nahi हैं Mujhe  मशहुर होने का पर Kiya करु, लोग #Personality देखते ही पहचान जाते है कि ये Koi, बिगड़ा हुआ #Shehzaada हैं.

हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा, लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।

दो न्याय अगर तो आधा दो,पर, इसमें भी यदि बाधा हो,तो दे दो केवल पाँच ग्राम,रक्खो अपनी धरती तमाम।हम वहीं खुशी से खायेंगे,परिजन पर असि न उठायेंगे!

आंखे चाहे खोलूं या बंद करूं, हर पल माता तेरा दर्श करूं।

जीवन में सुख-शन्ति-समृद्धि को पाता है, माँ के चरणों में उसकों बड़ा सुकून आता हैं.

“अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।”

महाकाली के चरणों मेशीश हम झुकाते हैंमा तेरी कृपा से हीहम जीवन की नैयापार पाते हैं

अब्दों, शताब्दियों, सहस्त्राब्द का अन्धकारबीता, गवाक्ष अम्बर के दहके जाते हैंयह और नहीं कोई, जनता के स्वप्न अजयचीरते तिमिर का वक्ष उमड़ते जाते हैं ।

लेकिन होता भूडोल, बवण्डर उठते हैं,जनता जब कोपाकुल हो भृकुटि चढाती हैदो राह, समय के रथ का घर्घर-नाद सुनो,सिंहासन खाली करो कि जनता आती है ।

महाकाली के चरणों मे शीश हम झुकाते हैं मा तेरी कृपा से ही हम जीवन की नैया पार पाते हैं

“नाकामयाब लोग दुनिया के ड़र से अपने फैसले बदल लेते है, और कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है।”

अगर बेटियां है पिता का गुरूर, तो मां के लिए हैं वो आंखों का नूर।

मां कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है, दिल की और जुबां की दोनों भाषा समझती है।

मानो,जनता ही फूल जिसे अहसास नहीं,जब चाहो तभी उतार सजा लो दोनों मेंअथवा कोई दूध-मुँही जिसे बहलाने केजन्तर-मन्तर सीमित हों चार खिलौनों में ।

Recent Posts